Amazon

Friday, July 31, 2020

बिजली दफ्तर बस्सी कलां चब्बेवाल की इमारत की हालत खस्ता

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन सब स्टेशन बस्सी कलां की इमारत की हालत देखते ही बनती है। इस जर्जर हुई इमारत के अंदर काम करने वाले कर्मचारी हर रोज मानो जैसे अपनी जान हथेली पर लेकर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करते हैं। इमारत के हर कमरे के अंदर दीवारों पर सीलन से ही इमारत की खस्ता हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है।

छतों की हालत इतनी खराब हो चुकी हैं कि उनका पलस्तर पूरी तरह से उखड़ चुका है और लैंटर मे पड़ा हुआ सरिया जिसे पूरी तरह जंग ने खत्म कर दिया है। बारिश में तो दफ्तर के प्रवेश द्वार पर बारिश रुकने के बाद भी कई दिनों तक पानी टपकता रहता है।

अपना नाम ना छापने की शर्त पर विभाग के कर्मचारी बताते हैं कि कई बार काम करते करते छत से झड़कर कुछ गिरता है तो गला सूख जाता है और लगता है कि कभी भी छत गिर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह शाम को घर वापस जाने लगते हैं तो ऐसा लगता है कि आज फिर जान बच गई क्योंकि कुछ कमरों की छतें तो ऐसी हैं कि कभी भी गिर सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2PcQ8mK
July 31, 2020 at 05:29AM

महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

गत दिनों बठिंडा निवासी एक महिला द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तथा श्री गुरु नानक देव जी के विरुद्ध गलत टिप्पणी करके डेरा सिरसा गुरमीत राम रहीम की तुलना गुरु साहिबान से करने के विरोध में वीरपाल कौर के खिलाफ शिकायत जिला अकाली दल बादल अध्यक्ष सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां की अध्यक्षता में थाना प्रभारी माहिलपुर सुखविंदर सिंह को दी गई। इस मौके एसजीपीसी सदस्य संत चरनजीत सिंह, दया सिंह मेघोवाल, इकबाल सिंह खेड़ा, हरप्रीत सिंह बैंस, जतिंदर सिंह बेदी, रघुवीर सिंह, दविंदर सिंह, पूर्व पार्षद राजकुमार, जगदीप सिंह, गुरमेल सिंह तथा अवतार सिंह मौजूद थे।

नानक नामलेवा संगत की भावनाएं आहत हुई हैंं

इस मौके शिकायत में कहा गया कि बठिंडा निवासी महिला वीरपाल कौर ने गुरमीत राम रहीम की तुलना पहली पातशाही गुरु नानक देव जी तथा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से करके सभी नानक नाम लेवा संगत की भावनाएं आहत की हैं। एक सजायाफ्ता आदमी की तुलना गुरु साहिबान से करना एक ना माफ करने वाली गलती है। माहिलपुर की सिख संगत पुलिस से मांग की कि उक्त वीरपाल कौर को तुरंत गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज करें और कड़ी कार्रवाई की जाए।

शिअद ने भी जल्द कार्रवाई की मांग की

शिरोमणि अकाली दल टांडा ने बठिंडा में एक महिला वीरपाल कौर की ओर से सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के खिलाफ डीएसपी टांडा दलजीत सिंह खख को मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके हलका इंचार्ज टांडा अरविंदर सिंह रसूलपुर की अगुवाई में मांग पत्र भेंट करने के मौके समूह वर्करों ने पुलिस प्रशासन से इस महिला खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके अरविंदर सिंह रसूलपुर ने बताया कि बठिंडा में रहने वाली वीरपाल कौर ने श्री गुरु नानक देव जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तुलना सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम के साथ की है, जिसके साथ सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई की मांग की व कहा कि ऐसा न होने पर शिरोमणि अकाली दल पार्टी हाईकमान के निर्देशों पर तीखा करेगी। इस मौके मेंबर एसजीपीसी जत्थेदार तारा सिंह सल्लां, कमलजीत सिंह तुल्ली, इकबाल सिंह, सुखविंदर सिंह मूनक, निर्मल सिंह मल्ली व अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थाना प्रभारी को शिकायत देते सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां व अन्य।

https://ift.tt/3gdVF8g
July 31, 2020 at 05:27AM

शहीद ऊधम सिंह के मेमोरियल का कार्य जल्द पूरा करवाए सरकार : विनरजीत खड़ियाल

शिरोमणि अकाली दल (ब) के प्रवक्ता विनरजीत सिंह खड़ियाल ने कहा कि शहीदों का अपमान करना मौजूदा कांग्रेस सरकार की आदत बन गई है। पंजाब में कांग्रेस सरकार का तीन साल से अधिक का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद सरकार ने शहीदों की याद को ताजा रखने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। विनरजीत खड़ियाल सुनाम में शहीद ऊधम सिंह की याद में बन रहे मेमोरियल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विनरजीत सिंह खडियाल ने कहा कि सुनाम में शहीद ऊधम सिंह को समर्पित मेमोरियल के लिए जगह शिरोमणि अकाली दल की सरकार के समय खरीदी गई थी। 25 दिसंबर 2016 को केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इसका नींव पत्थर रखा था और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के प्रयासों से 1 करोड रुपए पास भी हो गए थे, परंतु 2017 में विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव आचार संहिता लगने के कारण काम रुक गया।

इसके बाद सत्ता में आने से लेकर अब तक कांग्रेस सरकार ने सिर्फ चारदिवारी के बिना कुछ भी नहीं किया है। कांग्रेस सरकार के मंत्री हर बार लोगों के साथ वादे करके लौटते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बार सीएम द्वारा 31 जुलाई पर शहीद के श्रद्धांजलि समागम में आने का वादा कर मौके पर वह मुकर जाते हैं।

इस बार तो सीएम को कोरोना का बहाना मिल गया है। उन्होंने मांग की कि शहीद के मेमोरियल का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। वहीं, केन्द्र सरकार से अपील की गई कि शहीद ऊधम सिंह का सारा समान जो इंग्लैंड में रह गया था, उसे वापस लाने का प्रयास किया जाए। इस मौके पर केसर सिंह, परमजीत पम्मा, हरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government should complete the work of martyr Udham Singh's memorial soon: Vinarjit Khadial

https://ift.tt/336wCQW
July 31, 2020 at 05:23AM

वरिष्ठ न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में रोपे पौधे

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा पंजाब व हरियाणा को हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला फाजिल्का के सीनियर सेशन जज तरसेम मंगला के नेतृत्व में वीरवार को अबोहर सब डिविजन के सीनियर न्यायाधीश हरप्रीत सिंह व जसप्रीत सिंह मिन्हास और जिला फाजिल्का के को-आपरेटिव बैंक के मैनेजर लखबीर सिंह, जतिंद्र सेतिया, हरीश अरोड़ा द्वारा कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया।

समाजसेवी तथा लोक अदालत के सदस्य बी.एल. सिक्का, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कंबोज, बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धालीवाल, सेक्रेटरी आनंद गुप्ता, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, विनोद मेहता, अनिल प्रदीप कटारिया द्वारा कोर्ट परिसर में पौधे लगाए गए। सीनियर न्यायाधीश हरप्रीत सिंह ने कहा कि एक पौधा लगाने से 100 सुख प्राप्त होते हैं।

पौधारोपण से कोर्ट परिसर में हरियाली आएगी। न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास ने कहा कि पौधे वातावरण को शुरू रखने में हमारी सहायता करते हैं। पौधे हमारा छाया, फल, फूल के अलावा शुद्ध हवा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर फाजिल्का को-आपरेटिव बैंक द्वारा करीब 100 फलदार व छायादार पौधे भेंट किए। इस मौके पर एडवोकेट तेजिंद्र सिंह खालसा, प्रभजोत कालड़ा, प्रकाश मक्कड़, अरूण मुंजाल, अनिल प्रदीप कटारिया, दविंद्र सिंह सिद्धू, विकास बिश्रोई, अमृतपाल तिन्ना, श्रवण कुमार व अन्य वकील मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Senior judge planted saplings in the court premises

https://ift.tt/3ffKCdF
July 31, 2020 at 05:17AM

निजी फाइनांस कंपनियों से गरीब, मजदूर परिवारों का लिया कर्ज माफ करे सरकार

महिला कर्जा मुक्ति आंदोलन के तहत मजदूर मुक्ति मोर्चा द्वारा गांव बिलासपुर के बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के नेता हरमनदीप सिंह हिम्मतपुरा, अंबेडकरी आगू सोनी हिम्मतपुरा ने कहा कि गरीब महिलाओं ने जो निजी फाइनेंस कम्पनियों से कर्जा लिया था वह कोविड-19 लॉकडाउन लगने के कारण वापस करने में असमर्थ हैं, क्योंकि सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के कारण गरीब परिवारों के रोजगार खत्म हो गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा इन परिवारों के कर्ज माफ किए जाएं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कार्पोरेट घरानों के करोड़ों रुपए माफ किए गए हैं, जबकि गरीब परिवार आज भी दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है। उन्होंने कहा कि निजी फाइनेंस कंपनियों के मुलाजिम घरों में आकर लोगों को कर्ज माफी के लिए परेशान कर रहे हैं।

इसके लिए कर्जा माफी की मांग को लेकर 22 अगस्त को मोगा शहर में मजदूर मुक्ति मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की कि जो गरीब परिवार कर्जा वापस करने में असमर्थ हैं उनका कर्जा माफ करवाया जाए व निजी फाइनांस कम्पनियों के मुलाजिम घरों में आकर लोगों को परेशान करना बंद करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government to forgive the debts of poor, working families from private finance companies

https://ift.tt/3hQUs7b
July 31, 2020 at 05:16AM

जंगलात वर्कर यूनियन ने वन मंडल अफसर के दफ्तर समक्ष दिया धरना

जंगलात वर्कर यूनियन पंजाब की ओर से जिला प्रधान जसविंदर सिंह गागा की अगुवाई में वन मंडल दफ्तर संगरूर के दफ्तर के समक्ष बारिश दौरान रोष धरना दिया गया। इस मौके पर जसविंदर सिंह गागा, महासचिव सतनाम सिंह, वित्त सचिव जगजीवन सिंह और मालविंदर सिंह संधू ने कहा कि यदि पंजाब सरकार और विभाग ने मुलाजिमों का पिछले 4-4 माह का वेतन न दिया और कच्चे मुलाजिमों को पक्का न किया तो यूनियन तीखे संघर्ष को मजबूर होगी, क्योंकि वेतन के बिना मुलाजिमों का गुजारा करना काफी मुश्किल हो गया है। इस मौके पर मामू राम, राम चन्द्र, सुखदेव आदि उपस्थित थे।

शिअद ने गुरुओं की तुलना डेरामुखी से करने वाली महिला पर कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपी शिकायत

शिरोमणि अकाली दल के वफ्द की ओर से एक महिला द्वारा डेरामुखी गुरमीत राम रहीम का तुलना श्री गुरु नानक देव जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ किए जाने पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के सर्कल प्रधान रवजिंदर सिंह काकडा, जत्थेदार जोगा सिंह ने कहा कि डेरे से संबंधित एक महिला ने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की तुलना गुरुओं के साथ करके सिखों के मनो को भारी ठेस पहुंचाई है। इस कारण सिख संगत में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रूपिंदर सिंह, हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janglat workers union staged a forest division officer's office

https://ift.tt/39JgqXe
July 31, 2020 at 05:11AM

विवाहिता को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस चौकी के समक्ष किया प्रदर्शन

सीपीआई(एम) व कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन की ओर से बडरूखां पुलिस चौकी के समक्ष धरना दिया गया। आरोप है कि विवाहित इंसाफ के लिए कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है बावजूद इंसाफ नहीं मिला है।
इस मौके पर सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड भूप चंद चन्नो ने कहा कि गांव नंदगढ़ छन्ना की लड़की की शादी बडरूखां में हुई है।

लड़की का पति शराब पीकर उसे तंग परेशान और मारपीट करता है। मारपीट से घायल लड़की अस्पताल में भर्ती भी हुई थी। वहीं, पीड़ित लड़की ने इस संबंधी पुलिस को भी शिकायत की थी, परंतु पुलिस ने उसे कोई इंसाफ नहीं दिलवाया। इस कारण लड़की के परिजन यूनियन के साथ प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।

इस मौके पर पहुंचे बड़रूखां चौकी के सब इंस्पेक्टर कर्म सिंह ने कहा कि पंचायत को साथ लेकर दोनों परिवारों में समझौता करवा दिया गया है, जिसके बाद यूनियन ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर इंदरपाल पुनावाल, चमकौर सिंह खेड़ी, बलवीर भवानीगढ़, दविंदर सिंह, जगरूप सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संगरूर के गांव बडरूखां में प्रदर्शन करते सीपीआई(एम) के सदस्य व लड़की के परिजन।-भास्कर

https://ift.tt/3f9RYza
July 31, 2020 at 05:07AM

खेल मैदान में सुविधाओं की नहीं रहे कोई कमी, अधिकारी रखें इसका ख्याल : सत्ती

नगर परिषद संतोषगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय के खेल मैदान का भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती के साथ लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जेएस राणा, जेई महिंंदर ठाकुर, नगर परिषद संतोषगढ़ के जेई एमके शर्मा, स्कूल के प्रिंसिपल उपेंदर राणा तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

सतपाल सत्ती ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं द्वारा रखे गए पौधारोपण कार्यक्रम का आरंभ किया गया। इसमें खेल मैदान के परिसर में पौधे लगाए गए। सत्ती ने मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया और मैदान में खेल रहे युवाओं तथा बच्चों से खेल मैदान में आ रही दिक्कतों तथा उनकी मांगों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

खिलाड़ियों को आ रही दिक्कतों को समझने के उपरांत तथा खेल के मैदान में खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के मद्देनजर सत्ती ने अधिकारियों को पूरे खेल मैदान का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। सत्ती ने खेल मैदान में हैंडबॉल कोट, वॉलीबॉल कोट, कबड्डी कोट, ओपन एयर जिम, वॉकिंग ट्रैक, चेंजिंग रूम, पीने के पानी की व्यवस्था आदि सुविधाओं से लैस करके खिलाड़ियों को भव्य खेल का मैदान तैयार की बात कही।

इसके अतिरिक्त स्कूल में नए आए वॉलीबॉल के पोल तुरंत लगाने के भी स्कूल के प्रिंसिपल और डीपी को मौके पर निर्देश दिए। पीने के पानी की समस्या को लेकर खिलाड़ियों की मांग पर सत्ती ने जलशक्ति विभाग को मैदान में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके संतोषगढ़ भाजपा के नेता, कार्यकर्ता तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is no shortage of facilities in the playing field, officials should take care of it: Satti

https://ift.tt/3hTlU4w
July 31, 2020 at 05:04AM

याेग्य वाेटर मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए करवाएं गतिविधियां : एसडीएम

वाेटर सूचियाें में 1 जनवरी 2020 काे आधार मान कर अधिक से अधिक लाेगाें खासकर नाैजवानाें काे शामिल करने काे यकीनी बनाया जाए ताकि काेइ भी याेग्य वाेटर का नाम वाेटर सूची में दर्ज हाेने से वंचित न रह जाए। एसडीएम पवित्र सिंह ने अलग अलग विभागाें के अधिकारियाें की मीटिंग की प्रधानगी करते हुए कहा कि याेग्यता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर जिन नाैजवानाें की उम्र 18 साल हाे गइ है।

परंतु अभी तक नए वाेटर सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवाया, के नाम वाेटर सूची में दर्ज किए जाएं। वाेट की महत्ता से अवगत करवाने के लिए स्वीप प्राेग्राम के तहत अधिक से अधिक जागरुकता गतिविधियां करवाई जाएं। स्कूलाें, कालेजाें और यूनिवर्सिटीज़ में स्वीप प्राेग्राम के तहत विद्यार्थियाें काे जागरुक लाेगाें काे वाेट की महत्ता के बारे में जागरूक किया जाए।

काहलवां दोनां की पंचायत ने पौधे लगाने की शुरुआत की

वातावरण की शुद्धता के लिए पंजाब में बरसात के दिन होने कारण गांवों की संयुक्त जगहों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी तहत गांव काहलवां दोनां की पंचायत ने गांव के श्मशानघाट, खेल मैदान, स्कूल, सड़कों के किनारों पर विभिन्न किस्म के छायादार व फलदार पौधे लगाए। गांव की सरपंच जतिंदर कौर ने बताया कि पंचायत की ओर से पौधे लगाने के बाद उनकी संभाल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर समाज सेवक बलविंदर सिंह, नंबरदार निर्मल सिंह मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2PcQ8mK
July 31, 2020 at 05:02AM

श्री दशमेश मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स अकादमी में लगाए पौधे

श्री दशमेश मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स अकादमी आनंदपुर साहिब में खेल विभाग और वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण को साफ करने और मार्शल अकादमी को हरा और सुंदर बनाने के लिए करीब 300 विभिन्न प्रकार के फूल झंडे लगाकर सजावट की गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 25 जुलाई को शाम 7 बजे सोशल मीडिया पर राज्य के लोगों से कोरोना महामारी के खिलाफ एहतियाती कदम उठाने और पर्यावरण, पेयजल और श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर ध्यान रखने का आग्रह किया।

उन्होंने हर गांव में 400 पौधे लगाने की अपील की। इसका उद्घाटन दशमेश मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा 300 पौधे लगाकर किया गया था, को भारी समर्थन मिला है। अकादमी छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से ऑनलाइन खेल कोचिंग भी प्रदान कर रही है।

इस मौके रूपेश कुमार, जिला खेल अधिकारी, दरपाल सिंह, एथलेटिक कोच, हरबिंदर सिंह, संजीव शर्मा, जूडो कोच, जसविंदर सिंह, फुटबॉल कोच, जसवंत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, हॉस्टल वार्डन, रणजीत सिंह, रवि कुमार, दासविंदर सिंह, रशपाल सिंह, बलबीर सिंह, राज कुमार आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saplings planted at Sri Dashmesh Martial Arts and Sports Academy

https://ift.tt/2D7BnyS
July 31, 2020 at 04:58AM

सरकारी कर्मचारियों के मोबाइल भत्ते में कटौती न करे प्रदेश सरकार : शर्मा

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन सुल्तानपुर लोधी में इंप्लाइज फेडरेशन (पहलवान ग्रुप) की ओर से प्रदेश उपप्रधान चरणजीत शर्मा की अगुवाई में बैठक की गई। इस दौरान चरणजीत शर्मा ने पंजाब सरकार व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से मुलाजिमों के मोबाइल भत्ते में की गई कटौती की निंदा करते हुए कहा कि सरकार के विधायक व सांसद हर महीने 15 हजार रुपए मोबाइल भत्ता लेते हैं।

जबकि हर मोबाइल कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 550 रुपए में तीन महीने के लिए पैक दे रही है तो फिर इन्हें 15 हजार रुपए महीना किस तरह से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मुलाजिमों के मोबाइल भत्ते में कटौती करनी है तो अपने रिश्तेदारों व मंत्रियों की पेंशन व मोबाइल भत्ते भी बंद करने चाहिए। सरकार ने वायदा किया था कि 15 दिनों के अंदर-अंदर पे कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाएगी।

अभी तक इस पर कोई गौर नहीं किया गया है और कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मुलाजिमों का मोबाइल भत्ता जारी रखा जाए। इस अवसर पर चरणजीत शर्मा, हरजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, जगजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, परमजीत सिंह, तरलोक सिंह, जसपाल सिंह, जगतार सिंह, राकेश कुमार जेई के अलावा अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
State government should not cut the mobile allowance of government employees: Sharma

https://ift.tt/3gg2BSq
July 31, 2020 at 04:56AM

हर देशवासी को कोरोना के खिलाफ निभानी होगी योद्धा की भूमिका : बघानिया

समाज सेवक अश्वनी बघानिया ने कोविड-19 के बढ़ते केसों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना के खात्मे के लिए देश के हर नागरिक को कोरोना योद्धा की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने पंजाब तथा केन्द्र की सरकारों द्वारा महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा तथा साथ ही कहा कि आम जनता को भी सरकारों का सहयोग करने के साथ ही प्रशासन की ओर से बताई सावधानियों पर अमल करना चाहिए।

यह संकट भी खत्म हो जाएगा लेकिन हमें इसके खात्मे के लिये संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल, उनके पुत्र हनी धालीवाल तथा आज ही कोरोना पाजिटिव हुईं थाना सतनामपुरा की महिला प्रभारी ऊषा रानी व उनके पति सहित सभी कोरोना से पीडि़त मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2PcQ8mK
July 31, 2020 at 04:54AM

मोरिंडा पुलिस ने 50 से ज्यादा चोरियां करने वाले गिरोह को किया काबू

मोरिंडा सिटी पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और कई हथियारों के साथ काबू किया है। एसपी जगजीत सिंह और डीएसपी चमकौर साहिब सुखजीत सिंह विर्क ने बताया कि 27 जुलाई को मोरिंडा सिटी पुलिस के एएसआई राजकुमार की अगुआई में नाका लगाया गया था, जिस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सलीम, अजय, सिकंदर, गुरुदेव, विक्रम और सागर वासी राजपुरा कार नंबर एचआर 85 ए 8788 वैगनार से मोरिंडा इलाके में बैंक, एटीएम और बड़ी दुकानों पर डकैती करने की तैयारियों में घूम रहे हैं।

एएसआई राजकुमार ने व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कर मामला दर्ज किया। मामले की जांच के तहत व्यक्तियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, तलवार, गंडासी, कटर, लोहे की सब्बल और गोटी लोहा समेत एक कार बरामद हुई है। पूछताछ के अधीन व्यक्तियों ने माना कि उनकी ओर से मोरिंडा, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, राजपुरा, बहादुरगढ़, पटियाला आदि स्थानों पर 50 से ज्यादा चोरियां की गई हैं। गिरफ्तार किए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मौैके पर एसएचओ रोहित शर्मा, एसएचओ सदर थाना सिमरनजीत सिंह हाजिर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2PcQ8mK
July 31, 2020 at 04:53AM

मिड-डे मील कुक वर्करों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, संघर्ष का किया ऐलान

डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन पंजाब और मिड-डे मील वर्कस यूनियन ने मिड-डे मील कुक वर्करों को सरकार की तरफ से मई, जून और जुलाई तीन माह का मेहनताना अभी तक न देने का कड़ा संज्ञान लिया है। डीएमएफ पंजाब के नेताओं ने डीईओ (ए) को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान संगठन के नेताओं हरजिंदर सिंह, उपकार सिंह, अमरजीत शास्त्री, अमरजीत सिंह मनी, गुरदयाल चंद, सुखजिंदर सिंह, अनेक चंद पाहड़ा और मिड-डे मील वर्कर यूनियन की नेताओं गुरप्रीत कौर कुहाली, अमरजीत कौर और राज रानी ने बताया कि मिड-डे मील वर्कर स्कूलों में बच्चों के लिए खाना बनाने का 1700 रुपए प्रति माह मेहनताना प्राप्त करती हैं जबकि कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद होने से सरकार द्वारा अभी तक मई, जून और जुलाई का मेहनताना जारी नहीं किया गया, जिससे उनके घर का गुजारा मुश्किल हुआ पड़ा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने पिछले सेशन में मिड-डे मील वर्करों के संघर्ष के दबाव तहत बातचीत कर अप्रैल माह से उनका बनता मेहनताना बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि उनका बनता मेहनताना यदि सरकार ने जल्द जारी ना किया और ना ही वेतन बढ़ोतरी का पत्र जारी किया तो वर्करों को मजबूर होकर सरकार के खिलाफ संघर्ष छेड़ना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mid-day meal workers have not received salary for three months, announced the struggle

https://ift.tt/2P6Q87I
July 31, 2020 at 04:53AM

खर्चे कम करने को घाटे में चल रहे बोर्ड और निगमों का करवाएगी रिव्यू

पंजाब सरकार इन दिनों हर तरफ से पैसा बचाने में जुटी हुई है। इसके लिए विभागों के खर्चों को कम किया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा सरकार का विरोध भी किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी सरकार आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रही है। अब सरकार ने अपने सभी बोर्ड एवं कार्पोरेशनों का रिव्यू करवाने का फैसला किया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से बोर्ड एवं निगम घाटे में चल रहे हैं।

इनको रिवाइव करने के लिए पाॅलिसी बनाई जा सके या फिर इन बोर्ड एवं निगमों को भंग कर दिया जाए। इसी को लेकर सरकार अब अपने सभी बोर्ड एवं निगमों की आर्थिक हालातों का पता लगाएगी। जिसकी सूची वित्त विभाग को भेजी जाएगी। सरकार अपने बेवजह होने वाले खर्चों को कम करना चाहती है। इसी को लेकर सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला किया है। क्योंकि करोना काल में सरकार को आर्थिक हालातों को स्थिर रखने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है।

सब कमेटी करेगी रिव्यू

सरकार बोर्ड और निगमों का रिव्यू कराने के लिए 3 मंत्रियों की सब कमेटी का गठन करेगी। यह कमेटी हर बोर्ड एवं निगमों के आर्थिक हालातों का आकलन करने के साथ उनके कामकाज को देखेगी। जिसमें 25 बोर्ड एवं निगमों में यह तय किया जाएगा कि कौन कौन से बोर्ड एवं निगम घाटे में चल रहे हैं और अगर इनकों बंद करने की जरूरत पड़े तो सूबे पर क्या असर पड़ेगा।

कामकाज का भी होगा आकलन

सब कमेटी घाटे में चल रहे बोर्ड एवं निगमों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के काम का भी आकलन करेगी। जिसमें यह देखा जाएगा कि किस कर्मचारी या अधिकारी के पास कितना काम है। अधिकारियों के बारे में यह देखा जाएगा कि अधिकारियों ने बोर्ड या निगम को घाटे से बाहर निकलने के लिए क्या प्रयास किए हैं। इसके अलावा बोर्ड या निगम को घाटे से बाहर निकालने को क्या एक्शन प्लान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
To reduce expenditure, review will be done by loss-making boards and corporations

https://ift.tt/2D7hDLZ
July 31, 2020 at 04:49AM

रेत के लिए परिजनों के खाेदे 20 फीट गड्ढे में गिरे 2 चचेरे भाई, डूबने से मौत

फिरोजपुर के चक मेघा महातम पाले गांव में पानी से भरे रेत के गड्‌ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। उनकी पहचान गुलजार सिंह पुत्र कुलदीप सिंह और गुरलाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक 6-6 साल के दोनों चचेरे भाई थे। वीरवार सुबह दोनों खेल रहे थे तभी गड्‌ढे में गिर गए। इसके 15 मिनट बाद किसी राहगीर ने घरवालों को सूचना दी तो दोनों को निकाला गया।

मौके पर अस्पताल ले जाया गया वहां मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जिस गड्‌ढे में बच्चे गिरे थे वह उनके परिजनों ने ही रेत निकालने के लिए खोदा था। 20 फीट गहरा गड्‌ढा इस समय बारिश के पानी से भरा हुआ था। दोनों के शव दफना दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 cousins fell into a 20-foot pit in the house of relatives for sand, death due to drowning

https://ift.tt/3hV1uI2
July 31, 2020 at 04:41AM

सरकार ने छूट को लेकर जिलाें से मांगे सुझाव, जिम खुलेंगे या नहीं डीसी करेंगे तय

अनलाॅक-3 में सूबे में 5 को जिम खुलेंगे या नहीं यह 22 जिलाें के डीसी तय करेंगे। केंद्र द्वारा अनलॉक-3 के लिए जारी गाइडलाइंस काे लागू करवाने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों के डीसी से एक हफ्ते में सुझाव मांगे हैं। सीएम ने कहा कि सरकार अनलॉक-3 में छूट को लेकर अंतिम फैसला जिलों से सुझाव और जमीनी स्तर पर हकीकत जानने के बाद ही लेगी। तब तक पाबंदियां पहले जैसी रहेंगी।

सभी जिलों के डीसी को सुझाव सीएस विनी महाजन को भेजने होंगे। बता दें कि केंद्र ने अनलॉक-3 में कुछ छूट देने का एलान किया है। इसमें 5 अगस्त से रात का कर्फ्यू और जिम खोले जाने शामिल हैं। इसके अलावा सूबे में नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर भी सख्ती का फैसला किया है। अगर कोई दुकानदार अब कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन नहीं करता है।

ऐसी सूरत में पहली बार पकड़े जाने पर 3 दिन के लिए दुकानों को बंद कराया जाएगा। अगर फिर गलती करता है तो ज्यादा दिन दुकान बंद कराई जाएगी। यह जिले के डीसी तय करेंगे। यह फैसला दुकानदारों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल व सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद लिया है। सीएम ने सभी जिलाें के डीसी को हिदायत दी कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। बीमारी के पहले लक्षण से तुरंत बाद लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा जाए।

17 की मौत, 573 नए केस, जुलाई में ही 234 मौतें, 10,355 संक्रमित
सूबे में संक्रमिताें का आंकड़ा 16,050 पहुंच गया है। इनमें 10,355 जुलाई के 30 दिनों में संक्रमित हुए हैं और 234 मौतें हुई हैं। 30 जून को सूबे में 5695 संक्रमित और 148 मौतें हुई थीं। वीरवार को 573 नए मरीज मिले और 17 की मौत हो गई। कुल आंकड़ा अब 382 हो गया है। लुधियाना में 6, जालंधर में 4, पटियाला व होशियापुर में 2-2, अमृतसर, बठिंडा व फिरोजपुर में 1-1 मौत हुई। लुधियाना में 35 व 64 वर्षीय व्यक्तियों के साथ 2 महिलाओं 52 व 65 की मौत हुई।

इसके अलावा जालंधर के 70 वर्षीय व्यक्ति व पटियाला के नाभा की 57 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ दिया। होशियारपुर में 59 वर्षीय महिला और 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। जालंधर में 52, 70-70 के 2 व 90 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पटियाला में 70 वर्षीय महिला व 75 वर्षीय बुजुर्ग, फिरोजपुर में 85 व अमृतसर में 67 वर्षीय बुजुर्ग व बठिंडा में 56 वर्षीय महिला की माैत हो गई। बता दें कि 23 जुलाई के बाद सूबे में हर दिन 500 से पार केस आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर मुक्तसर की है।

https://ift.tt/2EvAKQ1
July 31, 2020 at 04:36AM

शादी से एक दिन पहले युवती के अपहरण की कोशिश पिता और भाई को किया जख्मी, रिश्ता भी टूट गया

लड़की की शादी से एक दिन पहले रात को सिरफिरे आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला कर दिया। युवती का आरोप है कि युवक उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था और मना करने पर उसे घर से किडनैप करने आया था। बचाव में आगे आए उसके पिता और भाई को उक्त लोगों ने तेजधार हथियारों से हमलाकर जख्मी कर दिया। पीड़ित युवती, उसके पिता और भाई का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि थाना तिब्बड़ पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान ले लिए हैं और मामले की जांच जारी है।

युवती ने आरोप लगाया कि एक हफ्ता पहले आरोपी ने मुझ पर तेजाब भी फेंका था। वहीं तेजाब फेंकने के मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। थाना तिब्बड़ के प्रभारी कुलवंत सिंह मान ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के बयान लिए हैं। बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चेहरे पर तेजाब फेंकना चाहता था आरोपी युवक

अस्पताल में भर्ती जख्मी युवती ने बताया कि उसकी आयु 22 साल है। कुछ साल पहले वह अपने स्कूल की तरफ से गुरदासपुर के सरकारी कॉलेज के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने गई थी। वहां पर फुल ड्रेस में उसी के ही गांव के एक युवक ने उसकी फोटो खींच ली। स्कूल खत्म करने के बाद उसने सरकारी कॉलेज गुरदासपुर में एडमिशन ले ली। यहां उक्त युवक ने उसे वही फोटो दिखाकर फ्रेंडशिप करने को कहता था, जिसे उसने ठुकरा दिया। उसके बाद उसने उसे कई बार मनाने की कोशिश की। यही नहीं कई बार वह उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया भी लेकिन उसने युवती बात नहीं मानी।

युवती ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले जब वह अपनी गली से जा रही थी तो उक्त युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उस पर तेजाब फैंक दिया। वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंकना चाहता था, लेकिन जैसे ही वह उसके पास पहुंचा तो उसने अपना चेहरा छिपा लिया। इसके चलते तेजाब उसकी बाजू व टांग पर गिरा। जाते-जाते वह उसे धमकी देकर गया कि अगर किसी को बताया तो उसके भाई और पिता को जान से मार देगा। इसके चलते उसने किसी को भी इस संबंधी नहीं बताया और घाव छिपाती रही, जिसे बाद में उसकी मां ने देख लिया। उसने बताया कि 30 जुलाई को उसकी शादी तय हुई थी, इसके चलते 29 जुलाई की शाम करीब 7 बजे आरोपी युवक अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर आ पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। उसे बचाने के लिए उसके पिता व भाई आगे आए, जिन्हें उक्त लोगों ने तेजधार हथियारों से जख्मी कर दिया और वहां से फरार हो गए। इस संबंधी थाना तिब्बड़ की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

पहले भी दो रिश्ते तुड़वा चुका है युवक : पिता

अस्पताल में भर्ती युवती के पिता ने बताया कि उक्त युवक का मामा पुलिस में है, जबकि ममेरा भाई आपराधिक प्रवृति का है। इसके चलते उक्त लोग बार-बार उनकी बेटी का रिश्ता तुड़वा देते हैं। उसने बताया कि ये लोग पहले ही उनकी बेटी के दो रिश्ते तुड़वा चुके हैं। अब तीसरा रिश्ता हुआ था। 30 जुलाई को उसकी बेटी की शादी थी और आरोपियों की इस हरकत के चलते तीसरा रिश्ता भी टूट गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। पूरे परिवार का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिविल अस्पताल में बाजू पर तेजाब से बने घाव दिखाती पीड़ित युवती।

https://ift.tt/3fbFcjP
July 31, 2020 at 04:00AM

जिले में 35 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 213, कुल मामले 560

गुरदासपुर से संबंधित 35 लोगों की रिपोर्ट वीरवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक 560 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 328 लोगों को अस्पतालों से छुट्‌टी दी जा चुकी है। इस समय जिले में कोरोना के 213 एक्टिव मामले हैं। वीरवार को दो मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई है। जिले में अब तक 19 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डॉ. किशन चन्द ने बताया कि अब तक जिले के कुल 31,914 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की गई है, इसमें से 29,062 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है और 2431 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इनमें से 560 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 328 मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई है, इनमें से 287 बिल्कुल स्वस्थ हैं और 41 को एकांतवास में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस समय सिविल अस्पताल में 21, बटाला में 50, धारीवाल में 10, लेवल-1 फेसिलिटी में 11, मिलिट्री अस्पताल में 1, अमृतसर में 20, लुधियाना में 3, जालंधर में 1, मोहाली में 2, पीजीआई में 1, पटियाला में 1, पठानकोट में 1 लोगों को आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा 51 माइल्ड सिंप्टेमेटिक मरीजों को घरों में आइसोलेट किया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन की तरफ से दी गई हिदायतों का पालन करें। ताकि कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सके।

गांव बिशनकोट का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, धारीवाल में उपचाराधीन

सरहदी कस्बा कलानौर के गांव बिशनकोट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर लखविंदर सिंह अठवाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में स्थित ओट सेंटर में नशा छुड़ाने की दवा लेने आ रहे युवाओं के कोरोना वायरस के कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं, इस तहत 27 जुलाई को जो सैंपल लिए गए थे, उनमें से एक व्यक्ति जो गांव बिशनकोट का रहने वाला है, की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए कोरोना पीड़ित मरीज को सरकारी अस्पताल धारीवाल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति के पारिवारिक मेंबरों और उसके संपर्क में आए व्यक्तियों के कोरोना टैस्ट भी लिए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 31, 2020 at 04:00AM

कोरोना टेस्ट न कराने पर अड़े दुकानदार, स्वास्थ्य टीम और पुलिस से बहस, बोले- विभाग के पास संक्रमितों के इलाज के पुख्ता प्रबंध नहीं

वीरवार सुबह कोरोना टैस्ट करवाने को लेकर चक्करी बाजार के दुकानदारों की सेहत विभाग की टीम और पुलिस के साथ बहस हो गई। मामला यूं था कि सुबह के समय सेहत विभाग की टीम चक्करी बाजार में कोरोना टैस्ट करने को आई थी। टीम ने दुकानदारों को कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कहा लेकिन दुकानदारों ने टैस्ट करवाने से इंकार कर दिया।

तीन बार पुलिस भी कोरोना टैस्ट के लिए दुकानदारों को मनाने के लिए आई, लेकिन दुकानदार अपने फैसले पर अड़े रहे। चक्करी बाजार दुकानदार एसोसिएशन के सोनू भाटिया, अंकुर अग्रवाल, बंटी, पंकज, सुरिंदर कांसरा, काका, हीरा लाल, चिंटू सैली, कमल ने कहा कि दुकानदार कोरोना टैस्ट नहीं करवाना चाहते, जबकि सेहत विभाग की टीम उन्हें जबरदस्ती कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कह रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना का अभी तक इलाज नहीं मिला है।

अगर इन दुकानदारों में कोई पॉजिटिव आ जाता है तो सेहत विभाग के पास उसकी देख-रेख व इलाज का ठीक तरह से प्रबंध नहीं है। वहीं उन्होंने थाना सिटी की पुलिस पर आरोप लगाया कि दुकानदार कोरोना टैस्ट करवाने के लिए नहीं माने तो पुलिस ने उन पर दबाव बनाया कि अगर वह टैस्ट नहीं करवाते तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी और यहां कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। वहीं, थाना सिटी के एसएचओ मुख्तयार सिंह ने कहा कि दुकानदारों द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। दुकानें सील और कर्फ्यू लगाना पुलिस का काम नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arguments with shopkeepers, health team and police over not conducting corona test

https://ift.tt/30YvSuq
July 31, 2020 at 04:00AM

सेखवां सेंटर में विदेश से लौटे 6 लोगों को किया क्वारेंटाइन

सेहत विभाग की तरफ से सरकारी स्कूल होस्टल सेखवां में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में विदेश से लौटे 6 लोगों को रिसीव करके क्वारेंटाइन किया गया है। जानकारी देते हुए सहायक मलेरिया अफसर रशपाल सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की टीम ने बुधवार देर शाम को 3 सऊदी अरब और वीरवार को 3 दुबई से लौटे 6 लोगों को सेंटर में रिसीव करके सात दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया है।

पांच दिन के बाद इन लोगों के कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपलिंग की जाएगी। इन नए और पहले से क्वारेंटाइन किए लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, इसमें सभी नार्मल पाए गए हैं। सेंटर में क्वारेंटाइन विदेशी यात्रियों की संख्या 23 हो गई है।

नाइट कर्फ्यू में बिना मास्क घूमने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

थाना बहरामपुर की पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क बाहर घूमने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। एएसआई अमरीक सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त कर रहे थे। इसी बीच जब टी-प्वाइंट घाह मंडी बहरामपुर पहुंचे तो रात डेढ़ बजे के करीब आरोपी बब्बू, सुनील और जिंदा निवासी इसाई मोहल्ला बहरामपुर, जो गांव रामपुर साइड से पैदल बिना मास्क पहने आ रहे थे। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantine 6 people who returned from abroad at Sekhwan Center

https://ift.tt/3hPbToM
July 31, 2020 at 04:00AM

गाली-गलौच और मारपीट करने के आरोप में आठ लोगों पर मामला दर्ज

हिमाचल और अमृतसर से आए कुछ युवकों और महिलाओं ने घर में दाखिल होकर गाली गलौच और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। शिकायत में कंचन बाला निवासी गट्‌टे वाली गली ने बताया कि वह अपने घर में देवरानी के साथ मौजूद थी।

तभी उसके जेठ का लड़का प्रदीप भाटिया निवासी शास्त्री कॉलोनी घुमारमी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, राहुल शर्मा निवासी पवन नगर अमृतसर, गुरविंदर सिंह निवासी मोहकमपुर अमृतसर, रितु भाटिया निवासी राणी बाजार अमृतसर, उर्मिला निवासी वेरका अमृतसर और 3 अज्ञात व्यक्ति उनके घर आए और गाली गलौच करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे।

जब उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोग इकट्‌ठा हो गए। लोगों को इकट्‌ठे होते देख सभी भागने लगे। जिनमें से प्रदीप, राहुल और गुरविंदर सिंह को पकड़ लिया। थाना कादियां के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि कंचन बाला के बयानों के आधार पर उक्त 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उक्त प्रदीप, राहुल और गुरविंदर को गिरफ्तार कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 31, 2020 at 04:00AM

राखी पर स्वीट शॉप मालिक कोरोना से बचाव के लिए ग्राहकों को बांटें मास्क : डीसी

सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशों तहत रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद राखी के त्योहार की पूर्व संध्या पर 2 अगस्त को हलवाई की दुकानें खोली जा सकती हैं। मिठाई बेचने वाले और अन्य दुकानदार राखी के त्योहार पर ग्राहकों को मुफ्त मास्क मुहैया कराएं ताकि कोरोना बीमारी से बचा जा सकते। डीसी मोहम्मद इश्फाक ने कहा कि 2 अगस्त रविवार को राखी के त्योहार से एक दिन पहले मिठाई की दुकानों के मालिक मिठाई खरीदने के दौरान ग्राहकों एक जोड़ा मास्क मुफ्त मुहैया कराएं ताकि लोगों को मास्क पहनने प्रति और उत्साहित किया जा सके।

इसी प्रकार अन्य दुकानदार भी राखी की शॉपिंग के दौरान ग्राहकों को मुफ्त मास्क जरूर बांटे। डीसी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूरी करने को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, उल्लंघना करने पर जुर्माने में बढ़ोतरी करने पहले ही लोगों का सावधान किया जा चुका है। अपने घरों में निकलते समय मास्क ना पहनने वालों पर 500 रुपए जुर्माना किया जा रहा है।

कोविड सेंटरों में 1300 बेड का प्रबंध

जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 से निपटने के पूरे प्रबंध किए गए हैं। डीसी ने बताया कि बेअंत इंजीनियरिंग कॉलेज, मेरिटोरियस स्कूल, डेरा बाबा नानक और बटाला में कोविड सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 1300 बेड का प्रबंध है। डीसी ने सभी डॉक्टरों से अपील की है कि जब भी उनके पास कोरोना लक्षणों वाला कोई मरीज दवा लेने आता है तो उसका ऑक्सीजन लेवल अवश्य चैक करें। गंभीर बीमारियों वालों का कोरोना टेस्ट जरूर करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 31, 2020 at 04:00AM

Thursday, July 30, 2020

विदेश भेजने के नाम पर लाख रुपये ठगे, 3 पर केस, मार्च में टूरिस्ट वीजा लगवा कनाडा भेजने का दिया था झांसा

सिंघ भगवंतपुरा पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी भैणी गही लुधियाना, सुमित पुत्र मनमोहन सिंह निवासी मोहाली, अश्वनी कुमार पुत्र बाल कृष्ण निवासी चरेड़ी जिला मोहाली के रूप में हुई है।

थाना सिंघ भगवंतपुरा एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि मामला इंद्रजीत सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी गांव चैड़िया के बयान पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मार्च महीने में टूरिस्ट वीजा लगवा कर कनाडा भेजने की बात कहीं थी जिसके लिए उन्होंने लाख रुपए भी दिए। वेरिफिकेशन करने पर पता चला कि वीजा नकली है। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे की मांग की तो मना कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 30, 2020 at 04:55AM

सिटी पुलिस मोरिंडा ने 50 से ज्यादा चोरी करने वाला गिरोह किया काबू

मोरिंडा सिटी पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और कई हथियारों के साथ काबू किया है। एसपी जगजीत सिंह और डीएसपी चमकौर साहिब सुखजीत सिंह विर्क ने बताया कि 27 जुलाई को मोरिंडा सिटी पुलिस के एएसआई राजकुमार की अगुआई में नाका लगाया गया था, जिस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सलीम, अजय, सिकंदर, गुरुदेव, विक्रम और सागर वासी राजपुरा कार नंबर एचआर 85 ए 8788 वैगनार से मोरिंडा इलाके में बैंक, एटीएम और बड़ी दुकानों पर डकैती करने की तैयारियों में घूम रहे हैं। एएसआई राजकुमार ने व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कर मामला दर्ज किया।

मामले की जांच के तहत व्यक्तियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, तलवार, गंडासी, कटर, लोहे की सब्बल और गोटी लोहा समेत एक कार बरामद हुई है। पूछताछ के अधीन व्यक्तियों ने माना कि उनकी ओर से मोरिंडा, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, राजपुरा, बहादुरगढ़, पटियाला आदि स्थानों पर 50 से ज्यादा चोरियां की गई हैं। गिरफ्तार किए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मौैके पर एसएचओ रोहित शर्मा, एसएचओ सदर थाना सिमरनजीत सिंह हाजिर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
City police Morinda controls over 50 thievery gang

https://ift.tt/2XaVMtN
July 30, 2020 at 04:54AM

4 लोग हुए कोरोना मुक्त, अब तक 4 लोगों की हो चुकी है मौत, 187 लोग हुए ठीक, एक्टिव केस 59, कुल केस 250

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि 4 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों में चले गए। अब तक जिले में कोरोना एक्टिव केस 59 और 250 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 187 लोग ठीक हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. एचएन शर्मा ने बताया कि बुधवार को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

जिसमें 3 लड़कियां व 5 महिलाएं और 4 व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय महिला रोपड़, 40 वर्षीय महिला नूरपुरबेदी, 16 वर्षीय लड़की मोरिंडा, 19 वर्षीय लड़की गांव खाबड़ा और 80 वर्षीय महिला 18 वर्षीय लड़की गांव चैड़ीया भरतगढ़ और 26 वर्षीय व्यक्ति रामपुर बेट चमकौर साहिब, 32 वर्षीय व्यक्ति आंनदपुर साहिब और 80 वर्षीय महिला गांव टिब्बा टप्परीयां, 32 वर्षीय महिला रणजीत एवेन्यू जिसका टेस्ट पीजीआई चंडीगढ़ में किया गया था और 49 वर्षीय व्यक्ति नक्की नंगल और 22 वर्षीय व्यक्ति पब्लिक कॉलोनी रोपड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

312 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे : डीसी

डीसी रोपड़ सोनाली गिरी ने बताया कि रोपड़ जिले में बुधवार को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि 4 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों में पहुंचे और जिससे अब रोपड़ जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 59 हो गई है। आज सेहत विभाग ने 312 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे हैं। जबकि 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

अब तक सेहत विभाग ने कुल 20809 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे हैं। जिनमें से 19968 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और 615 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। अब तक 187 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 4 की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 30, 2020 at 04:51AM

ठेके पर रखे ड्राइवरों ने काम राेका, आधे शहर से नहीं उठा कूड़ा

सिटी में बीट सिस्टम पर सफाई व्यवस्था लागू करने को लेकर निगम प्रशासन की तैयारी के बीच यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को ठेके पर काम कर रहे जेसीबी ड्राइवरों ने कूड़ा उठाने का काम ठप रखा। निगम के पक्के ड्राइवराें और ठेकेदार ने कूड़ा उठाया, लेकिन आधे से ज्यादा डिच मशीन नहीं चलने के कारण सिटी के 50 फीसदी डंप से कूड़ा नहीं उठाया गया।

ड्राइवरों ने सुबह वर्कशॉप में जमा होकर निगम प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। कहा कि मेयर जगदीश राजा और एडहॉक कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर ने दो माह पहले हुए समझौते में ड्राइवरों की मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया था लेकिन अब तक वरियाणा डंप पर वाटर कूलर, कमरा बनाने सहित कोई भी मांग अब तक पूरी नहीं हुई।

इसके साथ ही ठेके पर रखे ड्राइवरों को 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है। निगम ड्राइवर यूनियन के प्रधान देवानंद थापर ने कहा कि अगर तत्काल उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो सोमवार से पूरी तरह से निगम के ड्राइवर हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मौके मुकेश लूथर, अश्विनी टिंकू, रविंदर वासु, विक्की गिल, राकेश कुमार, कमल थापर, अनूप गिल, जय बबरीक, सन्नी सहोता आदि मौजूद थे। बाद में जॉइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने यूनियन से बात कर जल्द मांगें पूरा करने का आश्वासन दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Contracted drivers did not lift litter from work, half of the city

https://ift.tt/3jRJkcb
July 30, 2020 at 04:51AM

आनंदपुर साहिब में बारिश, रोड पर पानी

सुबह से लगातार पड़ रही बरसात के कारण आनंदपुर साहिब के मोहल्ला शीशगंज साहिब में घरों में पानी घुस गया। समाजसेवी व व्यापारी लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भुपिंदरपाल सिंह तलवाड़ ने बताया कि आज सुबह के समय तेज पड़ी बारिश से घरों की गली में पानी की निकासी न होने से पानी घरों में घुस गया। पानी घर के अंदर आने से उन्हें सामान उठाने का भी मौका नहीं मिला।

बस स्टैंड के निकट मेन रोड पर 3 से 4 फुट पानी भारी बरसात के कारण खड़ा रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 1 घंटे पड़ी लगातार बरसात से पानी भर गया। बस स्टैंड के नजदीक पुडा मार्केट में भी पानी घुस गया। इससे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान 2 से 3 फुट तक पानी लोगों की दुकानों में भी जा घुसा।

व्यापारी संजय महाजन ने कहा कि सरकार मार्केट में पानी की निकासी का प्रबंध करे। मार्केट के अध्यक्ष राजू महाजन ने कहा कि जिला प्रशासन पानी की निकासी का प्रबंध करें। आनंदपुर साहिब के मोहल्ला चोई बाजार में भारी बरसात के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार में खड़े वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ। पानी इतना ज्यादा था कि जो वाहन सड़क पर भी खड़े थे उनके 2 से 3 फुट से भी ज्यादा पानी परेशान कर रहा था। लोगों ने प्रशासन से पानी की निकासी की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rain in Anandpur Sahib, water on road

https://ift.tt/2EnXQIj
July 30, 2020 at 04:50AM

जिले में सभी पेट्रोल पंप रहे बंद, शाम 5 बजे के बाद उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले लोग

तेल पर वैट दरों में कटौती करने की मांग को लेकर रोपड़ जिले में सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक पेट्रोल बंद रखे और किसी भी ग्राहक को तेल नहीं दिया। जिस कारण वाहन चालक बिना तेल डलवाए ही पेट्रोल पंपों से वापस जाते रहे। लेकिन जब शाम करीब 5 बजे के बाद हड़ताल खत्म हुई तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए तेल डलवाने के लिए इकट्ठे हो गए। जिससे कोविड-19 के चलते पंजाब सरकार द्वारा दिए निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई।

वहीं जिला प्रशासन ने भीड़ को हटाने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए। वहीं दूसरी ओर शाम 5 बजे के बाद हड़ताल खत्म हुई तो पेट्रोल पंपों पर वाहनों की भीड़ लग गई और कोरोना महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हिदायतों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। वाहन चालकों ने तेल डलवाने के लिए सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा।

इस दौरान जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी या पुलिस प्रशासन की तरफ से पेट्रोल पंपों पर तेल डलवाने के लिए उमड़ी भीड़ को हटाने के लिए भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। कोरोना महामारी को लोगों ने खुला न्यौता दिया। हालांकि पेट्रोल पंपों पर सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए निशान भी लगाए गए थे। जिससे वाहन दूरी बना कर खड़े किए जाने थे। मगर वाहन चालकों ने सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ा दीं।

पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल डलवा रहे वाहन मालिक : जगाेता

एचपी पेट्रोल पंप नंगल चौक दलजीत एंड दलजीत कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार समेत अन्य पेट्रोल पंपों के मैनेजर व मालिकों ने कहा कि पंजाब पेट्रोलियम एसोसिएशन के आह्वान पर तेल पर वैट दर कम करने की मांग को लेकर यह एक दिवसीय हड़ताल की गई है। अगर अभी भी सरकार ने उनकी मांग पर गंभीरता से विचार न किया तो भविष्य में भी हड़ताल की जा सकती है।

पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन जिला रोपड़ के अध्यक्ष शिव कुमार जगोता ने कहा कि पंजाब में वैट दरें पड़ोसी राज्य हिमाचल और चंडीगढ़ से अधिक होने के कारण वाहन मालिक अपनी गाड़ी में चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के पेट्रोल पंपों से तेल डलवा रहे हैं। जिसकी पंजाब के पेट्रोल पंपों को मार पड़ रही है।

आनंदपुर साहिब में भी बंद रहे पेट्रोल पंप

आनंदपुर साहिब के खालसा काॅलेज के समीप मटौर मुख्य सड़क, मजारा, गंगूवाल मोड़, अगंमपुर, रामपुर जज्जर आदि पेट्रोल पंप बंद रहे। डीलरों की मांग है कि पंजाब में वैट की दर को कम किया जाए। सारा दिन पेट्रोल पंपों पर आम लोगों काे परेशान हाेना पड़ा।

नूरपुरबेदी में भी वैट कम नहीं करने पर विरोध

नूरपुरबेदी क्षेत्र में भी आज पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल जारी रही। इक्का-दुक्का पेट्रोल पंप पर कुछ एक मुलाजिम तेल डालते देखे भी गए। मगर ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद रहे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के डीलरों ने कहा कि उनसे बहुत ज्यादा वेट की वसूली हो रही है तथा पेट्रोल पंप के खर्चे बहुत ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All petrol pumps remained closed in the district, crowds gathered after 5 pm, people forgot social distancing

https://ift.tt/3jOVwue
July 30, 2020 at 04:49AM

नवनीत कौर को मिली पेशेंट ट्रैकिंग अफसर की जिम्मेदारी, एडीसी बने सिविल अस्पताल के इंचार्ज

शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त प्रयास कर रही है। सरकार की ओर से पुडा अधिकारी नवनीत कौर बल को जिले में कोविड पेशेंट ट्रैकिंग अफसर के रूप में तैनाती किया गया है। वहीं एडीसी डेवलपमेंट विशेष सारंगल को सिविल अस्पताल के साथ टेरट्रायटी अस्पताल लेवल-3 का इंचार्ज बनाया गया है।

अब जिला प्रशासन और हेल्थ के अलावा नवनीत को कोविड-19 के मरीजाें की पूरी जानकारी रखनी होगी। कब कहां से किस कैटेगरी का पेशेंट आया और किस पेशेंट को कहां पर रखा गया है। ये पेशेंट पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं या नहीं।

ऐसी तमाम बातों की निगरानी पेशेंट ट्रैकर अधिकारी के पास होगी। इन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले मरीजों के खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है। दोनों अधिकारियों की नियुक्ति सरकार के द्वारा की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 30, 2020 at 04:48AM