Amazon

Thursday, July 30, 2020

कोविड के सीरियस मरीजाें काे आइसाेलेशन में ही रखें: डीसी

जिला मजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने सेहत विभाग को हिदायत दी है कि गंभीर रोगों वाला कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति घर में एकांतवास न किया जाए। न ही कोविड संभाल केंद्र में रखा जाए। उसको तुरंत सरकारी राजिंदरा अस्पताल में बनी आइसोलेशन वार्ड में डाॅक्टरों की निगरानी में इलाज के लिए दाखिल किया जाए। डीसी ने मिशन फतेह के तहत जिले में मरीजों के इलाज और संभाल प्रबंधों का जायजा लिया। डीसी ने सेहत विभाग और एमएस को हिदायत दी कि जिले में कोविड के कारण मौतों का विश्लेषण कर रिपोर्ट सौंपी जाए।
आइसोलेशन वार्ड में दाखिल मरीज की निगरानी की जाए और आक्सीजन लेवल दिन में तीन बार चेक करें। डीसी ने कहा कि यदि किसी को कोविड के लक्षण नजर आएं ताे वह मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 104, सिविल सर्जन दफ्तर के हेल्पलाइन नंबर 0175-5128793 और -5127793 पर सूचना दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 30, 2020 at 04:45AM

No comments:

Post a Comment