Amazon

Sunday, May 31, 2020

वित्तमंत्री ने मौके पर ट्राईिसकल दिलवाई

वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने शनिवार को एक अर्से बाद शहर के धोबी बाजार में काफी समय व्यतीत कर जहां व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं, वहीं उन्होंने बाजारों में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर भी उनसे चर्चा की।

इसके उपरांत मनप्रीत बादल ने बाजार की हर एक दुकान का दौरा किया तथा वहां मौजूद दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछा व बाजार के संबंध में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही एक जरूरतंद व्यक्ति को ट्राईसिकल दिलवाई।

शहर की डिवलेपमेंट मीटिंग के बाद इस दौरे में उन्होंने बाजारों को वायरलैस करने, बेहतरीन लाइटिंग तथा अमृतसर की तर्ज पर पूरे बाजार को एकरूपता देने जैसी योजना पर भी चर्चा की।

उन्होंने बाजार में यातायात को लेकर आ रही समस्या पर विचार-चर्चा कर इसके उचित हल का भरोसा दिया।मनप्रीत बादल ने धोबी बाजार में पहुंचकर पवन संस पर शहर के व्यापारियों से मुलाकात कर वहां कुछ समय व्यतीत कर बाजार को बेहतरीन बनाने की योजनाओं पर जोर दिया गया।

इसमें शहर में यातायात की समस्या का समाधान करने, बाजार को सुंदर बनाने, वहां वायरलेस कर आसमान फ्री करने के अलावा वहां मौजूद दुकानों को एकरूपता देने कीयोजना को व्यापारियों के बीच में रखा।

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेतआों के साथ धोबी बाजार की सभी दुकानों का करीब तीन घंटे में दौरा किया। इसके बाद प्रेसवार्ता में भी उन्होंने कई योजनाओं को सांझा किया। सोमवार को मनप्रीत बादल अन्य बाजारों का दौरा करेंगे।

इस मौके पर केके अग्रवाल, अरूण वधावन, अशोक प्रधान, बलजिंदर ठेकेदार, अनिल भोला, राजन गर्ग, पवन मानी, राजू ओबराय व शंटी आदि शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:06AM

खेत में पानी लगा रहे बाप-बेटे और ताया को पीटा, 7 लोगों पर केस दर्ज

गांव जीवन सिंह वाला में खेत में पानी लगा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर पड़ोसी खेत के मालिकों ने हमला कर दिया और फरार हो गए।

घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां पुलिस ने घायलों के बयानों के आधार पर एक ही परिवार के 7 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है।

तलवंडी साबो पुलिस को दिए बयान में बलजिंदर सिंह वासी जीवन सिंह वाला ने बताया कि उसका गांव के कुछ लोगों के साथ कुछ समय पहले झगड़ाहुआ था।

आरोपी उनसे उक्त झगड़े की रंजिश रखे हुए थे। 4 मई को वह अपने पिता मंदर सिंह और ताया तेजा सिंह के साथ अपने खेत में पानी लगा रहे थे कि आरोपियों ने हथियारों के साथ उन पर हमला बोल दिया।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों नायब सिंह, जगदीप सिंह, बलराज सिंह, गगनदीप सिंह, अमरीक सिंह, बलविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह वासी जीवन सिंह वाला के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:06AM

पड़ोसियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर घर की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया

रामपुरा फूल के मेन चौक निवासी महिला सत्य देवी पत्नी स्व. साधू राम ने आरोप लगाया कि इलाके के ही कुछ लोगों ने जाली कागजातों के आधार पर उनकी पुश्तैनी हवेली की कुछ जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी लेकिन अभी तक सिटी रामपुरा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सत्या देवी ने बताया कि उसके तीनों बेटे विदेश में रहते हैं। उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अक्सर अपने बेटों के पास जाती रहती है। उसकी रामपुरा फूल के मेन चौक में करीब पांच हजार गज की पुश्तैनी हवेली है।

नवंबर 2019 में उसे सूचना मिली कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक घर के लोगों ने उनकी साझी दीवार तोड़कर उसमें दरवाजा और खिड़कियां निकाल ली हैं। इस सूचना के आधार पर वह अपने दो बेटों के साथ बीती सात नवंबर को रामपुरा पहुंची और इस मामले की संबंधित पुलिस अधिकारियों को शिकायतें कीं।

लेकिन पड़ोस के लोग इसके बावजूद उनके घर में आकर कब्जे की गतिविधियां करने लगे। एक दिन उसे कमरे में भी बाहर की कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया। शोर मचाने पर कुंडी खोल दी गई। नगर कौंसिल रामपुरा से अपने मकान का संबंधित रिकॉर्ड हासिल किया गया तो पता चला कि उसके पुराने पड़ोसी ने अपने जमीन बेचते हुए वर्ष 2004 में दो रजिस्ट्रियां करवाई हुई हैं।

पड़ोसी की कुल 420 गज जमीन थी, लेकिन उसने जाली कागजातों के आधार पर उसके घर की भी 49.66 गज जमीन की रजिस्ट्री बीच में करवा दी है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसने सिटी रामपुरा पुलिस एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायतें की हैं लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neighbors accused of registering the house on the basis of fake documents

https://ift.tt/2XfzpUA
May 31, 2020 at 05:01AM

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी पर रोष, आरोपी पर मामला दर्ज

गांव गुड़थड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में भीखी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव में स्थित डेरे में श्री अखंड पाठ साहिब के प्रकाश करवाए गए थे।

जिसके तहत गांव के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र बीड़ डेरे में लाई गई थी। इस दौरान गांव के ही रहने वाले व्यक्ति संजू सिंह ने उक्त डेरे में से अकेले ही पवित्र बीड़ को वहां से उठाकर फिर से गुरुद्वारा साहिब में रख दिया।

इस दौरान संजू ने गुरुद्वारा साहिब के श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश वाले चबूतरे पर लगे शीशों को भी तोड़ दिया। जिसके चलते वो खुद भी गंभीर रूप में जख्मी हो गया जिसको गांव वालों ने इलाज के लिए मानसा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

उक्त घटना से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंगों को भी नुकसान पहुंचा है। बेअदबी की सूचना तुरंत थाना भीखी पुलिस को दी गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी संजू सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सिख संगठन औरग्रामीण गुरुद्वारा संत बाबा अतर सिंह में एकत्र होने शुरू हो गए। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई थी।

ग्रामीणों औरसिख संगठनों के मुखियों के बीच चली बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने उक्त घटना का पश्चाताप करते हुए गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डालने के बाद फिर ऐसी गलती न दोहराने का अहद लिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

एसपी मानसा कुलदीप सिंह सोही ने बताया कि पुलिस ने संजू सिंह के खिलाफ थाना भीखी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान दमदमी टकसाल के भाई अमरीक सिंह अजनाला, बचित्र सिंह प्रधान रागी सभा, हरजिंदर सिंह भीखी, सुखचैन सिंह अतला, अमरजीत सिंह कनकवाल भंगूया, बाबा जसविंदर सिंह, बाबा बूटा सिंह गुड़थड़ी, बाबा दर्शन सिंह बाठावाले, प्रगट सिंह खालसा के अलावा विधायक नाजर सिंह मानशाहिय,राए सिंह सरपंच, फौजा सिंह पूर्व सरपंच, गोबिंद सिंह, गुरबचन सिंह, घुक्कर सिंह, लाभ सिंह, नेक सिंह,जसवीर सिंह खीवा व ग्रामीण मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rage on the insolence of Shri Guru Granth Sahib Ji, case filed against accused

https://ift.tt/3ch8s79
May 31, 2020 at 05:00AM

पट्टी के कोटबुड्ढा गांव में दीवार ताेड़कर बैंक में घुसे लुटेरे, नहीं ले जा सके कैश

पट्टी सब डिवीजन के तहत अाते गांव कोटबुड्ढा में लुटेरों ने शुक्रवार रात बैंक लूटने का प्रयास किया मगर सेफ नहीं खुलने के कारण उन्हें खाली हाथ लाैटना पड़ा। जाते समय लुटेरे बैंक में लगे क्लाेज सर्किट कैमरे ताेड़ गए।

पट्टी सदर थाने के प्रभारी हरप्रीत सिंह के अनुसार, कोटबुड्ढा गांव में रहने वाले रणजीत सिंह के मकान में एचडीएफसी बैंक की ब्रांच खुली हुई है। यह ब्रांच 12 साल पुरानी है और इसमें आसपास के दर्जनभर गांवों के लाेगाें के खाते हैं।

मकान मालिक रणजीत सिंह अपने परिवार के साथ इसी मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं।शुक्रवार रात लुटेरे दीवार ताेड़कर ब्रांच के अंदर घुसे। रणजीत सिंह के अनुसार, शुक्रवार रात 9 बजे तक उनका परिवार जाग रहा था और तब तक सबकुछ ठीक था।

सुबह जब उठे ताे बैंक की दीवार टूटी हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक मैनेजर और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बैंक मैनेजर के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार, लुटेरे जाते समय बैंक में लगे क्लाेज सर्किट कैमरे ताेड़ गए मगर फिर भी पुलिस डीवीआर से फुटेज निकालने की कोशिश कर रही है। जल्द ही लुटेरों का पता लगा लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

1993 में भगोड़ा घाेषित बैंक मैनेजर 27 साल बाद आया सीबीआई की पकड़ में

जालंधर के यूको बैंक में 1985-86 में ढाई लाख की हेराफेरी करने के केस में 1993 में भगोड़ा घाेषित बैंक मैनेजर निर्मल सिंह काे 27 साल बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सीबीआई की टीम ने पंजाबी बाग स्थित उनके घर पर दबिश दी ताे वह पुलिस काे देख बेहोश हो गया। उसके बाद टीम एंबुलेंस से मोहाली ले गई और वहां भर्ती कराया।

सीबीआई सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि आरोपी जालंधर में यूको बैंक में मैनेजर था। 1985-86 में उस पर ढाई लाख की हेराफेरी का आरोप लगा। 1989-90 में केस दर्ज किया गया। आराेपी तब से फरार था। 1993 में पीओ करार दिया था।

शनिवार काे आराेपी की पटियाला में हाेने की सूचना मिली। सुबह 8:30 बजे सीबीआई की टीम ने उनके घर दबिश दी। पुलिस को देख जब पति बेहोश हो गया तो पत्नी ने शोर मचाया। इसके बाद दोनों को मोहाली ले जाया गया। एसआई ने बताया कि उन्हें 5 दिन पहले केस की फाइल दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीबीआई की टीम ने पंजाबी बाग स्थित मैनेजर के घर पर दबिश दी ताे वह पुलिस काे देख बेहोश हो गया।

https://ift.tt/2XIXIJz
May 31, 2020 at 05:00AM

भंडारी पुल पर 3 घंटे चला ड्रामा, 3 शिवसैनिकों ने पहले गिरफ्तारी दी, फिर बस में बैठे और बाद में जेल में कोरोना का खतरा बताकर उतर गए

हिंदू नेता सुधीर सूरी को रिहा किए जाने की मांग को शनिवार को शिवसैनिकों ने भंडारी पुल पर तीन घंटे तक ड्रामा किया। सुबह 11 बजे गिरफ्तारी देने पहुंचे शिवसैिनकों में सिर्फ तीन लोग ही पुलिस वैन में बैठे।

अन्य साथियों का इंतजार किया, लेकिन जब कोई नहीं आया तो वैन से नीचे उतर आए और शिव सैनिक जय गोपाल लाली प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुधीर सूरी को रिहा करने की मांग करने लगे।

इसके बाद जेल में कोरोना का खतरा बताते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हिंदू नेता सूधीर सूरी को थाना डी डिवीजन पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। उस पर 7/51 का मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drama on Bhandari bridge for 3 hours
Drama on Bhandari bridge for 3 hours
Drama on Bhandari bridge for 3 hours

https://ift.tt/2XhwvP1
May 31, 2020 at 05:00AM

सरकार के आदेश पर प्रशासन ने 9 विभागों की टीम बनाकर लगाए नोडल अधिकारी

पाकिस्तान से होकर राजस्थान और अब पंजाब के कुछ हिस्सों पर टिड्डी दल के हमले को देखते हुए सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम का गठन कर दिया है। इनके नोडल अफसर हमले से पहले ही उससे निपटने को तैयार हैं।

वहीं दूसरी ओर किसान संगठन भी किसानों को गांव-गांव जाकर अलर्ट कर रही हैं। केवीके के डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि माझा इलाके में हमले का खतरा नहीं है। वहीं दूसरी ओर हवा का रुख भी ऐसा है कि इधर आने की गुंजाइश कम है।

उनका कहना है कि सभी विभाग तालमेल कर चुके हैं। किसान नेता रतन सिंह रंधावा तथा डॉ. सतनाम सिंह अजनाला का कहना है कि 1964 के आसपास एक बार हमला हुआ था, तब से नहीं हुआ, लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है।

उक्त लोगों का कहना है कि वह किसानों को घर-घर जाकर सचेत कर रहे हैं। उक्त का कहना है कि उन्होंने पंचायतों को टिड्डी दल के हमले के समय स्प्रे करने के लिए मोटरों पर पानी भंडारण करने, ट्रैक्टर वाले स्प्रे पंप तैयार रखने के लिए कहा है। रात के समय कीटनाशकों की स्प्रे के लिए रोशनी वाली बड़ी टॉर्चों की मदद ली जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

लॉकडाउन के चलते प्रदेश को 55 हजार करोड़ का हुआ नुकसान : सेठ

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ और महामंत्री समीर जैन ने बताया कि मंडल की ओर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र भेजा गया हैं। इसमें कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में राज्य के व्यापार को हुई क्षति से उबारने हेतु सुझाव दिए गए हैं।

जैन ने बताया कि पिछले दो माह से अधिक समय से चल रहे लॉकडाउन से पंजाब की ट्रेड और इंडस्ट्री को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

प्रदेश में लगभग 55 हजार करोड़ के कारोबार की क्षति हुई हैं। जिस कारण व्यापार को पटरी पर लाने के लिए आगामी दिनों में सरकार का सहयोग अनिवार्य हैं। मुख्यमंत्री को भेजे सुझावों में उन्होंने व्यापारियों और कारोबारियों को कुछ राहत देने की मांग उठाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और तीन कर्मचारी सस्पेंड, पॉस्को के 2 डिसमिस...48 घंटे बाद भी सुराग नहीं

संगरूर जेल से फरार हुए कत्ल और इरादा कत्ल मामलों में सजा काट रहे 2 कैदियों का 48 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है।

शनिवार को आईजी जेल रूप कुमार अरोड़ा ने जेल का दौरा कर मामले में लापरवाही बरतने पर सहायक सुपरिंटेंडेंट हरी सिंह, हेड वार्डन जरनैल सिंह, परमजीत सिंह, जोगिन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। पॉस्को के 2 कर्मियों कुलदीप सिंह व तरसेम सिंह को डिसमिस करने की सिफारिश की।

डीएसपी सतपाल शर्मा ने कहा कि कैदियों के कुछ सुराग मिले हैं। जल्द उन्हें अरेस्ट किया जाएगा। बता दें कि वीरवार को जेल की चारदीवारी के बाहर खेतों में काम के दौरान कैदी फरार हो गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

https://ift.tt/2yMvogQ
May 31, 2020 at 05:00AM

कश्मीर देश का अटूट हिस्सा : रैना

केंद्र सरकार की ओर से कश्मीरियों के हितों के मद्देनजर लाए गए संशोधित बिल से उनके घर वापसी और वहां पर उनके बनते हकों के मिलने की उम्मीद जाग गई है। इससे जहां वह वापस लौट सकेंगे वहीं कश्मीर फिर से खुशहाल और अमनपसंद हो सकेगा।

यह कहना है सरपंच का चुनाव जीत चुके ऑल इंडिया कश्मीरी समाज के उपाध्यक्ष और अमृतसर कश्मीरी पंडित सभा के पूर्व प्रधान राजेश रैना का।

रैना मंगलवार को केंद्र सरकार की उक्त पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह और जम्मू-कश्मीर की सरकार का आभार जता रहे थे।

उनका कहना है कि देश के बंटवारे के बाद से ही कश्मीरी ब्राह्मण ही नहीं बल्कि कश्मीर का हरेक हिंदू तबका पीड़ित और निष्कासित जीवन जी रहा है। हालात के मद्देनजर उनको देश के दूसरे हिस्सों में पलायन करना पड़ा।

इसका नतीजा यह हुआ कि वह अपनी जड़ों से कट गए। उनका कहना है कि इतनी सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी ने भी पलायन कर चुके कश्मीरियों ही नहीं बल्कि वहां रहने वाले दूसरे कामगारों के नागरिकता के बारे नहीं सोचा।

यही नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर से आने वाले हिंदू भाइयों की भी यही स्थिति है। रैना ने बताया कि इस बिल के आ जाने से उनके लोगों को नागरिकता आसानी से मिल सकेगी। इससे जहां वह अपनी पैतृक मिट्टी में आबाद हो सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

श्रीराम शरणम् आश्रम अस्पताल ने तीन लाख के मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स सीपी को सौंपे

भक्त हंसराज महाराज की असीम कृपा से और पूज्य कृष्ण रेखा महाराज के आशीर्वाद से श्रीराम शरणम् गोहाना आश्रम की औरसे कोरोना वायरस के चलते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में 52 लाख रुपये के मास्क, सेनिटाइज और ग्लब्स दिए।

वहीं अब राम शरणम् अमृतसर अस्पताल आश्रम के मुखी तिलक राज वालिया की तरफ से करीब तीन लाख रुपये की लागत से खरीदे मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स की एक हजार किट पुलिस अधिकारियों को दी।

इस मौके पर आईजी डाॅ. कुंवर विजय प्रताप सिंह मुख्य रूप से वालिया के साथ शामिल हुए। किट बांटने का शुभारंभ वालिया और आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल को किट भेंट करके किया।

जिसका धन्यवाद पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया। इस मौके पर वालिया ने कहा कि उनकी तरफ से यह किटे थाना रणजीत एवेन्यू सम्मत थाना ए, बी, सी, डी, ई, हकीमा गेट, सिविल लाइन, मकबूल पुरा, थाना सदर, मजीठा रोड समेत कई थानों के पुलिस अधिकारियों को बांटी।

वालिया ने कहा कि कोरोना वायरस से फ्रंट लाइन में लड़ने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए यह किट बनाई है। इस मौके पर सुभाष खन्ना, शाम सुंदर अरोड़ा, अमित व्यास, संजय मलिक और रमेश द्वारा सेवा निभाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल को को मास्क देते आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह और तिलक राज वालिया।

https://ift.tt/2ZQwOlx
May 31, 2020 at 05:00AM

ओलिंपिक क्वालीफाई करने वाली सिमर काे एसजीपीसी ने दिए 2 लाख

शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान भाई गाेबिंद सिंह लाैंगाेवाल की तरफ से बाॅक्सिंग खेलने वाली पंजाब की पहली युवती सिमरजीत काैर के ओलिंपिक क्वालीफाई करने पर खुशी प्रकट की। उसकी अहम प्राप्ति और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना हाेने कारण लाैंगाेवाल ने 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का एलान किया था।

जिसके बाद शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हलका जगराओंसे कमेटी के मेंबर भाई गुरचरन सिंह ग्रेवाल ने चक्र गांव में सिमरजीत कौर के घर पहुंच कर बधाई देते हुए उसे 2 लाख का चैक प्रदान किया।

सिमरजीत काैर प्रगति में भूमिका निभाने वाले प्रिंसिपल बलवंत सिंह चक्र और उसकी माता राजपाल काैर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया।

सिमरजीत ने कहा कि उनको जो यह मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए वह कमेटी की आभारी है और भविष्य में आने वाली ओलंपिक में वह देश के लिए गोल्ड जीतकर नाम रोशन करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SGPC gave 2 lakhs to Olympic qualifier Simar

https://ift.tt/2AqjNo2
May 31, 2020 at 05:00AM

बदले-बदले नजर आएंगे परीक्षा सेंटर : सीबीएसई

सीबीएसई ने लॉकडाउन के कारण बाकी शेष परीक्षाएं जुलाई माह से लेने का फैसला किया है। अब परीक्षा केंद्रों में जाने वाले बच्चों को अपने साथ सेनिटाइजर लेकर जाना होगा और केंद्र में मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।

ज्ञात रहे कि सीबीएसई बोर्ड ने शेष परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी है, साथ ही स्टूडेंट्स को अपने केंद्रों से परीक्षा देने की छूट भी दी गई है। बच्चों को मास्क और सेनिटाइजर साथ लाने का निर्देश दिए गए हैं।

सीबीएसई की परीक्षाएं जुलाई माह में आयोजित की जानी हैं। स्टूडेंट्स के लिए मास्क और सेनिटाइजर की अनिवार्यता करने के बाद स्कूल संचालकों ने सभी बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को इस बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है।

स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस को बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है। परीक्षा केंद्र में बैठने वाले बच्चों के बीच 3-3 मीटर का फासला रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

19 दिन बाद आकाशदीप का शव अमेरिका से पहुंचा मेहता, संस्कार

अमेरिका के शहर सिएटल में गांव मेहता का निवासी 18 वर्षीय आकाशदीप सिंह जज की करीब 11 मई को पिकनिक के दौरान बर्फ की चोटी से पांव फिसलने के कारण मौत हो गई थी। मृतक आकाशदीप सिंह 1 साल पहले स्टडी के लिए माउंट व्यू स्कूल अम्ब्रेन सिएटल शहर गया था।

आकाशदीप परिवार का इकलौता वारिस था। वहीं, मृतक आकाशदीप के शव को 19 दिन के बाद शनिवार एयर इंडिया विमान के जरिए सिएटल से नई दिल्ली लाया गया, जहां से उनको एम्बुलेंस के जरिए पर मेहता लाया गया।

शनिवार को मृतक आकाशदीप जज का अंतिम संस्कार गांव मेहता के श्मशानघाट में कर दिया गया है। मृतक आकाशदीप के पिता हरपाल सिंह जज ने चिता को मुखाग्नि दी। वहीं, गांव के लोगों और गणमान्यों ने जज परिवार के साथ संवेदना प्रकट की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेटे की चिता को मुखाग्नि देते पिता हरपाल सिंह और अन्य।

https://ift.tt/2AkTz6y
May 31, 2020 at 05:00AM

यूपी एटीएस की मदद से पंजाब पुलिस ने पकड़ा खालिस्तानी आतंकी, राज्य में लाने की तैयारी

पंजाब पुलिस ने यूपी एटीएस की मदद से मेरठ में एक खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी तीरथ सिंह के पास से भिंडरावाला के पोस्टर व अन्य प्रतिबंधित साहित्य मिला है।

आतंकी के खिलाफ मोहाली की स्टेट ऑपरेशन सेल में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केस दर्ज था। इस पूरे केस में अब आगे की कार्रवाई पंजाब पुलिस करेगी। आतंकी सोशल मीडिया पर खालिस्तान के लिए मूवमेंट चला रहा था। उसे मेरठ के थापर नगर से पकड़ा गया है।

पुलिस के मुताबिक, फेसबुक मैसेंजर पर ट्वेंटी ट्वेंटी रेफरेंडम ग्रुप बना हुआ है। यूके बेस्ड इस ग्रुप में 180 देशों के सदस्य जुड़े हुए हैं। इसमें यह भी था।

हमले की आशंका

पंजाब पुलिस तीरथ सिंह के नेटवर्क को तलाश रही है। पंजाब पुलिस और एटीएस का मानना है कि आतंकी 13 सिम लोगों के पास छोड़कर विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस की गिरफ्त में खालिस्तानी आतंकी आतंकी तीरथ सिंह।

https://ift.tt/2Mgctyc
May 31, 2020 at 05:00AM

टैक्सी वाले रोजगार बंद होने पर सरकार से नाराज

जंडियाला गुरु के ऊधम सिंह चौक में आजाद टैक्सी यूनियन और और गाड़ियों के मालिकों ने लॉकडाउन के दौरान रोजगार न मिलने पर सरकार के खिलाफ रोष जताया और जिला प्रशासन से गाड़ियां चलाने की परमिशन देने की मांग की।

यूनियन सेक्रेटरी पंजाब राजिंदर सिंह हुंदल ने बताया कि लॉकडाउन को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया है और वह लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में सरकार की ओर से टैक्सी चालकों की तरफ ध्यान ही नहीं दिया गया है।

कॉमर्शियल गाड़ियां पीली नंबर प्लेट वाली हैं और उन गाड़ियों को परमिशन नहीं मिलती है। चरनजीत सिंह ने बताया कि हम लोगों को खड़ी गाड़ियों का टैक्स देना पड़ रहा है, किस्तें और ब्याज भी डब्बल देना पड़ रहा है।

बैंकों से मैसेज भी आ रहे हैं। गाड़ी मालिकों और चालकों को घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है और दो जून की रोटी जुटा पाना परेशानी बन गई है। सुधीर कुमार ने कहा कि अगर कोई गाड़ी चालक बाहर सवारी लेकर जाएगा तो फिर उसको 14 दिन के लिए घर में हाेम क्वारंटाइन के लिए कहा जाता है।

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग कि 6 महीने के टैक्स माफ किया जाए और पैनेल्टी न लगाई जाए। दिल्ली में रिक्शा और बस चालकों को 5-5 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जबकि यहां पर भी पंजाब सरकार को ऐसा करना चाहिए।

इस मौके पर कवलजीत सिंह, सरवन सिंह, दविंदर सिंह, हरजीत सिंह, हरभजन सिंह, मनदीप आदि हाजिर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Angry with the government on the closure of taxi jobs

https://ift.tt/3gFnZ3V
May 31, 2020 at 05:00AM

युवक-युवती ने किया सुसाइड शादी नहीं होने से थे परेशान

हम एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते, शादी हो नहीं सकती, मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा... यह सुसाइड नोट लिख नजदीकी रिश्ते में भाई-बहन ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मामला समराला के गांव नौलडी का है।

दोनों की पहचान प्रदीप सिंह (22) और अमनदीप कौर (18) के रूप में हुई है। दोनों ने अपने घरों में एक साथ जहर खाया था। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। पुलिस को लड़के के घर से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा कि मौत के बाद किसी को तंग न करें। दोनों का संस्कार भी एक साथ किया जाए।

जो करना था कर लिया, किसी का कसूर नहीं

शुक्रवार रात हालत बिगड़ने पर लड़के ने परिजनों को बताया कि वह दोनों प्यार करते हैं, उन्होंने जो करना था कर लिया, किसी का कोई कसूर नहीं। उसी समय लड़की की भी जहरीली दवा पीने से हालत खराब हो गई थी। बरधालां चौकी इंचार्ज ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों नजदीक के रिश्तेदार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

डिसिल्टिंग न होने से ओवरफ्लो हुआ था रजवाहा, पानी थमने से खुली पोल

बठिंडा के नेशनल फर्टिलाइजर (एनएफएल) कारखाने के नजदीक बहते बहमन रजवाहे में शुक्रवार सुबह पानी के ओवरफ्लो करने में नहरी विभाग के पेड़ टूटने के चलते इसके ब्लाक होने के नहरी विभाग के अधिकारियों के तर्क पूरी तरह बेमानी साबित हो गए हैं।

शनिवार को 24 घंटे बाद रजवाहा में पानी रुकने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हुई कि उसमें साइफन की पिछले कई सालों से डिसिल्टिंग नहीं होने से पानी का फ्लो पूरी तरह बाधित होने के बाद ओवरफ्लो होकर रेल ट्रैक पर से 24 घंटे बहता रहा।

नहरी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किए जाने के चलते पैदा हुई समस्या की वजह से आसपास के खेतों व जनमानस को नुकसान झेलना पड़ा, वहीं रेलवे यातायात भी करीब 12 घंटे तक बाधित रहा।

हालांकि जमीन के ट्रैक के समांतर समतल के होने से अधिक नुकसान नहीं हुआ।

शुक्रवार को बहमन रजवाहे में साइफन होने से सुबह 8 से 9 बजे के बीच पानी का रास्ता बाधित होने पर पानी रजवाहे में ओवरफ्लो होकर रेल ट्रैक पर से पूरी रात तक गुजरता रहा। जब पानी का बहाव रुका तो उक्त जगह की सारी असलियत खुलकर सामने आ गई।

नहरी विभाग के अधिकारियों के दावे के विपरीत साइफन में बेहद अधिक मात्रा में गार इकट्ठी होने से पानी की निकासी बंद हो गई तथा वह रजवाहे के ऊपर से रेल ट्रैक को पार कर करीब 24 घंटे ही बहता रहा। नहरी विभाग के अधिकारियों के दावे के विपरीत वहां के हालात देखकर ऐसा लग रहा था कि वहां कई सालों से डिसिल्टिंग ही नहीं की गई तथा काली गार इस बात की गवाही दे रही थी कि उसकी सफाई नहीं की गई जबकि नहरी विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि उक्त साइफन व रजवाहा की सफाई नहरबंदी के दौरान करवाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजवाहे की डिसिल्टिंग ना होने के कारण कल सुबह चॉक हो गया था और उसकी शनिवार को सफाई की गई

https://ift.tt/3coV6pG
May 31, 2020 at 05:00AM

2017 से किसानों को दे रहे मुफ्त बिजली, जब तक मेरी सरकार है...मिलती रहेगी

किसानों से मुफ्त बिजली वापस लिए जाने के मुद्दे पर लगातार विपक्ष केघेरने के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया कि 2017 में सरकार बनने के बाद से ही किसानों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। जब तक उनकी सरकार है, सुविधा वापस नहीं ली जाएगी।

उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र द्वारा पेश किए गए राजकोषीय घाटे को लेकर दिए गए प्रस्ताव पर घाटा बढ़ाने को तैयार है, लेकिन किसी कीमत पर किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगी। कांग्रेस की सरकार रहने तक किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी। अपने घाटे को पूरा करने के लिए बेशक कर्ज लेना पड़े लेकिन केंद्र के इस सुझाव को लागू नहीं करेगी।

सुखबीर और हरसिमरत को लिया आड़े हाथों

कैप्टन ने कहा कि सुखबीर राज्य सरकार पर कुशासन के आरोप लगाने से पहले देख ले कि 2017 से किसानों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। जबकि यह आर्थिक संकट पूर्व की सरकार से मिला था। उन्होंने सुखबीर से एनडीए छोड़ने और हरसिमरत कौर से मामले पर इस्तीफा देने की बात कही।

मुफ्त बिजली बंद की तो करेंगे आंदोलन : सुखबीर

सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार को चेतावनी दी कि वह मुफ्त बिजली की सुविधा समाप्त कर किसानों की कमर न तोड़े। अगर सरकार ने ऐसा किया तो राज्यव्यापी जन आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे।

ट्वीट कर मुफ्त बिजली के लिए किया आश्वस्त

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भी ट्वीट किया था, “मैं आपकी आर्थिक स्थिति से परिचित हूं। देश के लिए खाद्य उगाने के लिए हर फसल में आपके द्वारा की गई मेहनत की सराहना करता हूं। मुफ्त बिजली जारी रहेगी। इसमें कोई कटौती नहीं की जा रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

https://ift.tt/3cjZRkf
May 31, 2020 at 05:00AM

पहले कंट्रोवर्सी फिर लॉकडाउन, अब निगम के खराब आर्थिक हालात से अटके प्रोजेक्ट

शनिवार को वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने शहर में डेवलेपमेंट को लेकर अधिकारियों से रिव्यू मीटिंग की और उन्हें रुके हुए प्रोजेक्ट शुरू करने को हिदायतें दीं। वहीं दूसरी ओर शहर के कई अहम प्रोजेक्ट का वजूद संकट में है।

शहर में पार्किंग से लेकर मानसून के पानी आदि की समस्याओं को हल करने के अलावा शहर को सुंदर बनाने से जुड़े इन प्रोजेक्टों को शुरू होने में और कितना समय लगना है, यह कोई नहीं जानता। इन प्रोजेक्टों में शामिल मल्टीस्टोरी पार्किंग, मल्टीस्टोरी कमर्शियल कांप्लेक्स, टावरटाइप पार्किंग, पौंड एंड पार्क प्रोजेक्ट व अंडरग्राउंड वायरिंग शामिल हैं।

यह अहम प्रोजेक्ट पहले पक्ष और विपक्ष की कंट्रोवर्सी फिर लॉकडाउन और अब निगम के खराब आर्थिक हालात के चलते लटक गए हैं। निगम हाउस में एक समय के अंतराल पर पास हो चुके इन प्रोजेक्टों के अधूरा रहने से समस्याएं बढ़ रही हैं।

हालांकि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पार्किंग जैसे प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने तथा बाजार वायरलेस करने को लेकर पुन: लोगों को आश्वस्त किया है, लेकिन इन पर काम शुरू होने तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।

डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने कहा कि मल्टी स्टोरी पार्किंग पर पहले कंफ्यूजन था, लेकिन अब यह तय हो गया है कि यह प्रोजेक्ट बीडीए करेगा। इसकी प्लानिंग को पुन: सरकार के पास भेजा गया है।

बाकी जो भी जरूरी प्रोजेक्ट हैं, उनका रिव्यू किया जाएगा।

मल्टीस्टोरी पार्किंग
मल्टीस्टोरी कार पार्किंग प्रोजेक्ट के निर्माण का नींव पत्थर 2016 के अंत में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने चुनाव से कुछ समय पहले रखा था, लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही यह प्रोजेक्ट एक बारगी ठप हो गया।

इसके बाद कई बार उक्त प्राइमरी स्कूल की जमीन, जो अभी बीडीए के पास हस्तांतरित की हो चुकी है, पर माल रोड के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग तैयार करने का कई बार सत्तासीन लोगों ने ऐलान किया, लेकिन यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतर नहीं पाया है।

कमर्शियल कांप्लेक्स

8 फरवरी 2019 की हाउस मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को हाउस की तरफ से अप्रूवल दी गई। लेकिन 10 साल तक लगातार मल्टीस्टोरी पार्किंग में अपना भविष्य तलाशने में नाकाम रहने पर इस प्रोजेक्ट को कमर्शियल रूप देने की स्टडी पर मुहर लगाई गई जिसमें ओवरहैड टैंक को डिस्मेंटल कर इस जगह में मिलाने की भी योजना थी, लेकिन डिटेल स्टडी के बावजूद इस प्रोजेक्ट का कोई वजूद नहीं है।

टावरटाइप पार्किंगमाल रोड पर कार पार्किंग की निगम द्वारा जरूरत बताई गई। निगम ने एक प्राइवेट फर्म से पार्किंग की डिटेल स्टडी रिपोर्ट में 2023 तक यहां 352 कारों के लिए कार पार्किंग की जरूरत बताई, लेकिन माल रोड पर जगह उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर निगम ने शहर के आठ पार्किंग स्थलों में टावर टाइप पार्किंग प्रोजेक्ट की कुल कीमत 19.25 करोड़ आंकी थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में है।

लेक व्यू पार्क

नगर निगम ने वर्ष 2016 में 3 छप्पड़ की जगह लेक व्यू पार्क को मंजूरी दी। करीब तीन करोड़ के इस प्रोजेक्ट में लेक व पार्क दोनों ही विकसित करने की योजना है।

डीएवी छप्पड़ को नेता जी सुभाष चंद्र बोस लेक व्यू पार्क, संगुआणा छप्पड़ को डा. बीआर अंबेडकर लेक व्यू पार्क तथा अमरपुरा बस्ती छप्पड़ कारे गुरु अमरदास लेक व्यू पार्क का नाम भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस प्रोजेक्ट की शुरूआत नहीं हो पाई है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First the contravention then the lockdown, now the project stuck with the bad financial condition of the corporation

https://ift.tt/3eAtLlA
May 31, 2020 at 05:00AM

रिफाइनरी टाउनशिप में दिल्ली से आई महिला कोरोना पॉजिटिव

बठिंडा जिले में स्थित रिफाइनरी के टाउन शिप में रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला परिवार समेत कुछ दिन पहले दिल्ली से वापस आई थी, दिल्ली में महिला के एक रिश्तेदार की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिवार वालों ने चेकअप करवाया तो उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

जिसके आधार पर दिल्ली से बठिंडा स्थित रिफाइनरी टाउनशिप में वापस आए उक्त परिवार के सभी सदस्यों का सेहत विभाग की ओर से कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राहत की बात यह है कि महिला मरीज पहले से ही सेहत विभाग की निगरानी में क्वारंटाइन थी।

महिला 25 मई को दिल्ली से रामा मंडी वापस आई थी। उसके साथ आई चार अन्य महिलाओं के अलावा उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ बठिंडा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 49 हो गई है, जबकि 44 मरीज घर चले गए हैं।

जिसमें बीते दिनों दुबई से वापस आए एनआरआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था, जिसे स्वस्थ पाए जाने पर शुक्रवार को मेडिकल टीम द्वारा एनआरआई के सैंपल जांच के लिए भेजे गए शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आने पर सेहत विभाग ने आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।

डीसी बी श्रीनिवासन व सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भेजे सैंपलों में 112 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, शनिवार को मेडिकल टीम द्वारा फ्लू कॉर्नर में 173 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे। शुक्रवार को आए 3 केसों के संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

महिला पर बुरी नजर रखने के शक में पीटा, युवक ने किया सुसाइड

महिला पर बुरी नजर रखने के शक में रामा मंडी में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से बुरी तरह से मारपीट की। इससे खफा युवक ने जहर निगल लिया। सरकारी अस्पताल तलवंडी साबो में उसकी मौत हो गई।

रामां पुलिस को गुरमेल सिंह निवासी गांव नौरंग थाना कालियावाली ने रामा पुलिस को बताया कि 28 मई को उसके बेटे मनप्रीत सिंह जब दुकान पर जा रहा तो वाल्मीकि चौक के नजदीक से बलजीत सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह बराड़ व चार अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

उसके बेटे ने सदमे में आकर सल्फास की गोलियां खा ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2ZW1Rwn
May 31, 2020 at 05:00AM

Saturday, May 30, 2020

हर जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी, स्वीपर से लेकर डॉक्टरों तक की होगी भर्ती

सूबे में कोरोना महामारी के चलते अब स्वास्थ्य विभाग सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के लिए कह दिया गया है।

विभाग सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों जैसी सुविधाएं देगा। इसके लिए विभाग के अधिकारी खाका तैयार कर रहे हैं। इसमें खासतौर पर इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि भविष्य में कोरोना जैसी कोई दूसरी महामारी आए तो उससे निपटने के लिए विभाग की तैयारी पहले से ही हो। मौके पर विभाग को भागदौड़ कर समय खराब नहीं करना पडे। इसको लेकर अधिकारियों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं।

विभाग के अधिकारियों ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को अपने अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार करने को कहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर विभाग को हर जिलों में आइसोलेशन वार्डों को तैयार करना पड़ा था। अब विभाग ने फैसला लिया है कि इन आईसाेलेशन वार्डों को अब अस्पतालों में परमानेंट तौर पर रखा जाएगा। जिला स्तर के अस्पतालों में 10 से 20 बैड्स का आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव है।

लिस्ट बनाने के आदेश

इन आइसोलेशन वार्डों में तैनाती के लिए विभाग स्वीपर से लेकर डॉक्टर तक की भर्ती करेगा। मौजूदा समय में कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे इन डॉक्टरों को इन वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। स्टाफ की लिस्ट बनाने को डायरेक्टर जनरल हेल्थ के कार्यालय को कह दिया गया है।

वार्ड बनाने को जगह की निशानदेही करें

विभाग ने जिला अस्पतालों को अपने यहां आइसाेलेशन वार्ड को तैयार करने के लिए जगह की निशानदेही करने को कहा है। जगह मिलने पर आइसालेशन वार्ड को अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी जाएगी।

परमानेंट इस्तेमाल होगा

कोरोना महामारी के बाद विभाग ने जिला अस्पतालों में आईसालेशन वार्ड को परमानेंट तौर पर रखने का फैसला किया है। ताकि किसी भी बीमारी के मरीजों को इन वार्ड में अलग से रखा जाए।

- बलबीर सिंह सिद्धू, हेल्थ मिनिस्टर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं में बड़े स्तर पर सुधार किया जाएगा।

https://ift.tt/2TNVmrC
May 30, 2020 at 05:30AM

घटिया बीज बेचने वाली फर्मों के खिलाफ जांच के लिए विजिलेंस की 7 टीमें बनाई

लिक्कर माफिया, रेत माफिया के बाद अब सूबे में बीज माफिया सक्रिय होता दिख रहा है। लुधियाना स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की अप्रूवल के बिना सूबे में बड़े स्तर पर धान का आरएन 128-129 बीज किसानों तक पहुंच गया है। इससे सूबे में बड़े स्तर पर बीज घोटाला सामने आया है।

घोटाले मेंकाफी लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसलिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक कर केवल लुधियाना में दर्ज मामले के साथ अब पूरे राज्य में बिकने वाले सीडज की जांच करने के आदेश दिए हैं।

सीएम ने विजिलेंस अधिकारियों को आदेश दिए कि जहां भी घटिया या नकली सीड बेचने वाली फर्मों का पता चलता है, उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए। बैठक के बाद विजिलेंस ने घटिया बीज बेचने वाली फर्मों की जांच के लिए 7 टीमों का गठन किया है। यह टीमें माझा, मालवा व दोआबा में दबिश देगीं।

मालवा बेल्ट की जांच के लिए 3, जबकि दोआबा व माझा के लिए दो-दो टीमें होंगी। सभी टीमों का नेतृत्व एआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे। यह टीमों घटिया सीड्स के साथ साथ पेस्टीसाइड का भी जांच करेंगी।

कृषि विशेषज्ञ बोले : इस बीज से किसानों को काफी नुकसान होगा

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि घटिया धान के सीडज से किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि यह बीज उतना उत्पादन नहीं देगा, जितनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी अप्रूव अन्य बीज देती है। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी होगी। सरकार को भी वह धान उपलब्ध नहीं होगा जिसकी देश-विदेश में डिमांड है।

भाजपा किसान मोर्चा ने जांच को लेकर सरकार पर उठाए सवाल

भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराएं। इस घोटाले में शामिल लोगों की 15 दिन बीतने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिससे लगता है कि सरकार घोटाला करने वालों के सबूत मिटाने की काेशिश में है।

विजिलेंस से जांच करवा सरकार आरोपी को बचा रही

सुखबीर ने कहा कि सरकार इस केस की विजिलेंस से जांच करवा मामले पर पर्दा डालने के प्रयास में है। विजिलेंस ब्यूरो से कैबिनेट मंत्री रंधावा के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद नहीं है, जो इस केस के मुख्य आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं।

रंधावा खुद कंपनी करनाल एग्री सीडज के एक बेनामी सहयोगी होने के आरोपी हैं। इस कंपनी मालिक लक्की ढिल्लों ने ब्रीडर बीजों पीआर-128 तथा पीआर-129 का नकली उत्पादन करके बड़ा बीज घोटाला किया है।

किसानों को वित्तीय मुआवजा दे सरकार

करोड़ों के बीज घोटाले के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो से नहीं बल्कि किसी सीबीआई या हाईकोर्ट की निगरानी में हाेनी चाहिए। तभी किसानों को इंसाफ मिल सकता हैै। जिन किसानों को ठगा गया है, उनकी जिलावार पहचान करके उन्हें वित्तीय मुआवजा दिया जाना चाहिए।
- सुखबीर बादल, शिअद अध्यक्ष

घोटाले के आरोपी नेताओं पर हो कार्रवाई

किसानों के साथ हमेशा घटिया बीज को लेकर खिलवाड़ होता आया है। अकाली-भाजपा सरकार के दौरान सब्सिडी बीज घोटाला हुआ था। उस मामले की भी अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई। अब कांग्रेस सरकार के दौरान घटिया बीज का इस्तेमाल किया गया। जबकि इसकी सरकार के कई नेताओं और मंत्रियों को जानकारी थी। सरकार मामले की विजिलेंस से नहीं सीबीआई से जांच कराए।
- हरपाल चीमा,विपक्ष नेता



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीज घोटाले के खिलाफ संगरूर में ज्ञापन सौंपते अकाली दल के कार्यकर्ता।

https://ift.tt/3cgsAq2
May 30, 2020 at 05:30AM

4 महीने 21 दिन से छेहर्टा में छिपा था पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगाने वाला किंगपिन

जिला देहाती पुलिस ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स मंगवाने के चर्चित मामले के किंगपिन अजयपाल सिंह निवासी मोधे थाना घरिंडा को छेहर्टा से गिरफ्तार किया है। सरहद पार तस्करी से जुड़े मामले का आरोपी पिछले चार महीने 22 दिन से फरार था।

थाना घरिंडा पुलिस ने 7 जनवरी 2020 में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले में अब तक सेना के एक नायक सहित 9 आरोपियों को काबू किया था। वहीं मामले का मुख्य आरोपी अजयपाल सिंह फरार चला आ रहा था।

पुलिस ने अजयपाल सिंह को पनाह देने वाले दिलबाग सिंह उर्फ बागा निवासी खासा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने अजयपाल सिंह को कोर्ट में पेश करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। इस केस में पुलिस ने दो ड्रोन और रिमोट, दो वायरलेस सेट, 6.24 लाख ड्रग मनी, एक कार और हथियार बरामद किए थे।

मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी
धनोए खुर्द निवासी धर्मेंद्र सिंह और अजयपाल सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था। दोनों आरोपी नजदीक के गांवों के ही रहने वाले हैं।

मामले में बरेली में तैनात सेना के नायक राहुल चौहान निवासी अंबाला को भी गिरफ्तार किया गया था, जो कि मामले में ड्रोन खरीदने, सप्लाई करने व सरहद पार के तस्करों को प्रशिक्षण देने का आरोपी बताया गया था।

मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने मुख्य आरोपियों और सेना नायक के बीच में जान-पहचान करवाई थी। एसएसपी देहाती विक्रमजीत सिंह दुग्गल के मुताबिक ड्रोन मॉड्यूल मामले में अब तक दस आरोपी काबू किए गए हैं।

जिन्होंने बताया कि वे लोग पिछले कुछ महीनों से सरहद पार से ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स और हथियार मंगवाने में शामिल थे। वहीं जांच के दौरान पाक स्मगलरों के बारे में भी पता चला है, जो कि वहां से हथियार-ड्रग्स भेजते थे। अजयपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद आगे कई अहम खुलासे होने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/36JMc4K
May 30, 2020 at 05:23AM

कमेटी ने लिए पीपीई किटों के सैंपल, 3 में से 1 कंपनी बुलाने पर भी नहीं पहुंची

कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ के बचाव के लिए खरीदी गई पीपीई किटों की क्वालिटी को परखने के लिए जारी जांच प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को किटों के सैंपल सील किए गए और उनको आगे सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा को भेज दिया गया है।

कमेटी ने किटों के मामले को लेकर तीनों कंपनियों को बुलाया था, लेकिन उनमें से एक कंपनी नहीं आई। इसी तरह से उन लोगों को भी बुलाया गया था जिन्होंने विगत में किटें डोनेट की थीं।

खैर, सील सैंपल को प्रिंसिपल के ऑफिस भेज दिया गया है, जहां से इसे संभवतया कोयंबटूर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच कमेटी के चेयरमैन डॉ. जेपी अत्री ने बताया कि सभी सैंपल सीलकरके प्रिंसिपल ऑफिस को भेज दिया गया है।

पहनते ही फटनेलगी थी किटें

कोरोना संक्रमित लोगों की इलाज में लगे डॉक्टर, टैक्नीशियन, पैरा-मेडिकल और दर्जा चार आदि के लिए पीपीई किटें खरीदी गई थीं। दरअसल, सासंद गुरजीत सिंह औजला ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को जरूरी सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए एमपी लैड फंड से एक करोड़ रुपए औरराज्य सभा मेंबर श्वेत मलिक के 25 लाख रुपए दिए थे।

कॉलेज ने तीन कंपनियों से अनुबंध करके 41 लाख रुपए से 6 हजार किटें खरीदी गई। लेकिन जब इनको इस्तेमाल किया गया तो ये पहनते हीफटने लगीं।

600-800 की किट दो हजार में लेने के आरोप

घटिया पीपीई किट्स का विरोध करने वाले आरोप लगाते रहे हैं कि खरीदी गई किटों 600 से 800 रुपए तक की है, जबकि इनको अलग-अलग कंपनियों से उनके मुताबिक तय किए गए रेट के हिसाब से खरीदा गया था।

जैसे कि एक कंपनी की किट 1365 रुपए की, एक कंपनी की किट 2050 रुपए और एक कंपनी की किट की कीमत 1550 रुपए रही है। पीपीई किटों की क्वालिटी को लेकर डॉक्टरों और स्टाफ ने आवाज उठाई।

आखिरकार जिला प्रशासन और सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। विभाग के मंत्री ओपी सोनी ने प्रिंसिपल सुजाता शर्मा को जांच के लिए कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया था। इसके बाद डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया और उन्होंने इसमें खामियां निकालीं।

इसके बाद फिर एक और कमेटी का गठन किया गया। उसने भी इसमें खामियां पाईं। इसके बाद मामले की जांच पल्लवी चौधरी को सौंपी गई थी। उक्त दोनों कमेटियों की टीम के लोग शुक्रवार को सैंपलिंग के मौके पर मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/36JMc4K
May 30, 2020 at 05:23AM

जंडियाला में देररात सड़क पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक 14 घंटे बाद हटाया, लगा जाम

जंडियाला गुरु के पास बेस्ट प्राइज के सामने जीटी रोड पर वीरवार देररात 2:30 बजे सीमेंट से भरा ट्रक अचानक पलट गया।

मगर इस ट्रक को रोड से हटाने वाले पुलिस ने 14 घंटे से ज्यादा का समय लगा दिया, जिससे रोड पर जाम में लोग परेशान होतेरहे। शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे तक यह ट्रक बीच सड़क पलटा रहा।

रात ढाई बजे हादसा :

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गुलजार सिंह जालंधर से अमृतसर आ रहा था। रात ढाई बजे बेस्ट प्राइज के पास ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और यह पलट गया। ट्रक ड्राइवर हादसे में घायल हो गया।

दूसरी तरफ जंडियाला गुरु के चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे पुलिस कर्मियों को भेजकर क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A truck filled with cement overturned on the late road in Jandiala after 14 hours, jammed

https://ift.tt/2ZMdVjT
May 30, 2020 at 05:23AM

गांव मल्लियां में एक साथ मिले 5 केस, शरीफपुरा में भी पहुंचा कोरोना

शुक्रवार को कोरोना के 12 पॉजीटिव मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इसमें से 10 मरीज ग्रामीण इलाकों के हैं, जबकि 2 शहर के भीतर से हैं। खास बात तो यह है कि इसमें से 5 मरीज अकेले एक गांव से हैं। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 11 मरीज दूसरे शहरों से यहां आए थे,जबकि 1 संपर्क में आने से प्रभावित हुआ था।

5 पॉजीटिव मरीज अकेले गांव मल्लियां के हैं, जबकि 5 तहसील बाबा बकाला के गांवों शेरों थेह, रईया थेह, सत्तोवाली थेह, बुड्ढा थेह और मध थेह के हैं। शहर से 1 मरीज शरीफपुरा का है, जबकि 1 चौक करोड़ी का रहना वाला है।

सेहत विभाग के मुताबिक इनमें से 8 लोग मुंबई से आए बताए जा रहे हैं, जबकि 1 तमिलनाडु से, 1 आंध्र प्रदेश से 1 मामला गंडा सिंह कालोनी की पहले से संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाला है।

मल्लियां के 11 लोगों के मुंबई से आते ही होम क्वारंटाइन किया गया था। उनके टेस्ट मंगलवार को किए गए थे। इनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि 6 की निगेटिव।

मरीजों कापरिवार होम क्वारंटाइन :

5 मरीजों के एक साथ मिलने से गांव मल्लियां के साथ-साथ दूसरे गांवों में दहशत का माहौल है। पॉजीटिव पाए गए लोगों के परिवारों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

जंडियाला गुरु की पुलिस का कहना है कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसलिए इस गांव में और आसपास गांव में सख्ती से कोरोना से बचाव के नियमों की पालना सख्ती से करवाया जाएगा।

कंट्रोल से बाहर हुआ कम्युनिटी संक्रमण

लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए हैं। नतीजतन संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। अब स्थिति कम्युनिटी स्प्रैड तक पहुंच गई है, जिसे नियंत्रण में रख पाना सेहत विभाग के लिए मुश्किल है। सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर खुद कहते हैं कि लोग चाहें तो स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 cases found together in village Mallian, corona also reached in Sharifpura

https://ift.tt/2MoCviZ
May 30, 2020 at 05:10AM

साल बाद भी दुर्ग्याणा का सरोवर सूखा...

दुर्ग्याणा तीर्थ के सरोवर की कारसेवा होने के 1 साल बाद भी इसमें जल नहीं भरा जा सका। कमेटी ने इसमें जल भरने के कई प्रयास किए गए, परंतु सफलता नहीं मिली। अब यह सूख चुका है। इसलिए अब हंसली की रिपेयर के साथ सरोवर को समतल करवाया जा रहा है, ताकि यहां तक नहरी पानी लाकर सरोवर को भरा जा सके।

सरोवर की मिट्‌टी को समतल करने के लिए मजदूरों काे लगा दिया है। वहीं कमेटी अप्पर बारी दोआब नहर की हंसली का काम भी तेजी से करवा रही है। लॉकडाउन के 2 महीनों में करीब पांच किलोमीटर की हंसली की सफाई और रिपेयरिंग करवाई गई है।

पिछले साल 4 मार्च से मई महीने तक चली थी कारसेवा

दुर्ग्याणा कमेटी ने पिछले साल 4 मार्च सरोवर की कारसेवा का शुरू करवाई थी। इसमें शहर की सभा सोसायटी, संत महापुरुषों समेत कई भक्तों ने सहयोग किया। 3 महीने चली सेवा के बाद पंडितों ने हवन यज्ञ करके सरोवर में जल डालने की प्रक्रिया शुरू करवाई थी।

नहर से निरंतर पानी न आने के कारण नहीं भरा सरोवर

दुर्ग्याणा कमेटी की ओर से सरोवर में जल भरने के लिए 8 ट्यूबवेल निरंतर चलाए गए थे। मगर अप्पर बारी दोआब नहर की हंसली से निरंतर पानी न आने के कारण सरोवर को भरा नहीं जा सका। इसलिए अब रिपेयरिंग शुरू की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After years, the lake of Durgiana drought ...

https://ift.tt/2XdiDVW
May 30, 2020 at 05:10AM