Amazon

Monday, November 30, 2020

एटीएम कार्ड बदल युवक ने खाते से 32 हजार निकाले

अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यदि एटीएम मशीन खराब हो या फिर कोई अन्य व्यक्ति रुपए निकालने को कहे तो उन्हें अपना एटीएम कार्ड कतई न दें। हो सकता है कि वो व्यक्ति आपके बैंक बैलेंस को पूरी तरह से बिगाड़ दे क्योंकि जलालाबाद एटीएम से पैसे निकालने के लिए अनजान व्यक्ति से मदद मांगना एक युवती को महंगा पड़ा। आरोप है कि युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 32 हजार रुपये साफ कर दिए। पीड़िता ने थाना सिटी जलालाबाद के दरखास्त देकर कार्रवाई की मांग की है।

एसएमएस आने पर पता चला कि एटीएम से पैसे निकल चुके हैं

जांच अधिकारी मक्खन सिंह ने बताया कि उनको प्रीति बबूटा वासी गांधी नगर जलालाबाद ने बयान दर्ज करवाए थे कि बीती 27 नवंबर को दोपहर 3 बजे पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम से धनराशि निकालने गई थी, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद भी वह पैसे निकालने में असफल रही। आरोप है कि इसी बीच एटीएम के केबिन में एक अनजान व्यक्ति एटीएम के केबिन में खड़ा था, जिसने उसकी मदद करने के लिए कहा।

इस पर युवती ने अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया। अनजान व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर यह कहते हुए उसे दे दिया कि पैसे नहीं निकल रहे हैं जिसका उसे अभास नहीं हुआ और वह अपने घर चली गई। कुछ देर बाद मोबाइल पर एक के बाद एक 4 मैसेज प्राप्त हुए जिसमें पहली तीन ट्रांजेक्शनों के द्वारा 9500-9500 रुपए व एक ट्रांजेक्शन 4000 सहित कुल 32 हजार रुपए की रकम खाते से निकालने की जानकारी प्राप्त हुई जिससे उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

बाद में अगले दिन उसने एसबीआई बैंक में जाकर जांच करवाई तो पता चला कि उसके एटीएम के माध्यम से यह पैसे निकले हैं जिसके बाद उसने वहां पर अपना एटीएम ब्लाक करवाया व मामले की शिकायत थाना सिटी पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पैसा निकालते इन बातों का रखें खयाल

एटीएम रूम में अकेले ही प्रवेश करें।}बाहर निकलने से पहले कैंसिल का बटन जरूर दबाएं।

एटीएम की होम स्क्रीन आने पर ही बाहर निकलें।}ट्रांजेक्शन स्लिप को लेकर बाहर निकलें।

कार्ड खोने पर तुरंत बैंक को सूचना देकर उसे बंद कराएं।}समय-समय पर एटीएम पिन बदलते रहें।

किसी दूसरे को अपना कार्ड प्रयोग न करने दें।}एटीएम काम न करने पर बैंक को तुरंत सूचित करें।

समय-समय पर एकाउंट बैलेंस चेक करते रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment