Amazon

Friday, July 31, 2020

विवाहिता को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस चौकी के समक्ष किया प्रदर्शन

सीपीआई(एम) व कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन की ओर से बडरूखां पुलिस चौकी के समक्ष धरना दिया गया। आरोप है कि विवाहित इंसाफ के लिए कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है बावजूद इंसाफ नहीं मिला है।
इस मौके पर सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड भूप चंद चन्नो ने कहा कि गांव नंदगढ़ छन्ना की लड़की की शादी बडरूखां में हुई है।

लड़की का पति शराब पीकर उसे तंग परेशान और मारपीट करता है। मारपीट से घायल लड़की अस्पताल में भर्ती भी हुई थी। वहीं, पीड़ित लड़की ने इस संबंधी पुलिस को भी शिकायत की थी, परंतु पुलिस ने उसे कोई इंसाफ नहीं दिलवाया। इस कारण लड़की के परिजन यूनियन के साथ प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।

इस मौके पर पहुंचे बड़रूखां चौकी के सब इंस्पेक्टर कर्म सिंह ने कहा कि पंचायत को साथ लेकर दोनों परिवारों में समझौता करवा दिया गया है, जिसके बाद यूनियन ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर इंदरपाल पुनावाल, चमकौर सिंह खेड़ी, बलवीर भवानीगढ़, दविंदर सिंह, जगरूप सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संगरूर के गांव बडरूखां में प्रदर्शन करते सीपीआई(एम) के सदस्य व लड़की के परिजन।-भास्कर

https://ift.tt/3f9RYza
July 31, 2020 at 05:07AM

No comments:

Post a Comment