Amazon

Sunday, November 29, 2020

पुडा ग्राउंड में कबाड़वालों ने कर रखा है कब्जा, फुटपाथों व ग्राउंड में रखे हैं ट्रैक्टर व कई वाहन

बीएसएफ चौक से लेकर मदन फ्लोर मिल चौक तक शनिवार को निगम और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की और कई दुकानदारों को वार्निंग दी। लाडोवाली रोड पर तहबाजारी विभाग के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह और एसीपी हरविंदर सिंह भल्ला ने अपनी टीमों के साथ कार्रवाई की।

लाडोवाली रोड के दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर सामान रखकर कब्जा किया हुआ था, जिसका सामान मौके पर ही जब्त किया गया, लेकिन कबाड़ का काम करने वाले दुकानदारों को केवल वार्निंग ही दी गई।

किसी भी दुकानदार का कोई चालान नहीं काटा गया। ट्रैफिक पुलिस ने भी कोई चालान रोड पर खड़े वाहनों का नहीं काटा। दोपहर 12 बजे निगम और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और शाम के समय लाडोवाली रोड और अलास्का चौक के दुकानदारों ने फिर अपना सामान फुटपाथों पर रख लिया।

दोबारा सामान बाहर दिखा तो होगा पर्चा

तहबाजारी विभाग के अधिकारियों ने लाडोवाली रोड से लेकर मदन मिल फ्लोर चौक तक जिन दुकानदारों ने फुटपाथों पर कब्जा किया हुआ था, उन्हें वार्निंग देते हुए कहा कि अब अगर दोबारा से सामान बाहर दिखा तो वे उन पर पर्चा दर्ज करेंगे, लेकिन तहबाजारी विभाग ने केवल लाडोवाली रोड के दुकानदारों का ही सामान जब्त किया। जबकि सबसे ज्यादा भीड़ अवैध कब्जों के कारण अलास्का चौक से मदन फ्लोर मिल चौक तक हर रोज रहती है। जिनको केवल वार्निंग दी गई और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही किसी का सामान जब्त किया गया।

पुडा ग्राउंड से नहीं हटवाए कबाड़ हो चुके ट्रैक्टर

लाडोवाली रोड पर स्थित पुडा ग्राउंड में कबाड़ का काम करने वाले दुकानदारों ने कब्जे किए हुए हैं। पुडा ग्राउंड की पार्किंग में कबाड़ ट्रैक्टर व अन्य वाहन खड़े किए हुए हैं और साथ में फुटपाथों पर भी कब्जा जमाया हुआ है। तहबाजारी विभाग के मनदीप सिंह ने कहा कि इन्हें वार्निंग दे दी गई है और इन्हें नोटिस भी भिजवाया जाएगा ताकि वे अपने कबाड़ हो चुके ट्रेक्टरों को ग्राउंड से हटवा लें।

रोड पर खड़े किसी वाहन का ट्रैफिक पुलिस ने नहीं किया चालान

अवैध रुप से रोड पर वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्हें भी केवल वार्निंग दी गई। एसीपी हरविंदर सिंह भल्ला ने बताया कि एक बार सबको वार्निंग दे दी गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी को स्मार्ट बनाना है। निगम के साथ मिलकर रोड पर अवैध कब्जों को हटाया गया और आने वाले दिनो में भी ये कारवाई जारी रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Junk occupants have occupied Puda ground, tractors and many vehicles are kept in pavements and ground

https://ift.tt/3miAmWg
November 29, 2020 at 04:59AM

No comments:

Post a Comment