Amazon

Friday, July 31, 2020

सेखवां सेंटर में विदेश से लौटे 6 लोगों को किया क्वारेंटाइन

सेहत विभाग की तरफ से सरकारी स्कूल होस्टल सेखवां में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में विदेश से लौटे 6 लोगों को रिसीव करके क्वारेंटाइन किया गया है। जानकारी देते हुए सहायक मलेरिया अफसर रशपाल सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की टीम ने बुधवार देर शाम को 3 सऊदी अरब और वीरवार को 3 दुबई से लौटे 6 लोगों को सेंटर में रिसीव करके सात दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया है।

पांच दिन के बाद इन लोगों के कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपलिंग की जाएगी। इन नए और पहले से क्वारेंटाइन किए लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, इसमें सभी नार्मल पाए गए हैं। सेंटर में क्वारेंटाइन विदेशी यात्रियों की संख्या 23 हो गई है।

नाइट कर्फ्यू में बिना मास्क घूमने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

थाना बहरामपुर की पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क बाहर घूमने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। एएसआई अमरीक सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त कर रहे थे। इसी बीच जब टी-प्वाइंट घाह मंडी बहरामपुर पहुंचे तो रात डेढ़ बजे के करीब आरोपी बब्बू, सुनील और जिंदा निवासी इसाई मोहल्ला बहरामपुर, जो गांव रामपुर साइड से पैदल बिना मास्क पहने आ रहे थे। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantine 6 people who returned from abroad at Sekhwan Center

https://ift.tt/3hPbToM
July 31, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment