Amazon

Thursday, October 29, 2020

कोयले के संकट के चलते बणावाली थर्मल प्लांट में बिजली उत्पादन हुआ बंद, पुष्टि प्लांट के अफसरों ने की

गांव बणवाली थर्मल प्लांट में कोयले की सप्लाई बंद होने के चलते 660 मेगवाट का एक यूनिट का उत्पादन भी बंद हो गया। जिसकी पुष्टि प्लांट के अफसरों ने की है। बता दें किसान द्वारा 22 अक्टूबर को रेलवे लाइन से हटने के लिए फैसले के बाद कोयले के पांच रैक आए थे। जिससे आज तक थर्मल प्लांट चल रहा था जो कोयले का संकट पैदा होने के चलते बुधवार सुबह बंद हो गया है। किसान संगठन उगराहां गुट की ओर से मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन खेती आर्डिनेंस के विरोध में किसान प्लांट के धरना शुरू किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electricity production stopped at Banawali Thermal Plant due to coal crisis, plant officials confirmed

https://ift.tt/35MvscS
October 29, 2020 at 04:40AM

No comments:

Post a Comment