Amazon

Wednesday, July 29, 2020

सेंट्रल पार्क का दौरा कर पार्क सुधार कमेटी ने लिया स्थिति का जायजा

शहर के वाटर वर्क्स में सेंट्रल पार्क को अभी बने 6 महीने भी नहीं हुए की उक्त पार्क की नई बनाई चारदीवार पहली बारिश से ही 4 जगहों से पतझड़ के पत्तों की तरह ढेरी गई है। इस संबंधी सेंट्रल पार्क सुधार कमेटी के सदस्यों द्वारा इस पार्क का दौरा किया गया तथा इस पार्क में जो विभिन्न जगहों पर चारदीवारी गिरी है, उसका जायजा लिया गया। इसके अलावा पार्क में कुछ पेड़ गिरने से पार्क के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है, उसका भी जायजा लिया गया। पार्क में बड़े स्तर पर जंगली घास व जड़ी बूटियां ट्रैक के साथ उगी हुई हैं।

इस पर कमेटी सदस्यों द्वारा इस सारे मसले को डिप्टी कमिश्नर मानसा के ध्यान में लाने का फैसला किया गया तथा इस संबंधी हस्ताक्षर डिप्टी कमिश्नर मानसा को दी गई। गुरलाभ सिंह माहल एडवोकेट सदस्य सेंट्रल पार्क कमेटी ने बताया कि चारदीवारी बनाते समय घटिया सामग्री प्रयोग करने की आशंका है, इसलिए इस की जांच होनी चाहिए। इस मौके पर सेंट्रल पार्क कमेटी के सदस्य डॉ. धन्ना मल गोयल अध्यक्ष आल इंडिया मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन, अजय पाल नत्त, आरिश गर्ग, हरप्रीत सिंह व सुगर्ग आदि हाजिर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/30crTLP
July 29, 2020 at 04:44AM

No comments:

Post a Comment