Amazon

Monday, November 30, 2020

गुरुद्वारा साहिब की प्रभातफेरी को शिव मंदिर में बुलाकर करवाया कीर्तन

आनंद नगर ए में रविवार को हिंदू और सिख समाज के लोगों ने दोनों धर्मों की एकता का शानदार परिचय दिया। इलाके की शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी ने इलाके के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मिलकर प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभातफेरी को न सिर्फ मंदिर में बुलाकर गुरमति समागम करवाया, बल्कि कीर्तन के बाद लंगर का भी आयोजन किया। शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रूपेश कौशल और कैशियर प्रदीप रत्न ने बताया उनके इलाके में शिव मंदिर और गुरुद्वारा साहिब में हजारों लोगों की आस्था है। उनके मंदिर में जब भी अन्नकूट पर लंगर चलाना होता है तो वो हमेशा लंगर तैयार करने के लिए बड़े बर्तन (पतीले वगैरा) गुरुद्वारा साहिब से मंगवाते है। इस बार कमेटी ने फैसला किया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में से निकाली जा रही प्रभातफेरी को मंदिर में बुलाया जाए।

इस प्रस्ताव को जब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की महिला प्रधान मंजीत कौर के सामने रखा गया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। प्रदीप रत्न के मुताबिक उनके इलाके में यह पहली बार है कि जब कोई प्रभातफेरी को मंदिर में बुलाया गया हो। मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने सुबह उठकर खुद लंगर तैयार किया। प्रभातफेरी के सभी सदस्यों का मंदिर में स्वागत किया गया। निशान साहिब को मंदिर में लाकर कीर्तन किया गया। इसके बाद सभी ने आपस में मिल जुलकर बैठकर एक साथ लंगर छका। इस दौरान करीबन 200 लोग (हिंदू अौर सिख दोनों) मौजूद रहे। शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी से प्रधान रूपेश कौशल, प्रदीप रत्न, पुरुषोत्तम शर्मा, राहुल कौशल, पंडित हरसमनी ने प्रभातफेरी में शामिल होने वाले सभी सिखों का सिरोपा डालकर सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KSkzQ7
November 30, 2020 at 05:22AM

फौजी के परिवार पर कातिलाना हमला पत्नी की मौत और 12 वर्षीय बेटा जख्मी

प्रताप नगर में शनिवार देर रात फौजी के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। जबकि बेटे के बेसुध होने पर उसे मरा समझकर हमलावर छोड़कर चले गए। मृतका की पहचान जसविंदर कौर के रूप में हुई। महिला का पति फौजी है जो कि हिमाचल में तैनात है जिसे घटना की जानकारी दे दी गई है। परिवार के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दूसरी ओर पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी सहित अासपास के लाेगाें से पूछताछ तक शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन के प्रताप नगर में एक फौजी के घर शनिवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर उसकी 42 साल की पत्नी जसविंदर कौर और 12 साल के बेटे पर कातिलाना हमला किया था। अभी बेटा अस्पताल में हैं अाैर उसकी हालत स्थिर है। भाई गुरध्यान के बायान पर पुलिस ने कत्ल का केस दर्ज कर लिया है।

महिला की चेन और घर का सामान सेफ, हत्या के इरादे से घुसे: पुलिस

डीएसपी सिटी वन योगेश शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर इलाके में महिला की खून से लथपथ लाश बरामद होने की जानकारी मिली थी। मौके का जायजा लिया गया। बच्चे की हालत गंभीर है। अभी तक परिवार के लाेग कत्ल का कारण जमीनी रंजिश बता रहे हैं। पुलिस हर पहलु से जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कातिल की जांच में जुटी थाना पुलिस व सीआईए पुलिस की टीमें देर शाम तक घटनास्थल के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालती नजर आईं। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। उस इलाके में से मोबाइल फोन डाटा का डंप उठाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी। जिससे कि अाराेपी कातिलाें तक जल्द पहुंचा जाए।
हमलावर डराने के इरादे से घर में दाखिल नहीं हुए थे

महिला पर तेजधार हथियार से 10 जगह वार किए। जिसमें सिर, कान, बाजू, लात, हाथ, पेट, छाती अादि शामिल हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर महिला काे जख्मी करना या डराना नहीं चाह रहे थे। उनका मकसद उसका कत्ल करना था।

मौके से पुलिस को नहीं मिला महिला का मोबाइल फोन

फाैजी की पत्नी जसविंदर काैर की हत्या और बेटे काे जख्मी करने के मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। अभी तक की जांच में सामने अाया है कि मृतका के गले में पहनी सोने की चेन व घर के अंदर किसी भी अलमारी आदि को छेड़ा नहीं गया। घटना स्थल से मृतका का फाेन नहीं मिल पाया। पुलिस पड़ताल कर रही है कि मृतका का माेबाइल फाेन अाराेपी लेकर फरार ताे नहीं हाे गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KSkzQ7
November 30, 2020 at 05:19AM

फंड की कमी से इस सेशन में चौथी बार रुका स्पोर्ट्स कॉलेज का काम,4 करोड़ रुपए रिलीज न होने से ठेकेदार ने बंद कर दिया काम

अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ स्पोर्ट्स कॉलेज प्रोजेक्ट का काम दोबारा रुक गया है। पीडब्ल्यूडी को पेंडिंग 4 करोड़ रुपए रिलीज न होने से ठेकेदार ने काम को बंद कर दिया है। इससे स्पोर्ट्स कॉलेज में शुरू होने वाले नए सेशन में देरी होगी और खिलाड़ियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। स्पोर्ट्स कॉलेज में बन रहे इंडोर हॉल की छत डालने का काम पेंडिंग है। फुटबॉल ग्राउंड तैयार नहीं है और बॉस्केटबॉल ग्राउंड में होने वाले बदलाव व अन्य ग्राउंड्स का काम भी पेंडिंग है। जबकि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने एसओपी जारी करके खेल ग्राउंड्स को खोलने के लिए कहा था।

मगर स्पोर्ट्स कॉलेज में ग्राउंड्स का काम पूरा न होने के कारण कॉलेज में फुटबॉल और बॉस्केटबॉल के विंग बंद हो चुके है। नेशनल उच्चतर शिक्षा योजना के तहत केंद्र और पंजाब सरकार के इस जॉइंट प्रोजेक्ट को साल 2013-14 में शुरू किया गया था। समय-समय पर सरकार द्वारा ग्रांट जारी नहीं की गई जिस कारण काम रुकता रहता था। करीब 26 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में स्कूल और कॉलेज की नई बिल्डिंग के साथ होस्टल मैस और खेल मैदान का निर्माण और रेनोवेशन वर्क शामिल है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि फंड की कमी के चलते ही काम बंद किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पोर्ट्स कॉलेज में रुका पड़ा बिल्डिंग का काम।

https://ift.tt/3mjRNG0
November 30, 2020 at 05:09AM

पंजाब रोडवेज मुलाजिम बोले- हड़ताल की जानकारी दी थी, सैलरी काटी तो प्रदर्शन करेंगे,कहा- कच्चे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया जा रहा

पंजाब रोडवेज मुलाजिम की एक्शन कमेटी और पनबस कलेक्टर वर्कर्ज यूनियन की सयुंक्त मीटिंग कामरेड जसवंत सिंह समरा हॉल में रेशम सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई। सरकार द्वारा 26 नवंबर की हड़ताल को लेकर कर्मचारियों की सैलरी काटने के आदेश पर यूनियन के सदस्यों में रोष जताया है। उनका कहना है कि इस हड़ताल के बारे में पहले से ही जानकारी दी गई थी।

इसके बावजूद सैलरी में कटौती की जा रही है। इसको किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि ठेका मुलाजिमों को पक्का करने को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। इस मामले को लेकर 2 दिसंबर को मीटिंग की जा रही है जिसमें मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा। इसी के साथ 18 डिपुओं में गेट रैलियां की जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेशम सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई यूनियन की मीटिंग।

https://ift.tt/36iyUgN
November 30, 2020 at 05:07AM

लॉकडाउन में महिलाओं का संगठन बनाया, हुनर के हिसाब से दिलवा रही काम, 50 से ज्यादा को लाभ

कोरोना के समय में जब परिवार में आर्थिक परेशानियां आईं, तब महिलाओं ने आगे बढ़कर परिवार को संभालने के साथ ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद की। ऐसे में वार्ड 17 की पार्षद शैली खन्ना उन महिलाओं की मदद करने के लिए आगे आईं जो अपने हुनर के जरिए आत्मनिर्भर बन रही हैं। पार्षद खन्ना बताती हैं किa करीब 1 साल पहले ऑफिस की जगह में घर की पुरानी सिलाई मशीनों को निकालकर रखा था और वहीं से उनके केंद्र कीरत करो की शुरुआत हुई। वहां लोगों से कहकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सिलाई का काम दिलवाना शुरू किया।

फिर महिलाएं घरों से भी सिलाई मशीन ले आईं और काम करने लगीं। कोरोना के समय में संस्थाओं से आर्डर लेकर महिलाओं को मास्क बनाने के काम दिलवाया। महिलाओं ने करीब 22 हजार मास्क बनाकर दिए। किरत करो केंद्र में आज करीब 25 से 30 महिलाएं सिलाई का काम करके आत्मनिर्भर बन रही है। वहीं करीब 50 महिलाओं को हुनर के हिसाब से काम मिल चुका है।

वार्ड के लोग देते हैं सिलाई का काम, बच्चों के स्वेटर भी बनवा रहे
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वार्ड 17 के लोगों से सिलाई के छोटे काम से लेकर सूट सिलने तक का काम उन्हें दिलाया जा रहा है। वहीं जो महिलाएं बुनाई या क्रोशिए का काम जानती थी, उनसे हमने स्वेटर बनवाकर जिन घरों में बच्चे का जन्म होता था वहां शगुन के तौर पर देने शुरू किए। लोगों को जब इसका पता चला तो अब खुद आर्डर देकर काम दे रहे हैं। कुछ लोग पुरानी कपड़े या चादरें देकर उनसे सिरहाने के कुशन कवर या रिजाई या कंबल कवर भी बनवा लेते हैं। इसके अलावा जो महिलाएं अच्छा खाना बनाना जानती हैं, उन्हें वार्ड में ही शेफ का काम दिलवा गया है। इसके लिए अलग-अलग ग्रुप बनाकर जिम्मेदारी केंद्र की मेंबर मनिंदर को दी है। वहीं महिलाओं का सारा रिकार्ड मेनटेन करती हैं ताकि महिलाओं को उनके हुनर के हिसाब से काम दिया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Formed women's organization in lockdown, got work done according to skill, benefited more than 50

https://ift.tt/3o86vAs
November 30, 2020 at 05:05AM

शादियों के सीजन और लॉकडाउन की अफवाह से ट्रेनें हुईं फुल,जालंधर और अमृतसर से ट्रेनों की संख्या कम होने से दिक्कत

दो महीने बाद ट्रेनें चलने से यात्रियों के चेहरे खिल गए हैं, लेकिन लंबी वेटिंग के कारण काफी यात्रियों को सीटें नहीं मिल रही हैं। फिरोजपुर मंडल से अभी 6 ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं, सिटी स्टेशन से 2 और 4 जालंधर कैंट से होकर गुजर रही हैं। अमृतसर और जालंधर से ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्री दूसरी ट्रेनों में अपनी बुकिंग करवा रहे हैं, जो अंबाला से यूपी-बिहार की तरफ जा रहे हैं। शादियों का सीजन होने के कारण ज्यादातर ट्रेनें फुल हैं और कई श्रमिक लॉकडाउन की अफवाह के कारण भी बुकिंग करवा रहे हैं और वापस जा रहे हैं। फिरोजपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों में 300 से लेकर 400 तक की वेटिंग चल रही है। 15 दिसंबर तक किसी भी ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं हो रही है। जिनका गांव जाना जरूरी है वे अंबाला व दिल्ली तक टैक्सी के लिए ज्यादा पैसे खर्च कर ट्रेनें पकड़ रहे हैं।

सिटी स्टेशन से महीने बाद की सीट हो रही कंफर्म
किशोर यादव ने बताया कि यूपी जाने के लिए पहले जालंधर से बुकिंग करवाई थी। उनकी बहन की शादी है। जब ट्रेनें नहीं चली तो उन्होंने टिकट कैंसिल करवाकर अंबाला से अपनी बुकिंग करवा ली। अब दोबारा ट्रेनें शुरू हुई तो वे अपनी बुकिंग जालंधर से करवाना चाहते थे, लेकिन सीटें कंफर्म न होने के चलते अब अंबाला से ही ट्रेन पकड़ेंगे। वहीं यादव खोसला ने बताया कि उन्होंने पश्चिम एक्सप्रेस (02926) से अंधेरी जाना है। जरूरी काम होने के कारण वे अपने गांव जा रहे हैं। ट्रेनों की शुरुआत हुई तो पता चला कि एक महीने की वेटिंग चल रही है। उसके बाद की ही टिकट कंफर्म हो रही है। उनका भाई भी उनके साथ ही रहता है। उन्होंने भाई को टैक्सी से दिल्ली भेजा और वहां से ट्रेन से अंधेरी भिजवाया। वहां पर उसी समय बुकिंग हो गई थी।

लॉकडाउन की अफवाह फैली है तो डर लगेगा

भोगपुर से जालंधर टिकट बुकिंग करवाने पहुंचे राम शरण ने बताया कि 15 साथी हैं जो वापस अपने गांव जा रहे हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले पता लगा कि अब दोबारा से लॉकडाउन लग जाएगा। इसलिए अभी सीट बुक करवाने के लिए स्टेशन पहुंचे हैं। अगर जालंधर से ट्रेन की सीट न मिली तो वे अंबाला से पकड़ लेगें। अगर एक महीने बाद की सीट कंफर्म होती है तो वे टिकट बुक करवा देंगे। अब लॉकडाउन का डर लग रहा है कि कहीं पहले जैसे हालात न आ जाएं। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी जितने यात्री आ रहे हैं उनमें ज्यादातर यात्री बिहार समारोह व अन्य जरूरी काम के लिए घर जा रहे हैं।

6 दिन में 1600 यात्रियों ने किया सफर
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अमृतसर, जालंधर और लुधियाना से चलने वाली ट्रेनों में अभी 300 से लेकर 400 तक की वेटिंग चल रही है। जितनी दूरी कम होती जाती है, वेटिंग की संख्या भी कम हो जाती है। अगर ट्रेनों की संख्या अधिक हो जाए तो वेटिंग भी कम हो जाएगी। 6 दिन में 1600 से अधिक यात्री स्टेशन से गए हैं। ये वे यात्री हैं, जिन्होंने करीब 1 महीने या 2 महीने पहले बुकिंग करवाई थी। कई यात्री ऐसे हैं जिनकी सीट कंफर्म नहीं है। वे भी ट्रेनों में जा रहे हैं, जिन्हें आगे जाकर दिक्कत आ रही है। इसी के साथ 24 दिसंबर तक स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी में 50 प्लस वेटिंग चल रही है।

कैंट स्टेशन से नाममात्र मुसाफिर
कैंट स्टेशन से दिल्ली की तरफ जाने वाली चार ट्रेनें हैं, जिनमें सीटें कंफर्म नहीं हो रही हैं। ज्यादातर वे यात्री ही जम्मू और दिल्ली की तरफ जा रहे हैं जिन्होंने पहले टिकट बुक करवाई। कैंट स्टेशन से चार दिन में 300 के करीब यात्री ही रवाना हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिकट बुक करवाते हुए यात्री।

https://ift.tt/33JG1gX
November 30, 2020 at 04:59AM

13 महीने बाद वित्तमंत्री बादल मिले इंडस्ट्री से, कारोबारी बोले, सी-फार्म के नोटिस, वैट असेसमेंट से निजात दिलाएं

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ठीक 13 महीने बाद जालंधर की इंडस्ट्री से रू-ब-रू हुए हैं। पिछली साल 29 अक्टूबर को जिस होटल में मीटिंग हुई थी, वहीं पर आज 29 नवंबर को उनकी मीटिंग हुई। एक साल पहले जो मुद्दे इंडस्ट्री ने रखे थे, वही इस समय चल रहे हैं लेकिन इंडस्ट्री ने आज प्रमुख तौर पर टैक्सेशन विभाग के नोटिसों का मुद्दा उनके सामने रखा है।

इंडस्ट्री संचालकों ने कहा कि वैट वैट असेसमेंट के हजारों नोटिस जारी किए गए हैं। कई व्यापारियों को ई-मेल से नोटिस भेजे, जिसने ई-मेल नहीं पढ़ी उस व्यापारी को एक्स पार्टी करके पेनल्टी के आदेश हो गए हैं।
व्यापारियों ने वित्तमंत्री से कहा कि 4 साल पहले मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे, वह पेंडिंग हैं। फिलहाल वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाकर सी-फार्म के नोटिस व वैट असेसमेंट से निजात दिलाएं। रविवार को वित्तमंत्री शाहकोट में समारोह में हिस्सा लेने आए थे।

4 साल पहले सरकार ने मैनिफेस्टो में जो वादे किए थे, वे भी याद दिलाए

टैक्स नोटिसों से परेशान शहर के व्यापारी -व्यापारियों ने विधायक राजिंदर बेरी से वन टाइम सैटलमेंट पॉलिसी का मुद्दा सरकार के सामने रखने की मांग की थी। इस पर विधायक ने शाहकोट आए वित्तमंत्री को जालंधर बुलाकर मीटिंग फिक्स करवाई थी। चुनिंदा इंडस्ट्री संचालक इस मीटिंग में पहुंचे। साथ में विधायक परगट सिंह व मेयर जगदीश राज राजा मौजूद रहे। व्यापार सेना के प्रेसिडेंट रविंदर धीर ने वित्तमंत्री से कहा कि चुनाव मैनिफेस्टो में डीम्ड असेसमेंट लाकर वैट असेसमेंट के केसों से निजात दिलाने व वैट रिफंड देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है।

वैट असेसमेंट का केस 6 साल के भीतर होना होता है। पंजाब में 80 हजार के करीब जिन व्यापारियों की असेसमेंट का स्कोप है, सबको नोटिस भेजे गए। सबको 4 साल पुराने सी फार्म जमा कराने को कहा है जबकि ये नामुमकिन है। धीर ने कहा कि मुद्दे और भी हैं, लेकिन फिलहाल टैक्स नोटिसों की परेशानी से निजात दिलाएं। वित्तमंत्री ने कहा कि 3 दिसंबर को चंडीगढ़ में सीनियर अधिकारियों के साथ इंडस्ट्री-ट्रेड की मीटिंग होगी। इसमें जालंधर का प्रतिनिधिमंडल शामिल करेंगे।

ग्राउंड वाटर अथॉरिटी के संबंध में जटिल नियमों की समस्याएं बताईं
इसी दौरान जालंधर चेंबर आफ इंडस्ट्री एंड कामर्स के वाइस प्रेसिडेंट शांत कुमार गुप्ता ने ग्राउंड वाटर अथॉरिटी के संबंध में जटिल नियमों की समस्याएं हल कराने का मुद्दा रखा है। ट्रेड एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल में जालंधर इंडस्ट्रियल फोकल पॉइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नरिंदर सिंह सग्गू, नरेश तिवारी, राजन गुप्ता, शांत गुप्ता, बलजीत सिंह आहूवालिया, बलराम कपूर, अरुण बजाज, विमल जैन, जगजीत सिंह, संदीप गांधी, जतिंदर सहगल, मनीष कवात्रा, विजय धीर, अमित सहगल और अरविंद खन्ना शामिल रहे।

मलसियां में विकास कार्यों के लिए बांटे एक करोड़ के चेक

शाहकोट | वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मलसियां में 6 पत्तियों में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की ग्रांट पंचायतों को दी। विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की अध्यक्षता में करवाए गए कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे बादल ने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए हरसंभव यतन किए जाएंगे। मलसियां पत्ती, लकसियां पत्ती, अकलपुर पत्ती, हवेली पत्ती, साहला नगर पत्ती और खुर्रमपुर पत्ती की पंचायतों को ग्रांट के चेक बांटे गए। इसी के साथ वित्तमंत्री ने मलसियां-नकोदर रोड पर गांव बिल्ली चुहारमी में संत वरयाम सिंह मेमोरियल अस्पताल का उद््घाटन किया। इस मौके पर सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। यहां अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर नवजोत सिंह दहिया, मेयर जगदीश राजा, विधायक राजिंदर बेरी, बृज भूपेंद्र सिंह कंग पूर्व मंत्री, सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ इंडस्ट्री संचालक।

https://ift.tt/39rQrp6
November 30, 2020 at 04:56AM

श्रीमन अस्पताल सफाई में नंबर-1, स्वच्छ सरकारी दफ्तरों में रीजनल पासपोर्ट दफ्तर अव्वल, डीसी ऑफिस दूसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे में श्रीमन अस्पताल को साफ-सफाई में सिटी का नंबर-1 अस्पताल चुना गया है। यह वही अस्पताल है, जिसने हाल ही में कोरोना से मरने वाले 2 मरीजों के शव की अदला-बदली कर खासा हंगामा खड़ा कर दिया था। इसके अलावा बेस्ट वेस्टर्न को स्वच्छ होटल, जीएसटी भवन नजदीकी पासपोर्ट दफ्तर को सबसे साफ सरकारी दफ्तर, आईवी वर्ल्ड स्कूल को स्वच्छ स्कूल और इसी तरह ग्रीन काउंटी अपार्टमेंट और मॉडल टाउन मार्केट को क्रमश: सिटी का स्वच्छ आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी) और स्वच्छ मार्केट चुना गया है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत कुल 80 नंबर के मापदंड पर सभी 6 कैटेगरी में टॉप थ्री को चुना गया है। स्वच्छता सर्वे के तहत पब्लिक इंगेजमेंट की कैटेगरी में सर्वे कर 30 नवंबर के निर्धारित समय में केंद्रीय मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के लिए निगम को 70 अंक मिलेंगे। स्वच्छता सर्वे का चौथा और अंतिम क्वार्टर का मुकाबला 4 जनवरी से शुरू होगा, जिसके बाद मार्च में नई रैंकिंग की घोषणा होगी।
निगम के स्वच्छ भारत मिशन के इंचार्ज एचओ डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी 6 कैटेगरी में निगम की 4 टीमों ने सिटी के 150 संस्थानों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। अव्वल चुने गए तीन-तीन संस्थानों को निगम सर्टिफिकेट भी देगा।

6 कैटेगरी में निगम की चार टीमों ने सिटी के 150 संस्थानों का सर्वे कर तैयार की रिपोर्ट

स्वच्छ अस्पताल : श्रीमन अस्पताल, सेक्रेड हार्ट अस्पताल, सर्वोदया अस्पताल।
स्वच्छ होटल : बेस्ट वेस्टर्न, बेस्ट वेस्टर्न प्लस, डब्ल्यू जे ग्रैंड।
स्वच्छ आरडब्ल्यूए : ग्रीन काउंटी अपार्टमेंट, पालम रॉयल एस्टेट अपार्टमेंट, सिल्वर रेजीडेंसी अपार्टमेंट।
स्वच्छ गवर्नमेंट ऑफिस : रीजनल पासपोर्ट दफ्तर नजदीक जीएसटी भवन, डीसी ऑफिस, एलआईसी ऑफिस।
स्वच्छ स्कूल : आईवी वर्ल्ड स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीसे स्कूल, नेहरू गार्डन, गवर्नमेंट गर्ल्स सीसे स्कूल, मॉडल टाउन
स्वच्छ मार्केट : मॉडल टाउन मार्केट, देवी तालाब मंदिर मार्केट, टू-व्हीलर स्कूटर मार्केट।

ग्रीन बिल्डिंग वाले को मिले ज्यादा नंबर : डॉ. शर्मा
डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सर्वे में ग्रीन बिल्डिंग वाले को ज्यादा नंबर मिले हैं। इसमें सोलर पावर सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, इस्तेमाल किए पानी का दोबारा इस्तेमाल जैसी सुविधा मौजूद है। इसके अलावा गीले और सूखे कूड़े के साथ ही हानिकारक कूड़े के लिए 3 डस्टबिन वालों को भी सर्वे में बेहतर अंक मिले हैं।

सॉलिड वेस्ट को लेकर गंभीर नहीं कई होटल और अस्पताल, नोटिस...निगम टीम ने सर्वे में सिटी के 150 संस्थानों का दौरा किया, जो एनजीटी के रिकार्ड में कुल 200 बल्क वेस्ट जेनरेटर में भी शामिल हैं। डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सर्वे के दौरान पता लगा कि बड़े संस्थान कई चीजों को लेकर अवेयर हैं, लेकिन सॉलिड वेस्ट के निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए दर्जनों संस्थानों को नोटिस दिया गया है। 7 दिन में दोबारा इनकी स्टेटस रिपोर्ट लेकर कूड़ा निस्तारण का इंतजाम न होने पर 5000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।

...इधर, नूरमहल में डाकघर सबसे साफ सरकारी ऑफिस

नूरमहल | स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर कौंसिल द्वारा किए गए सर्वे में स्कूलों में शिवा पब्लिक स्कूल पहले, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दूसरे, सनराइज स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सरकारी कार्यालयों में मुख्य डाकघर पहले, महिला एवं बाल विकास कार्यालय दूसरे, पुलिस स्टेशन तीसरे स्थान पर रहा। अस्पतालों में सिटी अस्पताल पहले, मंजीत अस्पताल दूसरे, रंजीत अस्पताल तीसरे स्थान पर रहा। वार्ड 3 पहले, वार्ड 10 दूसरे स्थान, वार्ड 2 तीसरे स्थान पर रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्वे में संस्थान के छत पर लगे सोलर प्लांट का निरीक्षण करते डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा।

https://ift.tt/3o8OORe
November 30, 2020 at 04:51AM

अनाउंसमेंट के बावजूद लगी संडे मार्केट, वार्निंग देते रहे पुलिस मुलाजिम, लोग करते रहे खरीदारी

ट्रैफिक पुलिस व निगम के उच्च अधिकारियों की मीटिंग और अनाउसमेंट का संडे मार्केट में फड़ियां लगाने वालों पर कोई असर नहीं हुआ। संडे मार्केट सजने के बाद न तो निगम ने कोई कार्रवाई की और न ही ट्रैफिक पुलिस ने। फड़ी वालों ने बिना किसी डर के और प्रशासन के आदेशों को ताक पर रखते हुए रैणक बाजार में फड़ियां लगाईं। जिन पर खानापूर्ति करते हुए पुलिस अधिकारियों ने केवल वार्निंग दी और चलते बने।

जैसे ही सुबह संडे मार्केट सजी तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए एक चोरी कैंट निवासी महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गया। महिला के अनुसार पर्स में 1500 रुपए, फोन और जरूरी दस्तावेज थे। महिला ने वहां मौजूद पुलिस मुलाजिमों से शिकायत की उन्होंने कहा थाना-4 में जाकर शिकायत दे दीजिए।

हालांकि इस संबंध में जब थाना-4 के एसएचओ राकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आती है तो कार्रवाई जरूर करेंगे। कोरोना के बढ़ते हुए केसों के कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस व निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग कर संडे मार्केट को बंद करवाने का फैसला किया था और दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहा, लेकिन फड़ियों को शिफ्ट करने के लिए न तो जगह मिली और न ही कोई फैसला कर सके। जबकि ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा था कि रैणक बाजार के अंदर और बाहर मार्केट नहीं लगने दी जाएगी।

अधिकारी मार्केट को पुडा ग्राउंड व पुराने एसएसपी ऑफिस में शिफ्ट करना चाह रहे हैं, लेकिन दोनों जगहों पर जाने के लिए फड़ी वाले राजी नहीं हो रहे हैं। कई सालों से फड़ी वालों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की बात चल रही है और कई बार इस मार्केट को लेकर हंगामा भी हुआ है, लेकिन हर बार जीत फड़ी वालों की हुई और प्रशासन उनके सामने बौना साबित हुआ है।

चौक में पहरा देते रहे मुलाजिम
संडे मार्केट के बाहर भगवान वाल्मीकि चौक में ट्रैफिक पुलिस व थाना-4 के मुलाजिम तैनात रहे, इसके बावजूद लोग अपने वाहन रोड के किनारे खड़े करके खरीदारी करते रहे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पीएपी में सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, मेयर जगदीश राज राजा ने डीसीपी नरेश डोगरा, एडीसीपी गगनेश कुमार शर्मा, एसीपी हरविंदर सिंह भल्ला और निगम अधिकारियों के साथ कब्जों व संडे मार्केट को लेकर मीटिंग की थी। मीटिंग में अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और किसी भी हालत में भीड़ न जुटने दी जाए। लेकिन उच्च अधिकारियो की मीटिंग और हिदायत पीएपी के मीटिंग हाल के अंदर ही रह गई।
एसीपी बोले- पहले के मुकाबले कम लगी मार्केट... एसीपी हरविंदर सिंह भल्ला ने बताया कि पहले के मुकाबले रविवार को संडे मार्केट कम लगी थी। संडे मार्केट को पुडा ग्राउंड व पुराने एसएसपी दफ्तर में शिफ्ट किया जाना है। जिसके बारे में बैठकें चल रही हैं। जलद ही इसका हल निकाल दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संडे बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़। हालांकि ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाए हुए थे।- भास्कर

https://ift.tt/36ldMXe
November 30, 2020 at 04:46AM

बड़े बेटे ने पिता के इलाज पर 90 हजार खर्च किए, पर वे नहीं बचे, बहू मुझसे पैसे मांगती है... घर से भी निकाल दिया

प्रभमीत सिंह |आधुनिक युग में चाहे सीनियर सिटीजंस के लिए सरकार से लेकर फैमिली हर तरह के प्रयास कर रही है मगर उनकी भावनाओं को समझने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहा है। हम आपके सामने ऐसी 3 महिलाओं की कहानी लेकर आए हैं, जिनके मन में बुजुर्ग अवस्था आते ही यह भय पैदा हो गया है कि वे अब घर की रानी नहीं रहीं। यही सोच नई पीढ़ी के साथ रिश्तों में दरार पैदा कर रही है। हम बुजुर्ग को तो समझा नहीं सकते लेकिन हमारे पास यह मौका है कि हम उनकी भावनाओं की कद्र करें। जिले के सखी सेंटर में बीते 2 महीने में 3 एेसे मामले सामने आए हैं। इन मामलों में बुजुर्ग महिलाओं की तरफ से घर की बहुओं के खिलाफ शिकायत की गई है कि वे उन्हें घर पर नहीं रहने देती और न ही उन्हें समय पर खाना देती हैं। इन मामलों में बुजुर्ग महिलाएं विधवा हैं।

युवा पीढ़ी की खुद को सही मानने की मानसिकता ही झगड़े की बड़ी वजह

जिला सखी सेंटर की एडमिनिस्ट्रेटर संदीप कौर का कहना है कि बुजुर्ग महिलाओं और सास की तरफ से जिन मामलों में शिकायतें आई हैं उनमें एक सामान्य बात सामने आ रही है कि युवा पीढ़ी में पेशेंस नहीं है। उनकी खुद को सही मानने की मानसिकता के कारण ही झगड़े का मुख्य कारण है। सेंटर की तैनात मल्टीपर्पज स्टाफ शिवानी और रितू का कहना है कि महिलाओं और अन्य मामलों में हम पहले शिकायतकर्ता और परिवार के सदस्यों को सेंटर में बुलाते हैं। फिर हम घर में जाकर मौका भी देखते हैं और परिवार के सदस्यों से बारी-बारी से काउंसलिंग करते हैं, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर फैसला करते हैं। बता दें सेंटर के कर्मचारियों ने ऐसे दर्जन भर से अधिक मामले सुलझाए हैं।

केस-1 तीन बेटे, किसी ने नहीं रखा, अब घरों में बर्तन मांजना मजबूरी... एक वृद्धा ने वुमन हेल्पलाइन पर शिकायत की कि बहू घर में रहने नहीं देती। कुछ कहो तो पुलिस में तैनात पिता की धमकी देती है। जांच में तो पता लगा कि उनके 3 बेटे हैं। बड़े बेटे ने पिता के इलाज पर 90 हजार रुपए खर्चे थे, पर पिता नहीं रहे। अब बहू पैसे मांगने लगी। बुजुर्ग पैसे नहीं दे पाई तो घर से निकाल दिया। अब वे घरों में बर्तन साफ कर रही हैं।

केस-2 सास घर में सफाई नहीं करती, इसलिए बहू हर समय करती है झगड़ा... बस्ती शेख की 70 वर्षीय वृद्धा ने बताया कि बहू 4 माह से प्रताड़ित कर रही है। जांच की तो बहू ने बताया कि सास घर में साफ-सफाई नहीं रखती और झगड़ा करती हैं। वहीं, सास का कहना है कि बहू लापरवाह है। बेटा शराबी है, जिस कारण बहू को कुछ कहने की स्थिति में ही नहीं होता।

केस-3 4 बेटे हैं, 3 अलग रह रहे और बड़ी बहू तंग करती है... मकसूदां निवासी 68 वर्षीय प्राइवेट स्कूल से रिटायर्ड वार्डन कहती हैं- उनके चार बेटे हैं। छोटे बेटे पहले ही अलग रहते हैं और बड़ी बहू उन्हें घर में नहीं रहने दे रही। उन्होंने शिकायत में कहा कि उनके पति ने घर बनाया है या तो उसके पैसे दें या बेटा-बहू घर से चले जाएं। सखी सेंटर की कर्मियों ने जांच की और महिला को घर में जगह दिला दी। अब वे अकेली रह रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिलाओं की काउंसलिंग करतीं संदीप कौर।- भास्कर

https://ift.tt/3o0UYCK
November 30, 2020 at 04:42AM

मां ने शादी में जाने के लिए 500 रुपए मांगे, बेटा लूट की नीयत से निकला, गिरफ्तार

चौकी काला संघिया की पुलिस ने सुखानी पुली कोहाला गांव के कच्चे रास्ते से भार्गव कैंप के रहने वाले नवजीत सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। उससे पिस्तौल, उसमें लोड एक कारतूस मिला जबकि दूसरा कारतूस जेब से बरामद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को बंटी ने बताया कि उसके पिता और भाई विदेश में हैं। उसकी मां ने शादी में जाना था तो शगुन डालने के लिए उससे 500 रुपए मांगे। जुए में हारने के कारण उसके पास रुपए नहीं थे। इस कारण वह पिछले साल 50 हजार रुपए में झारखंड से मंगवाया पिस्तौल और कारतूस लेकर लूट के इरादे से निकल गया। इससे पहले कि वह वारदात कर पाता, पकड़ा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KSkzQ7
November 30, 2020 at 04:37AM

15 साल एक ही नंबर पर दौड़ती रहीं सांपला की इनोवा और नकोदर के व्यक्ति की आईकाॅन

रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) में एजेंटों के फैले मकड़जाल में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला की इनोवा गाड़ी फंस गई है। यदि सांपला की आरसी नहीं बन सकी ताे उनकी इनोवा कंडम हो जाएगी, क्योंकि ट्रांसपोर्ट के नियमानुसार बीएस4 वाहनों की रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। अगर पीबी 08एएफ 0024 नंबर की आरसी बनती है तो बड़ा विवाद खड़ा हो जाएगा।

ऐसा इसलिए है कि सांपला ने जिस इनोवा गाड़ी की करीब 15 साल पुरानी आरसी की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन आरटीए दफ्तर में किया, वह नंबर करीब 17 साल पहले नकोदर के सुखदेव सिंह की आइकॉन के नाम पर अलॉट हाे चुका था। चूंकि पूरा प्रकरण हाई लेवल है, इसलिए सेक्रेटरी आरटीए बरजिंदर सिंह ने मामले को निस्तारण के लिए चंडीगढ़ एसटीसी के पास भेज दिया है।

17 साल पहले अलॉट हुआ था पीबी 08एएफ 0024 नंबर

लिस्ट वेरिफिकेशन की नहीं थी कोई सुविधा

15 साल पहले डीटीओ दफ्तर और सुविधा सेंटर से वाहनों की आरसी बनती थी। इसी के तहत सुविधा सेंटर से पूर्व मंत्री की इनोवा गाड़ी को पीबी 08 एएफ 0024 नंबर अलॉट कर दिया। उस समय ऐसी सुविधा नहीं थी कि जो नंबर अलॉट हो गया, वो नंबरों की उपलब्ध लिस्ट से हट जाए। यही वजह है इनोवा को पहले से अलॉट नंबर मिल गया।

एसटीसी से मांगी जानकारी
पहले तो पूर्व मंत्री की इनोवा की डुप्लीकेट आरसी निकालने को लेकर आरटीए कार्यालय में रिकाॅर्ड खंगाला गया। मगर ऑफिस के रिकॉर्ड के मुताबिक जो नंबर पूर्व मंत्री की गाड़ी को अलॉट ही नहीं हुआ तो उसकी डुप्लीकेट कॉपी उन्हें कैसे दे दी जाए। अधिकारियों और कर्मचारियों की तमाम कोशिशों के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला, तब रिपोर्ट बनाकर स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भेज दी गई।

यहां फंसा पेंच...सेक्रेटरी आरटीए बरजिंदर सिंह का कहना है कि एक नंबर दो वाहनों को जारी नहीं हो सकता। उन्होंने सांपला से कोई दूसरा नंबर अलॉट करने के लिए बात की लेकिन टैक्स भरने को लेकर पेंच फंस गया। सांपला का कहना था कि उन्होंने नंबर लेते समय जो टैक्स भरा था, उसी पर नया नंबर दिया जाए या फिर पहले का टैक्स रिफंड किया जाए। मगर दफ्तर की ओर से नए नंबर पर दोबारा टैक्स जमा करने को लेकर मामला फंस गया। मामले की रिपोर्ट स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भेजी गई है पर अभी कोई जवाब नहीं आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Icon of Sampla's Innova and Nakodar's person, running the same number for 15 years

https://ift.tt/2HTuYtM
November 30, 2020 at 04:34AM

20 दिन पहले सैंपल टेस्टिंग में 1% और अब 5% संक्रमित, 50% में कोरोना के लक्षण,पांच मरीजों की मौत, 159 नए संक्रमित, 1340 एक्टिव मरीज

जिले में पिछले 20 दिनों में रोजाना औसतन 50 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। इससे एक्टिव मरीज भी बढ़ने लगे हैं। कई होम आइसोलेट तो कई गंभीर हालत में अस्पतालों में दाखिल हैं। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में वर्तमान में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपलों के पीछे अब 5 फीसदी लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

जबकि करीब 20 दिन पहले यह दर एक फीसदी थी। डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को संक्रमण के ज्यादा लक्षण आने का कारण इंफेक्शन का ज्यादा ट्रांसमिट होना है। उधर, सेहत विभाग की तरफ से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 159 नए मामले आए हैं। इनमें 13 बाहरी जिलों में रहने वाले लोग हैं। वहीं पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की उम्र 56 से 84 साल के बीच थी। 4 मरीजों ने अस्पताल में जबकि एक ने घर में दम तोड़ा।

7 दिनों में 978 को संक्रमण, 22 ने दम तोड़ा

जिले में पिछले 7 दिनों में कुल 978 मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 22 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 7 दिनों में जिले में केस फर्टिलिटी रेट 2.25 रहा है। हालांकि विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि इलाज के दौरान मरने वाले मरीजों में 60 फीसदी से ज्यादा मरीजों में ब्लड प्रेशर और शुगर थी।

उधर, रविवार को एडीसी विशेष सारंगल ने सिविल अस्पताल में एमएस और एसएमओ के साथ मीटिंग की। एडीसी ने कहा कि अगर कोरोना के मरीज बढ़ते हैं तो सिविल अस्पताल में लेवल-2 और 3 के बेड, डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी। पहली लहर में मरीजों का इलाज करने के बाद जिला प्रशासन और सिविल अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार को सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और सीनियर मेडिकल अफसरों के साथ मीटिंग करते हुए एडीसी विशेष सारंगल।-भास्कर

https://ift.tt/2Jvb0pm
November 30, 2020 at 04:28AM

जिला में कोरोना के 26 नए केस

फाजिल्का जिले में रविवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं वहीं 11 ने कोरोना को मात दी है। अब तक जिला फाजिल्का के 3345 कोरोना मरीज कोरोना खिलाफ जंग जीत के तंदरुस्त हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 204 और 62 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक जिले में 3611 मामले सामने आ चुके हैं।

उक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने आम लोगों से अपील की कि यदि उन के पारिवारिक मैंबर या जान पहचान में किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम बुखार आदि के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जा कर टैस्ट करवाएं जिससे इस बीमारी का समय पर पता लगा कर इस पर काबू पाया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

एटीएम कार्ड बदल युवक ने खाते से 32 हजार निकाले

अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यदि एटीएम मशीन खराब हो या फिर कोई अन्य व्यक्ति रुपए निकालने को कहे तो उन्हें अपना एटीएम कार्ड कतई न दें। हो सकता है कि वो व्यक्ति आपके बैंक बैलेंस को पूरी तरह से बिगाड़ दे क्योंकि जलालाबाद एटीएम से पैसे निकालने के लिए अनजान व्यक्ति से मदद मांगना एक युवती को महंगा पड़ा। आरोप है कि युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 32 हजार रुपये साफ कर दिए। पीड़िता ने थाना सिटी जलालाबाद के दरखास्त देकर कार्रवाई की मांग की है।

एसएमएस आने पर पता चला कि एटीएम से पैसे निकल चुके हैं

जांच अधिकारी मक्खन सिंह ने बताया कि उनको प्रीति बबूटा वासी गांधी नगर जलालाबाद ने बयान दर्ज करवाए थे कि बीती 27 नवंबर को दोपहर 3 बजे पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम से धनराशि निकालने गई थी, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद भी वह पैसे निकालने में असफल रही। आरोप है कि इसी बीच एटीएम के केबिन में एक अनजान व्यक्ति एटीएम के केबिन में खड़ा था, जिसने उसकी मदद करने के लिए कहा।

इस पर युवती ने अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया। अनजान व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर यह कहते हुए उसे दे दिया कि पैसे नहीं निकल रहे हैं जिसका उसे अभास नहीं हुआ और वह अपने घर चली गई। कुछ देर बाद मोबाइल पर एक के बाद एक 4 मैसेज प्राप्त हुए जिसमें पहली तीन ट्रांजेक्शनों के द्वारा 9500-9500 रुपए व एक ट्रांजेक्शन 4000 सहित कुल 32 हजार रुपए की रकम खाते से निकालने की जानकारी प्राप्त हुई जिससे उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

बाद में अगले दिन उसने एसबीआई बैंक में जाकर जांच करवाई तो पता चला कि उसके एटीएम के माध्यम से यह पैसे निकले हैं जिसके बाद उसने वहां पर अपना एटीएम ब्लाक करवाया व मामले की शिकायत थाना सिटी पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पैसा निकालते इन बातों का रखें खयाल

एटीएम रूम में अकेले ही प्रवेश करें।}बाहर निकलने से पहले कैंसिल का बटन जरूर दबाएं।

एटीएम की होम स्क्रीन आने पर ही बाहर निकलें।}ट्रांजेक्शन स्लिप को लेकर बाहर निकलें।

कार्ड खोने पर तुरंत बैंक को सूचना देकर उसे बंद कराएं।}समय-समय पर एटीएम पिन बदलते रहें।

किसी दूसरे को अपना कार्ड प्रयोग न करने दें।}एटीएम काम न करने पर बैंक को तुरंत सूचित करें।

समय-समय पर एकाउंट बैलेंस चेक करते रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

मारपीट करने का 9 पर केस

गांव भागसर निवासी सतनाम सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि 27 नवंबर को वे रविंदर कुमार सरपंच के घर दूध पाकर लौट रहे थे कि रास्ते में गांव के ही प्रह्लाद कुमार व हरीश कुमार पुत्र ब्रिज लाल, गांव कुलार निवासी रविंदर कुमार और 5 अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट करते उसका दूध डोल दिया। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

घर से सोना, चांदी, नकदी व 2 एलईडी चोरी

शक्ति नगर में शादी पर श्रीगंगानगर गए परिवार की अनुपस्थिति में चोरों ने उक्त घर पर धावा बोलकर सोना, चांदी, नगदी व 2 एलईडी चोरी कर ली। थाना सिटी पुलिस ने इस संबंधी अज्ञात पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उनको डा. विजय ठक्कर वासी शक्ति नगर ने बयान दर्ज करवाए थे वह बीती 26 नवंबर को परिवार समेत श्रीगंगानगर(राजस्थान) शादी में गए थे कि इस दौरान पड़ोसियों ने उसे फोन किया कि आपका गेट का ताला गली में पड़ा है और अंदर चोरी हो गई है।

जब वह फाजिल्का पहुंचे तो उनको पता चला कि उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने 26 व 27 नवंबर की मध्यरात्रि को उनके घर के ताला तोड़कर 5 तोले सोना, 30 तोले चांदी, 50 हजार नगदी, 2 चोरी कर ली जिसकी कीमत 4 लाख 10 हजार रुपए बनती है। पुलिस ने अज्ञात पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

सचदेवा अस्पताल, डीसी कांप्लेक्स होटल ब्लेसिंग व चौधरिया वाली गली रहे प्रथम

एसडीएम केशव गोयल के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को मुख्य रखते हुए नगर कौंसिल फाजिल्का द्वारा शहर की साफ -सफाई को और बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता मुकाबले (रैकिंग) शहर की अलग -अलग कैटेगरियों स्कूल, होटल, अस्पताल, सरकारी /प्राईवेट दफ्तर, मार्केट एसोसिएशन की नगर कौंसिल द्वारा बनाए गए मापदंडों अनुसार टीमों द्वारा चैकिंग की गई। जिस का मुख्य मकसद अलग -अलग कैटेगरियों में मुकाबलों की भावना पैदा करना था।

जिस में अस्पतालों में सचदेवा अस्पताल द्वारा 168 अंक प्राप्त करके शहर में से पहला स्थान प्राप्त किया और स्कूलों में डी.सी.डी.ए.वी माडल स्कूल द्वारा 111 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया गया और सरकारी /प्राईवेट दफ्तरों में डी.सी कांप्लैक्स फाजिल्का द्वारा 124 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया गया।

इसी तरह होटल ब्लेसिंग द्वारा 178 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया गया। मार्केट एसोसिएशन बीच से चौधरिया वाली गली द्वारा 154 अंग प्राप्त करके शहर बीच में से पहला स्थान प्राप्त किया गया।

इस मौके कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल फाजिल्का रजनीश कुमार द्वारा सारी कैटेगरियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2032 में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया गया और शहर निवासियों से अपील की गई कि अपने शहर को साफ-सुथरा रखा जाए और गीले और सूखे कूड़े को अलग -अलग रखा जाए। इस मौके सैनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा और सी.एफ गुरविन्द्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

विधायक ने एंबुलेंस को दी हरी झंडी

पंजाब हेल्थ निगम की तरफ से बॉर्डर पट्टी के लोगों को एमरजेंसी हालात में स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए मुहैया करवाई गई एंबुलेंस को विधायक रमिंद्र आवला द्वारा घुबाया में हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

इस मौके पर पंजाब बीसी कमीशन के सीनियर वाइस चेयरमैन सुखविन्दर सिंह काका कम्बोज, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन सुभाष कालू वाला, शंटी कपूर, कपिल कपूर, निजी सचिव अमृतपाल मौजूद थे।

इस संबंधी विधायक रमिंद्र आवला ने कहा कि चुनाव के दौरान बॉर्डर पट्टी के लोगों की तरफ से एमरजेंसी हालातों में सेवाओं को लेकर मांग उठाई गई थी जिसके बाद आज इस मांग को पूरा करते हुए पंजाब हेल्थ निगम द्वारा मुहैया करवाई गई और एंबुलेंस को सेवाओं के लिए समर्पित किया गया है।

इस एंबुलेंस घुबाया के साथ बॉर्डर पट्टी के गांवों के लोगों को सेवाएं देगी। इसके बाद विधायक आवला गांव सुखेरा बोदला पहुंचे जहां भट्ठा मजदूर यूनियन का पुराना मसला था जिस पर विधायक ने एएलसी नियुक्त करवा कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

सड़क हादसे में श्रीगंगानगर के व्यक्ति की मौत

श्रीगंगानगर के वार्ड नं 19 निवासी सपना रानी पत्नी स्व. अश्वनी कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि 4 मार्च को उसके पति की हनुमानगढ़ रोड के निकट अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें अश्वनी की अंबा अस्पताल में उपचाराधीन मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

जमीन पर जबरन कब्जा करने पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

थाना सदर पुलिस ने एक किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले 5 आरोपियों को नामजद किया है। जांच अधिकारी गुरिंदर सिंह ने बताया कि उनको लेख सिंह वासी गांव लाधुका ने बयान दर्ज करवाए थे कि उसकी चाची कौशल्या बाई ने कांता बाई, सुनीता रानी, गुरजंट सिंह, छिंदर सिंह व परमजीत सिंह वासी गांव लाधुका की सहायता से उसकी जमीनी रकबे में बीजी हुई गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उनकी फसल का नुकसान करते हुए उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया।

जब लेख सिंह ने उक्त आरोपियों को ऐसा करने से रोकना चाहा तो उक्त आरोपियों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकियां भी दी। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर धारा 440, 447, 427, 506, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

तलाक लिए बिना दूसरी शादी करने पर मामला दर्ज

थाना सदर पुलिस ने पहली से तलाक लिए बिना दूसरी से शादी करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सतनाम दास ने बताया कि उनको गुरदयाल कौर वासी नत्थू वाला ने बयान दर्ज करवाए थे कि वर्ष 1998 में उसकी शादी मुख्तयार सिंह वासी प्रभात सिंह वाला उताड़ से हुई थी।

उनके घर में लड़की का भी जन्म हुआ किंतु मुख्तयार सिंह उसके साथ दहेज की मांग को लेकर झगड़ा करता था। जब परिवार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो उसे घर से निकाल दिया और कुछ समय बाद उससे बिना तलाक दूसरी शादी कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

डीएवी स्कूल में मनाया प्रकाश पर्व

श्री गुरु जंभेश्वर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में श्री गुरु नानक देव जी 551वां का जन्म दिवस मनाया गया। हरदीप कौर ने मंच का संचालन किया और कार्यक्रम की शुरुआत में जपजी साहिब की व्याख्या की।

गुरुपर्व की शुरुआत शब्द से की गई। मीनाक्षी, रेखा, प्रदीप और रमनदीप ने शब्द कीर्तन किया। विद्यालय के अध्यापक जसवीर सिंह, गुरशेर सिंह और दिनेश कांता ने गुरु नानक सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि सही मायने में गुरुपर्व मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम श्री गुरू नानक देव जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे।

अध्यापक तरुण विज ने श्री गुरू नानक देव जी के जीवन से संबंधित प्रश्नों पर ऑनलाइन क्विज अध्यापकों के बीच में करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल सुखदेव सिंह ने गुरुपर्व का महत्व बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

Sunday, November 29, 2020

तेल कम डालने को लेकर विवाद, साथियों समेत हथियारों से किया हमला, 3 जख्मी

सलेम टाबरी मेन रोड पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आए दो युवकों ने तेल कम डालने का आरोप लगा कारिंदे के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक 8-10 हथियारबंदों के साथ आया और आते ही हमला कर दिया।

फिर उन्होंने पंप पर तोड़फोड़ की। लोगों को इकट्ठे होते देख हमलावर फरार हो गए। हमले में तीन कारिंदे जख्मी हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जख्मियों की पहचान अमरीश, संदीप और दुर्गेश के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर सलेम टाबरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी के पास मेन रोड पर जैक्सन पेट्रोल पंप है। तीनों कारिंदे पंप पर नौकरी करते हैं। शनिवार सुबह 11.30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। पेट्रोल डलवाने के बाद वह कम डालने की बात कह बहसबाजी करने लगे।

इसके बाद हाथापाई शुरू कर दी, लेकिन पंप पर मौजूद अन्य मुलाजिमों व लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन करीब आधे घंटे बाद वह अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आए और आते ही हमला कर दिया।

सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड

पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। कैमरे से पता चलता है कि बदमाश दातर, बेसबाल, राड से लैस होकर आते है। वह आते ही हमला कर देते है। जबकि हमलावरों ने बीच बचाव के लिए भी आने वाले लोगों के साथ मारपीट की।

उन्होंने अमरीश के सिर पर दातर से कई वार किए। जिस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एएसआई सुरिंदर कुमार ने बताया कि तीनों जख्मियों की हालत गंभीर है। उन्हें डॉक्टर द्वारा अनफिट बताया गया है। उनके बयान लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dispute over pouring oil, attacks with weapons including colleagues, 3 injured

https://ift.tt/39s40Vk
November 29, 2020 at 05:40AM

जाली इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में 2 सीए राडार पर

सेंट्रल जीएसटी टीम ने जाली इनपुट टैक्स क्रेडिट तैयार कर 158 करोड़ के फ्रॉड मामले में नोएडा के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसकी जानकारी पर महकमे की नजर अब 2 सीए पर है, जोकि सारी गड़बड़ी में नेटवर्क ऑपरेट कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक इससे पहले अजय कुमार के बारे में पता चला है, जोकि मैसर्स ला मोड फैशन और मैसर्स मुरारी एंटरप्राइजेज दो फर्मों में पार्टनर हैं।

अजय भी उक्त शख्स का नाम नहीं, बल्कि उसका नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। उसने आधार, पैन कार्ड के जरिए नकली पहचान बनाई और फिर करोड़ों की धोखाधड़ी की।

दोनों फर्मों से अभी तक 153 करोड़ की फर्जी बिलिंग कर 17.11 करोड़ की नकली आईटीसी भी क्लेम की। इसके जरिए वो 2.90 करोड़ का आईटीसी का फायदा ले चुका है। फिलहाल इसमें दो सीए और अकाउंटेंट पर भी विभाग की नजर है। इसे जल्द विभाग आड़े हाथ लेने की तैयारी में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In case of fake input tax credit on 2 CA radar

https://ift.tt/3fMSS6H
November 29, 2020 at 05:37AM

किसे, कितनी, कब दी गोलियां, गनहाउस को रिकाॅर्ड करना होगा मेनटेन

असलहाधारकों के बाद अब पुलिस की नजर गन हाउस पर है। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने सभी थानों को गनहाउस का रिकाॅर्ड चेक करने की हिदायत दी है। लुधियाना में 16 से ज्यादा गनहाउस हैं। जहां लोग अपने असलहे को रख व खरीद सकते हैं। जिले में 18 हजार 200 के करीब असलहा धारक और 22 हजार असलहा है। पिछले दिनों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर असलहा लाइसेंस बनाने का मामला सामने आने पर तीन सालों के रिकाॅर्ड की इंकवारी अधिकारियों ने करने के निर्देश दिए थे।

जिसमें से 55 फीसदी असलहा धारकों के लाइसेंस चेक किए जा चुके हैं। अभी तक कोई संदिग्ध उसमें नहीं मिल पाया है। लेकिन इसके साथ ही गनहाउसों की भी चेकिंग शुरू की जा रही है। पुलिस उनके पास रखी गोलियों का रिकाॅर्ड चेक करेगी कि गोलियां कब लाए? फिर उक्त गोलियों को कहां बेचा और कितनी मात्रा में बेचा। ये सारा रिकाॅर्ड पुलिस को दिखाना होगा।

डीसीपी क्राइम और उनकी टीम को सौंपा जिम्मा

शहर के सभी गनहाउस की रेगुलर चेकिंग और उनके पास रखे असलहे का रिकाॅर्ड देखने के लिए सीपी ने डीसीपी क्राइम और उनकी टीम को जिम्मा दिया है। पुलिस की प्लानिंग ये भी है कि रोज के रोज गनहाउस मालिक अपना स्टाॅक और रिकाॅर्ड उन्हें ई-मेल पर भेजें।

इसके अलावा उनके पास किन-किन का असलहा रखा हुआ है, वो एनआरआई है या फिर यही के रहने वाले हैं। ये सब चेक करना होगा। पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गनहाउस मालिक बिना किसी रिकाॅर्ड के असलहा धारकों को गोलियां महंगे दाम पर दे रहे हैं। इसे देखते हुए ये स्टैप उठाया गया है।

पुराने असलहा धारकों की होगी जांच

जिन असलहा धारकों का असलहा बने 10 साल से ज्यादा हो गया है। उनका रिकाॅर्ड भी पुलिस चेक करेगी। आने वाले एक हफ्ते में उन असलहा धारकों को भी अपने असलहे के साथ थाने में बुलाया जाएगा। जिसमें उनके असलहे के हालात और गोलियां का रिकाॅर्ड चैक करेंगे। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि असलहा धारकों की चेकिंग तो पहले से ही चल रही है। गनहाउस वालों का रिकाॅर्ड भी चेक किया जा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Who, how much, when bullets, gunhouse will have to be maintained

https://ift.tt/36hf4mo
November 29, 2020 at 05:24AM

आज सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी

रविवार सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे गांव मंगत, धीरा, चूहड़वाल, कनेजा, सत्तोवाल, जसवाल कॉलोनी, आनंद विहार, इंद्रा विकास कॉलोनी और बावा कॉलोनी प्रभावित रहेंगे।

सुबह 10 से शाम 3 बजे तक अर्बन इस्टेट फेज-3, मिग फ्लैट फेज-3, जेजे इंक्लेव, मिलिट्री कॉम्प्लेक्स प्रभावित रहेंगे। सुबह 10 से 3 बजे तक पंचशील विहार, दिलजीत नगर, न्यू अग्र नगर, सिटीजन इन्क्लेव, मलकीत एवेन्यू, क्लब इन्क्लेव, मेनगेट रोड वहीं, सुबह 9 से 5 बजे तक ग्यासपुरा चौक से शेरपुर चौक, हरगोबिंद नगर, अोसवाल एग्रो कॉम्प्लेक्स प्रभावित होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Power will be off from 9.30 am to 4.30 pm today

https://ift.tt/3o2SQdO
November 29, 2020 at 05:22AM

डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज आज से

टेबल टेनिस एसोसिएशन की तरफ से लुधियाना डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप रविवार से गुरु नानक स्टेडियम स्थित शास्त्री बैडमिंटन हॉल में कराई जाएगी। दो दिवसीय मुकाबले में जूनियर, यूथ, महिला और पुरुषों के मुकाबले करवाए जाएंगे।

मनमीत सिंह और हरजिंदर सिंह ने बताया कि मुकाबले में चार कैटेगरी में खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत कोविड-19 की हिदायतों का पालन करना होगा। इसमें खिलाड़ियों को मास्क पहनना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 29, 2020 at 05:20AM

गडवासू की एसोसिएट प्रो. जैसमीन को मिला बेस्ट प्रेजेंटेशन अवॉर्ड

गडवासू की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.जैसमिन कौर ने इंटरनेशनल वेबिनार में बेस्ट प्रेजेंटेशन अवॉर्ड हासिल किया। तमिलनाडु वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर एनिमल प्रोडक्शन स्टडीज डायरेक्टोरेट की ओर से कराए इस वेबिनार में डॉ. जैसमिन ने चावल के ग्लुटन वाली खुराक में पोषक तत्वों का इस्तेमाल रिसर्च पेपर पेश किया। इस पेपर में डॉ. मनप्रीत और डॉ. जेएस हुंदल ने भी योगदान दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 29, 2020 at 05:20AM

बंद घरों में ही सेंध लगाने वाले दो चोर काबू,अब तक कर चुके 25 वारदातें

बंद घरों में सेंध लगाकर चोरी की वारदातें करने वाले दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बंद घरों में ही वारदातें करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कैमरा, दो मोबाइल, आईपैड, दो हार्ड डिस्क, एक घड़ी, एक चेन, चार होम थियेटर, कपड़े व अन्य सामान बरामद किया है।

थाना सराभा नगर पुलिस ने एलआईजी फ्लैट के रहने वाले बलजिंदर सिंह उर्फ सनी और गांव थरीके के विजय कुमार उर्फ रांझा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। एसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि राजगुरु नगर में कुछ दिन पहले चोरों द्वारा एक कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़ित की शिकायत लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपियों द्वारा वारदात की गई है। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया।

रांझा पर पहले भी दर्ज हैं मामले

एसएचओ मधू बाला ने बताया कि दोनों आरोपी दोस्त हैं। विजय पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जबकि बलजिंदर ने कुछ महीने पहले ही वारदातें करनी शुरू की थी। दोनों नशा करने के आदी हैं और नशे के लिए वारदातें करते थे। आरोपियों द्वारा अब तक करीब 25 घरों को अपना निशाना बनाया जा चुका है।

वह रात को अलग-अलग इलाकों में घूमकर रैकी करते थे। आरोपी अपने साथ हथौड़ा, सब्बल व अन्य औजार लेकर जाते थे। जहां पर बंद घर दिखता तो उसकी दीवार में सेंध लगाकर वारदात करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two thieves who break into closed houses are controlled, 25 incidents have been done so far

https://ift.tt/3muBAgY
November 29, 2020 at 05:17AM

लौटा पुराना दौर, घरों के लाॅन, छतों पर हो रही शादियां

कोरोना काल के चलते शादियों का ट्रेंड ही बदल गया है, क्योंकि पूरी एहतियात के साथ शादी कराने की इजाजत मिली हुई है। ऐसे में सेफ्टी को प्राथमिकता दी जा रही है। एक अलग अंदाज में सीमित गेस्ट के साथ विवाह संपन्न हो रहे हैं। वेडिंग प्लानर नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं।

इसके लिए हर रोज कुछ न कुछ नया प्लान किया जा रहा है। शादी की लाइव स्ट्रीमिंग मौजूद न हो पाने वाले गेस्ट्स के लिए करवाई जा रही है, ताकि दूर-दराज स्थित घर बैठे भी शादी में शामिल होने जैसा एहसास हो सके। शादी समारोह में मुख्य द्वार पर मास्क के स्टॉल, सेनेटाइजर की बोतल रखी गई और आने वाले मेहमानों का स्वागत मास्क लगाकर किया जा रहा है।

पहले जहां किसी शादी समारोह में 500 से लेकर 1000 तक के बीच की गेदरिंग होती थी, वहीं अब 100 तक की ही अनुमति है। ऐसे में कई लोग घरों में ही छोटा फंक्शन कर रहे हैं। इस तरह के छोटे फंक्शनों में कैटरर को घर बुलाने की बजाय अपने मनपसंद फूड डेस्टिनेशन से फूड की होम डिलीवरी करवाई जा रही है। शादी समारोह में हर का मास्क और ग्लव्स पहनकर काम करना अनिवार्य है। दिन के फंक्शन हो गए हैं। कम गेदरिंग के साथ सादे समारोह हो रहे हैं। -राहुल, इवेंट प्लानर

रीति-रिवाज से हो रही हैं

नया कॉन्सेप्ट ट्रेंड में है जहां सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को बुलाया जा रहा है। पुराना दौर फिर लौट आया है। अब लोग अपने घरों के लॉन, फार्महाउस और छतों में शादियां कर रहे हैं। डेकोर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एंट्रेस, बैकड्रॉप और सीलिंग पर खास फोकस किया जा रहा है। -आयुषि गुप्ता, वेडिंग प्लानर

वेडिंग में एंकरिंग का ट्रेंड बढ़ गया था, लेकिन कोरोना का असर इस पर भी पड़ा है। कोरोना थीम के साथ गेम्स प्लान किए हैं, जिसमें से एक है सेनेटाइजर और मास्क, जिसमें मास्क को एक प्रॉप की तरह यूज किया जाता है। लोगों को मोटिवेट करने के लिए कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है। इस दौरान प्राॅपर डिस्टेंस मेंटेन किया जाता है। सेफ्टी के साथ एंज्वॉयमेंट किया जा रहा है। वेडिंग लाइव स्ट्रीमिंग से भी गेस्ट्स को जोड़ा जाता है। -सिदक सिंह, एंकर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Old era returned, house lanes, marriages on roofs

https://ift.tt/33qsESF
November 29, 2020 at 05:16AM

नगर कीर्तन में गतका टीमों ने दिखाए जौहर

फील्ड गंज स्थित गुरुद्वारा कलगीधर साहिब से श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन पांच प्यारों की अगुवाई में शनिवार को सजाया गया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की रहनुमाई में नगर कीर्तन शहर के विभिन्न इलाकों से निकला। इस मौके पर गतका टीमों ने गुरु साहिबान की दी शिक्षा को कायम रखकर गतका के जौहर दिखाए गए।

वहीं, कलाकारों ने रंग-बिरंगी रंगोली से अपनी कला बिखेरी। इसके साथ ही कीर्तनी जत्थों ने शबद गायन कर संगत को निहाल किया। हर तरफ धन गुरु नानक, धन गुरु नानक के जय कारे सुनाई दिए। -संबंधित खबर अंदर पढ़ें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ghatka teams showed jauhar in Nagar Kirtan

https://ift.tt/3fHVXF6
November 29, 2020 at 05:15AM

गुरप्रीत की महिला पार्टनर रीत की कार सिधवां नहर के पास लावारिस मिली

स्पेशल टास्क फोर्स बॉर्डर रेंज अमृतसर द्वारा पूर्व अकाली सरपंच गुरदीप सिंह राणों व उसके साथियों को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा गुरदीप की महिला पार्टनर मनप्रीत कौर उर्फ रीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

मनप्रीत की बलेनो कार को पुलिस ने लावारिस हालत में रोड पर खड़े हुए बरामद कर लिया है। उसकी कार साउथ सिटी रोड पर सिधवां नहर के पास से बरामद हुई है। जिसे थाना सराभा नगर की पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस ने लावारिस वाहन मिलने के एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार वह गुरदीप का सारा ड्रग का कारोबार मनप्रीत ही संभालती है।

गुरदीप की गिरफ्तारी के बाद मनप्रीत 1.20 करोड़ रुपए लेकर भाग निकली थी। जिसके बाद वह लुधियाना में ही कई जगह रही। पुलिस द्वारा उसकी तलाश में कई जगह रेड की गई। एसटीएफ अभी तक गुरदीप द्वारा मनप्रीत को दी गई 1.20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद नहीं कर सकी है। हालांकि एसटीएफ ने उसके यूपी स्थित ठिकाने पर भी रेड की थी। जब मनप्रीत को इस बात का पता चला तो वह कार लेकर वहां से निकल गई। फिर वह वापस लुधियाना पहुंची।

ट्रेस होने के चलते कार होटल के बाहर खड़ी कर भागी

मनप्रीत को कार ट्रेस होने पर पकड़ने जाने का डर था। इसके चलते उसने एक होटल के आगे सड़क पर कार खड़ी कर दी और हिमाचल प्रदेश फरार हो गई। जहां पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

लेकिन एक दिन बीतने के बाद भी जब कोई कार लेने न आया तो आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके चलते पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। उक्त कार गुरदीप की है। जिसे पायल के एक व्यक्ति के नाम पर ली हुई थी। लेकिन वह कार मनप्रीत इस्तेमाल करती थी।

सूत्रों के अनुसार मनप्रीत शादीशुदा है और कुछ महीने पहले ही एक जानकार के जरिए उसकी मुलाकात गुरदीप के साथ हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurpreet's female partner Reet's car was found abandoned near Sidhwan Canal

https://ift.tt/33tppKa
November 29, 2020 at 05:10AM