Amazon

Thursday, December 24, 2020

तीन महीने से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

नगर कौंसिल डेरा बाबा नानक के सफाई कर्मचारियों ने पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण बुधवार को हड़ताल कर नगर कौंसिल में धरना लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान सफाई कर्मियों ने वेतन जल्द से जल्द जारी करने की मांग को लेकर नगर कौंसिल डेरा बाबा नानक के ईओ भूपिंदर सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इस संबंध में सफाई कर्मचारी इमतियाज, लक्की मसीह, मंगा मसीह, आशु, विनोद

ने बताया कि नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है, इस कारण उनका घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। इस संबंधी पहले भी हड़तालें कर जिला प्रशासन व सरकार को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उनका मसला हल नहीं हो रहा। हड़ताल के दौरान नगर कौंसिल सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार से भी बात की, इसके बाद ठेकेदार सुरिंदर महाजन ने अपनी ओर से सफाई

कर्मचारियों को 2-2 हजार रुपए तो दिए, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनका इन पैसों से घर चलाना मुश्किल है। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, 2-2 हजार रुपए देकर उनसे कहा जा रहा है कि वह काम पर वापस लौटें, लेकिन ऐसा नहीं होगा। उन्हें पीएफ फंड भी नहीं दिया जा रहा है। वह डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर से मांग करते हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उनका हल किया जाए। इस मौके पर कुलदीप साजन, सोनी,

जूनस, लाडी, बिक्रमजीत, अकाश, गोपाल, कपल, दलजीत, रशपाल , धर्मपाल, राज कुमार, काली दास, कपिल देव, प्रेम नाथ आदि मौजूद थे। वहीं, सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर के कई जगहों पर कूड़ा नहीं उठाए जाने से कूड़े के अंबार भी लग गए। इस संबंध में नगर कौंसिल के ईओ भूपिंदर सिंह ने बताया कि कौंसिल स्टाफ समेत सफाई कर्मचारियों का मिलाकर चार लाख रुपए वेतन बनता है। विभाग के डायरेक्टर से बात कर इस मामले का हल निकाला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3pk5PZ5
December 24, 2020 at 05:31AM

No comments:

Post a Comment