Amazon

Friday, July 31, 2020

वरिष्ठ न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में रोपे पौधे

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा पंजाब व हरियाणा को हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला फाजिल्का के सीनियर सेशन जज तरसेम मंगला के नेतृत्व में वीरवार को अबोहर सब डिविजन के सीनियर न्यायाधीश हरप्रीत सिंह व जसप्रीत सिंह मिन्हास और जिला फाजिल्का के को-आपरेटिव बैंक के मैनेजर लखबीर सिंह, जतिंद्र सेतिया, हरीश अरोड़ा द्वारा कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया।

समाजसेवी तथा लोक अदालत के सदस्य बी.एल. सिक्का, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कंबोज, बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धालीवाल, सेक्रेटरी आनंद गुप्ता, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, विनोद मेहता, अनिल प्रदीप कटारिया द्वारा कोर्ट परिसर में पौधे लगाए गए। सीनियर न्यायाधीश हरप्रीत सिंह ने कहा कि एक पौधा लगाने से 100 सुख प्राप्त होते हैं।

पौधारोपण से कोर्ट परिसर में हरियाली आएगी। न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास ने कहा कि पौधे वातावरण को शुरू रखने में हमारी सहायता करते हैं। पौधे हमारा छाया, फल, फूल के अलावा शुद्ध हवा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर फाजिल्का को-आपरेटिव बैंक द्वारा करीब 100 फलदार व छायादार पौधे भेंट किए। इस मौके पर एडवोकेट तेजिंद्र सिंह खालसा, प्रभजोत कालड़ा, प्रकाश मक्कड़, अरूण मुंजाल, अनिल प्रदीप कटारिया, दविंद्र सिंह सिद्धू, विकास बिश्रोई, अमृतपाल तिन्ना, श्रवण कुमार व अन्य वकील मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Senior judge planted saplings in the court premises

https://ift.tt/3ffKCdF
July 31, 2020 at 05:17AM

No comments:

Post a Comment