Amazon

Monday, July 27, 2020

डिप्टी मेयर ने मंत्री को लिखा पत्र-‘मेरे वॉर्ड में पब्लिक को सरकारी राशन क्यों नहीं मिला’

डिप्टी मेयर सरबजीत कौर शिमलापुरी ने अपने वाॅर्ड 35 के जरूरतमंदों को सरकारी राशन न मिलने का इलजाम लगाया है। उन्होंने बाकायदा सूबे के फूड सप्लाइज मंत्री भारत भूषण आशु को शिकायती चिट्ठी भी लिख दी। जिसकी कॉपी उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ के अलावा सूबे की मुख्य सचिव विन्नी महाजन, डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा को भेजी है।

काबिलेजिक्र है कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतीं डिप्टी मेयर ने कुछ दिनों पहले इलजाम लगाया था कि विकास कार्य को लेकर मेयर बलकार सिंह संधू ने उनके पति से कथित तौर पर गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया। अब अपनी ही सरकार को सवालिया घेरे में खड़े करते हुए डिप्टी मेयर ने मंत्री आशु से सवाल किया कि वे अपने वाॅर्ड के जरूरतमंद निवासियों को क्या जवाब दें।

1500 जरूरतमंदों की दी सूची, फिर भी कुछ नहीं हुआ
पत्र में डिप्टी मेयर ने लिखा-कांग्रेस के सभी कौंसलर जरूरतमंदों को सरकारी राशन की किट्स बांट रहे हैं। फिर डिप्टी मेयर का तो एक प्रोटोकॉल है, उसके बावजूद मेरी अनदेखी क्यों हो रही है। मेरे पति जरनैल सिंह शिमलापुरी कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान हैं। उन्होंने हलका साउथ के नोडल अफसर विरेंदर पाठक के आग्रह पर 1500 जरूरतमंद लोगों की सूची सौंपी थी।

मेयर और मंत्री की कौंसलर पत्नी ममता आशु से भी पूछा, लेकिन किसी से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनको इसी तरह उपेक्षित किया गया तो आसपास के क्षेत्रों में पार्टी को नुकसान हो सकता है। कांग्रेस हाईकमान से मांग की कि उनके इलाके में भी सरकारी राशन दिलाया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jHCXbn
July 27, 2020 at 05:11AM

No comments:

Post a Comment