Amazon

Thursday, December 24, 2020

स्टील निर्यात पर छह माह के लिए प्रतिबंध लगाए सरकार : आहूजा

पंजाब नेशनल बैंक के साथ सीआईसीयू ने आयातक-निर्यातक बैठक पर कार्यक्रम कराया। इस दौरान सीआईसीयू अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि एमईआईएस, लंबित आईजीएसटी रिफंड, रॉ मैटीरियल की कीमतों में बढ़ोतरी, तरलता की कमी और अन्य प्रासंगिक मुद्दों जैसे आयात और निर्यात के प्रमुख मुद्दे हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्टील निर्यात पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

सीआईसीयू के महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि उद्योग बहुत दयनीय स्थिति में है। सरकार को उद्योग विशेष पैकेज देकर कुछ राहत प्रदान करनी चाहिए। निर्यातकों को आईजीएसटी रिफंड समय पर दिया जाना चाहिए, ताकि वे जीवित रह सकें। एएस रंगा ने एमईआईएस, एसईआईएस, निर्यात प्रोत्साहन, शुल्क छूट, छूट योजनाएं निर्यात संवर्धन पूंजीगत सामान योजना जैसी लाभकारी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने

निर्यातकों को हर प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया और कोविड के कारण लॉकडाउन के दौरान सीआईसीयू के काम की सराहना की। उप्र डीजीएफटी डॉ. मंजीत भटोया ने कहा कि डीजीएफटी और आयातक की कई योजनाएं हैं और एक्सपोर्टर को इन योजनाओं का अधिकतम उपयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को उच्च प्राधिकरण के साथ उठाया जाएगा और जल्द ही इसका समाधान किया

जाएगा। पीएनबी के जोनल मैनेजर देवेंद्र कुमार गुप्ता ने टीम के साथ ग्राहकों को विदेशी मुद्रा व्यापार से संबंधित सेवा, ग्राहकों के लिए सरलीकृत पोर्टल, निर्यात वित्त के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा, नई विदेशी मुद्रा प्लेटफार्म जैसी बैंक की सेवाओं पर प्रस्तुति साझा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government to ban steel exports for six months: Ahuja

https://ift.tt/2KwIq8a
December 24, 2020 at 05:06AM

No comments:

Post a Comment