Amazon

Tuesday, July 28, 2020

कोरोना के मरीजों का पता लगाने के लिए 220 लोगों के लिए सैंपल

पंजाब सरकार की तरफ से कोविड 19 बीमारी पर काबू पाने के लिए आरंभ किए मिशन फतेह के अंतर्गत जिले में कोविड 19 के मरीजों का पता लगाने के लिए तेजी से सैंपलिंग जारी है। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने दी है।

उन्होंने बताया कि बीती शाम तक जिले में 14506 नमूने लिए जा चुके थे जब कि सोमवार को भी खबर लिखे जाने तक सिविल अस्पताल फाजिल्का की टीम ने 103 नमूने विजय कालोनी से और 117 नमूने सिविल अस्पताल के फ्लू कार्नर में लिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोविड के लक्षण होने तो वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर काल करे या अपने पास के सरकारी अस्पताल के साथ संपर्क करे जहां कोविड के टैस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जा रहे हैं।
सिविल सर्जन डॉ. चन्द्र मोहन कटारिया ने बताया कि बीती शाम जिले में 6 और लोग करोना को मात दे कर अपने घरों को लौट गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 243 पॉजिटिव केस आए हैं तथा जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब 88 रह गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sample for 220 people to locate Corona patients

https://ift.tt/331BUNG
July 28, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment