Amazon

Thursday, December 24, 2020

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के समर्थन में उतरे आइलेट्स सेंटर, केंद्र सरकार के खिलाफ जताया रोष

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को जहां हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है, वहीं बटाला के आइलेट्स सेंटर भी किसानों की हिमायत में आगे आए हैं। बुधवार को बटाला के समूह आइलेट्स सेंटर मालिकों ने स्टाफ के साथ जालंधर रोड पर केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय किसान दिवस पर नारेबाजी की। आइलेट्स सेंटर वालों में दानिश हांडा, उपासना हांडा, सैंडी सिंह, मोहित भगत ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान भाइयों का

दुख समझते हुए काले कृषि कानून का वापस लेने चाहिए, ताकि सर्दी के मौसम में सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान वापस घरों को लौट सकें। इन कानूनों का पंजाब के व्यापार पर काफी बुरा प्रभाव पढ़ेगा, क्योंकि पंजाब को सारी दुनिया में खेती के कारण जाना जाता है। वह सब किसान भाइयों के साथ हैं और जरूरत पढ़ने पर दिल्ली जाकर किसानों का साथ देंगे। इस मौके ‘जय जवान जय किसान’ और ‘काले कानून वापस लो’ की नारेबाजी की और हाथों में पोस्टर पकड़कर रोष जताया। इस अवसर पर जशनदीप कौर कंग, जसलीन काहलों, संदीप कौर रंधावा आदि आइलेट्स सेंटर का स्टाफ मौजूद रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3pk5PZ5
December 24, 2020 at 05:31AM

No comments:

Post a Comment