Amazon

Wednesday, July 29, 2020

डिप्टी डीईओ ने 12वीं की होनहार छात्राओं को किया सम्मानित

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं के परिणाम में जिले में 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाली 12 होनहार छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मंगलवार को डिप्टी डीईओ भूपिंदर कौर की टीम ने इन छात्राओं को उनके घर जाकर मेडल पहनाए और मुंह मीठा कराया। उन्होंने बताया कि 98 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक हासिल करने वाले इन छात्राओं को मुख्यमंत्री की ओर से 5100 रुपए की इनाम राशि से सम्मानित किया जाना इलाके के लिए फख्र की बात है।

उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट स्पोर्ट्स सीसे स्कूल घुद्दा के ह्यूमैनिटीज ग्रुप की चार छात्राओं अशनप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, सोमा कौर, सुखप्रीत कौर ने 99.56% अंक हासिल करके जिले में पहला स्थान पाया जबकि जैसमीन कौर 98.89%, सरकारी सीसे स्कूल तुंगवाली की सुमनप्रीत कौर ने 98.67%, सरकारी स्पोर्ट्स सीसे स्कूल की शिवानी ने 98.67%, सरकारी स्पोर्ट्स सीसे स्कूल की सिमरजीत कौर ने 98.67% अंक हासिल किए।
वहीं सरकारी स्पोर्ट्स सीसे स्कूल की रिम्पी कौर ने 98.44%, सरकारी सीसे स्कूल माइसरखाना की अमृतपाल कौर ने 98.22%, सरकारी स्पोर्ट्स सीसे स्कूल की कोमलप्रीत कौर ने 98.22% तथा सरकारी सीसे स्कूल सेखू की राजवीर कौर ने 98% अंक हासिल किए। उन्होंने अध्यापकों को भी इस शानदार परिणाम का श्रेय दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deputy DEO honored 12th bright girl students

https://ift.tt/3gaqHOi
July 29, 2020 at 04:48AM

No comments:

Post a Comment