Amazon

Tuesday, July 28, 2020

पंचायती जमीन विवाद में पूर्व फौजी पेट्रोल लेकर टंकी पर चढ़ा, अधिकारियों के आश्वासन पर उतरा

कमघर गांव में पूर्व फौजी दलजीत सिंह सुबह पौने 10 बजे जलघर की टंकी पर पेट्रोल की कैनी लेकर चढ़ गया। जिसे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर समझाया जिसके बाद टंकी से नीचे उतरा। वह करीब दाे घंटे टंकी पर चढ़ा रहा। बताया जा रहा है पौने दो मरले पंचायती जगह को लेकर कुछ दिन से पूर्व फौजी दलजीत सिंह का पंचायत के साथ विवाद चल रहा था। पूर्व फौजी को इस जमीन के कागजात पेश करने को कहा गया था पर उसने कोई कागजात पेश नहीं किया। उसको कहा गया कि जब कागजात पेश कर देगा तो जमीन का केस उसके हक में करवा दिया जाएगा।
जमीन को लेकर बीडीपीओ व तहसीलदार द्वारा जांच के बाद दलजीत सिंह पर मामला दर्ज हुआ था। इससे पूर्व सरपंच पति स्वर्ण सिंह ने एससीएसटी एक्ट के तहत भी पूर्व फौजी दलजीत सिंह पर पर्चा दर्ज करवाया था। पर्चा रद करने व डेढ़ मरले जमीन अपने नाम करवाने की मांग को लेकर पूर्व फौजी ने टंकी पर चढ़कर अपनी मांग रखी। इस दौरान ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। पूर्व फाैजी ने बताया कि 1958 में मेरे पिता को यह जगह अलॉट हुई थी जिसके बाद अब तक इस जगह पर हमारा कब्जा रहा है। हमसे यह जगह हथियाने की कोशिश की जा रही है। उसने कहा कि जमीन के कागजात पेश कर दूंगा।

पूर्व फाैजी बोला...

1958 में मेरे पिता को यह जमीन अलॉट हुई थी जिस पर अब हमारा कब्जा रहा है। हमसे यह जगह हथियाने की कोशिश की जा रही है।

डीएसपी बोले...

पूर्व फौजी को जमीन का कागजात पेश करने को कहा गया था पर उसने कोई कागजात पेश नहीं किया।

एसडीएम, डीएसपी व थाना प्रभारी पहुंचे

एसडीएम अमित गुप्ता, डीएसपी सतनाम सिंह, थाना कुलगढ़ी प्रभारी अभिवन चौहान आदि ने पहुंचकर पूर्व फौजी दलजीत सिंह को आश्वासन दिया तब जाकर दलजीत सिंह टंकी से उतरा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former army personnel climbed on tank carrying petrol in panchayati land dispute, landed on the assurance of the officials

https://ift.tt/3fdsWPT
July 28, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment