Amazon

Wednesday, December 23, 2020

फिट इंडिया मुहिम के तहत 52वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने साइकिल व पैदल रेस आयोजित की

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सुबह 7 बजे से 52वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल फाजिल्का प्रांगण से करनी खेडा मोड़ तथा वापस तक तकरीबन 05 किलोमीटर के साइकिल और 02 किलोमीटर पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 52वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के 05 अधिकारी, 22 अधीनस्थ अधिकारी तथा 76 अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं तथा आजाद हिंद पैडलर क्लब व रोबिन हुड आर्मी फाजिल्का ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्षम भागीदारी निभाई।

सीसुबल 52वीं वाहिनी के कमांडेंट खनिन्द्र चौधरी द्वारा सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को संबोधित करते हुए समस्त साइकिल व पैदल चाल/दौड़ में भागीदारी देने वाले समस्त कार्मिकों का धन्यवाद दिया तथा निवेदन किया कि भविष्य में समाज में स्वास्थ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए और इस प्रकार के आयोजन किए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधि, आजाद हिंद पैडलर क्लब के रतन लाल चुघ, शशि गुप्ता व रोबिन हुड आर्मी के आनन्द जैन का विशेष रूप से धन्यवाद दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
52nd Corps Border Security Force organized bicycle and foot races under Fit India campaign

https://ift.tt/3pmbmP3
December 23, 2020 at 04:54AM

No comments:

Post a Comment