Amazon

Wednesday, July 29, 2020

गुरु तेग बहादर जी की विचारधारा से मानवता को सीख लेने की जरूरत : ज्ञानी रघुबीर सिंह

पांच प्यारे चार साहिबजादे मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा लोह लंगर डेरा बाबा सुलखण सिंह में हिंद की चादर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर जी के 400 साला आगमन पर्व को समर्पित गुरमति समागम करवाया गया। सबसे पहले श्री अखंड पाठ साहिब की कोरोना वायरस महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक चल रही लड़ी के भोग डाले गए।

जिसके बाद हजूरी रागी भाई राम सिंह, भाई बलबीर सिंह, संत हरबंस सिंह राड़ा साहिब और संत जरनैल सिंह नोरा आदि के जत्थों ने संगत को वाणी से जोड़ा। समागम में विशेष तौर पर पहुंचे तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि श्री गुरु तेग बहादर जी के 400 साला आगमन पर्व को लेकर गुरमति समागम किया गया है।

जबकि मानवता को नौवें पातशाह के दिखाए मार्ग से सीख लेनी चाहिए। तब ही मानवता का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के और किसी भी धर्म में ऐसी मिसाल नहीं मिलती जहां धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया हो और मानवता की भलाई के लिए अपना पूरा परिवार न्योछावर किया हो।

इससे पहले हेड ग्रंथी ज्ञानी फूला सिंह, पूर्व हेड ग्रंथी ज्ञानी सुखविंदर सिंह, मेंबर शिरोमणि कमेटी प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह, भाई अमरजीत सिंह चावला, दलजीत सिंह भिंडर, पूर्व मेंबर गुरिंदर सिंह गोगी ने भी अपने विचार पेश किए। बाबा जरनैल सिंह कार सेवा ने सभी शख्सियतों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि अखंड पाठों की लड़ी के तहत तख्त श्री केसगढ़ साहिब के स्वर्गीय सिंह साहिब ज्ञानी तरलोचन सिंह, संत बाबा लाभ सिंह, बाबा भाग सिंह, बाबा मोहन सिंह, ज्ञानी संतोख सिंह और संत बाबा सुलक्खण सिंह की याद में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।

इस मौके पर मैनेजर गुरदीप सिंह कंग, माता गुरचरन कौर, बीबी अवतार कौर, डीएसपी रमिंदर सिंह काहलों, तहसीलदार राम किशन, बाबा निशान सिंह, बाबा साहब सिंह, संदीप सिंह कलोता, हरजीत सिंह अचिंत, जत्थेदार संतोख सिंह, राम आसरा सिंह, चरन सिंह बलोली, आत्मा सिंह राणा, हरदेव सिंह हैपी, गुरपाल सिंह, जत्थेदार राम सिंह, बलबीर सिंह भीरी, बाबा अजीत सिंह, बाबा ठाकुर सिंह, बख्तावर सिंह, शेर सिंह बुर्ज, हरमेश सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरिंदर पाल सिंह, भुपिंदर सिंह, चौहान सिंह, गुरप्रीत सिंह, बाबा हरनेक सिंह, बाबा गुरदेव सिंह, सुरिंदर सिंह मटौर, विजय बजाज मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Humanity needs to learn from Guru Tegh Bahadar ji's ideology: Giani Raghubir Singh

https://ift.tt/3faiU1C
July 29, 2020 at 04:47AM

No comments:

Post a Comment