Amazon

Wednesday, July 29, 2020

आबकारी व कर विभाग के मुलाजिमों ने प्रदेश सरकार के नोटिफिकेशनों की काॅपियां फूंकीं, अगस्त के पहले सप्ताह दफ्तर का काम ठप करने का एलान

पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन आबकारी व कर विभाग अगुआई में दफ्तर सहायक आबकारी व कर कमिश्नर संगरूर के मुलाजिमों ने पंजाब सरकार द्वारा जारी केन्द्रीय वेतन स्केल लागू करने और मुलाजिमों के मोबाइल भत्ते काटने के नोटिफिकेशन की काॅपियां जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर राज्य प्रधान नच्छतर सिंह, महासचिव वासवीर सिंह भुल्लर ने कहा कि सरकार मुलाजिमों के हकी फैसले लागू करने से भाग रही है। मुलाजिम विरोधी फैसले लेकर मुलाजिम वर्ग को तंग परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा आबकारी व कर विभाग में मिनिस्टीरियल कैडर से आबकारी व कर अफसर पदोन्नति कोटा बहाल करने की मंजूरी सीएम द्वारा 6 माह पहले मिल चुकी है। परंतु विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे लागू करने के लिए टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। आबकारी विभाग के अधीन संगरूर को फिरोजपुर डिवीजन के साथ लगाकर मुलाजिमों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा गया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मानी गई मांगों को जल्द लागू न किया गया और जारी किए गए पत्र वापस न लिए गए तो तीखा संघर्ष शुरू किया जाएगा। मुलाजिम अगस्त के पहले सप्ताह दफ्तर का काम ठप करेंगे। इस मौके वासवीर सिंह भुल्लर ने मांग करते हुए कहा कि पे-कमिशन लागू किया जाए। डीए की किश्तों का बकाया जारी किया जाए। पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। मौके पर राजवीर शर्मा, बुध राम बावा, राजवीर सिंह, राजेश वर्मा, ज्ञान सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Excise and tax department employees burnt copies of state government notifications, declaring office work in first week of August

https://ift.tt/3g4ig7c
July 29, 2020 at 05:03AM

No comments:

Post a Comment