Amazon

Friday, July 31, 2020

महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

गत दिनों बठिंडा निवासी एक महिला द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तथा श्री गुरु नानक देव जी के विरुद्ध गलत टिप्पणी करके डेरा सिरसा गुरमीत राम रहीम की तुलना गुरु साहिबान से करने के विरोध में वीरपाल कौर के खिलाफ शिकायत जिला अकाली दल बादल अध्यक्ष सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां की अध्यक्षता में थाना प्रभारी माहिलपुर सुखविंदर सिंह को दी गई। इस मौके एसजीपीसी सदस्य संत चरनजीत सिंह, दया सिंह मेघोवाल, इकबाल सिंह खेड़ा, हरप्रीत सिंह बैंस, जतिंदर सिंह बेदी, रघुवीर सिंह, दविंदर सिंह, पूर्व पार्षद राजकुमार, जगदीप सिंह, गुरमेल सिंह तथा अवतार सिंह मौजूद थे।

नानक नामलेवा संगत की भावनाएं आहत हुई हैंं

इस मौके शिकायत में कहा गया कि बठिंडा निवासी महिला वीरपाल कौर ने गुरमीत राम रहीम की तुलना पहली पातशाही गुरु नानक देव जी तथा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से करके सभी नानक नाम लेवा संगत की भावनाएं आहत की हैं। एक सजायाफ्ता आदमी की तुलना गुरु साहिबान से करना एक ना माफ करने वाली गलती है। माहिलपुर की सिख संगत पुलिस से मांग की कि उक्त वीरपाल कौर को तुरंत गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज करें और कड़ी कार्रवाई की जाए।

शिअद ने भी जल्द कार्रवाई की मांग की

शिरोमणि अकाली दल टांडा ने बठिंडा में एक महिला वीरपाल कौर की ओर से सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के खिलाफ डीएसपी टांडा दलजीत सिंह खख को मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके हलका इंचार्ज टांडा अरविंदर सिंह रसूलपुर की अगुवाई में मांग पत्र भेंट करने के मौके समूह वर्करों ने पुलिस प्रशासन से इस महिला खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके अरविंदर सिंह रसूलपुर ने बताया कि बठिंडा में रहने वाली वीरपाल कौर ने श्री गुरु नानक देव जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तुलना सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम के साथ की है, जिसके साथ सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई की मांग की व कहा कि ऐसा न होने पर शिरोमणि अकाली दल पार्टी हाईकमान के निर्देशों पर तीखा करेगी। इस मौके मेंबर एसजीपीसी जत्थेदार तारा सिंह सल्लां, कमलजीत सिंह तुल्ली, इकबाल सिंह, सुखविंदर सिंह मूनक, निर्मल सिंह मल्ली व अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थाना प्रभारी को शिकायत देते सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां व अन्य।

https://ift.tt/3gdVF8g
July 31, 2020 at 05:27AM

No comments:

Post a Comment