Amazon

Monday, November 30, 2020

फंड की कमी से इस सेशन में चौथी बार रुका स्पोर्ट्स कॉलेज का काम,4 करोड़ रुपए रिलीज न होने से ठेकेदार ने बंद कर दिया काम

अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ स्पोर्ट्स कॉलेज प्रोजेक्ट का काम दोबारा रुक गया है। पीडब्ल्यूडी को पेंडिंग 4 करोड़ रुपए रिलीज न होने से ठेकेदार ने काम को बंद कर दिया है। इससे स्पोर्ट्स कॉलेज में शुरू होने वाले नए सेशन में देरी होगी और खिलाड़ियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। स्पोर्ट्स कॉलेज में बन रहे इंडोर हॉल की छत डालने का काम पेंडिंग है। फुटबॉल ग्राउंड तैयार नहीं है और बॉस्केटबॉल ग्राउंड में होने वाले बदलाव व अन्य ग्राउंड्स का काम भी पेंडिंग है। जबकि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने एसओपी जारी करके खेल ग्राउंड्स को खोलने के लिए कहा था।

मगर स्पोर्ट्स कॉलेज में ग्राउंड्स का काम पूरा न होने के कारण कॉलेज में फुटबॉल और बॉस्केटबॉल के विंग बंद हो चुके है। नेशनल उच्चतर शिक्षा योजना के तहत केंद्र और पंजाब सरकार के इस जॉइंट प्रोजेक्ट को साल 2013-14 में शुरू किया गया था। समय-समय पर सरकार द्वारा ग्रांट जारी नहीं की गई जिस कारण काम रुकता रहता था। करीब 26 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में स्कूल और कॉलेज की नई बिल्डिंग के साथ होस्टल मैस और खेल मैदान का निर्माण और रेनोवेशन वर्क शामिल है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि फंड की कमी के चलते ही काम बंद किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पोर्ट्स कॉलेज में रुका पड़ा बिल्डिंग का काम।

https://ift.tt/3mjRNG0
November 30, 2020 at 05:09AM

No comments:

Post a Comment