Amazon

Friday, December 25, 2020

कारोबारी को 15 हजार मास्क देने का झांसा देकर रुपये 6.75 लाख ठगे

स्पेयर पार्ट्स कारोबारी ने मास्क खरीदने के लिए दो वेबसाइटों पर सर्च की। इसके बाद नौसरबाजों ने उन्हें फोन कर फर्जी कंपनी का नाम बताया और 15 हजार मास्क का ऑर्डर देने के नाम पर 6.75 लाख रुपए ठग लिए। थाना फोकल पॉइंट पुलिस ने जमालपुर के आदेश कुमार की शिकायत पर यूपी की सुनीता, हिमांशु त्रवेदी, गोपाल टिगोरिया, नरेश कुमार, मथुरा के प्रदीप पर पर्चा दर्ज कर लिया।
हेड कांस्टेबल सोहन लाल ने बताया कि शिकायतकर्ता आदेश कुमार की चंडीगढ़ रोड पर परफेक्ट इंजीनयिरिंग वर्क्स के नाम से फर्म है। उन्होंने मास्क का बिजनेस करना था और इंटरनेट के जरिए जस्ट डायल-इंडिया

मार्ट पर मास्क लेने के लिए सर्च की। फिर 5 अप्रैल को उसे अर्चना नामक महिला ने फोन कर ऑर्डर देने को कहा। महिला ने फर्म का नाम मुंबई की सेफ हेल्थ इंटरप्राइज बताया। उसने आधी पेमेंट पहले और आधी माल मिलने के बाद देने की बात कही। उसने ई-मेल के जरिए मास्क का ऑर्डर कंफर्म कर पेमेंट के लिए प्रोफार्मा भेजा। शिकायतकर्ता ने फिर खुद को कंपनी मालिक बताने वाले अमित मिश्रा नामक व्यक्ति से बात

की। फिर उसे एक मनजीत सिंह ने फोन कर कहा कि उनका ऑर्डर जहाज के जरिए आएगा। शिकायतकर्ता ने उनकी बातों में आकर आरोपियों के खाते में 6.75 लाख रुपए डाल दिए। इसके बाद वह टालमटोल करने लगे। फिर उन्होंने दोबारा बात ही नहीं की। इससे शिकायतकर्ता को ठगी का पता चला, लेकिन जब जांच की तो पता चला कि खाता सुनीता के नाम पर था। उसकी डिटेल निकालने पर बाकी आरोपियों का पता चला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cheating Rs 6.75 lakh by luring businessmen to give 15 thousand masks

https://ift.tt/2Kt0pMS
December 25, 2020 at 05:06AM

No comments:

Post a Comment