Amazon

Monday, August 31, 2020

अब खुद काम पर लाैटने लगे श्रमिक, यूपी और बिहार से ट्रेन में सवार हाेकर प्रतिदिन 500 से अधिक श्रमिक आ रहे हिसार

काेराेना से बचाव के मद्देनजर लाॅकडाउन के दाैरान जो श्रमिक यूपी और बिहार अपने घरों को गए थे, वो अब वापस हिसार लाैटने शुरू हाे गए हैं। प्रतिदिन गोरखपुर से करीब 500 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार हाेकर हिसार आ रहे हैं। हालांकि हिसार से गोरखपुर जाने वाले यात्रियाें की संख्या 200 से ऊपर नहीं है। कुछ श्रमिकाें से बात की ताे उन्हाेंने कहा कि यदि घर पर ही रहेंगे ताे भूखे मरने की नौबत आ जाएगी इसलिए अब काम पर लाैट रहे हैं।

दरअसल, काेराेना से बचाव के मद्देनजर जब लाॅकडाउन चल रहा था तब यूपी, बिहार, उत्तराखंड के हिसार में मजदूरी करने वाले श्रमिक अपने-अपने घराें काे लाैट गए थे। इसके कारण फैक्ट्रियाें से लेकर अन्य उद्योग धंधे भी प्रभावित हुए थे। काेराेना चलते अभी भी पैसेंजर ट्रेनाें का आवागमन बंद है। हिसार से स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है, जो गोरखपुर के लिए जाती है।

शाम सवा चार बजे हिसार से गोरखपुर के लिए रवाना हाेती है, जबकि सुबह करीब सवा दस बजे गोरखपुर से हिसार पहुंचती है। रेलवे विभाग के सूत्राें के अनुसार प्रतिदिन हिसार से स्पेशल ट्रेन में प्रतिदिन करीब 200 यात्री रवाना हो रहे हैं जबकि लाैटने वालाें की संख्या 5्र00 से लेकर 700 पर जा पहुंची है। कई बार लाैटने वाली ट्रेन में सीट भी फुल हाेती है। बीकानेर डिविजन के सीपीआरओ अभय कुमार शर्मा का कहना है कि अब श्रमिक खुद ही काम पर लाैट रहे हैं। गोरखपुर से आने वाले यात्रियाें की संख्या भी बढ़ी है।

काम पर नहीं लाैटेंगे ताे काम क्या करेंगे
गोरखपुर से हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे मनाेहर लाल, मामचंद, सावित्री देवी, मनाेरमा का कहना है कि लाॅकडाउन के दाैरान वह खाना आदि नहीं मिलने के कारण घर चले गए थे। घर पर काेई काम नहीं बचा है। यदि हिसार आकर काम नहीं करेंगे ताे फिर घर कैसे चलाएंगे। घर चलाने के लिए अब सभी श्रमिकाें ने वापस लाैटना शुरू कर दिया है। कानपुर का रमेश कहता है कि यदि काम पर नहीं आएंगे ताे परिवार भूखा मर जाएगा। इसलिए परिवार समेत हिसार में फैक्ट्री में काम करने के लिए आ गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेलवे स्टेशन पर लाइन में खड़े यात्री।

https://ift.tt/3lxDSvX
दैनिक भास्कर,,1733

खुद इंटरनेशनल प्लेयर नहीं बन सका तो जरूरतमंद बच्चों को खिलाड़ी बनाने की ठानी, कबड्डी के नि:शुल्क गुर सिखा रहे महाबीर कॉलोनी के सुरेंद्र सिंह

महाबीर कॉलोनी के नेशनल स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह खुद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं बन सके तो उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने की ठानी। पिछले ढाई साल से वह सेक्टर 1 में खुद मैदान बनाकर 40 से अधिक बच्चों को कबड्डी की ट्रेनिंग दे रहे हैं। लड़कियों एवं जरूरतमंद बच्चों से शुल्क नहीं लेते हैं। यही नहीं 20 से अधिक बच्चे विभिन्न स्थानों पर हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अलावा लीग मैचों में भी प्रतिभा का झंडा गाड़ चुके हैं। पढ़िए कैसे हुई नई पहल...

जानिए कैसे हुई शुरुआत, खुद तैयार किया मैदान

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह नेशनल स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी है। दिल्ली व अन्य स्थानों पर कई नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते मगर किसी कारणवश वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल सके। करीब ढाई साल पहले शहर के एक पार्क में कुछ बच्चों को खेलते देखा। यहीं से उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क कबड्डी के गुर देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की ठान ली। सेक्टर 1 में शिष्य वीरेंद्र बूरा के साथ मिलकर मैदान तैयार किया। 100 से अधिक बच्चों कबड्डी खेलने के लिए पहुंचने लगे।

कामयाबी : जींद, रोहतक व बेंगलुरु में जीते मैच

कोरोना के चलते अभी 40 बच्चों को कबड्डी के गुर सीखाए जा रहे हैं। जिनमें योगेश, राहुल, पूजा, कोमल, शालू आदि जींद, रोहतक व अन्य स्थानों पर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर हिसार का नाम रोशन कर चुके हैं। बेंगलुरु में हुई जस्ट कबड्डी लीग सीजन 8 में भी सुरेंद्र के पास प्रैक्टिस करने वाले 35 बच्चों ने भागीदारी की थी। इसमें उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

संतुष्टि मिलती है

सुरेंद्र सिंह और वीरेंद्र बूरा का कहना है कि बच्चों को नि:शुल्क ट्रेनिंग देने से मन को संतुष्टि मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उद्देश्य यह भी है कि आज की पीढ़ी नशे की गर्त में ना जाए। खेलों से जुड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोच सुरेंद्र कुमार बच्चों को नि:शुल्क कबड्डी के गुर सिखाते।

https://ift.tt/3gIKNPg
दैनिक भास्कर,,1733

रिकॉर्ड 120 केस, 3 मौत; सिटी में रिटायर्ड बैंककर्मी, रोडवेज हेड मैकेनिक व नारायणगढ़ में ढाबा संचालक की कोरोना से मौत

कोरोना से शनिवार को जिले में तीन लोगों की मौत हुईं और रिकाॅर्ड 120 नए मरीज मिले। 5 महीने में दूसरी बार एक दिन में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले। इससे पहले 13 जुलाई को 105 केस आए थे। सिटी के नया बांस के रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर्ड 63 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार तड़के मिशन अस्पताल में करीब साढ़े पांच बजे मौत हुई। ये हार्ट व लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे और काफी समय से बीमार थे।

कई दिन पहले बीमारी के चलते सेक्टर-21 पंचकूला में इलाज कराया था। इसके बाद घर आए और फिर तबीयत खराब होने के चलते दोबारा अस्पताल जाकर इलाज कराया था। जब वहां पर कोरोना टेस्ट हुआ तो पॉजिटिव निकले। रिटायर्ड बैंक कर्मी को अम्बाला सिटी के अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो दिन पहले सिटी से कैंट रेफर किया गया था, जहां से उसे मिशन अस्पताल की कोविड यूनिट में भेजा गया था। रविवार तड़के तबीयत ज्यादा खराब हुई तो मरीज को एमएम अस्पताल के लिए रेफर किया लेकिन मरीज ने बीच रास्ते दम तोड़ दिया। नया बांस में कोरोना से यह दूसरी मौत है।

वहीं, सिटी की मथुरा नगरी में रोडवेज से हेड मैकेनिक रिटायर्ड 72 वर्षीय बुजुर्ग ने मिशन अस्पताल में शुक्रवार आधी रात के बाद दम तोड़ा। इस मरीज को परिजन सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते वीरवार देर शाम ट्रॉमा सेंटर लेकर गए थे। जहां मरीज का कोरोना टेस्ट हुआ और अस्पताल ने अपनी निगरानी में रख लिया। शुक्रवार दोपहर को रिपाेर्ट पॉजिटिव मिली थी। हालांकि, मरीज को ट्रॉमा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में ही रखा गया था।

परिजनों के मुताबिक रात में आठ बजे उन्हें मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे मौत हो गई। यह मरीज रोजाना 12 बजे से दो बजे तक अपनी किराना की दुकान में बैठते थे। रविवार को रामबाग में कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के मुताबिक मरीज को पहले कोई लक्षण नहीं थे और परिवार में भी किसी को कोरोना के लक्षण नहीं हैं।

तीसरी मौत नारायणगढ़ के ढाबा संचालक की हुई। इस मरीज ने चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात दम तोड़ा। ढाबा संचालक को सांस की बीमारी के चलते एडमिट कराया गया था। हालांकि, मौत के बाद कोरोना सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एसडीएम की परमिशन से एंबुलेंस को शव लेने के लिए चंडीगढ़ भेजा गया। प्रशासन ने परिवार के केवल दो लोगो को अंतिम संस्कार में शामिल होने की मंजूरी दी। इन तीन मौतों के बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 35 हो गया है। अगस्त महीने में अब तक 19 मौत हो चुकी हैं, जबकि जुलाई तक जिले में 16 मौतें हुई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नया बांस के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी का अंतिम संस्कार करते निगम कर्मी।

https://ift.tt/31Idx6l
दैनिक भास्कर,,1733

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की चिमनी हुई तैयार, सितंबर में होगा ट्रायल

जिले की बहुप्रतिक्षित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की योजना पर अमल तेज हो गया है। अब इसका ट्रायल दो महीने पहले ही होगा। इसके लिए निर्माण प्रक्रिया को कोरोना काल में अटक गई थी उसे अब फिर से गति मिल गई है। प्लांट में जारी निर्माण कार्य में अहम कड़ी रही चिमनी का लगभग काम पूरा हो गया है।

कोरोना काल में विभिन्न स्थानों पर अटकी सभी मशीनें अब प्लांट में पहुंच गई है। ग्रीन सोल एजेंसी की देखरेख में अब मशीनरी को सेट करने की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है। एक अन्य एजेंसी प्लांट के अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह पहुंचेगी, जो कचरा प्रबंधन को लेकर बन रही व्यवस्था की समीक्षा करेगी। वे विशेष रूप से बॉयलर व टर्बाइन का सितंबर में ट्रायल होगा। बता दें कि इस तरह के देश में 5 प्लांट बनने है जबकि यह प्लांट प्रदेश का पहला प्लांट हैं।

650 टन कचरे के निपटान के साथ ही बनेगी बिजली

इस प्लांट के जरिए सोनीपत, गन्नौर, गोहाना, समालखा, राई एवं मुरथल के साथ पानीपत से करीब 650 टन कचरे से मुरथल के साढ़े 18 एकड़ जमीन में करीब नौ मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस नौ मेगावाट बिजली से मुरथल सहित क्षेत्र के 20 गांवों को 24 घंटे रोशन किया जा सकता है।

पौने दो साल में पूरा होना था प्रोजेक्ट, डेढ़ साल तो शुरू ही नहीं हुआ, अब 26 अप्रैल तक का मिला समय

176 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को लेकर हरियाणा सरकार एवं जेबीएम समूह के मध्य सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में सितंबर 2017 में समझौता हुआ था। इसके लिए 21 महीनों का समय दिया गया था, यह कार्य पिछले साल में ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब यह इस साल भी पूरी नहीं हो पाएगा। क्योंकि शुरुआती डेढ़ साल में तो एजेंसी सामान की खरीद तक नहीं कर सकी थी। सरकार के साथ पावर जरनेट को लेकर समझौता डेढ़ साल बाद जाकर हुआ। अब हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को 26 अप्रैल 2021 तक पूरा करने का समय बढ़ा दिया है।

सिविल वर्क 90 प्रतिशत पूरा

प्लांट में सिविल वर्क 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जिसे शत प्रतिशत पूरा करने के साथ अब ट्रायल का दौर शुरू होगा। जिसमें सबसे पहले मशीनरी के ट्रायल होंगे तथा कचरा निपटान एवं बिजली निर्माण को लेकर सबसे बड़ा ट्रायल फरवरी में किया जाएगा।

अभी भी वर्करों की कमी

एजेंसी के लिए वर्करों को फिर से जुटाना एक बड़ा झमेला बन गया है। फरवरी में जहां यहां करीब एक हजार कर्मी कार्यरत थे अब आधे भी नहीं हैं। पहले लेबर कोस्ट पांच सौ थी, अब 650 हो गई है। पहले उनके आने-जाने की दिक्कत नहीं थी अब अक्सर कंपनी के वाहनों से वर्करों को लाया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनीपत. मुरथल में बनाया जा रहा कचरा प्रबंधन प्लांट।

https://ift.tt/32E72AW
दैनिक भास्कर,,1733

बनते ही उखड़ने लगी हैं लिंक रोड, सेक्टर 8 में 25 दिन पहले काम शुरू हुआ और कई जगह बजरी उखड़ गई है

सेक्टर 8 में 25 दिन पहले बनानी शुरू हुए लिंक मार्गों की सड़कें अभी से उखड़ने लगी हैं। इन सड़कों पर कार्पेटिंग करने का ठेका 60 लाख रुपए में दिया गया। लगभग 20 लिंक सड़कों का निर्माण किया गया है, जिनमें से जगह-जगह से सड़क की रोड़ी उखड़ गई है। रोड टूटने का मुख्य कारण इनलेट बंद होने के कारण पानी निकासी न होना है। वहीं कुछ लिंग मार्गों पर बिछाई गई बीसी लेयर में तारकोल कम होने के कारण रोड़ी बाहर निकल आई है।

ठेकेदार का दावा है कि वह 90 प्रतिशत काम पूरा कर चुका है। हुडा द्वारा मुख्य मार्गों के साथ लगे लिंक मार्गों पर कार्पेटिंग का काम करने का डेढ़ साल पहले ठेका दिया गया था, लेकिन पहले सर्दी और फिर बारिश का हवाला देकर ठेकेदार ने काम नहीं किया। हुडा की तरफ से ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया था।

इधर बिना सफाई किए बीसी लेयर बिछाने का लोगों ने किया विरोध
सेक्टर 9 की सड़कों का निर्माण मिट्टी की सफाई कराए बिना किए जाने पर रविवार को लोगों ने रोष जताया। सेक्टर 9 के लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम को भी दी। एसडीएम ने जेई को भेजने की बात कही, लेकिन शाम 5 बजे तक भी जेई मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर शाम को लोगों ने जेई के फोन पर सूचना दी। जेई रोहित ने आने की बात कहकर फोन काट दिया, लेकिन जेई ने खुद आने की बजाय ठेकेदार मनोज को मौके पर भेज दिया।

लोगों ने ठेकेदार के सामने भी सड़क निर्माण को लेकर विरोध जताया। इस पर ठेकेदार ने सोमवार से मिट्टी साफ कराकर कारपेंटिंग करने की बात कही। स्थानीय निवासी राजेन्द्र ढांडा ने कहा कि मिट्टी साफ किए बिना सड़क का निर्माण हुआ तो वह सोमवार को काम रुकवा देंगे और इसकी शिकायत हुडा के उच्चाधिकारियों से करेंगे।

फिर बिना परमिशन उखाड़ा 100 फीट तक सब्जी मंडी रोड, पीडब्ल्यूडी भेजेगा नप को नोटिस

शहर अधिकतर सड़कों की हालत खस्ताहाल है। जो ठीक हैं, उन्हें उखाड़ा जा रहा है। अमरुत योजना के काॅन्ट्रैक्टर ने सफीदों रोड से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क को 100 फीट तक उखाड़ दिया। नगरपरिषद या फिर कान्ट्रैक्टर द्वारा इसके लिए पीडब्ल्यूडी से कोई परमिशन तक नहीं ली गई। रविवार सुबह पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क उखाड़े जाने का पता लगा। इसके बाद उन्होंने मौके का मुआयना किया। पीडब्ल्यूडी अधिकारी अब मनमर्जी से सड़क उखाड़े जाने पर नगरपरिषद को नोटिस भेजेंगे। इससे पहले अमरुत योजना के काॅन्ट्रैक्टर द्वारा बिना परमिशन के शहर के रोहतक रोड को उखाड़ा गया था। सड़क उखाड़े पर पीडब्ल्यूडी ने काॅन्ट्रैक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी काॅन्ट्रैक्टर द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया। सीवरेज पाइप लाइन दबाने के लिए काॅन्ट्रैक्टर लेबर मनमर्जी से सड़कों को उखाड़ कर पाइप दबा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as it is uprooted, work started in Link Road, Sector 8, 25 days ago and gravel has been uprooted in many places.

https://ift.tt/3baNvM6
दैनिक भास्कर,,1733

अगस्त में सबसे ज्यादा 981 केस आए सामने, मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंचा, एक निजी अस्पताल किया सील

कोरोना महामारी में अब कम्युनिटी स्प्रैड होने लगा है। एक साथ कई केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासनिक अधिकारी परेशानी में हैं। अगस्त में सबसे ज्यादा 981 संक्रमित मिले हैं। रविवार को दो डाॅक्टर, एक युवा भाजपा नेता और गुप्तचर विभाग के पुलिस कर्मी सहित 97 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। डबवाली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है।

रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 97 केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष के संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वालों ने भी जांच करवानी शुरू कर दी है। रविवार को युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने एहतियात के तौर पर जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। चोपटा में एक लेडी डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आई है। इसके अलावा शहर के डबवाली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले।

शहर के साथ गांव में बढ़ा संक्रमण, लोगों की लापरवाही जारी

कम्युनिटी स्प्रैड के कारण संक्रमण अब भयानक होता जा रहा है। रविवार को मिले 97 नये केसों में 10 कालांवाली क्षेत्र से हैं, जबकि 15 केस डबवाली क्षेत्र से मिले हैं। इसके अलावा ऐलनाबाद, अबूबशहर, छतरियां से भी कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। शहरी क्षेत्र में अग्रसेन कॉलोनी, सब्जी मंडी, भारत नगर, सूरतगढ़िया चौक, प्रभात पैलेस, डबवाली रोड, नोहरिया बाजार, गुरुनानक नगर, प्रीत नगर, सी ब्लॉक, अनाज मंडी, रानियां गेट, हुडा सेक्टर, बाटा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, हिसार रोड, कीर्तिनगर क्षेत्र से भी कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं।

पीजीआई रोहतक में कालांवाली निवासी व्यक्ति ने तोड़ा दम

रविवार को कोरोना की चपेट में आने से एक ओर बुजुर्ग की मौत हो गई। कालांवाली निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग 25 अगस्त को अस्पताल में दाखिल हुए थे। बुखार, सर्दी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी। रेपिड किट से जांच करवाई तो रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन लक्ष्ण देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। इतने में हालत बिगड़ गई और 26 अगस्त को रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। बुजुर्ग को पीजीआई रोहतक रैफर किया गया था। लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की टीम ने कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार संस्कार करवाया।

भय के साए में प्राइवेट डॉक्टर, इलाज करने काे तैयार नहीं

शनिवार को सिरसा आए स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल सूरजभान कंबोज ने कहा था कि अब प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज निर्धारित फीस देकर लोग करवा सकते हैं। इसके लिए प्राइवेट अस्पताल संचालक चाहें तो आगे आकर सेवा शुरू कर सकते थे। लेकिन अभी तक कोई प्राइवेट डॉक्टर आगे नहीं आया है। हालांकि सिविल सर्जन आईएमए की एक ओर मीटिंग लेंगे। इसका मुख्य कारण ये है कि कोरोना को लेकर सरकार की हिदायतें सख्त हैं। जबकि प्राइवेट डॉक्टर लचीलापन चाहते हैं। इतना ही नहीं कोरोना की एवज में फीस भी सरकार की ओर से निर्धारित की गई है।

जिले में 1400 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही अभी भी जारी है। जिला का आंकड़ा अब 1400 तक जा पहुंचा है। जबकि मौत भी 16 हो चुकी है। यदि अब भी नहीं सुधरे तो यह आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग करना चाहिए और बार-बार हाथ भी धोते रहना चाहिए।-डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन, सिरसा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिरसा। शहर में बनाया गया कंटेनमेंट जोन।

https://ift.tt/3gG2Eq8
दैनिक भास्कर,,1733

मंत्री के कथित ऑडियो पर एसपी ने कराया अज्ञात पर केस, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव के कथित ऑडियो मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार को ऑडियो आने के कुछ घंटे बाद जहां महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज का तबादला हाे गया, वहीं उन्होेंने चार्ज छोड़ने से पहले शहर थाने में रात 11:55 बजे अज्ञात के खिलाफ दंगा भड़काने व अपमान का केस दर्ज करा दिया। मामला गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंच गया है। विज ने कहा है कि इसकी जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से कराएंगे। उन्हांेने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

एफआईआर में बताया गया है कि शिकायतकर्ता सुलोचना गजराज महेंद्रगढ़ में एसपी हैं। 29 अगस्त को पुलिस प्रवक्ता को एक ऑडियो क्लिप मिली, जिसमें एक व्यक्ति अपने आपको मंत्री कह कर प्रशासन व शिकायतकर्ता के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है। ऑडियो क्लिप में प्रशासन को निकम्मा एवं भ्रष्ट बताया गया है। शिकायतकर्ता के खिलाफ आम पब्लिक को भड़काने का काम किया जा रहा है।

ऑडियाे में शिकायतकर्ता पर भ्रष्ट होने, अविश्वसनीय एवं अपराधियों व असामाजिक तत्वों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। यह भी कहा गया है कि शिकायतकर्ता असामाजिक तत्वों को फायदा पहुंचाती हैं। एफआईआर में बताया गया कि ऑडियो क्लिप से यह स्पष्ट होता है कि यह कथित व्यक्ति शिकायतकर्ता के ऊपर दबाव बनाकर अपने अनुसार काम कराना चाहता है। इसलिए भारतीय दंड एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

इन धाराओं में केस हुआ दर्ज :

  • 153: ऐसा कार्य, जिसके उकसावे से दंगा भड़कने की आशंका हो।
  • 504: ऐसा अपमान करना, जिससे शांति भंग होने की संभावना हो।
  • 186: सरकारी कार्य में बाधा।
  • 66ए: इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऐसी सूचना प्रेषित करना, जिसका उद्देश्य किसी के चरित्र हनन का हो।
  • 500: मानहानि करना।

अभी मेरा बोलना उचित नहीं: मंत्री ओमप्रकाश

क्षेत्र में क्राइम पर पुलिस को कठघरे में खड़ा करने वाले राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने दो दिनों से चल रहे ऑडियो वायरल के घटनाक्रम में पहली बार अपनी बात रखी। उन्होंने कहा है कि मेरा कभी किसी की भावना को ठेस पहुंचाना या किसी को नीचा दिखाना उद्देश्य नहीं रहा। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बारे में अब तक मुझ से कोई संपर्क नहीं किया गया है। पुलिस जांच चल रही होगी। इस स्टेज पर अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसपी सुलोचना गजराज और राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव।

https://ift.tt/3gHKHrg
दैनिक भास्कर,,1733

सोमवार-मंगलवार भी बंद नहीं रहेंगे बाजार, राज्य सरकार ने वापस लिया आदेश

सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सोमवार-मंगलवार को बाजार की दुकानें और शॉपिंग मॉल बंद करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है। चीफ सेक्रेट्री केशनी आनंद अरोड़ा की ओर से रविवार को आदेश वापस लेने का पत्र जारी किया है। अब अन्य दिनों की तरह ही बाजार खुलेंगे। हरियाणा में भी अनलॉक-4 में केंद्र सरकार की गाइड लाइन को हूबहू लागू किया गया है।

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 21 अगस्त को हर शनिवार-रविवार को पूरे राज्य में बाजारों की दुकानें, शॉपिंग और सरकारी-प्राइवेट ऑफिस बंद रखने के आदेश जारी किए थे। लेकिन व्यापारियों का विरोध होने पर दो दिन पहले ही यह बंद शनिवार-रविवार के बजाए सोमवार-मंगलवार का तय किया गया।

अब अनलॉक-4 में नई व्यवस्था है कि कोई भी राज्य बिना केंद्र के सलाह के लॉकडाउन नहीं कर सकता है। ऐसे में राज्य सरकार ने सोमवार-मंगलवार के बंद के आदेश वापस ले लिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि संक्रमण में ब्रेक लाने के लिए सप्ताह में दो दिन बाजार बंद किए थे। अब केंद्र की नई गाइड लाइन के अनुसार बंद नहीं किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।

https://ift.tt/3luWhJH
दैनिक भास्कर,,1733

जोधपुर तक माल पहुंचाने के लिए ड्राइवर को मिलने थे 1.40 लाख, बोला- पड़ोसी गांव के युवक ने कराई थी छोटू से बात, हर 100-200 किमी पर मिलते हैं शराब माफिया के गुर्गे

अवैध शराब तस्करी मामले में (एंटी व्हीकल थैफ्ट) एवीटी स्टाफ ने रविवार को गैस टैंकर चालक बाड़मेर के गांव भुनिया वासी आरोपी किशना राम को अदालत में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर हासिल किया है। पुलिस आरोपी चालक को पानीपत ले जाकर मामले से जुड़ी कड़ियां तलाशेगी। आरोपी किशना राम ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि मेरे पड़ोसी गांव में एक युवक रहता है।

उसकी छोटू नामक व्यक्ति से जान पहचान है, जिसके लिए वह काम करता है। इसने ही मुझे छोटू से मिलवाया था। मुझे पानीपत के एक होटल से गैस टैंकर में लोडिड 781 पेटी अंग्रेजी शराब को जोधपुर पहुंचाने के लिए छोटू ने कहा था। इसकी एवज में मुझे 1 लाख 40 हजार रुपये मिलने थे। चालक व शराब से भरे टैंकर पर नजर रखने के लिए शराब माफिया के गुर्गे हर जिले और 100 से 200 किलोमीटर के दायरे में सक्रिय थे। हिसार पहुंचने पर एक व्यक्ति को मुझसे मिलना था जोकि आगे कैसे जाना है, इसकी जानकारी देता। छोटू भी वॉट्सएप काॅलिंग के जरिए संपर्क बनाए था। ऐसे में पुलिस को छोटू की तलाश है। यही बता सकता है कि कौन सा शराब माफिया है जोकि तस्करी कर जोधपुर में शराब की खेप पहुंचा रहा था।

वहीं टैंकर से बरामद शराब की 781 पेटियों को सील कर दिया गया है। शराब की गुणवत्ता जांचने के लिए कुछ सैंपल एक्साइज लैब में भिजवाए हैं। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने एक्साइज विभाग को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया है। बकायदा, विभागीय स्तर पर जांच करने का आग्रह किया है। करीब 30 से 35 लाख कीमत की शराब है, जिसे कानून बेचने पर लाखों रुपये टैक्स भी चुकाना पड़ता। इस एक्साइज टैक्स से बचने के लिए शराब की अवैध तरीके से सप्लाई होने वाली थी। गौरतलब है कि एवीटी स्टाफ ने नाकाबंदी करके भानू चौक पर टैंकर को रुकवाकर चालक पकड़ा था। इस दौरान टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें शराब की पेटियां लोडेड मिली थी।

शराब की उत्पादन तिथि 18 जुलाई, 5 और 6 अगस्त
पुलिस को आरोपी टैंकर चालक किशना राम ने बताया कि छोटू ने बोला था कि मिलीभगत करके शराब की खेप राजस्थान पहुंचानी है। मुझे राजस्थान पहुंचकर छोटू को फोन करना था। उसके कहने पर धोखा देने के लिए टैंकर की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की थी। इतना ही नहीं मैकडोवल की 711 और रॉयल चैलेंज की 70 पेटियां हैं। मैकडोवल शराब का एमएफजी युनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड एट यूनिट ऑफ ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड समालखा, हरियाणा लिकर प्राइवेट लिमिटेड विलेज जुंडलाना करनाल, रॉयल चैलेंज पर हरियाणा ऑर्गेनिक ए यूनिट ऑफ ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड समालखा है। इनकी पेटियों पर उत्पादन तिथि 18 जुलाई, 5 व 6 अगस्त अंकित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चालक काे पकड़कर अवैध शराब की पेटियां बरामद की गईं। (फोटो फाइल)

https://ift.tt/3hIgEkr
दैनिक भास्कर,,1733

महिला ने कारोबारी को प्रेम में फंसा बनाई वीडियो, ब्लैकमेल कर 15 लाख हड़पे, रेप केस भी किया

बल्लभगढ़ के भीकम कॉलोनी निवासी कारोबारी संजीव कौशिक आत्महत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान बल्लभगढ़ निवासी पिंकी तिवारी और यूपी के मथुरा जिला निवासी स्वामी उर्फ कृपाल सिंह के तौर पर हुई है। आरोपियों का एक साथी विनोद फरार है।

पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि कारोबारी की मोटी कमाई को देख उसने ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने की योजना बनाई। इसे अंजाम देने के लिए महिला ने कारोबारी संजीव कौशिक के साथ प्रेम जाल बिछाया। एक दिन मौका पाकर उसने अपने साथी से वीडियो बनवा लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगी। एक साल में महिला ने कारोबारी से करीब 15 लाख रुपए वसूल लिए। वह और पैसे मांग रही थी।

इससे कारोबारी डिप्रेशन में आ गया और परेशान होकर गुडग़ांव नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोपी महिला और उसका साथी काफी समय से कारोबारी के साथ काम करते थे। पुलिस ने कारोबारी के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। इसमें मृतक ने अपने यहां काम करने वाली महिला और दो अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।

पुलिस प्रवक्ता एवं एसीपी धारणा यादव ने बताया कि आरोपी महिला को बल्लभगढ़ से और उसके साथी स्वामी को पलवल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया महिला को जब कारोबारी संजीव कौशिक के लापता होने की सूचना मिली तो उसने नया ड्रामा रचा। वह बचने के लिए 28 अगस्त को महिला थाना बल्लभगढ़ पहुंची और कारोबारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया। पुलिस अभी इस केस की जांच कर ही रही थी कि 29 अगस्त को ही पुलिस को कारोबारी का शव गुड़गांव में नहर से बरामद हो गया।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजीव कौशिक (फाइल फोटो)

https://ift.tt/2DdDeCp
दैनिक भास्कर,,1733

पशुओं को भी मिलेंगे आधार नंबर, कहीं भी बेचें, नंबर एक ही रहेगा

आधार नंबर अभी तक इंसानों के लिए जरूरी था। अब पशुओं के लिए भी यह आवश्यक होगा। पशुओं के लिए आधार नंबर जारी होंगे। पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए यह जरूरी होगा। देश के किसी भी हिस्से में पशु को बेचा जाएगा, तब भी यह नंबर बदलेगा नहीं।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की तरफ से पशुओं का आधार नंबर जारी किया जाएगा। यह नंबर केवल पालतु पशुओं के लिए जारी होगा। पशुओं में गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर आदि पशुओं को शामिल किया जाएगा। ऐसे सभी पशुओं को आधार नंबर दिए जाएंगे, जिन्हें विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा। पशुओं की खरीद-फरोख्त के समय यह जरूरी होगा। पशुओं की पहचान के लिए इस नंबर की टैगिंग उनके कान में की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/34MOzF2
दैनिक भास्कर,,1733

विदा कीजिए अगस्त को, देखेंगे कितना चौंकाते हैं जीडीपी के आज आने वाले आंकड़े और प्रशांत भूषण को लेकर कितना सख्त है सुप्रीम कोर्ट

खबरें जिन पर आज नजर रहेगी

  • सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सजा पर अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले, कोर्ट ने 25 अगस्त अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

  • केंद्रीय सांख्यिकी संगठन आज साल की पहली तिमाही का जीडीपी डेटा जारी करेगा। कोरोना काल में लाकडाउन से प्रभावित इन आंकड़ों से देश की माली हालत पता चलेगी

  • सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना की छठी किस्त के बॉन्ड की खरीद आज से खुलेगी। इस बार स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपए प्रति ग्राम रखी गई है। योजना चार सितंबर को बंद होगी।

  • 31 अगस्त से लोन मोरेटोरियम की अवधि आज खत्म हो रही है। इसके बाद लोन लेने वालों को डिफॉल्ट से बचने के​ लिए अपनी EMI समय पर चुकानी होगी।

  • बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत के सामने बचाव पक्ष को अपना पक्ष रखने का आज अंतिम मौका है।

  • भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। इसमें अदालत की अवमानना मामले में 2017 के आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया है।

  • आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह के नाम पर आज पंजाब बंद बुलाया है।

अब देख लेते हैं कि वो कौन सी बड़ी खबरें हैं जो घट तो गईं लेकिन आपको जरूर पता होनी चाहिए-

राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज- छात्र परीक्षा पे चर्चा चाहते थे, पीएम ने खिलौने पे चर्चा कर ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 68वीं बार मन की बात कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में टॉय इंडस्ट्री को बड़ी भूमिका निभानी है। असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी ने कहा था कि यह भारतीयों में आत्मविश्वास जगाने का आंदोलन है। ऐसा ही हमें आत्मनिर्भर भारत आंदोलन के साथ भी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी की खिलौने की चर्चा पर तंज भी कसा। कहा- छात्र परीक्षा पे चर्चा चाहते थे, पीएम ने खिलौने पे चर्चा कर ली

पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस में लीडरशिप का मुद्दा थमा नहीं, सलमान खुर्शीद ने दिया बड़ा बयान

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि पार्टी में लीडरशिप के मुद्दे का फैसला सोनिया गांधी को ही करना चाहिए क्योंकि अभी वहीं अभी संचालन कर रही हैं। पार्टी अध्यक्ष चुनने की तुरंत ऐसी जरूरत नहीं दिखती कि ऐसा नहीं हुआ तो आसमान टूट पड़ेगा। पिछले हफ्ते हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी को ही अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बनाए रखने का फैसला किया गया था। हालांकि, सीडब्ल्यूसी ने कहा था कि 6 महीने के भीतर पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा।

पढ़िए पूरी खबर

लता मंगेशकर के घर प्रभुकुंज को बीएमसी ने किया सील
बीएमसी ने स्वरकोकिला लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया है। दक्षिण मुंबई के चांबला हिल इलाके की प्रभुकुंज बिल्डिंग में लता मंगेशकर रहती हैं। खबरों के अनुसार, इस बिल्डिंग में रहने वाले 5 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए, जिसके बाद ऐहतियातन बीएमसी ने यह कार्रवाई की है। हालांकि लता जी और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है- हम सभी सुरक्षित हैं।

पढ़िए पूरी खबर

बॉलीवुड गैंग को कंगना की खरी-खरी, कहा- मैं उन्हें नहीं मारूंगी तो वो मुझे मार देंगे
कंगना रनोट ने बॉलीवुड के उस गैंग को जमकर फटकार लगाई है, जो उन पर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस के बहाने अपना एजेंडा चलाने का आरोप लगा रहे हैं। जो यह कह रहे हैं कि कंगना इस बहाने सिर्फ अपनी दुश्मनी निकाल रही हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे लोगों पर जमकर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वे (कंगना) अगर मनाली की जगह मुंबई में होतीं तो उन्हें भी मारकर लटका दिया गया होता।

पढ़िए पूरी खबर

इंडोनेशिया में वायरस का म्यूटेटेड वर्जन सामने आया

इंडोनेशिया में कोरोनावायरस का म्यूटेटेड वर्जन सामने आया है। जकार्ता के एजकमैन इंस्टीट्यूट फॉर मॉलिक्युलर बायोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है। वायरस का यह वर्जन ज्यादा घातक तो नहीं, लेकिन 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। इंस्टीट्यूट की डिप्टी डाइरेक्टर हेरावती सुडो ने बताया कि कलेक्ट किए गए सैंपल में कोरोना का डी614जी म्यूटेशन पाया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, इसकी वजह जानने के लिए और अध्ययनों की जरूरत है।

पढ़िए पूरी खबर

खालिस्तानी समर्थक दिल्ली में गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में थे

मोगा के कमिश्नर ऑफिस पर खालिस्तानी झंडा फहराने वाले दो खालिस्तानी समर्थक दिल्ली में पकड़े गए। दोनों 16 दिन से फरार थे और विदेश भागने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही स्पेशल पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोगा के रौली गांव के जसपाल सिंह और इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। जसपाल घटना का मास्टरमाइंड है। उसके पिता पंजाब पुलिस में अफसर हैं। आरोपियों के प्रतिबंधित सिख संगठन से भी संबंध सामने आए हैं।

पढ़िए पूरी खबर

यूएई ने 48 साल बाद इजराइल के बायकॉट वाला कानून खत्म किया

इजराइल और यूएई के नए दोस्ताना रिश्ते रफ्तार पकड़ने लगे हैं। यूएई ने शनिवार को 48 साल पुराने उस कानून को पूरी तरह खत्म कर दिया, जिसके तहत इजराइल को बायकॉट किया गया था। इसके लिए यूएई के प्रमुख शासक खलीफा बिन जाएद अल नाह्यां ने बाकायदा आदेश जारी किया। सोमवार 31 अगस्त भी अहम होगा। इजराइल और अमेरिका के आला अफसरों का एक दल अबु धाबी पहुंचेगा। इनकी कई दौर की मीटिंग्स होंगी। माना जा रहा है कि इजराइल और यूएई के बीच अहम ट्रेड एग्रीमेंट हो सकते हैं।

पढ़िए पूरी खबर

ब्रिटेन की राजकुमारी डायना अपने वक्त की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल थी।

आज के दिन इतिहास में क्या खास रहा, आइये जानते हैं ...

  • 1997 : ब्रिटेन की राजकुमारी और राजकुमार चार्ल्स की पूर्व पत्नी डायना की पेरिस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह दुर्घटना आज भी संदेह के घेरे में है। वह ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बेटे और ब्रिटेन के होने वाले राजा चार्ल्स की पत्नी भी थी।
  • 1995 : आज ही के दिन 25 साल पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह पंजाब-हरियाणा सचिवालय के बाहर अपनी कार में थे। तभी एक खालिस्तानी आतंकी वहां मानवबम बनकर पहुंचा और अपने आप को उड़ा लिया।
  • 1956 : आज के दिन फजल अली की अध्यक्षता में गठित आयोग के सुझावों को मानते हुए राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित हुआ था। संविधान बनने के बाद 27 नवंबर, 1947 को संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस.के. धर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय आयोग का गठन किया था।

आखिर में, कवयित्री अमृता प्रीतम के जन्मदिन पर उनकी लिखी चंद लाइनें...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Supreme Court to pronounce verdict in Prashant Bhushan contempt case today, loan moratorium period ends and Punjab called off

Dainik Bhaskar
/national/news/supreme-court-to-prashant-bhushan-case-rbi-loan-moratorium-ends-today-call-for-punjab-band-sc-to-pronounce-verdict-on-vijay-mallyas-review-plea-and-big-news-updates-with-dainik-bhaskar-morning-briefing-today-127667953.html
https://ift.tt/3beGpqe
August 31, 2020 at 05:00AM

हरसिमरत को हर मामले में सीबीआई जांच की मांग की आदत, उनकी ये मांग बेतुकी: कैप्टन

कथित स्कॉलरशिप घोटाले के मामले में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की टिप्पणियों को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेतुकी और राजनीति से प्रेरित बताया। कहा- हरसिमरत को हर मामले में सीबीआई से जांच की मांग की आदत पड़ चुकी है। वह एनडीए के राजसी आकाओं को खुश करने में लगी रहती हैं। उनको इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है और वह सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।

आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा कत्ल समेत 4 लक्षित हत्याओं में एक को भी सीबीआई हल नहीं कर पाई। अब भी सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर बेअदबी मामलों में रुकावट की कोशिश कर रही है। वहीं, उनकी सरकार स्कॉलरशिप मामले की निष्पक्ष जांच को वचनबद्ध है और दोषी पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ पद का लिहाज किए बिना कार्यवाही की जाएगी।

जांच सीएस को सौंपना ठीक नहीं : सांपला

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि हैरानी हो रही है कि स्कॉलरशिप घोटाले की जांच मुख्य सचिव को सौंपी गई है। इससे पता चला है कि सरकार मामले में गंभीर नहीं है। अगर सरकार दोषियों को सजा दिलाना चाहती है तो पहले मंत्री को बर्खास्त करें। फिर जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के जज से कराए। इंसाफ न मिलने तक भाजपा आंदोलन करेगी।

मंत्री को क्लीनचिट देने की कवायद : शिअद
शिअद नेता एवं पूर्व मंत्री महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि स्कॉलरशिप घोटाले की जांच मुख्य सचिव से कराना धर्मसोत को क्लीन चिट दिलाने की कवायद के अलावा कुछ नहीं है। सरकार धर्मसोत पर आपराधिक केस दर्ज करके बर्खास्त करे।

सीएस से जांच कराना महज ड्रामा: आप
विधानसभा में आप के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा के सरकार अपने मंत्री को बचाने में जुटी है। मुख्य सचिव से क्लीनचिट दिलाना चाहती है। मंत्री की मुख्य सचिव से कैसे निष्पक्ष जांच हो सकती है? ये सरकार का ड्रामा है। अगर सरकार मामले में गंभीर है तो सीबीआई से जांच कराए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harsimrat used to demand CBI probe in every case, his demand is absurd: Captain

https://ift.tt/3juunvD
August 31, 2020 at 05:20AM

कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल की पहली मंजिला से कूदा युवक, गंभीर, श्री राम चैरिटेबल अस्पताल की घटना

लुधियानादरेसी रोड पर श्रीराम चैरिटेबल अस्पताल की पहली मंजिल से दोपहर ढाई बजे के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज ने छलांग लगा दी। सलेम टाबरी का व्यक्ति पेशे से फोटोग्राफर है। बताया जा रहा है कि मरीज पेटदर्द की समस्या लेकर अस्पताल गया था, वहां सैंपल लिए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मरीज के रिश्तेदार नीतिश ने बताया कि अस्पताल ने बिल क्लियर करने को कहा था।

आर्थिक हालात ठीक न होने से मरीज ने कमरे की खिड़की तोड़ी और छलांग लगा दी। उसे सिविल अस्पताल भेजा गया है। उनकी टांगों, सिर में चोट आई है और स्थिति गंभीर है। अस्पताल के प्रधान सुरेश सलूजा ने बताया कि मरीज 4 दिन पहले आया था। पॉजिटिव होने से डिप्रेशन में था। इस कारण उसने ये कदम उठा लिया। हमने बिल नहीं मांगा। आरोप गलत हैं। एसएचओ सतवंत सिंह ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगाता मरीज।

https://ift.tt/2QDhz9R
August 31, 2020 at 05:17AM

ठगी 5 हजार की हो या 50 लाख की, अब विशेष टीम करेगी जांच, पंजाब पुलिस ने साइबर क्राइम रोकने को बनाई रणनीति

पंजाब पुलिस साइबर क्राइम से निपटने के लिए अब विशेष योजना के तहत ही काम करेगी, फिर चाहे यह ठगी पांच हजार की हो या 50 लाख की। इसके लिए विशेष टीम पूरी जांच कर अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाएगी, क्योंकि अन्य राज्यों के साथ पंजाब में भी दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम रेट बढ़ रहा है। अब सभी मामलों की जांच विशेष टीम करेंगी, क्योंकि विभिन्न गैंगस्टर्स के भी इसमें शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पंजाब पुलिस साइबर क्राइम रोक लगाने के लिए अन्य राज्यों के साथ मिलकर काम करेगी। इसके लिए वहां की पुलिस और साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। इन राज्यों में हरियाणाा, हिमाचल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्थान शामिल है। इनसे पंजाब पुलिस और साइब्रर क्राइम सेल लगातार संपर्क बनाए रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

डीजीपी ने बुलाई एसएसपी की मीटिंग...डीपीपी ने इस विशेष रणनीति पर ठोस तरीके से काम करने के लिए सभी जिलों के एसएसपी और पुलिस कमिश्नर्स की मीटिंग बुला ली है। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये होगी। इस दौरान विशेष योजना पर चर्चा की जाएगी और सभी 22 जिलों के एसएसपी को दिशा निर्देश जारी कर योजनाबद्ध तरीके से काम करने के बारे में कहा जाएगा, ताकि ठगों की धरपकड़ की जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/34MOzF2
August 31, 2020 at 05:14AM

5 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार, आरोपी महिला अपने घर में ही करवाती थी धंधा

पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए पांच महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि एक महिला वासी गोनियाना रोड मुक्तसर अपने घर में देह व्यापार का धंधा चलाती है। आरोपी महिला अपने घर में महिला और पुरुषों को कमरे भी देती है। यदि अभी उसके घर रेड की जाए तो महिलाएं व पुरुष अरेस्ट किए जा सकते हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच महिलाओं सहित सात लोगों को काबू कर लिया व अमरजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार उक्त महिला लंबे समय से देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है और उक्त महिला के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। इस महिला का बेटा है जो पहले तो इसके साथ ही रहता था और अब वह अलग रह रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 arrested, including 5 women, accused woman used to conduct business in her home

https://ift.tt/32G0wtu
August 31, 2020 at 05:12AM

संविधान पर टिप्पणी करने पर एससी आयोग से एक्ट्रेस कंगना रनौत की शिकायत

एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एससी कमीशन और पुलिस कमिश्नर अमृतसर से शिकायत कर एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। एडवोकेट नवराज सिंह और नरेश गिल ने कहा, कंगना ने भारतीय संविधान पर टिप्पणी की है, कहा, देशभर में जातिवाद नहीं है लेकिन संविधान के कारण रिजर्वेशन है और इससे जातिवाद फैला हुआ है। इसलिए संविधान को खत्म करना चाहिए यह उन्होंने ट्विट भी किया है, जो गलत है। नवराज सिंह ने कहा इस तरह की ब्यानबाजी कर वह देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Kangana Ranaut complains to SC commission for commenting on constitution

https://ift.tt/32C2Bqo
August 31, 2020 at 05:10AM

गेट खोलते ही 22 युवकों के साथ घर में घुसकर सरपंच ने बरसाईं गोलियां, युवक की हत्या, तीन के पैर तोड़े

गांव पतरेवाला में शनिवार देर रात 3 युवक पुलिस वर्दी में आए और एक घर का दरवाजा खटखटाकर बोले- गेट खोलो पुलिस आई है। जैसे ही गेट खुला गांव का सरपंच 20 -22 युवकों के साथ घर में घुसकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। तेजधार हथियारों हमला कर घर के एक युवक बब्बर (25) की हत्या कर दी। बचाव करने जो भी आया उस भी हमला कर दिया।

युवक मी सहित 3 लोगों के पैर तोड़ दिए। गोलियाें की आवाज सुनकर लोग इकट्‌ठे होने लगे तो हत्यारे फायरिंग करते हुए फरार हो गए। रात्रि के समय ही सभी को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि हत्या चुनावी रंजिश के चलते हुई है। पुलिस ने धारा 302 के तहत सरपंच गुरविन्द्र सिंह, बंटी बॉबी, शंमी, वरिन्दर और अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।

गोलियों की आवाज सुन लोग इकट्‌ठा होने लगे तो भाग गए आरोपी
मरने वाले बब्बर के ताया मलकीत सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से चुनावी रंजिश थी। थानों और अदालतों में केस चल रहे हैं। रात को पुलिस की वर्दियां दिखाकर खेल खेला गया। हमलावरों में गांव का मौजूदा सरपंच गुरविन्द्र सिंह भी था। आसपास के लोगों व अन्य परिवार के लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने बब्बर को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ताया की जुबानी- चुनाव के समय जाति सूचक शब्द पर हुआ था विवाद

रात के करीब 11 बजे रहे होंगे। घर में सभी लोग सो रहे थे। अचानक किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। देखा तो पुलिस की वर्दी पहने तीन लोग खड़े थे। पुलिस मुलाजिम समझकर दरवाजा खोल दिया। जैसे ही दरवाजा खोला। अचानक गांव का सरपंच करीब 20-22 युवकों के साथ घर में घुस गया और फायरिंग और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद बब्बर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

हमले में बब्बर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसके बचाव में जो भी सामने आया उसे पीटा गया। बचाव में आई उसकी मां ईस्सर कौर, भाई देवेन्द्र सिंह व बब्बी के चाचे के लड़के अंग्रेज को भी बुरी तरह से पीटा। मारपीट में 3 लोगों के पैर तोड़ दिए। रात्रि के समय ही सभी को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। सरपंची के चुनाव के दौरान सरपंच के सहयोगियों ने बब्बर को जातिसूचक शब्द बोले थे। इस पर तकरार हुई थी।

आरोपियों को जल्द पकड़ लेंगे : पुलिस
घटना का पता चलते ही थाना खुईखेड़ा के प्रभारी बलविंदर सिंह व डीएसपी फाजिल्का जसवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा घायलों के साथ बातचीत करके उनके बयानों पर हमलावरों खिलाफ धारा 302 और अन्य धाराओं के अंतर्गत सरपंच गुरविन्द्र सिंह, बंटी बॉबी, शंमी, वरिन्दर और अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as the gate was opened, the sarpanch raided the house with 22 youths, fired bullets, killed the young man, broke the legs of three.

https://ift.tt/2EGtmSj
August 31, 2020 at 05:07AM

बिजली चोरी रोकने गई टीम को लोगों ने चींटियाें के ढेर पर बैठाया, बठिंडा के गांव बल्लो में पावरकॉम की टीम को बनाया बंधक

रामपुरा फूल के गांव बल्लो में बिजली चोरी रोकने के लिए गई पावरकॉम की टीम के साथ गांव के कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की करके बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने मुलाजिमों को प्रताड़ित करने के लिए चींटियों के झुंड में बैठने पर मजबूर कर दिया। चींटियाें ने कई मुलाजिमों को काट लिया, किसी तरह पावरकॉम की टीम वहां से जान बचाकर निकली। विभाग के अफसरों ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड कर रही है। उधर, चींटियों से काटे जाने वाले मुलाजिमों को उनके सहयोगियों ने अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पावरकॉम के एसडीओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव बल्लो में कुछ लोग बिजली चोरी कर रहे हैं इसकी सूचना मिली थी।

27 अगस्त को उपमंडल आफिसर नथाना और उनकी टीम बिजली कनेक्शन की चेकिंग करने गांव पहुंचे तो कुछ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। जब टीम ने कार्रवाई शुरू की ताे बूटा सिंह, रेशम सिंह, मिट्ठू सिंह, सुक्खा सिंह और कुछ अज्ञात लोगों ने टीम को से हाथापाई कर बंधक बना लिया और चींटियाें के झुंड पर बैठा दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The team that went to stop power theft made people sit on a pile of ants, the Powercom team was held hostage in Ballo village of Bathinda

https://ift.tt/3jn6Cpc
August 31, 2020 at 05:07AM

पत्नी से बोले थे जल्द आऊंगा घर, कुछ घंटे बाद ही पाक फायरिंग में शहीद हो गए राजविंदर सिंह

राजौरी के नौशेरा में एलओसी पर तैनात (गोइंदवाल) तरनतारन के जेसीओ नायब सूबेदार राजविंदर सिंह (40) पाक सेना की गोलाबारी में शहीद हो गए। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया शनिवार को राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई। राजविंदर एक महीना छुट्टी काट कर 26 जनवरी को ड्यूटी गए थे।

29 अगस्त शनिवार को शाम 4 बजे पत्नी मनप्रीत से उन्होंने कहा, जल्द घर आउंगा परन्तु कुछ घंटे बाद ही उन्हें पाक सेना की फायरिंग के दौरान गोली लग गई। उनके परिवार में पत्नी और मां के अलावा बेटा (16), दो बेटियां 15 व 10 साल हैं। उनका शव सोमवार को अमृतसर पहुंचेगा।

सूबा सरकार का 50 लाख रु., सरकारी नौकरी देने का एलान
पंजाब सरकार ने राजविंदर सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया व एक सरकारी नौकरी देने का एलान किया है। सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस साल 27 सौ से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा है। पिछले साल इनकी संख्या 3168 और 2018 में 1629 थी। इस दौरान 21 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 94 लोग घायल हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajwinder Singh, who was martyred in Pak firing after speaking to his wife, will come home soon

https://ift.tt/3lx95PI
August 31, 2020 at 04:54AM

पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे दोनों युवक दिल्ली में गिरफ्तार, केजेडएफ से जुड़े तार

14 अगस्त को डीसी ऑफिस मोगा की छत पर खालिस्तानी झंडा लगाने और तिरंगे का अपमान करने के मामले में फरार चल रहे दाे युवकाें जसपाल सिंह और इंद्रजीत सिंह (रौली गांव, माेगा के निवासी) काे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में तीसरे आरोपी आकाशदीप को पुलिस 20 अगस्त को ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपी नेपाल के जरिये पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।

जसपाल मास्टरमाइंड है, जिसके पिता सब इंस्पेक्टर हैं। दिल्ली स्पेशल सेल ने दोनों को 29 अगस्त को जीटी रोड करनाल से पकड़ा। डीसीपी संदीप यादव ने बताया दोनों के खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े हैं। एसएसपी हरमनबीर सिंह के मुताबिक तीनों ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से व्हाटसएप पर संपर्क करने के बाद रचकर अंजाम दिया था। पन्नू पर भी केस दर्ज कर लिया गया है। पंजाब से 20 सदस्यीय टीम दोनों को पंजाब लाने के लिए रवाना हो गई है।

अमेरिका में बैठे राणा ने देना था 2500 डॉलर इनाम

पूछताछ में इंद्रजीत ने बताया, 8 अगस्त को उसके चचेरे भाई जग्गा ने उसे यू-ट्यूब पर प्रतिबंधित चैनल एसएफजे को सुनने और वोट देेने को कहा। अमेरिका से राणा नाम ने उसे खालिस्तानी झंडा लहराने पर 2500 डॉलर इनाम देने को कहा था। जसपाल भी उसी गांव में इंटरनेट कैफे चलाता है। 11 अगस्त को इसकी साजिश रची गई। जसपाल और इंद्रजीत का झंडा लगाने आदि का वीडियाे बनाया था। घटना के बाद जसपाल और इंद्रजीत लुधियाना पहुंचे और वहां से आनंदपुर साहिब चले गए थे। वहां कुछ दिन छिपने के बाद दाेनाें आराेपी दिल्ली में जा छिपे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two youths preparing to go to Pakistan arrested in Delhi, connected with KZF

https://ift.tt/3hHycNH
August 31, 2020 at 04:51AM

फ्रंट लाइन पर डटे अमृतसर एसएमओ की कोरोना से मौत, वेंटिलेटर पर भी डांसकर बढ़ाते रहे हौसला

मार्च से कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन पर डटे रहे अमृतसर सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर (एसएमओ) डॉ. अरुण शर्मा (53) की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने निजी अस्पताल में हार्ट अटैक के बाद दम तोड़ दिया। 17 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उन्हें फेफड़ों में दिक्कत थी। 23 अगस्त को उन्होंने दूसरे मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए वेंटिलेटर पर होने के बावजूद पंजाबी गाने पर खूब डांस किया था।

वीडियो जारी कर कोरोना से न डरने और सावधानी बरतने का संदेश भी दिया था। राजकीय सम्मान के साथ संस्कार कर उन्हें सलामी दी गई। इस दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ओपी सोनी भी पहुंचे। सीएम अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर उनकी सेवाओं को सराहा। वहीं, रविवार को सूबे में 58 लोगों की मौत हुई और 1800 नए मरीज मिले। अब 53,715 संक्रमित और 1446 की मौत हो चुकी है।

आखिरी सांस तक फर्ज निभाया

डॉ. अरुण 5 माह से कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे हुए थे और आखिरी सांस तक फर्ज निभाया। उन्हें एयर एंबुलेंस से पीजीआई ले जाना चाह रहे थे लेकिन इसी बीच मौत हो गई। -बलबीर सिद्धू, मंत्री

सेवा हमेशा याद रखी जाएगी

डॉ. शर्मा ने महामारी में जो सेवा की है वह हमेशा याद रखी जाएगी। एक फौजी की तरह उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी। हमेशा याद रखा जाएगा। -ओपी सोनी, मंत्री

कहां कितनी मौतें : लुधियाना 15, जालंधर 6, पटियाला 9, अमृतसर 5, फिरोजपुर 4, बठिंडा-संगरूर में 3-3, मोहाली-होशियारपुर -कपूरथला व फतेहगढ़ में 2-2, मुक्तसर 1, रोपड़ 1, गुरदासपुर 1, मोगा 1



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर 23 अगस्त की है।

https://ift.tt/2QFlmDu
August 31, 2020 at 04:49AM