Amazon

Thursday, December 24, 2020

कड़े मुकाबले में अमनदीप क्लब अमृतसर ने पंजाब ब्लूज को हराया

ट्राइडेंट कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को अमनदीप क्लब अमृतसर और पंजाब ब्लूज के बीच मैच हुआ। कड़े मुकाबले के बाद अमनदीप क्लब अमृतसर पंजाब ब्लूज को हराने में सफल रहा। 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर अमनदीप क्रिकेट क्लब अमृतसर के दोनों सलामी बल्लेबाजों नेे 187 रन बनाए। सागर ने 13 गेंदों में 22 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। पंजाब ब्लूज के लिए करण कैला ने 33 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जवाब में, पंजाब ब्लूज ने एक विशाल स्कोर का पीछा करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट खोना शुरू कर दिया और मैच अपने पक्ष में करने में नाकाम रहे। अभिजीत गर्ग ने 23 गेंदों में 32 और 29 गेंदों में गीतांश खेरा 39 रन बनाए। टीम 19.4 ओवरों में 146 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह 41 रनों से मैच हार गई।

अमनदीप क्रिकेट क्लब, अमृतसर ने इस जीत के लिए 2 अंक प्राप्त किए और अपने किटी में 4 अंकों के साथ लीग चरण को समाप्त किया। अमनदीप क्रिकेट क्लब के अभय चौधरी ने 70 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच जीआरडी अकादमी, लुधियाना के मैदान में पंजाब रेड्स और पटियाला कोल्ट्स एचआरसीएफ के बीच खेला गया।

पंजाब रेड के खिलाड़ियों प्रभसिमरन सिंह (35 गेंदों में 48 रन, 6 चौके और 2 छक्के) और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों 2 छक्कों की 33 रनों की पारी खेली। गुरकीरत मान ने 14 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 23 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को 20 ओवरों में 8 विकेट पर 162 रनों के स्वस्थ स्कोर तक पहुंचाया। पटियाला कोल्ट्स के लिए आर्यमान सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की और 28 रन पर 3 विकेट हासिल किए।

पटियाला कोल्ट्स के मनदीप बावा 30 रन बनाए (3 चौके और 1 छक्का) । टीम 19.5 ओवरों में 101 रन बनाकर यह मैच 61 रनों से हार गई। पंजाब रेड्स के प्रभसिमरन सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पंजाब रेड की यह लगातार दूसरी जीत थी और वे अपने ग्रुप में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वीरवार को हारा क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब रेड बनाम मालवा हीरोज और जीआरडी अकेडेमी के ग्राउंड में पंजाब ब्लूज बनाम लुधियाना इलैवन टीमों के बीच मैच होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विकेट के बीच रन लेने के लिए दौड़ते खिलाड़ी।

https://ift.tt/3mNdXzA
December 24, 2020 at 05:04AM

No comments:

Post a Comment