Amazon

Saturday, October 31, 2020

करियाने की दुकान में चोरी करने वाली महिलाएं पकड़ीं

जोड़ियां सड़कां पर 23 की रात कुछ महिलाओं ने किराना स्टाेर और ड्राई क्लीनर की दुकान पर चोरी कर ली थी। देवराज निवासी सूतबट्टा माेहल्ला ने पुलिस काे बताया कि कुछ महिलाओं ने दुकान में सामान चाेरी कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कुछ महिलाएं दुकान से सामान चोरी कर रही हैं।

सनाैर थाने के दलजीत सिंह खन्ना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के बाद महिलाओं की तलाश की गई। महिलाओं को राजपुरा से गिरफ्तार किया गया है। 3 आरेापी महिलाओं और एक टेंपो चालक का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। यहां थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह, अमरीक सिंह, तरसेम सिंह, काका सिंह मौजूद रहे। बता दें कि इस महिलाओं का नाम पटियाला में एक दुकान में चोरी करने के मामले में भी समाने आ रहा है। दुकान मालिक ने फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की पहचान की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women caught stealing in a shop

https://ift.tt/3mEeAfc
October 31, 2020 at 05:18AM

भाजपा ने तैनात किए मंडल प्रभारी, अरविंद रतन आशु शहरी के सह प्रभारी नियुक्त

जिला भाजपा शहरी ने शुक्रवार को अपने 7 मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए। जिला भाजपा शहरी प्रधान हरिंदर कोहली ने बताया कि मनोज रोंगला को यूनिवर्सिटी मंडल का प्रधान, प्रदीप कुमार को त्रिपड़ी मंडल का प्रधान, वरिंदर खन्ना को सिद्धूवाल मंडल का प्रधान, इंद्र कुमार को थापर मंडल का प्रधान, वरिंदर बत्रा को माडल टाउन मंडल का प्रधान, सुनील गोयल हैप्पी को सेंट्रल मंडल का प्रधान, वरुण जिंदल को स्टेडियम मंडल का प्रधान नियुक्त किया गया है। अरविंद रतन आशु को पटियाला शहरी और पटियाला देहाती का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। विकास महाजन को लोकल बॉडी सेल का कन्वीनर नियुक्त किया गया है। एडवोकेट कंवलदीप सिंह ग्रेवाल को लीगल सेल का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। प्रधान के मुताबिक सभी जिम्मेदारी संभालने के बाद केंद्र की नीतियों के बारे में जनता से सीधे संपर्क करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/380BLwf
October 31, 2020 at 05:17AM

कोरोना में आर्थिक मार, डीएल रिन्यू न हाेने पर देनी होगी 1100 लेट फीस

मैनुअल बने कार, स्कूटर व भारी वाहनाें के ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यूअल काम पहले लाॅकडाउन के कारण और अब पिछले दाे महीनाें से लाइसेंस बनने में सामने आई गडबड़ी के कारण बैकलाॅग एंट्री काम काम पूरी तरह से बंद पड़ा है। मार्च से लेकर अक्टूबर तक मात्र एक महीने बैकलाॅग डीएल एंट्री का काम चला है।

इसका सीधा असर हजाराें वाहन चालकाें पर पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी इन लाेगाें की हैं, जिनके ड्राइविंग लाइसेंस की वैलेडिटी समाप्त हाे चुकी है या फिर समाप्त हाे चुकी है। समय पर लाइसेंस रिन्यू न हाेने की सूरत में व्यक्ति काे 11 साै रूपये लेट फीस जुर्माने के एवज में देनी पड़ेगी। अगर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने में एक साल से ज्यादा देरी करते हैं तो आपको कार, बाइक चलाने का टेस्ट फिर से देना होगा। आरटीए परमजीत सहोता ने बताया कि अगर मैनुअल डीएल रिन्यूअल का काम बंद है ताे शुरू भी कर दिया जाएगा। दाे तीन दिन का समय चाहिए।

मार्च से अक्टूबर के बीच केवल 1 महीना ही हुआ काम

नाभा राेड स्थित डिजिटल ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर राेजाना 100 से 150 लाेग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं, इनमें 15 से 20 मैनुअल बने ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने वालाें की संख्या है। काेराेना महामारी से पहले 250 से 300 डीएल बना करते थे, संक्रमण से लाेगाें काे बचाया जा सके, इसकाे ध्यान में रखते हुए डीएल बनाने की अप्वाइटमेंट 50 प्रतिशत घटा दी गई है। लाेगाें काे अप्वाइटमेंट के लिए 1 महीने तक की वेटिंग मिल रही है।

फैसले से सरकारी खजाने काे हो रहा है नुकसान

मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल का काम बंद हाेने से जनता सहित सरकारी खजानाें काे हर महीने हजाराें रुपये का आर्थिक नुकसान हाे रहे है। लाइसेंस रिन्यू करने पर आवेदक काे 470 रूपये सरकारी फीस जमा करानी पड़ती है। राेजाना अगर 20 लाेग भी रिन्यूअल करने आते हैं, इन लाेगाें से 470 रुपये के हिसाब से सरकारी खजाने में राेजाना 9400 रूपये जमा हाेंगे।

गुरु नानक नगर के भगवान दास ने बताया कि मैनुअल डीएल काे रिन्यू कराने काे लेकर आरटीए दफ्तर के पिछले दाे महीने से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन यहां काेई रास्ता नहीं मिल पा रहा है। अब लाइसेंस एक्सपायर हाे चुका है और शहर से बाहर जाने पर ट्रैफिक पुलिस एक्सपायर लाइसेंस हाेने पर चालान काट देती है। जनता की समस्या काे देखते हुए रिन्यूअल का काम शुरू कर देना चाहिए।

लाइसेंस से जुड़ी जानकारियां जो आपके लिए जानना जरूरी हैं

  • आपकी उम्र 30 साल से कम है तो पहली बार में डीएल 40 साल की उम्र पूरी होने तक की बनेगी
  • 30 साल से उम्र ज्यादा लेकिन 50 साल से कम है तो लाइसेंस 10 साल के लिए बनेगा
  • उम्र 50 साल से ज्यादा और 55 साल से कम है तो लाइसेंस 60 साल उम्र पूरी होने तक का बनेगा
  • चालक की उम्र 55 साल हो गई है तो लाइसेंस उसके बाद सिर्फ 5 साल का बनेगा, यानी हर 5 साल में लाइसेंस रिन्यू कराना होगा
  • कॉमर्शियल लाइसेंस अब हर तीन साल में नहीं 5 साल में रिन्यू कराना होगा, कॉमर्शियल लाइसेंस के लिए अब 8वीं पास की शर्त खत्म
  • पहले जुर्म में लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाएगा। दूसरी बार या उससे ज्यादा बार सस्पेंड होने पर वेबसाइट पर नाम ब्लैक लिस्ट में डाली जाएगी
  • सस्पेंड लाइसेंस तभी वापस किया जाएगा जब चालक रिफ्रेशर कोर्स पूरा करेगा, कोर्स निर्धारित पाठ्यक्रम के हिसाब से होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/380BLwf
October 31, 2020 at 05:17AM

ट्रेनें बंद, सिटी से 80 से ज्यादा बसें सिर्फ दिल्ली रूट पर दौड़ रहीं, पंजाब में कृषि कानून को लेकर किसानों और राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन के कारण रेलगाड़ियां नहीं चल रहीं

पंजाब में किसानों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा कृषि कानूून को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिस कारण प्रदेश में मालगाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों को बंद रखा गया है। इसके चलते एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए जाने वाले यात्रियों के पास बसें और प्राइवेट व्हीकल की एकमात्र विकल्प है। शहर के इंटर स्टेट बस टर्मिनल से रोजाना 60 से ज्यादा सरकारी बसें सिर्फ दिल्ली रुट पर रवाना हो रही है।
इसमें सबसे ज्यादा पंजाब रोडवेज डिपो-1 द्वारा बसों के टाइम कवर किए जा रहे है। प्राइवेट बसें भी जालंधर-दिल्ली रुट पर चल रही है। कोविड के बावजूद इस रुट पर बस आप्रेटरों को अच्छी सवारियां मिल रही है।

अमृतसर, पठानकोट, बटाला, चंडीगढ़ और लुधियाना भी ऐसे रुट है, जहां पर रोजाना सैकड़ों सवारियों की अपडाउन हो रही है। वहीं रोडवेज का रुट रेट भी बढ़ रहा है जिससे पिछले कई महीनों से नुकसान उठा रहे पंजाब रोडवेज के डिपो अब खर्च पूरा कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाब रोडवेज की तरफ से एयरपोर्ट के लिए 10 से ज्यादा बसों का टाइम है। लेकिन परमिशन न होने के चलते जालंधर-दिल्ली रुट पर पनबस ने वॉल्वो बसों की सर्विस को बंद रखा है। जबकि 1 नवंबर से पीआरटीसी ने वॉल्वो सर्विस को शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

दिल्ली बस स्टैंड अभी भी बंद...इंटर-स्टेट बस सर्विस शुरू हो चुकी है। हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों ने बाहरी राज्यों की बसों की एंट्री को परमिशन दे दी है। लेकिन अभी दिल्ली में सभी बस स्टैंड पूरी तरह से बंद है। पंजाब रोडवेज की बसें दिल्ली के कुंडली बार्डर तक यात्रियों को सर्विस दे रही है। जबकि प्राइवेट बसें दिल्ली के अंदर तक प्रवेश कर रही है।

किस डिपो की कितनी बसें चलीं...जालंधर बस स्टैंड से जालंधर डिपो-1 की 51, डिपो-2 की 30, अमृतसर-1 की 12, अमृतसर-2 की 11, पट्टी की 10, तरनतारन की 12, फिरोजपुर की 1, नंगल की 7, बटाला की 20, शहीद भगत सिंह नगर की 19, पठानकोट की 13, चंडीगढ़ की 8, रोपड़ की 5, लुधियाना की 3, होशियारपुर की 19, मोगा की 4, जगराओं की 2, श्री मुक्तसर साहिब डिपो की 3 बसों सहित पंजाब रोडवेज की कुल 230 बसें चली। इसमें 2063 यात्रियों ने सफर किया। रोडवेज को 326133 का रेवेन्यू मिला। पीआरटीसी की 31 और 351 बसें प्राइवेट चली।

इधर, किसान जत्थेबंदी ने कहा- मालगाड़ियों के संचालन पर रोक नहीं लगाई, सरकार चलाए

मालगाड़ियों के संचालन को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी जत्थेबंदी ने कहा कि ट्रैक खाली कर दिए गए हैं। इसे नहीं रोका जा रहा। सरकार खुद ही मालगाड़ियां नहीं चला रही हैं। वहीं फिरोजपुर मंडल के एडीआरएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल रेलवे ने मालगाड़ियां चलाने पर आदेश जारी नहीं किया है। आदेश मिलते ही फिरोजपुर मंडल ट्रेनें चलाने को तैयार है। मालगाड़ियां न चलने से जरूरी सामान पंजाब में नहीं आ रही है और न बाहर जा रहा है।

केंद्र ने ट्रेनों को बंद कराया
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान स्वर्ण सिंह पंधेर ने कहा है कि किसानों ने मालगाड़ियों के संचालन पर कोई रोक नहीं लगाई। केंद्र सरकार ने ट्रेनों को बंद करवा दिया है। अगर किसी जगह पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। जैसे अमृतसर और ब्यास तो वहां पर खुद उनकी जत्थेबंदी मालगाड़ियों को पास करवाएंगे। किसान किसी मालगाड़ी को नहीं रोकेंगे। केंद्र सरकार और पंजाब सरकार ट्रेनों का संचालन करवाए। किसानों को केवल बदनाम किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trains closed, more than 80 buses from the city were running only on the Delhi route, trains were not running due to the demonstration of farmers and political parties in Punjab about the agricultural law.

https://ift.tt/3kKblCy
October 31, 2020 at 05:08AM

खुद को लड़की बता वीडियो कॉलिंग कर आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग की, ब्लैकमेल कर 2500 रुपए ठगे, केस

एक व्यक्ति ने फेसबुक मैसेंजर पर दूसरे व्यक्ति को खुद को लड़की बताकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और मैसेंजर पर वीडियो कालिंग करनी शुरू कर दी। बाद में उसे बातों में फंसाकर उसकी अनापत्तिजनक रिकॉर्डिंग कर ली और फिर ब्लैकमेल कर अपने खाते में 2500 रुपए डलवा लिए। इसके बाद और पैसे मांगने लगा पर व्यक्ति ने और पैसे देने से मना किया तो उक्त अज्ञात ने उसकी वीडियो और रिकॉर्डिंग उसके रिश्तेदारों और यू-ट्यूब पर अपलोड कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत थाना डिवीजन नं.1 पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पर अदया के खिलाफ 384, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मिशन रोड निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 अक्टूबर की रात को फेसबुक मैसेंजर पर उक्त नाम से रिक्वेस्ट आई। उसने खुद को लड़की बता फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो चैट के लिए उकसाया। बाद में उसे व्हाट्सएप पर वीडियो काल आई। इसमें उसकी अनापत्तिजनक रिकॉर्डिग कर उसे ब्लैकमेल किया गया और पैसों की मांग की गई।

उसने डर के मारे 2500 रुपए उसके खाते में डाल दिए। बाद में उससे और पैसों की मांग की जाने लगी। उसने पैसे नहीं दिए तो उसने उसकी वीडियो और रिकॉर्डिंग उसके रिश्तेदारों व यू-ट्यूब पर अपलोड कर दी। मामले की जांच कर रहे थाना डिवीजन नं.1 में तैनात एएसआई दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर अदया के खिलाफ 384 , 66 (ई), 66 (डी), 67, 67 (ए), आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Calling yourself a girl made objectionable recordings by video calling, blackmailing and cheating Rs 2500, case

https://ift.tt/37WOkJ9
October 31, 2020 at 05:07AM

बोले- सलाह देने की बजाय अपनी चिंता करें अकाली गांव में जाकर देखें तो सही कोई घुसने तक नहीं देगा

ट्रक ऑपरेटर्स के झगड़े में नाम लिए जाने पर कांग्रेसी विधायक अंगद सिंह ने ट्रक यूनियन प्रधान सेठ जगजीत सिंह लाली, पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा और हलका इंचार्ज जरनैल सिंह वाहद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका ट्रक ऑपरेटरों के झगड़े से सीधे-सीधे कुछ भी लेना देना नहीं है, लेकिन अगर उनके हलके के ट्रक ऑपरेटर किसी मांग या बात को लेकर उनके पास आएंगे तो उन्हें उनकी बात सुननी तो पड़ेगी ही।

उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह वाहद और प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का नवांशहर से कुछ लेना देना नहीं है और न ही उन्हें नवांशहर के हालात के बारे में पता है। प्रो. चंदूमाजरा रविदास चौक का पत्थर रख कर भूल गए, केंद्रीय सड़क मंत्री नितीन गड़करी से बंगा-श्री आनंदपुर साहिब सड़क का नींव पत्थर रखवा दिया, जबकि ऐसी कोई योजना ही नहीं थी। जरनैल सिंह वाहद को भी उनकी चिंता छोड़ गन्ना किसानों की चिंता करनी चाहिए। कम से कम उन्हें पेमेंट ही दे दें। उन्होंने कहा कि जो अकाली उन्हें सलाह दे रहे हैं कि घर से बाहर नहीं आने देंगे, वे अकाली नेता जरा गांवों में जाने कोशिश तो करें, लोग उन्हें घुसने नहीं देंगे। हलके की बात करें तो अकाली दल के समय में गढ़शंकर रोड, राहों रोड, मत्तेवाड़ा रोड आदि का क्या हाल था। अब उन्होंने ये सड़कें बनवाई हैं।

जाडला में कॉलेज, नवांशहर में स्कूल का ब्लॉक, स्पोटर्स कांप्लेक्स आदि वे लाए हैं। अकालियों ने जो डीएसी व ज्यूडिशियल कांप्लेक्स बनवाए, वे भी एक दूसरे से इतनी दूर की अब शहरवासियों व वकीलों के लिए दिक्कतें होंगी। अगामी नगर कौंसिल चुनाव, शुगर मिल चुनाव में अकाली दल की पोल खुल जाएगी तथा पता चल जाएगा कि ये कितने पानी में हैं। मौके पर मार्केट कमेटी चेयरमैन चमन सिंह, डॉ. कमलजीत लाल, जोगिंदर सिंह, चौधरी हरबंस लाल उपस्थित थे।

लाली दुकानों का किराया व बाकी हिसाब क्यों नहीं देते : अंगद

विधायक अंगद सिंह ने भले ही खुद को इस विवाद से दूर बताया, लेकिन साथ ही ट्रक यूनियन की दुकानों के किराए व अन्य हिसाब न देने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों से न सिर्फ 2500-2500 रुपए लिए जाते हैं, बल्कि ढुलाई में प्रति बोरी रॉयल्टी भी ली जाती है।

अगर कोई हिसाब मांग ले तो उसे धमकाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं वजहों को लेकर उनके पास कुछ ट्रक ऑपरेटर्स आए थे, जिन्होंने अब अपनी अलग सोसायटी बना ली है। सरकार तो यूनियनें खत्म कर चुकी है और कोई भी कहीं से भी समान ढोने के लिए ट्रक ले सकता है। ट्रक ऑपरेटर क्या चाहते हैं तो पुराने मेंबरों की वोटिंग करवा पता कर लें कि किसके साथ कितने ऑपरेटर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Said: Instead of giving advice, worry about yourself, go to Akali village and see if no one will give it right

https://ift.tt/31Y8dvs
October 31, 2020 at 05:07AM

सौतेली मां के गर्भवती होने और नया हिस्सेदार आने का मजाक उड़ाते थे लोग, घर में पिता से झगड़ा कर पहले मां की बाजू काटी फिर दोनों के गले

गांव बुर्ज में बेटे ने सौतेली मां के गर्भवती होने पर मां-बाप दोनों का दातर से काटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि हरदीप को सौतेली मां के गर्भवती होने का शक था, जो उसे न सिर्फ जायदाद में बटवारा दिखा रहा था, वहीं इस उम्र में पिता के फिर से पिता बनने से होने वाली सामाजिक नामोशी को भी जता रहा था।

जानकारी के अनुसार 1997 में लेबनान में श्रीलंका की कामिनी से शादी के बाद तीन बच्चे होने के बाद बलाचौर के गांव बुर्ज का जोगिंदर पाल बच्चों को भारत छोड़ गया। जबकि लेबनान जाकर उसने कामिनी को तलाक देकर 2004 में पटियाला की परमजीत से शादी कर ली। दूसरी शादी से जोगिंदर पाल को कोई बच्चा नहीं हुआ, जबकि पहली शादी से हुए तीनों बच्चे जवान हो चुके थे। तीनों में से एक बेटा ग्रीस चला गया, जबकि बेटी की शादी हो गई और तीसरा बेटा (आरोपी हरदीप) गांव में ही रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे हरदीप को जब से अपनी सौतेली मां के गर्भवती होने का शक हुआ था तभी से वह अपने पिता से झगड़ने लगा।

उसे जायदाद में बंटवारे का डर सता रहा था। हरदीप वीरवार शाम 8.30 बजे घर पर आया और उसने जोगिंदरपाल के साथ झगड़ना शुरू कर दिया। मृतक के भाई जंग बहादुर के अनुसार झगड़ने की शोर सुनकर जोगिंदर पाल के घर की ओर जाने लगे तो देखा कि हरदीप वहां से भाग रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच हरदीप की तलाश शुरू कर दी। डीएसपी दविंदर घुम्मण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विदेश में है आरोपी का बड़ा भाई, किराए पर टैक्सी का कारोबार करता था हरदीप
जोगिंदर सिंह ने परमजीत कौर से करीब 16 वर्ष पहले शादी की थी। कुछ समय पहले लॉकडाउन के चलते ही वे विदेश से भारत आया था। घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी दविंदर सिंह घुम्मण ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक परमजीत कौर गर्भवती बताई जाती है। शुरुआथी जांच में आरोपी इस बात से आहत बताया जा रहा है कि उसकी सौतेली मां गर्भवती है और कुछ लोग उसे इसके प्रति मजाक करते थे। आरोपी हरदीप का बड़ा भाई करीब 4 वर्ष पहले ही ग्रीस गया था और वहां से वह हरदीप को खर्च भी भेजता था। हरदीप ने एक गाड़ी टेक्सी स्टैंड पर डाली हुई है तथा टैक्सी का काम ही करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People used to make fun of step mother getting pregnant and new partner, quarreling with father in the house, first cut the mother's arm and then both the throats

https://ift.tt/2JhCizv
October 31, 2020 at 05:07AM

उम्र और आय छिपाकर 4120 लोग ले रहे थे पेंशन अभी तक सिर्फ 1 व्यक्ति से 30 हजार की रिकवरी

बुढ़ापा पेंशन घोटाले के मामले में अभी डिफाल्टरों से रिकवरी का काम बेहद धीमी रफ्तार के साथ चल रहा है। विभाग की ओर से जुलाई माह में डिफाल्टरों को नोटिस भेजने का काम शुरू किया गया था। जिले से संबंधित सभी डिफाल्टरों को नोटिस तो जारी हो चुके हैं, लेकिन रिकवरी अभी तक नाममात्र ही हो पाई है।

विभाग की तरफ से फर्जी तरीके से उम्र और आय छिपाकर पेंशन लेने वाले 4120 लोगों से रिकवरी की जानी है। जुलाई माह में सरकार की तरफ से पत्र जारी कर 15 दिन में जिला प्रशासन से रिव्यू रिपोर्ट मांगी गई थी। हालांकि उस समय विभाग की ओर से सभी डिफाल्टरों को नोटिस भेजने का काम पूरा कर दिया गया था, लेकिन कुछ लोगों की ओर से नोटिसों को लेकर आपत्ति उठाई गई थी कि उन्हें गलत तरीके से नोटिस जारी किए गए हैं।

इसलिए सरकार ने उन्हें अगला नोटिस जारी होने के 20 दिन के अंदर अपनी आपत्तियां जमा कराने को कहा है। जिला प्रशासन की ओर से रिकवरी के लिए 3 अधिकारियों पर आधारित टीम का गठन किया जा चुका है, इसमें तहसीलदार, जिला रेवेन्यू अफसर और जिला प्रोग्राम ऑफिसर शामिल हैं। जिले से संबंधित 4120 लोगों से कुल 11 करोड़ 67 लाख 37 हजार 900 रुपए की रिकवरी की जानी है। हालत यह है कि अब तक केवल एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की रिकवरी हो पाई है।

2017 में कांग्रेस सरकार ने मामले की जांच के दिए थे निर्देश

2 साल तक ली पेंशन
ज्ञात रहे कि अकाली-भाजपा सरकार के समय इन लोगों ने साल 2015 में वास्तविक उम्र ज्यादा दिखाकर, गलत पते लिखाकर और फर्जी इन्कम सर्टिफिकेट दिखाकर पेंशन का लाभ प्राप्त किया। ये लोग 2 साल तक पेंशन का लाभ लेते रहे। साल 2017 में कांग्रेस सरकार ने मामले की जांच का आदेश दिया था। लंबे समय तक चली जांच के बाद घोटाले का खुलासा हुआ। इसके बाद सरकार की तरफ से सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को इस फर्जीवाड़े की रिकवरी के आदेश दिए थे।

घोटाले का पता लगने पर जारी किए गए थे नोटिस
बुढ़ापा पेंशन स्कीम का लाभ 2 साल तक कई ऐसे लोग लेते रहे, जो इसके योग्य ही नहीं थे। इनमें कुछ लोगों ने अपनी उम्र कम बताकर तो कुछ ने आमदन छिपाकर योजना का लाभ उठाया। रिकवरी के लिए ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी किया गया है। सरकार की तरफ से डिफाल्टरों को अगला नोटिस जारी होने के बाद 20 दिन में एतराज देने के लिए कहा गया है। दोबारा से रिकवरी प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

जल्द रिकवरी होने की संभावना : राजिंदर सिंह
जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजिंदर सिंह का कहना है कि जिन लोगों से रिकवरी की जानी है, उन सभी को नोटिस जारी हो चुके हैं। अगर किसी को गलत नोटिस जारी किया गया है तो वह अपने एतराज विभाग के पास जमा करा सकता है। फिलहाल काफी कम रिकवरी हो पाई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही रिकवरी के काम में तेजी आ जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4120 people were taking pension by hiding age and income, so far recovery of 30 thousand from only 1 person

https://ift.tt/34JS6Dz
October 31, 2020 at 05:07AM

पोते ने बच्ची को दुष्कर्म के बाद जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, सुबूत मिटाने के लिए दादा ने लगाई आग

(परमिंदर बरियाणा)
टांडा के तहत एक गांव में 21 अक्टूबर को 6 साल की मासूम बच्ची का रेप कर उसकी हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया था। इस मामले में महज 8 दिन में जांच पूरी कर एडिशनल सेशन जज नीलम अरोड़ा की कोर्ट में टांडा के डीएसपी दलजीत सिंह खख और डीएसपी माधवी शर्मा ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे चालान पेश कर दिया। इससे पहले जब यह मामला बिहार के चुनाव में उठा तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह और डीजीपी दिनकर गुप्ता ने यह दावा किया था कि 4 दिन में ही चालान पेश कर दिया जाएगा, लेकिन कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट की देरी की वजह से चार्जशीट पेश करने में 8 दिन का समय लग गया।


Âसीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी बच्ची को ले जा रहा है।

इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरप्रीत को बनाया गया है, जबकि उसके दादा सुरजीत सिंह पर सबूत मिटाने का आरोप है। आरोपी सुरप्रीत ने 35 मिनट में ही पूरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में जो सामने आया है, उसके मुताबिक 21 अक्टूबर को मूल रूप से बिहार के रहने वाले परिवार की 6 साल की बच्ची जब अपने घर में खेल रही थी, तब सुरप्रीत ने उसे बिस्किट दिलाने का झांसा दिया और गांव में अपनी हवेली में ले गया।

वहां उसने बच्ची से रेप किया और बाद में उसे पटक-पटक कर मार दिया। मारने के बाद मवेशियों के चारे वाली खुर्ली में उसकी लाश को रखने के बाद फिर प्लास्टिक के बोरों और कुछ घासफूस के साथ उसे ढक दिया। बाद में जब आरोपी के दादा को घटना का पता चला तो उसने हवेली में आकर बच्ची के शव को आग लगा दी और शाम के समय उसके घर जाकर यह कह दिया कि बच्ची ने खुद आग लगा ली है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

दादा पर सुबूत मिटाने की धारा-201 लगाई गई

पुलिस ने आरोपी सुरप्रीत के दादा सुरजीत सिंह पर सबूत मिटाने का ही चार्ज लगाया है, जबकि बाकी सारी धाराओं का चार्ज सुरप्रीत पर ही है। शुक्रवार को सीआरपीसी की धारा-173 के तहत इस मामले में दायर की गई एफआईआर नंबर-265 दिनांक 21 अक्टूबर को जो चालान पेश किया, उसमे कत्ल की धारा-302, 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म की धारा-376-एबी, छोटे बच्चे को किडनैप करने की धारा-366 ए, सबूत मिटाने की धारा-201 और साजिश रचने की धारा-34, प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्राॅम द सेक्सुअल एक्ट (अमेंडमेंट) 2012, 2019 के सेक्शन-4 और 6 और एससी/एसटी एक्ट के सेक्शन 3 (2) (5) के तहत यह चार्जशीट पेश की गई है। आरोपी दादा को 7 साल तक की सजा हो सकती है। वहीं इससे पहले जो एफआईआर दायर की गई थी उसमे कुछ धाराएं अलग थीं, जिन्हें हटा दिया गया है।

सीसीटीवी अहम गवाह, 35 मिनट की पूरी वारदात

70 पन्नों की चार्जशीट में सबसे बड़े सबूत के तौर पर पुलिस ने सीसीटीवी को ही अहम सबूत बनाया है और 30 के करीब इस केस में पुलिस ने गवाह तैयार किए है, जिसमें बच्ची के पिता व जिनके घर पर सीसीटीवी लगा है।

जब आरोपी सुरप्रीत बच्ची को उसके घर से लेकर अपनी हवेली ले जा रहा था, तो रास्ते में पड़ते एक चौक में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसकी रेंज उस हवेली तक थी। सीसीटीवी में यह साफ तौर पर दिख रहा था कि सुरप्रीत ही बच्ची को लेकर हवेली में दाखिल हुआ और बाद में जब वह वहां से निकला तो अपने कपड़ों को झाड़ रहा था। आरोपी 21 अक्टूबर की दोपहर 2.54 मिनट पर उस चौक में दिखता है और पूरे 35 मिनट के बाद वह अकेला ही हवेली से बाहर निकलता है। बाद में उसका दादा भी हवेली में जाते-आते दिख रहा है।

फांसी तक लेकर जाऊंगा-खख

जांच में अहम भूमिका निभाने वाले टांडा के डीएसपी दलजीत सिंह खख ने कहा कि वह आरोपी को फांसी दिलवाकर ही दम लेंगे, क्योंकि यह घटना उससे कम की है ही नहीं।

9 दिन में चालान पेश: एसएसपी

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश थे कि इस मामले में रिकार्ड समय में चलान पेश किया जाए। हमारी टीम ने दिन-रात जांच करके 9 दिन में ही चार्जशीट फाइल कर दी है।

11 नवंबर को पहली सुनवाई-जैरथ

पीड़त पक्ष के वकील नवीन जैरथ ने कहा कि माननीय अदालत ने 11 नवंबर 2020 को पहली सुनवाई तय की है। दोनों आरोपी गुरदासपुर की जेल में बंद हैं। वीडियो कांफ्रेंस से इनकी सुनवाई होगी। नवीन जैरथ इस केस के लिए कोई फीस नहीं लेने की घोषणा पहले ही कर चुके हंै। उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
21 अक्टूबर को आरोपियों की हवेली पर जली अवस्था में मिली थी लाश।

https://ift.tt/3ebjnBX
October 31, 2020 at 05:07AM

औलख गांव में मारे गए राणा ने साथियों के साथ संगरूर में लूटी थी बलेनो कार और 2 लाख कैश

औलख गांव में 22 अक्टूबर को गैंगस्टरों की गोलियों से मारे गए रणजीत राणा के तार लूटपाट करने वाले एक गिरोह से जुड़ गए हैं। इस गिरोह के दो सदस्यों गौरव अम्मी उर्फ गोर (फाजिल्का) और आकाशदीप सिंह उर्फ मोनू (मुक्तसर) को मुक्तसर पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये चोरी की उस बलेनो कार में सवार थे, जिसे इन्होंने राणा के साथ मिलकर 15-20 दिन पहले संगरूर से पिस्तौल के बल पर लूटी थी। इस 6 सदस्यीय के 3 सदस्य फरार हैं। एसएसपी डी. सूडरविली के अनुसार, त्योहारों के चलते एसपी (इंवेस्टिगेशन) राजपाल सिंह हुंदल व डीएसपी (इंवेस्टिगेशन) जसमीत सिंह के नेतृत्व में सीआईए इंचार्ज सुखजीत सिंह ने समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। वीरवार की सायं करीब 6 बजे उनकी टीम के एएसआई जोगिन्द्रपाल सिंह अपने सहकर्मियों के साथ गश्त के दौरान कोटकपूरा रोड पर उदेकरन गांव के मोड के नजदीक थे। उन्हें मुक्तसर की ओर से एक नीले रंग की बलेनो कार आती दिखाई दी। इसके ड्राइवर को कार रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने कार भगाने की कोशिश की। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार रुकवाकर उसकी तलाशी ली। ड्राइवर ने अपनी पहचान गौरव अम्मी उर्फ गोर (फाजिल्का) और साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने आकाशदीप सिंह उर्फ मोनू (मुक्तसर) के रूप में दी। मांगने पर ये कार के कागजात नहीं दिखा सके। शक होने पर तलाशी में गौरव से एक पिस्तौल देसी .315 बोर व इसके 2 रौंद जिंदा बरामद हुए। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड लिया
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना कि उन्होंने करीब 15-20 दिन पहले रणजीत सिंह उर्फ राणा के साथ मिलकर संगरूर से हथियारों के बल पर बलेनो कार व 2 लाख रुपए लूटे थे। इनसे बलेनो कार, जिस पर मुक्तसर का फर्जी नंबर (पीबी30आर3132) लगा था, एक .32 बोर पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, पिस्तौल .315 बोर व इसके 2 जिंदा कारतूस के अतिरिक्त उस स्विफ्ट डिजायर कार (पीबी13बीबी5589) को भी बरामद कर लिया, जिसका इस्तेमाल संगरूर लूट वाली वारदात में किया गया था। पुलिस ने अदालत के माध्यम से दोनों लोगों को 2 दिन के रिमांड पर ले लिया है। ये अन्य वारदातों में इनकी कथित संलिप्तता के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर रणजीत राणा की कर दी थी हत्या हमलावरों का सुराग नहीं
22 अक्टूबर को मलोट के गांव औलख में हुई गैंगवार में तीन कार सवारों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 15 गोलियां मारकर रणजीत सिंह राणा का कत्ल कर दिया था। राणा अपनी गर्भवती पत्नी को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए आया था। इस कत्ल की जिम्मेवारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर ली थी। हमलावरों ने कहा था कि राणा को मारकर उन्होंने अपने साथी गुरलाल बराड़ के कत्ल का बदला ले लिया हैं। फिलहाल पुलिस अभी हत्या का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस के अनुसार राणा पर मुक्तसर, मलोट व अन्य कई थानों में नशे व शराब तस्करी के दर्जन भर मामले दर्ज हैं। पुलिस के हाथ अभी राणा के हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। बता दें कि मुक्तसर में इससे पहले भी लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टरों ने मनदीप मन्ना को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rana, killed in Aulakh village, looted a Baleno car and 2 lakh cash in Sangrur along with his companions

https://ift.tt/34KICbk
October 31, 2020 at 05:07AM

एडवोकेट अजय गुलाटी भाजपा के नौसिखिया हैं, जो अंधे होकर मोदी के खेतीबाड़ी कानूनों की प्रशंसा कर रहे हैं : किसान नेता

मोगा शहर में भाजपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर समेत अलग-अलग 7 स्थानों पर चल रहे किसानों के धरने 30वें दिन में प्रवेश कर गए। किसानों में पहले दिन जैसा ही जोश देखने को मिल रहा है। हालांकि भाजपा के पूर्व किसान विंग के प्रभारी रहे तिरलोचन सिंह गिल ने भी शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे किसानों को संबोधित किया। किसान नेताओं ने कहा कि देश में अरबों रुपए जंगी समान खरीदने के लिए खर्च किए जा रहे, इसमें से कॉर्पोरेट दलालों को दलाली भी दी जा रही है, परंतु किसानों को पराली संभालने के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा।

उन्होंने कहा के देश का पवन, पानी दूषित करने वाली बड़ी फार्मों को सजाएं और जुर्माने किए जाएं और किसानों को पराली संभालने के लिए वित्तीय सहायता और मशीनरी उपलब्ध करवाई जाए। शुक्रवार को किसान नेताओं ने मोगा के एडवोकेट अजय गुलाटी के किसान विरोधी बयान की सख्त निंदा करते हुए कहा कि वह भाजपा के नौसिखिया हैं जो अंधे होकर मोदी के खेती विरोधी कानूनों की प्रशंसा कर रहे हैं। इसका धरना दे रहे पंजाबियों पर बयान अन्नदाताओं का अपमान है।


किसान नेताओं ने कहा कि अजय गुलाटी जिन किसानों का पैदा किया अन्न खा रहा है और वह किसान की पैदा की कपास का काला कोट पहन रहा है परंतु नाच मोदी आगे कर रहा। इस मौके धरने कारियों ने अजय गुलाटी के बायकाट का आह्वान करते कहा कि यदि उसने अपने तरफ से बदज़ुबानी की माफी न मांगी तो उसका जुलूस निकाला जायेगा। इस मौके प्रगट सिंह साफूवाला, निर्मल सिंह माणूंके, बलवंत सिंह ब्रह्मके, सूरत सिंह धर्मकोट, सुखजिंदर महेसरी, सुखविंदर सिंह ब्रह्मके, हरदयाल सिंह घाली, जसविन्दर सिंह धर्मकोट, अंग्रेज सिंह ब्रह्मके ने संबोधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Advocate Ajay Gulati is a BJP novice blindly praising Modi's farming laws: farmer leader

https://ift.tt/2HN3Ufd
October 31, 2020 at 05:07AM

जिले को निर्यात केंद्र में बदलने की योजना लागू होने के बाद इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा : डीसी

जिले को निर्यात केंद्र के रूप में बदलने के लिए जिला-स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति ने पांच प्रमुख निर्यात क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए कारोबारियों से मीटिंग की। केंद्र सरकार के विदेश व्यापार, उद्योग और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त महानिदेशक सुविध शाह की अगुवाई में शुक्रवार को मीटिंग बचत भवन में डीसी वरिंदर कुमार शर्मा की मौजूदगी में हुई। शाह ने कारोबारियों के साथ लुधियाना डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन प्लान 2020-21 का मसौदा पेशकर कारोबारियों से सुझाव मांगे हैं। एक स्वस्थ चर्चा के बाद ऑटो पार्ट्स, होजरी, नीटेड और रेडीमेड गारमेंट्स, वूलन उत्पाद और शॉल, साइकिल, हैंड टूल्स और कपास यार्न समेत पांच क्षेत्रों को निर्यात उत्पादों के रूप में चुना गया।


डीसी शर्मा ने कहा कि जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए पांच मुख्य क्षेत्रों का चयन करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त व्यापार महानिदेशक ने बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद लुधियाना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

पंजाब सरकार भी लगातार कूमकलां में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के मुद्दे को केंद्र सरकार के साथ उठा रही है। इस मौके पर विदेश व्यापार के उप-महानिदेशक नवतेज सिंह, महाप्रबंधक जिला औद्योगिक केंद्र महेश खन्ना, एफआईईओ विनय शर्मा, गुरमीत कुलार, एससी रल्हन, हरीश दुआ, राहुल आहूजा एफआईईओ, दर्शन डाबर, चरणजीत सिंह, विनोद थापर, मृदुला जैन भी उपस्थित रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the implementation of the plan to convert the district into an export center, the industry will get a boost: DC

https://ift.tt/3mBxDH9
October 31, 2020 at 05:03AM

रेलवे के निजीकरण के विरोध में स्टेशन पर किया प्रदर्शन, मुलाजिमों ने रोष जताकर मनाया काला दिवस

रेलवे मुलाजिमों ने प्लेटफार्म एक पर शुक्रवार को प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। इसमें एआईएलआरएसए, एआईएसएमए, एआईजीसी संगठन भी शामिल रहे। इस दौरान रेलवे मुलाजिमों ने बताया कि सरकार लगातार उनके हकों को दबा रही है।

उन्होंने बताया कि निजीकरण रोकने और रेलवे बोर्ड की ओर से पत्र जारी करने के बाद भी क्वारेंटाइन लीव का मंडल कार्यालय के जरिए पत्र जारी न करना, एनपीएस बंदकर ओपीएस लागू करने, रनिंग मुलाजिमों को अभी तक एएलके अनाउंस का भुगतान न करने और निजीकरण के विरोध में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान मुलाजिमों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी कर स्टेशन डायरेक्टर को मेमोरंडम भी सौंपा।

इस दौरान ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोनल प्रेसिडेंट कॉ. परमजीत सिंह, एआईएलआरएसए फिरोजपुर डिवीजन सेक्रेटरी कॉ. सोमनाथ भद्रा, शिव कुमार, संजय कुमार, परमजीत सिंह, केके सोनी, अनिल, राजेश, राजपाल, साबिर हुसैन, मुमताज आलम, रत्नेश, रवि प्रकाश, विजय नारायण, नवीन, आशीष, फिरोज आलम के अलावा अन्य भी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demonstration at the station to protest against the privatization of railways, the workers celebrated the black day with anger

https://ift.tt/3mB0XO0
October 31, 2020 at 05:01AM

जेल से छूटते ही करने लगे वारदातें, दो दोस्त गिरफ्तार, आरोपियों सेे सात मोटरसाइकिल बरामद

वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को फाेकल पॉइंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान आशु उर्फ राॅकी और पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 बाइक बरामद किए हैं। फिलहाल उन्हें अदालत में पेशकर 2 दिन रिमांड पर लिया है। जॉइंट सीपी कंवरदीप कौर ने बताया कि 13 अक्टूबर को राजेश कुमार का बाइक चोरी हुआ। मामले में फाेकल पॉइंट पुलिस ने पर्चा दर्ज किया। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी आशु वाहन चुराता है और चोरी का बाइक बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जीवन पार्क टी-पॉइंट पर नाकाबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया।


आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके किराए के मकान से दो बाइक रिकवर कर लिए। उसकी निशानदेही पर उसके साथी पवन कुमार के घर से पुलिस ने चार बाइक बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि उनपर पहले भी चोरी के पर्चे हैं। लॉकडाउन में वो जेल से बाहर आए थे और आते ही फिर उन्होंने धंधा करना शुरू कर दिया। फिलहाल आरोपियों की बाकी की डिटेल जुटाने के लिए उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as he got out of jail, he started committing incidents, two friends arrested, seven motorcycles recovered from the accused

https://ift.tt/2HPTsUp
October 31, 2020 at 05:00AM

चारों जोनों में रोज सुबह 9 से 11 बजे होगी पब्लिक डीलिंग, अब जोनल कमिश्नर बुधवार शाम 5 बजे करेंगे मीटिंग

निगम के चारों जोनों के अफसर पब्लिक ने मिलने का समय नहीं निकाल पा रहे। इसकी शिकायत कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल के पास पहुंची तो उन्होंने चारों जोनों के अफसरों-मुलाजिमों की मीटिंग बुल निर्देश दिए कि अब जनता से मिलने का समय निश्चित किया जाएगा। रोज सुबह 9 से 11 बजे तक पब्लिक डीलिंग और समस्याएं हल की जाएंगी। बाकायदा निगम कमिश्नर सभी जोनल कमिश्नरों समेत ब्रांच प्रमुखों को लिखित में आदेश जारी भी कर दिए हैं।


कमिश्नर ने कहा कि जोनल कमिश्नर की तरफ से किसी भी तरह की कोई मीटिंग करनी है तो वह बुधवार शाम 5 बजे के बाद करेंगे। उन्होंने सभी जोनल कमिश्नरों को भी शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सारी जानकारी पेश करने के लिए कहा है। चल रहे विकास कार्यों की चेकिंग रोज शाम 3 बजे के बाद करेंगे। सभ्रवाल ने यह भी हिदायतें दी कि अपने जोनों में आते इलाकों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि शहर की स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में बढ़िया रैंकिंग लाई जा सके।

काम पूरा होने पर मिलेगी सर्टिफिकेशन
निगम कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने सभी ब्रांचों के एसई को हिदायतें जारी की हैं कि शहर में चल रहे विकास कार्यों की वह रोजाना चेकिंग करेंगे। 30, 70 और 100 फीसदी काम पूरा होने तक सर्टिफिकेट पेश करेंगे कि काम तय मानकों के मुताबिक सही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो काम चल रहे हैं, उनके बोर्ड लगे होने चाहिएं। इसमें काम, ठेकेदार का नाम, संबंधित अफसरों का नाम, काम शुरू और खत्म होने की तारीख लिखी होनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Public dealing will be held daily in the four zones from 9 am to 11 am, now the zonal commissioner will meet at 5 pm on Wednesday

https://ift.tt/35K7vmE
October 31, 2020 at 04:59AM

6 पार्किंग साइट्स के टेंडर खुलने में 10 दिन शेष, बिना आवेदन साल की एक्सटेंशन लेने की तैयारी में ठेकेदार

निगम की छह पार्किंग साइट्स को ठेके पर देने के लिए दूसरी बार टेंडर लगाए गए हैं। यह 10 नवंबर को खुलेंगे। इनमें माता रानी चौक मल्टीस्टोरी, फिरोजगांधी मार्केट, बीआरएस नगर ओरिएंट सिनेमा निकट, भदौड़ हाउस, सराभा नगर आई ब्लॉक और माडल टाउन एक्सटेंशन शामिल हैं। इस बार पार्किंग साइट्स के पहले लगाए टेंडर में सिंगल ही आवेदन आने के चलते टेंडर सिरे नहीं चढ़ पाए।

इसलिए दूसरी बार टेंडर निगम ने लगाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ ये बात भी सामने आई है कि पुराने कॉन्ट्रेक्टर बिना टेंडर के ही अफसरों से सांठगांठ कर एक साल के लिए सीधे ठेका लेने की तैयारियों में जुटे हैं। इसे लेकर कॉन्ट्रेक्टरों ने निगम कमिश्नर से मुलाकात की, लेकिन वहां पर कोई बात नहीं बन पाई है। अब कॉन्ट्रेक्टर अपने लिए बड़ी सिफारिशें लगवाने की तैयारियों में हैं।

पुराने ठेकेदारों पर लग चुके ओवरचार्जिंग और दुर्व्यवहार करने के आरोप

बता दें कि पिछले साल 1 सितंबर 2019 को माता रानी चौक मल्टीस्टोरी, बीआरएस नगर ओरिएंट सिनेमा के पास, भदौड़ हाउस और मॉडल टाउन एक्सटेंशन की पार्किंग साइट्स पर वाहन पार्किंग की पर्चियां काटने का निगम ने ठेका दिया था। इनका एक साल पूरा हो चुका है।

हैरानीजनक है कि निगम ने 2019-20 के लिए फिर से दो उन पुराने कॉन्ट्रेक्टरों को पार्किंग के ठेके दे दिए थे, जिन पर 2018-19 के समय अलॉट हुए ठेके के दौरान ओवर चार्जिंग और दुर्व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं। इनकी गलतियों के कारण उनके ठेके रद्द किए गए थे। इन सब हरकतों से सबक न लेते हुए निगम ने दोबारा पार्किंग के ठेके उन्हीं कॉन्ट्रेक्टरों को दे दिए, लेकिन वहां पर फिर ओवर चार्जिंग और मिसबिहेव की शिकायतें भी सामने आईं, फिर से वही कॉन्ट्रेक्टर बिना टेंडर सीधे एक साल के लिए ठेका लेने की सोच रहे हैं।

इस पार्किंग साइट का इतना रिजर्व प्राइज

मल्टीस्टोरी पार्किंग माता रानी चौक : 80.50 लाख।
फिरोजगांधी मार्केट: 80.1 लाख।
मॉडल टाउन एक्सटेंशन : 28.30 लाख।
भदौड़ हाउस: 27.50 लाख।
सराभा नगर आई ब्लॉक: 4 लाख।
बीआरएस नगर ओरिएंट सिनेमा : 18.5 लाख।

नियमों के मुताबिक टेंडर में आवेदन करने वाले, सफल बोलीदाता को ठेका अलॉट हाेगा। नई शर्तों के अनुसार ही ठेका मिलेगा। कोई गलत करेगा तो ब्लैक लिस्ट करने और पैसे जब्त करने का प्रावधान है।
-बलकार संधू, मेयर

सीवरेज समस्या दिवाली से पहले होगी हल

हलका पूर्वी के वॉर्डों की समस्या को लेकर विधायक ने अ‌फसरों से की मीटिंग

लुधियाना| निगम के तहत आते हलका पूर्वी के वॉर्डों में आ रही समस्याओं को लेकर विधायक संजय तलवाड़ ने जोन-बी की जॉइंट कमिश्नर समेत सभी ब्रांच अफसरों से मीटिंग की। इस दौरान हलका पूर्वी के वॉर्ड 6, 7, 10, 11, 12 से 15, 17, 18, 19, 21 और 23 में सीवरेज जाम की आ रही समस्या हल न होने के बारे में फिर से विधायक ने अफसरों से सवाल किए।

अफसरों के दिए जवाब के बाद विधायक ने कहा कि वॉर्ड 18 और 21 में सीवरेज जाम की आ रही समस्या का हल सोमवार तक सुपर सेक्शन मशीनों से होगा। वॉर्ड 21 और 23 में चल रहे सीवरेज की नई लाइनें डालने का काम भी एक महीने में पूरा होगा। वॉर्ड 21 में शुरू होने नए सीवरेज के काम दिवाली से पहले ठेकेदार को शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। मीटिंग में जॉइंट कमिश्नर स्वाति टिवाणा, एसई राजिंदर सिंह, एसई प्रवीण सिंगला, एक्सईएन रणवीर सिंह, एसडीओ कमल सडाना, हरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, जेई मनिंदर सिंह, विनीत कुमार, परमवीर सिंह, कंवलजीत सिंह बोबी, कपिल मेहता मौजूद रहे।


तलवाड़ ने बताया कि राहों रोड की नई बनने वाली सड़क का काम भी दिवाली से पहले शुरू करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा टिब्बा रोड पर बड़ी सीवरेज लाइन की सफाई का काम भी सोमवार से शुरू करने की अफसरों ने जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा विधायक ने नई बनने वाली लैय्यर वैली की जगह पर डेयरी संचालकों की ओर से गोबर फेंकने से मना करने और अवैध कब्जे हटाने के लिए निगम अफसरों को कहा गया। उन्होंने बताया कि वॉर्ड 15 में पड़ते मोहल्ला जीटीबी नगर की गलियों में टाइलें लगाने का काम बुधवार और वॉर्ड 19 में पड़ती एलआईजी कॉलोनी में गलियां बनाने का काम शुरू करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 days left to open tender of 6 parking sites, contractor in preparation for taking extension of application year

https://ift.tt/3eas3Zn
October 31, 2020 at 04:58AM

बकाया प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवाने का आज आखिरी मौका, दोपहर 3.00 बजे तक खुलेंगे टैक्स ब्रांच के दफ्तर

नगर निगम में प्राॅपर्टी टैक्स का साल 2013-14 से लेकर 2019-20 तक का बकाया जमा करवाने पर ब्याज माफी और पैनलटी में 10 प्रतिशत की छूट की राहत का आज आखिरी दिन है। ऐसे में निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बाकायदा लेटर जारी करते हुए ये आदेश दिए हैं कि शनिवार को भगवान वाल्मीकि जयंती के चलते सरकारी छुट्‌टी है, लेकिन शनिवार को प्राॅपर्टी टैक्स में राहत की आखिरी तारीख होने के चलते सिर्फ निगम के चारों जोन में प्राॅपर्टी टैक्स का स्टाफ और सुविधा केंद्र के अधिकारी ऑफिस आएंगे। लोगों से प्रापर्टी टैक्स का बकाया शनिवार दोपहर 3 बजे तक ही लिया जाएगा। इसके बाद जुर्माना लगेगा।

निगम ने 91 हजार डिफाॅल्टरों को भेजे गए एसएमएस

टैक्स ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट हेड विवेक वर्मा ने बताया कि निगम की टैक्स ब्रांच ने 91 हजार प्राॅपर्टी टैक्स के डिफाॅल्टरों को एसएमएस भेजे हैं ताकि वे 31 अक्तूबर तक लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि बकाया टैक्स जमा करवाने पर ब्याज के 18 प्रतिशत माफ किए जाएंगे, जबकि बकाया पर लगी 20 प्रतिशत की पैनलटी को कम करते हुए 10 प्रतिशत किया गया है। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए अब डिफाॅल्टरों के पास आखिरी मौका है।

1 नवंबर से लगेगा 18% ब्याज: विवेक वर्मा ने ये भी स्पष्ट किया कि 1 नवंबर से राहत की योजना खत्म होते ही प्रापर्टी टैक्स के बकाएदारों पर 18 प्रतिशत ब्याज और 20 प्रतिशत पैनलटी फिर से लगनी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 91 हजार डिफाल्टरों से करीब 30 करोड़ रुपए वसूलने बाकी हैं। विवेक वर्मा ने ये भी बताया कि डिफाॅल्टरों को नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जबकि 1 नवंबर के बाद सीलिंग की कार्रवाइयां शुरू करने की तैयारियां की जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Last chance to deposit the outstanding property tax today, Tax branch offices will open till 3.00 pm

https://ift.tt/3eaIC7k
October 31, 2020 at 04:55AM

जिला बार एसोसिएशन चुनाव 6 नवंबर को, 3114 वोटर्स, सोशल डिस्टेंस के मकसद से चार गुना बनेंगे बूथ

कोरोना काल में पहले जिला बार एसोसिएशन चुनाव में ऑनलाइन होने वाली वोटिंग अब हालात सुधरने के बाद 6 नवंबर को पोलिंग बूथ पर ही होगी। इसमें कुल 3 हजार 114 वकील अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। उनके हाथ में फैसले की वोट रूपी चाबी होने के कारण सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने पर वकीलों की समस्याएं हल कराने को लेकर तमाम लुभावने वायदे कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं मतदाता वकील भी उम्मीद की कसौटी पर उनके दावों को परखकर फैसला करने के मूड में हैं।

मतदाताओं की उम्मीदें

  • मतदाता वकील अरसे से अपने लिए और चैंबर्स बनाने की मांग कर रहे हैं। कई चैंबर्स में दो से तीन वकील बैठते हैं। कोरोना काल में उनके लिए खतरा बढ़ा है।
  • नया कोर्ट काॅम्प्लेक्स बनने के बाद उसको पुराने काॅम्प्लेक्स से नहीं जोड़ा गया था। लिहाजा नए काॅम्प्लेक्स में आने-जाने में वकीलों व मुवक्किलों के लिए समस्या बनी है।
  • लाॅयर्स काॅम्प्लेक्स में आने-जाने के लिए वकीलों व मुवक्किलों की तादाद की तुलना में लिफ्ट कम पड़ती हैं, वकील चाहते हैं कि और लिफ्ट लगाई जाएं।
  • सैकड़ों वकील कोर्ट काॅम्प्लेक्स के कैंपस में वकीलों की पार्किंग छोटी होने के कारण आसपास अपनी कारें खड़ी करते हैं। यह समस्या पहल के आधार पर हल कराने की मांग लगातार उठती रही है।
  • लाॅयर्स काॅम्प्लेक्स में सुरक्षा प्रबंध दुरुस्त न होने के कारण कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवारों के वायदे

सभी अदालतों के काम सामान्य तरीके से शुरू हो सकें, ये प्रयास रहेगा। ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे वकीलों को भी राहत मिल सके। -गुरकिरपाल सिंह गिल

हर वकील को दो लाख रुपये लोन बिना ब्याज मिले, बार कौंसिल से मिलकर ये सुनिश्चित कराना ही प्राथमिकता है। -हरजोत सिंह हरीके

वाइस प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवारों के वायदे

सीनियर्स व यंग लाॅयर्स को कोर्ट में उचित सम्मान दिलाएंगे। बार व बैंच में बेहतर रिश्ते बनाने के अलावा वकीलों की समस्याएं हल कराएंगे।-रजनीश महाजन

अदालतें जल्द से जल्द सामान्य तरीके से खुल सके और वकीलों की प्रेक्टिस भी पहले की तरह हो सके, यही पहली कोशिश होगी। -करन वर्मा

कोरोना का खतरा अभी नहीं टला, लिहाजा जल्द से जल्द सभी वकीलों को अलग चैंबर मिल सके, यही पहला प्रयास रहेगा। इसके बाद वकीलों की अलग व बड़ी वाहन पार्किंग बनवाने की कोशिश रहेगी।
-परविंदर सिंह



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
District Bar Association elections on November 6, 3114 voters, booths to be made four times for the purpose of social distance

https://ift.tt/37X0bqA
October 31, 2020 at 04:54AM

कन्या भ्रूण हत्या पर बनी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी शहर की दीशिका और पल्लवी, शबाना आजमी, जतिंदर कौर के साथ काम कर रहीं शहर की दो बेटियां

शहर की दो होनहार बेटियां दीशिका और पल्लवी बॉलीवुड फिल्म काली खूही में नजर आएंगी। कोरोना की वजह से फिल्म नेटफिलिक्स पर शुक्रवार को रिलीज हुई है।

टैरी समुंदरा के निर्देशन में बनी यह हॉरर फिल्म कन्या भ्रूण हत्या पर बनाई गई है, जो एक अच्छी कहानी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग अमृतसर में हुई है। फिल्म का टाइटल पहले इंग्लिश था चिरदी बेबी, लेकिन बाद में बदलकर काली खूही रख दिया गया। फिल्म में शबाना आजमी और जतिंदर कौर जैसी उम्दा कलाकार हैं।

इससे पहले न्यू जनता नगर की रहने वाली 15 साल की दीशिका 15 और शिमलापुरी की रहने वाली 10 साल की पल्लवी 4 शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। दीशिका और पल्लवी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
City girl Dishaika and two daughters of the city working with Pallavi, Shabana Azmi, Jatinder Kaur to appear in a Bollywood film on female feticide

https://ift.tt/35KDIu2
October 31, 2020 at 04:49AM

अब तक 20249 पाॅजिटिव, एक्टिव 243कोरोना से ठीक हुए मरीजों में भी आ रही वायरल की समस्या, 76 नए केस, 5 मौतें

मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से इस समय वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इन दिनों शहर के अस्पतालों में ओपीडी में आ रहे वायरल फीवर में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, क्योंकि इम्युनिटी कमजोर होने से इंफेक्शन जल्दी पकड़ लेता है।

वहीं, दूसरी तरफ वायरल फीवर होते ही लोगों को कोरोना का भी डर सताने लग रहा है, लेकिन दोनों ही तरह के मरीजों को सलाह है कि घबराने की बजाए सीधा डॉक्टरों से संपर्क करें, ताकि समय से इलाज मिल सके। जिले में शुक्रवार को 76 लोग पॉजिटिव आएं। इनमें 65 पॉजिटिव लुधियाना और 11 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। लुधियाना में अब तक पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या 20249 हो गई। कुल पॉजिटिव में से 19168 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि इस समय एक्टिव केस 243 रह गए हैं। इसके अलावा 10 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर है।

शुक्रवार को लिए गए 2770 सैंपल

सेहत विभाग ने शुक्रवार को 2770 लोगों के सैंपल जांच को भेजे। विभाग द्वारा अब तक 387916 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 385778 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इसमें 362781 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव और 20249 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मृतकों में दो लुधियाना के : शुक्रवार को जिले में पांच कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें से दो लुधियाना के थे। कोरोना से मरने वालों में बसंत एवेन्यू धांधरा रोड निवासी 56 वर्षीय पुरुष और गांव लेहटबंदी निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा। शुक्रवार को पॉजिटिव आए केसों में एक हेल्थ केयर वर्कर भी शामिल है। वहीं, मरीजों के संपर्क में आकर 4 लोग पॉजिटिव आए। ओपीडी जांच में 25 लोग, फ्लू काॅर्नर जांच में 24 लोग और ट्रेसिंग इन प्रोसेस में 9 लोग पॉजिटिव रहे।

ठंड से वायरस एक्टिव हो जाते हैं। बच्चों में वायरल फीवर को बहुत ही गंभीरतासे लेना पड़ रहा है, क्योंकि कोरोना फैला हुआ है। बच्चों को एक्सपोजर से बचाएं। -डॉ राजिंदर गुलाटी, पीडियाट्रिक

अब पराली जलने के बाद केस बढ़ रहे हैं। कोरोना से ठीक हुए मरीज, स्मोकर, एस्थमेटिक, बच्चों की चेस्ट सेंसिटिव होती है, जिससे उनमें ये समस्या बढ़ जाती है।
-डॉ. गौरव, मेडिसिन स्पेशलिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
So far, 20249 positive, active 243 patients recovering from corona also have viral problems, 76 new cases, 5 deaths.

https://ift.tt/389RgST
October 31, 2020 at 04:48AM

केस प्राॅपर्टी की सुपुर्दगी, कई लोग स्टार्ट तो कुछ घसीट कर ले गए, बचे वाहनों को दोबारा लादकर थाने ले गई पुलिस

थानों में लंबे समय से पड़े केस प्राॅपर्टी के वाहन और मोबाइल की सुपुर्दगी के लिए शुक्रवार को गवर्नमेंट काॅलेज फाॅर गर्ल्स में कैंप लगाया गया। जहां पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने 239 वाहन(42 चौपहिया, 9 तीन पहिया, और 188 दो पहिया), 213 मोबाइल, पांच लैपटाॅप, 6 लाख 74 रुपए की नकदी मालिकों के सुपुर्द की। मगर हालात देखिए कि सालों से खड़े वाहनों का सामान गायब था तो महीनों पहले आए वाहनों को उनके मालिकों को घसीटकर ले जाना पड़ा।

वहीं, कई वाहनों के मालिक ही नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से पुलिस को दोबारा वाहन लादकर थानों में पहुंचाने पड़े। इसके अलावा अगला वाहन सुपुर्दगी कैंप सभी थानों में लगाने के लिए 21 नंवबर का समय रखा है। सीपी ने चोरीशुदा वाहनों की डिटेल के लिए एप बनाने का दावा किया है, जिसका 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और इससे किसी भी चोरीशुदा वाहन का पता चल सकेगा। गौर हो कि भास्कर ने शहर के विभिन्न थानों में कबाड़ हो रहे वाहनों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट ने इसका संज्ञान लेकर ये पहल की है।ऐसा पहली बार हो रहा है कि केसों में पकड़े गए वाहनों को कैंप लगाकर उनके मालिकों को लौटाया जा रहा है।

फोटो खिंचा एक घंटे में कैंप खत्म, फिर सामान लेने थाने बुलाया
सुबह सवा 11 बजे कैंप की शुरूआत की गई। 11.30 बजे सीपी ने कैंप का उद्घाटन किया और कुछ वाहनों की चाबियां सौंपी। उनके जाने के आधे घंटे बाद ही करीब 12.32 बजे कैंप खत्म कर दिया गया। इसके बाद वाहनों को दोबारा ट्राॅलियों में लादकर थाने ले जाया गया। इसके अलावा कुछ थानों के टेबल पर लोगों की लाइन लगवा ली गई और एक-एक मोबाइल देने के बाद मोबाइल थैले में भर लिए गए और उन्हें थाने आकर सामान लेने को कहा।

लोग बोतलों में भरकर लाए पेट्रोल
कई वाहनों में पेट्रोल नहीं था। कोरोनाकाल के दौरान जब्त हुए वाहनों के मालिकों का कहना था कि जब गाड़ियों को जब्त किया गया था तो उनमें पेट्रोल या डीलज था। अब सुपुर्दगी के समय टंकी सूखी पड़ी थी। मजबूरन लोगों को बोतलों में भरकर तेल लाना पड़ा। जबकि पुलिस का कहना था कि एेसे ही वाहन मिले थे।

3 नवंबर को होगी नीलामी
​​​​​​​पुलिस ने वाहनों की डिटेल भी जुटाई, फिर उनके मालिकों को फोन किया। ऐसे 2200 वाहनों की लिस्ट पुलिस के पास है। लेकिन उन्होंने वाहन लेने से इंकार कर दिया। क्योंकि उन्होंने अपने वाहन की इंशोरेंस क्लेम ले लिया था। उक्त सभी वाहनों की खुली नीलामी के लिए 3 नंवबर का दिन पुलिस लाइन में रखा गया है।

कैंप की शुरूआत कर दी गई है और अब आगे ये इसी तरह से चलेगा। जिन लोगों के सामान की दिक्कत है, वो पहले से ही इतना था। थानों से कुछ गायब नहीं हुआ है। जिनमें कमी थी, उसे दुरुस्त करवाया गया था। जिन वाहनों के मालिक नहीं आए, उन्हें थानों में वाहन सौंपे गए हैं। -राकेश अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

भास्कर रियलिटी चेक... किसी का सामान गायब तो किसी में नहीं था पेट्रोल

प्लग का सैट बदल गया
विनोद कुमार ने बताया कि 2019 में बाइक चोरी हुआ था। कुछ दिन पहले फोन आया कि बाइक मिल गया है। जोकि उन्हें कैंप में मिलेगा। जब लेने पहुंचे तो बाइक के प्लग का पूरा सैट ही बदला हुआ है और टायर भी चेंज लग रहा है।

टंकी सूखी पड़ी थी

सुखप्रीत सिंह ने बताया कि मई में उसे मास्क न पहनने पर गिरफ्तार कर बाइक इंपाउंड किया गया था। अब बाइक लेने आए तो उनकी चाबियां ही नहीं थी, किसी की चाबी से टैंक खोला तो पता चला कि पेट्रोल नहीं था।

ऑटो की चाबी ही गायब
रमन कुमार ने बताया कि 20 दिन पहले उसके दोस्त ऑटो लेकर गए थे। ऑटो के आगे सवारी बैठाने पर पुलिस ने उसे बंद कर दिया था। अब जब वो ऑटो लेने के लिए आए, तो पता चला कि ऑटो की चाबी ही गायब है। अब उन्हें ऑटो घसीटकर ले जाना पड़ रहा है। ​​​​​​​

फोन के कवर में रखे 14 हजार गायब

ललित बाह्मण ने बताया कि दरेसी इलाके में उनका मोबाइल स्नैच हुआ था। जिसके कवर में 14 हजार रूपए भी थे। उन्हें मोबाइल तो पुलिस ने दे दिया, लेकिन उसमें पैसे नहीं थे। उन्होंने पुलिस से पैसे मांगे तो उसे डिविजन 3 में भेजा जा रहा है। जहां पुलिस ने पैसे न होने से साफ इंकार कर दिया।

थाने से फोन लेने को कहा

संदीप ने बताया कि 2019 में उससे मोबाइल छीना गया था। थाना डिविजन 2 ने मोबाइल रिकवर कर लिया था। मुलाजिमों ने कहा कि वो कैंप में ही मोबाइल देंगे, अब जब कैंप में आए तो लाइनों में खड़ा कर दिया गया। जिसके बाद तस्वीरें खिंचवाई और फिर भी मोबाइल न देकर थाने से मोबाइल ले जाने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The delivery of the case property, many people started dragging some, police took the remaining vehicles back to the police station.

https://ift.tt/2JhAmad
October 31, 2020 at 04:46AM

ड्रेन में पानी डालने की मोहलत खत्म, परेशानी शुरू, लेदर कांप्लेक्स रोड पर गंदा पानी जमा, पार्षद पति बोले- धरना देंगे

निगम द्वारा सीवरेज का गंदा पानी बगैर ट्रीट किए रोजाना 15 एमएलडी काला संघिया ड्रेन में डालने की मोहलत खत्म होने के एक माह के अंदर ही वेस्ट हलके में फिर से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से इलाका निवासी और दुकानदार परेशान हैं।
एनजीटी ने निगम को 30 सितंबर तक गंदा पानी ड्रेन में डालने की मंजूरी दी थी। लेदर कांप्लेक्स रोड पर फिर से 4 माह पुराने हालात बन गए हैं, जहां मेन रोड से लेकर गली-मोहल्ले में 2 फुट तक गंदा पानी जमा है। ऐसे में लोगों का पैदल तो क्या वाहनों से भी गुजरना मुश्किल हो रखा है और दुकानदारों का त्योहार के सीजन में कारोबार चौपट हो रहा है।

इसको लेकर वार्ड 76 के पार्षद लखबीर सिंह बाजवा पहले ही निगम प्रशासन को समस्या जल्द ठीक न होने पर निगम दफ्तर में धरना देने की चेतावनी दे चुके हैं। जबकि शुक्रवार को वार्ड 75 के पार्षद पति बलबीर अंगुराल ने इलाके के लोगों और दुकानदारों के साथ निगम के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 2 दिन में निगम प्रशासन ने इस समस्या को दूर नहीं किया, तो सोमवार को निगम दफ्तर में वार्ड के लोगों के साथ धरना देंगे। इस मौके पर अजय अंगुराल, टीटू, कुलदीप सिंह, लाखा, सूरज, बाल करुण, राजू, परमजीत पम्मा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Extraction of water in the drain ends, trouble starts, dirty water accumulates on the leather complex road, councilor husband said - will picket

https://ift.tt/3kVXadu
October 31, 2020 at 04:37AM

सरकार ने पर्ची से चालान भुगतने पर लगाई रोक, चालान कट चुके 4.80 लाख वाहनों के खंगाले जाएंगे दस्तावेज

(अनुभव अवस्थी)
वाहनों के लाइसेंस आरसी हेलमेट आदि के चालान की धनराशि पर्ची से जमा होने के मामले में सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने जांच सेक्रेटरी आरटीए को सौंपी है। इसके साथ ही पर्ची पर पेनल्टी पर धनराशि लिखने पर रोक लगा दी गई है।


इस मामले में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के पास ईमेल के द्वारा एक शिकायत भेजी गई थी, जिसमें बताया गया था कि आरटीए क्लर्क चालानों के भुगतान की राशि हड़प रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए डिपार्टमेंट की ओर से 2016 से लेकर अब तक यानी करीब 4 साल में हुए 4.80 लाख से अधिक वाहनों के चालानों से संबंधित तमाम प्रकार के दस्तावेज खंगाले जाएंगे। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने सभी चालानों के भुगतान की राशि को ऑनलाइन करने के आदेश दिए हैं।

धांधली की जांच के लिए 2016 से अब तक हुए चालान होंगे ऑनलाइन

लॉकडाउन में लोगों को घरों में रोकने के लिए सरकार के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में चालान हुए। इन चालानों को जमा करने के लिए आरटीए कार्यालय में पर्ची पर भुगतान की राशि लिखकर संबंधित काउंटर पर जमा करने का धंधा खूब चला।

लॉकडाउन के दौरान चालान हुए वाहन जिस थाने में खड़े थे, वहां से लेकर आरटीए कार्यालय तक वाहनों की पेनल्टी का भुगतान पर्चियों के माध्यम से किया है। आरटीए कार्यालय के डीलिंग क्लर्क की मानें तो हर दिन जिलेभर में की अनदेखी पर आरटीए व ट्रैफिक पुलिस के साथ अन्य माध्यमों के द्वारा 500 से अधिक छोटे-बड़े से लेकर कमर्शियल वाहनों के लाइसेंस, आरसी, पॉल्यूशन, ओवरलोड सहित तमाम ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर चालान हुए हैं।

वाहनों के चालान की प्रक्रिया अमूमन महीने में 20 से 22 दिन तक चलती है। इस प्रकार से 1 महीने में आरटीए कार्यालय में करीब 1.20 लाख वाहनों के चालान जमा होते हैं। इन आंकड़ों के आधार पर 4 साल में 4.80 लाख वाहनों के चालान हुए हैं।

आरटीआई एक्टिविस्ट ने 1 महीने पहले की थी शिकायत

आरटीए कार्यालय में बीते कई वर्षों से विभिन्न चरणों की पेनल्टी पर्ची में लिख लिख दी जाती है और उसे वाहन स्वामी संबंधित विंडो पर जमा कर देते हैं मगर उन्हें यह नहीं पता कि वास्तव में उनका पैसा जमा हो रहा है या नहीं।

इसका खुलासा लॉकडाउन के दौरान हुआ, जब ऐसे कई मामले आए, जिनके वाहन पकड़े जाने पर पहले हुए वाहनों के चालान जमा हुए शो नहीं कर रहे थे। इसको लेकर लॉकडाउन के दौरान कई लोग आरटीए कार्यालय में विरोध दर्ज करा चुके हैं। जमा हुए चालानों में धांधली की शिकायत कांग्रेस के सीनियर नेता और आरटीआई एक्टिविस्ट संजय सहगल ने सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से एक माह पूर्व की थी, जिसके बाद पूरे मामले में जांच के आदेश हुए हैं।

आरटीए सेक्रेटरी ने कहा- डेटा कंप्यूटर में फीड करने का काम शुरू
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से बीते 4 वर्षों का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का आदेश मिलते ही आरटीए सेक्रेटरी बरजिंदर सिंह ने कार्यालय के एक कर्मचारी को वाहनों को सभी प्रकार के वाहनों के चालान कंप्यूटर में फीड करने के काम में लगा दिया है।

इस संदर्भ में आरटीए, सेक्रेटरी का कहना है कि विभाग की ओर से सभी प्रकार के चालानों को कंप्यूटर में फीड कराने के आदेश दिए गए हैं। चालानों के दस्तावेज ऑनलाइन होने से कितने चालान जमा हुए हैं और कितने नहीं जमा हुए हैं, इसकी भी जांच-पड़ताल हो जाएगी। यदि लोगों के चालान जमा करने में गड़बड़ी हुई है तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government prohibits payment of challan from slip, documents of 4.80 lakh vehicles which have been challan cut

https://ift.tt/2HOaeU0
October 31, 2020 at 04:36AM