Amazon

Friday, December 25, 2020

जोन 5 और 7 का स्ट्रीट लाइट ठेकेदार ढाई माह से नहीं कर रहा काम, एडहॉक कमेटी में ब्लैकलिस्ट का फैसला

निगम के जोन 5 और 7 के करीब डेढ़ दर्जन वार्ड में स्ट्रीट लाइट एंड मेंटेनेंस के ठेकेदार गुरम इलेक्ट्रिकल्स को ब्लैक लिस्ट करने के फैसले पर एडहॉक कमेटी ने मोहर लगा दी है। वीरवार को कमेटी की मीटिंग के फैसले पर अब सिर्फ एफ एंड सीसी की मीटिंग में मंजूरी का कोरम पूरा करने की रस्म भर रह गई है। इसके साथ ही वार्ड स्तर पर लाइटों के ऑपरेशन एंड मेंटनेंस का काम निगम अपने स्तर पर करेगा। कमेटी चेयरमैन पार्षद मंदीप कौर मुल्तानी ने बताया कि एसई सतिंदर कुमार से कहा गया है कि वो आउट सोर्स कर कम से कम आधा दर्जन इलेक्ट्रीशियन रखने की कार्रवाई शुरू करें, जबकि सामान की खरीद भी निगम

शुरू करे। स्मार्ट सिटी के तहत नई एलईडी स्ट्रीट लाइट लगने तक ऐसे ही मेंटनेंस का काम होगा। बंद लाइटों को ठीक कराने और उसमें देरी होने पर जेई और एसडीओ की जिम्मेवारी तय होगी। चेयरमैन ने बताया कि ठेकेदार को चेतावनी के बाद 3 नोटिस पहले दिए जा चुके हैं, लेकिन उसके काम में कोई सुधार नहीं हुआ। दोनों जोन में सिर्फ लाइटें जलाने-बुझाने का काम चल रहा है, जबकि 800 से अधिक बंद लाइटों पर अब तक

कोई सुधार नहीं किया। इसके बाद कमेटी ने एकमत होकर उसे ब्लैक लिस्ट करने का फैसला लिया है। मीटिंग में मेंबर पार्षद प्रवीणा मनु बडिंग, राजविंदर सिंह राजा, अवतार सिंह, बबिता वर्मा, पार्षद पति गुरनाम सिंह मुल्तानी और अमरीक सिंह बागरी आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीटिंग में मौजूद चेयरमैन मंदीप कौर मुल्तानी, प्रवीणा मनु, बबिता वर्मा, अवतार सिंह, अमरीक सिंह बागड़ी और अन्य।

https://ift.tt/3mKS0Bj
December 25, 2020 at 04:39AM

No comments:

Post a Comment