Amazon

Tuesday, June 30, 2020

पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाने के विरोध में बैलगाड़ी-तांगे पर निकले कांग्रेसी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने विरोध- प्रदर्शन किया। कहीं बैलगाड़ी तो कहीं तांगे और साइकिल पर बैठकर कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया ऑल इंडिया कांग्रेस के आह्वान पर जिला शहरी ने हालगेट के बाहर प्रधान जतिंदर सोनिया ने ठेले पर स्कूटी रखकर विरोध जताया।

देहाती कांग्रेस प्रधान भगवंत पाल सिंह सच्चर के नेतृत्व में पहले रियाल्टो चौक में पीएम मोदी का पुतला फूंका और िफर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी, सांसद गुरजीत सिंह औजला, विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, पूर्व विधायक सविंद्र सिंह कत्थूनंगल, चेयरमैन जिला परिषद दिलराज सिंह सरकारिया, पार्षद विकास सोनी व अन्य मौजूद थे।

चोहला साहिब में खेत मजदूर सभा का प्रदर्शन:

पंजाब खेत मजदूर सभा कामरेड स्वर्ण सिंह की अगुवाई में केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान पंजाब खेत मजदूर सभा के जर्नल सकतर कामरेड देवी कुमारी, जिला सचिव कामरेड रशपाल सिंह,मीत सकतर सुखदेव सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिला कांग्रेस देहाती की ओर से रियाल्टो चौक के बाहर केंद्र का पुतला दहन करते कांग्रेसी।

https://ift.tt/31uQD2W
June 30, 2020 at 05:14AM

एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन ने कहा-जानवरों की मदद करने वालों का विरोध न करें, साथ दें

इंसान हो या जानवर हमें सबकी मदद करनी चाहिए। मदद करने से कोई हिंसक नहीं होता और न ही कोई जानवर मदद करने वाले पर हमला करता है। ये कहना है एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन के सदस्यों का। फाउंडेशन के सदस्य रोजाना भूखे जानवरों को खाना खिलाते हैं और घायल जानवरों का इलाज भी करते हैं, लेकिन कुछ लोग उनके इस काम को लेकर भी विरोध कर रहे हैं।

फाउंडेशन के सदस्य युवी सिंह ने बताया कि जब से संस्था की शुरुआत हुई है, तब से आज तक 5 हजार घायल जानवरों की मदद कर चुकी है। उनके इलाज के लिए पैसे भी फाउंडेशन के सदस्य एक-दूसरे की मदद से ही इकट्ठा करते हैं। टीम के सदस्यों ने टाइम टेबल सेट किया हुआ है। सुबह, दोपहर और शाम का किस समय किस एरिया में जाकर भूखे जानवरों को खाना खिलाना है। पहले से ही प्लानिंग होती है कि डॉग, गाय और अन्य जानवरों को आज क्या फीड देनी है। लेकिन जब टीम के सदस्य अलग-अलग इलाकों में जाते हैं तो कुछ लोग उनका विरोध करते हुए कहते हैं कि आप कुत्तों को खाना खिलाकर हिंसक बना रहे हैं।

युवी सिंह ने कहा कि एक तो खुद मदद नहीं करनी और ऊपर से टीम के सदस्यों के साथ ऐसा व्यवहार करना काफी निंदनीय है। उनकी टीम में डॉ. रजत कथूरिया, हरप्रीत बख्शी, गुरतेज जौहल, सहजप्रीत स्याल, किरन जसलोटिया, राधिका, डॉ. अमरजीत सिंह, किम्मी लुभाना, रेखा जिंदल, दर्पण और रजित जसरोटिया शामिल हैं।

पंक्षियों के लिए घोंसले तैयार कर रोज डाल रहे दाना-पानी
जसप्रीत कौर ने बताया कि शहर की तकरीबन जितनी भी पार्क हैं, वहां पर पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करना टीम का मुख्य उद्देश्य है। पक्षियों के घोंसले तक तैयार करवाए हुए हैं। हर रोज टीम मेंबर इन पक्षियों को दाना डालते हैं। लोगों को भी जागरूक करते हैं कि वे इलाके में इस तरह का काम करते रहे हैं। जसप्रीत ने काफी लोग साथ जुड़े हुए हैं। गली-मोहल्लों व हाईवे पर घायल जानवरों की मदद करने के लिए एक अलग से टीम बनाई हुई है। वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर विरोध करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Animal Protection Foundation said - Do not resist those who help animals, support

https://ift.tt/2BOcyXR
June 30, 2020 at 05:12AM

बड़िंग में पिट कंपोस्ट बनाकर लगा दिया ताला, हाईवे की सर्विस लेन पर बना डंप, शाम तक बीच सड़क रहता है कूड़े का ढेर

निगम ने गीले कूड़े से खाद बनाने को लेकर अब तक शहर में सिर्फ 2 पिट कंपोस्ट प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। इसमें से नंगलशामा डॉग पाउंड के साथ बना पिट कंपोस्ट हाईकोर्ट में केस होने के चक्कर में बंद पड़ा है तो दूसरा बड़िंग में जीटी रोड किनारे रागा मोटर्स के पास पिट कंपोस्ट को तैयार करने के बाद उसमें ताला लगा दिया गया है।

जब तक पिट कंपोस्ट का उद्घाटन नहीं होगा, तब तक डंप पर आने वाला कूड़ा नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर फेंका जा रहा है। सोमवार को भी दोपहर बाद 3 बजे तक सर्विस लेन पर करीब 50 फुट में कूड़े का ढेर पड़ा था। इससे सड़क से कार वालों को गुजरना मुश्किल हो रहा था। हालांकि शाम को करीब 4 बजे सर्विस लेन से कूड़ा उठाया गया, लेकिन ऐसे हालात रोज होते हैं।
निगम के हेल्थ एंड सेनिटेशन एडहॉक कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर ने बताया कि पिट कंपोस्ट बनने के कारण डंप की जगह नहीं है। जल्द ही पिट का काम शुरू कराया जाएगा, तब तक सर्विस लेन के बाहर की जगह पर कूड़ा फेंकने को कहा गया है, लेकिन कई रैग पिकर्स या अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वाले सड़क पर कूड़ा फेंककर चले जाते हैं। इसमें सुधार के लिए सेनेटरी सुपरवाइजर को हिदायत दी जाएगी।

बरसात के कारण देर शाम तक सिटी के डंप से उठता रहा कूड़ा
बरसात के कारण सिटी में शाम तक डंप से कूड़ा उठाने का काम चलता रहा। दोपहर 12 बजे के दौरान करीब दो घंटे के लिए काम ठप रहने के कारण कई डंप से शाम को कूड़ा उठाया गया। इसके कारण वरियाणा डंप पर शाम के 5 बजे भी कूड़े वाली गाड़ी की कतार लगी रही। डंप के ऊपर के रास्ते के बरसात में दलदल में तब्दील होने के कारण भी गाड़ी को ऊपर जाने में समय लगा। जॉइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि रविवार को डंप के रास्ते पर मलबा डलवाया गया था, ताकि बरसात होने पर सड़क मोटरेबल हो सके।

ठेकेदार के 3 डोजर की जांच, अब कागजों की होगी पड़ताल
निगम की जांच कमेटी ने सोमवार को वरियाणा डंप पर नए ठेकेदार द्वारा लाए गए 3 डोजर की जांच की। जांच के दौरान तीनों डोजर मशीन को चलाकर देखा गया। पार्षद बलराज ठाकुर ने बताया कि तीनों मशीनरी रनिंग कंडीशन में है, लेकिन अब इनके कागजों की पड़ताल की जाएगी। ताकि टेंडर में मशीनरी की क्षमता और कंडीशन की शर्त पूरी हो सके।

पार्षद ने बताया कि डंप पर चलने वाले डोजर का ठेका 30 जून को खत्म हो रहा है, इसलिए एक जुलाई से नए ठेकेदार की मशीनरी चलेगी। इसमें 2 डोजर डंप पर काम करेंगे। इसमें से एक के खराब होने पर काम प्रभावित न हो इसके लिए ठेकेदार को तीसरा डोजर रिजर्व रखने की शर्त दी है। जांच के दौरान कमेटी के मेंबर पार्षद जगदीश गग, पवन कुमार, निर्मलजीत सिंह निम्मा, गुरविंदर बंटी नीलकंठ, जॉइंट कमिश्नर हरचरण सिंह और एएचओ डॉ. राजकमल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Locking made of pit compost in Budding, dump on the service lane of the highway, the middle of the road remains litter till evening

https://ift.tt/3eJTDw5
June 30, 2020 at 05:10AM

एनराेलमेंट बढ़ाने वाले स्कूलों को शिक्षा सचिव ने भेजे प्रशंसा पत्र

शिक्षा सचिव की तरफ से सरकारी स्कूलों में ज्यादा एनरोलमेंट करवाने वाले प्रदेश के 258 स्कूल प्रमुखों को प्रशंसा पत्र भेजे हैं। इस सूची में अमृतसर जिले के 30 सरकारी मिडल स्कूल भी शामिल हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदरबीर सिंह ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा एनरोलमेंट करने वाले स्कूलों को इस सूची में शामिल किया गया है। बताते चलें कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान भी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने एडमिशन बढाने लिए भरपूर कोशिश की हैं।

डीईओ ने बताया कि जिले के जिन स्कूलों को प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं उनमें मिडल स्कूल सेंट्रल वर्कशाप, वरियां, चौक बाबा साहिब, राय, भीलोवाल कच्चा, बल खुर्द, लाहौरी मल, धारड़, नंगल पन्नवां, दाैलाे नंगल, तार राजपूतां, माछीवाला, चक मुकंद, गली माछीयां, माेहलेके, अनगढ़, मेहता लड़के, धरदिअाे, जलूपुर खेड़ा, माडल टाउन, भैणी, कटरा जलियां, कलेर घुमाण, गुराला, सियालका, कंबाे, हाेशियारनगर, तलवंडी राय दादू, सचंदर और लोधी गुजर को शामिल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3dGqaBT
June 30, 2020 at 05:08AM

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के आगे खाई कसम- नहीं खरीदेंगे चीनी सामान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम सोमवार को शहीद आजम भगत सिंह चौक में पहुंची। यहां युवाओं ने भगत सिंह की प्रतिमा के आगे संकल्प लिया कि हम चाइना के सामान का बहिष्कार करेंगे।
मंच के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए हर भारतवासी का कर्तव्य है कि भारतीय सामान खरीदे। तभी भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष संजय पराशर ने कहा कि भारतीय लोगों द्वारा देश में बना सामान खरीदना ही सच्ची देशभक्ति है।

हम यह अंदोलन जन-जन तक लेकर जाएंगे। इस दौरान संजय पराशर, बोबिन शर्मा, अजमेर सिंह बादल, सिमरदीप सिंह, गुरदेव सिंह देबी, नवदीप सिंह, गुरमीत सिंह निक्कू, राजेन्द्र शर्मा, राजीव तिवारी, नरेश शर्मा, शिव दुग्गल, राजिंदर सिंह गुग्गा, हनी दादर, कमल ग्रोवर, पुरुषोतम कुमार, जगदीश कौंडल, बीरबल शर्मा, अजीत शर्मा, अमरजीत सिंह बिरदी, जसविंदर सिंह, केशव शर्मा, राघव शर्मा, ललित कुमार, सुदेश कुमार और सन्नी महाजन आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shaheed-e-Azam swore in front of Bhagat Singh's statue - will not buy Chinese goods

https://ift.tt/2Zptf4d
June 30, 2020 at 05:08AM

जीएसटी; नोटिस, रिफंड, अपील के लिए अब आवेदन 31 अगस्त तक

गुड्स एंड सर्विस टैक्स में नए नोटिफिकेशन और सर्कुलर के तहत कुछ बदलाव करने के साथ ही स्थिति भी स्पष्ट की गई है। जिसके तहत जीएसटी में जारी किए जाने वाले सभी आर्डर/नोटिस/ रिफंड एप्लीकेशन और लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एक्सपोर्ट केसों के लिए) और अन्य दस्तावेज जिन्हें फाइल करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 से लेकर 30 अगस्त 2020 तक आती है, को बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया गया है।

हालाकि इसमें ई वे बिल, गुड्स इन ट्रांजिट की इंस्पेक्शन कवर नहीं की गई है। नोटिफिकेशन नंबर 52/2020 और 51/2020 सेंट्रल टैक्स को स्पष्ट करने के लिए 24 जून को सर्कुलर निकाला गया है।

इसमें जीएसटीआर थ्री बी (मंथली रिटर्न) पर लगने वाला ब्याज और लेट फीस की स्थिति स्पष्ट की गई है। वहीं इसकी आखिरी तिथि को दो हिस्सों में बांटा गया है।

जिन करदाताओं की टर्नओवर 5 करोड़ से ज्यादा है, वह अगर फरवरी 2020, मार्च 2020 और अप्रैल 2020 की जीएसटीआर थ्री बी 24 जून तक फाइल कर चुके हैं तो कोई लेट फीस नहीं लगेगी।

वहीं अगर ये रिटर्नें 24 जून 2020 के बाद फाइल की जाएंगी तो इनकी लेट फीस फरवरी, मार्च, अप्रैल की रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि से पड़ेगी। जैसे कि फरवरी 2020 की थ्री बी ड्यू डेट 20 मार्च थी लेकिन इसे भरने की छूट 24 जून तक दी गई थी, वहीं लेट फीस 21 मार्च से लगेगी।

इसी तरह से अगर फरवरी 2020 की जीएसटीआर थ्री बी 5 अप्रैल 2020 तक फाइल कर दी जाती है तो ब्याज से छूट थी। वहीं इसके बाद 6 अप्रैल से लेकर 24 जून तक रिटर्न फाइल करने पर सालाना 9 फीसदी और इसके बाद फाइल करने पर 18 फीसदी सालाना ब्याज पड़ेगा।

इसके अलावा 5 करोड़ से नीचे वाले केसों में मार्च 2020 की जीएसटीआर थ्री बी 5 जुलाई तक फाइल करने पर कोई लेट फीस नहीं है। 24 अप्रैल 2020 से जुर्माना लगना शुरू होगा।

वहीं ब्याज की बात करें तो 5 जुलाई 2020 तक रिटर्न फाइल करने पर कोई ब्याज नहीं है और 6 जुलाई से 30सितंबर 2020 तक रिटर्न फाइल करने 9 फीसदी सालाना और 30 सितंबर के बाद 18 फीसदी सालाना ब्याज लगेगा।

1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक भरी जाती है तो प्रति रिटर्न 500 रुपए जुर्माना :

सीए यथार्थ सहगल ने बताया कि अगर किसी व्यापारी की जुलाई 2017 से लेकर जनवरी 2020 तक की जीएसटीआर थ्री बी मंथली रिटर्न अभी तक फाइल नहीं की गई है तो इन्हें भरने पर अधिकतम जुर्माना 10 हजार प्रति रिटर्न था।

वहीं अब सरकार ने कहा है कि अगर यह रिटर्न 1 जुलाई 2020 से लेकर 30 सितंबर 2020 तक भरी जाती है तो प्रति रिटर्न 500 रुपए जुर्माना ही लगेगा।

इसी तरह से अगर 6 महीने तक रिटर्न नहीं भरने के कारण जीएसटी नंबर कैंसिल करने के आर्डर 12 जून 2020 तक किए गए हैं तो उस केस में वो नंबर कैंसिलेशन आर्डर रिसीव होने या 31 अगस्त 2020 (दोनों में से जो डेट बाद में हो) उसके 30 दिन के अंदर नंबर री-स्टोर करवाने के लिए एप्लीकेशन दी जा सकती है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यथार्थ सहगल

https://ift.tt/3ig6QPm
June 30, 2020 at 05:07AM

मंडी में बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं, गंदगी में बेच रहे सब्जियां

मकसूदां मंडी में हर रोज 8 से 10 टन कूड़ा निकल रहा है। मंडी के अंदर कूड़े का पहाड़ बन चुके हैं, जो आसपास के लोगों और मंडी में काम करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बरसात के दिनों में कूड़े की बदबू पूरे इलाके और मंडी में फैल जाती है जिससे व्यापार करना मुश्किल हो जाता है।

5 महीने पहले जिला मंडी बोर्ड द्वारा 8 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया था जिसमें बायोवेस्ट प्लांट और मंडी में कूड़े की सफाई का ठेका शामिल था। चंडीगढ़ की 2 कंपनियों ने टेंडर तो भरे, लेकिन बाद में हाथ पीछे खींच लिए। अब जिला मंडी मार्केट कमेटी ने दोबारा से टेंडर लगा दिए हैं। मार्केट कमेटी के अधिकारी का कहना है कि उम्मीद है कि इस बार टेंडर हो जाएगा और मंडी के अंदर गंदगी खत्म हो जाएगी।
एक दिन में करोड़ों रुपए का कारोबार करने वाली मकसूदां मंडी में आढ़ती और सब्जी विक्रेता गंदे पानी में सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। डीएमओ दविंदर सिंह कैंथ ने बताया कि मंडी में बायोवेस्ट प्लांट का टेंडर लगा दिया है। जो टेंडर अधिक भरेगा, उसे प्लांट बनाने, सफाई का ठेका दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is no arrangement for drainage of rain water in the market, selling vegetables in the dirt

https://ift.tt/2ZmK1k9
June 30, 2020 at 05:06AM

बरसात के कारण तय समय से पहले खत्म हुआ धरना पर महिला कांग्रेस धरने पर बैठी रही

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ौतरी के विरोध में नेशनल प्रोग्राम के तहत जालंधर शहरी और देहाती कांग्रेस ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। डीसी दफ्तर के सामने पुडा कांप्लेक्स में होने वाले धरने का समय सुबह के 10 से 12 बजे तक रखा गया था, लेकिन बरसात के कारण धरना करीब 20 मिनट पहले खत्म कर दिया गया। बावजूद इसके महिला कांग्रेस की प्रधान डॉ. जसलीन सेठी साथी वर्करों के साथ धरने पर बैठी रही। कुछ मिनटों के लिए सांसद चौधरी संतोख सिंह भी उनके साथ बैठे, लेकिन समूह लीडरशिप 12 बजे से पहले ही डीसी घनश्याम थोरी को मांग-पत्र देने चली गई।

तय समय पूरा होने के बाद डॉ. सेठी ने अपना धरना खत्म किया और फिर अलग-अलग से डीसी को मांग-पत्र दिया। डॉ. सेठी ने कहा कि जिला कांग्रेस के साथ महिला कांग्रेस को भी प्रोग्राम को लेकर अलग से चिट्‌ठी आई थी। इसलिए पूरे तय समय तक धरना दिया और डीसी को मांग-पत्र भी महिला कांग्रेस द्वारा अलग से दिया गया।

इससे पहले सांसद चौधरी ने कहा कि लोग कोरोना महामारी से मर रहे हैं और केंद्र की सरकार लोगों को लूटने में लगी है। हालात पेट्रो पदार्थों की कीमतें कम करने वाली है, लेकिन सरकार रोजाना कीमत बढ़ाकर आम लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। धरने में मेयर जगदीश राजा, एमएलए राजिंदर बेरी, परगट सिंह, बावा हैनरी, शहरी कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान बलदेव सिंह देव, देहाती के प्रधान सुखविंदर सिंह लाली सहित पार्षद और समूह वर्कर मौजूद थे।

सांसद-एमएलए ने दिखाया संयम, सिर्फ 3 लोगों ने डीसी को सौंपा मांग-पत्र...कांग्रेसी धरने में सोशल डिस्टेंस के साथ ही डीसी को मांग-पत्र देने के समय भी नियमों को तोड़ने से बचे। सांसद से लेकर एमएलए ने भी संयम दिखाया और सिर्फ 3 लोगों ने डीसी को मांग-पत्र सौंपा। इसमें कार्यकारी जिला प्रधान बलदेव सिंह देव, सुखविंदर सिंह लाली और एक महिला वर्कर शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women congress sat on dharna on strike over finished due to rain

https://ift.tt/3dGy4v3
June 30, 2020 at 05:05AM

रेप का पर्चा करने की धमकी दे प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 50 लाख, एएसआई सहित 3 गिरफ्तार

डाबा इलाके में प्रॉपर्टी डीलर का अश्लील वीडियो बना उसे रेप में फंसाने को लेकर 50 लाख मांगने वाले एएसआई समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये एएसआई धरमिंदर सिंह उर्फ बाबा, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा और मंजीत कौर हैं। आरोपियों के पास से 7 लाख रुपए, 3 मोबाइल, स्पाई कैमरा और स्विफ्ट बरामद हुई है।

डेहलों के पीड़ित विजय कुमार ने बयान में बताया कि उसकी लोहारा रोड बापू मार्केट में पूजा प्रॉपर्टी डीलर के नाम से दुकान है। 2019 में मंजीत कौर सपंर्क में आई।

उसने खुद का नाम गुरप्रीत कौर व तलाकशुदा बताया। उसने 100 गज का प्लॉट लेने की बात कही थी। इस दौरान आरोपी महिला ने उसका नंबर ले लिया और बातें करने लगे। फिर वह पीड़ित से पैसे एेंठने लगी। 24 जून को उसने दोबारा प्लॉट दिखाने की बात कही। इस पर विजय उसे दोस्त की दुकान पर ले गया, लेकिन दोस्त वहां नहीं था।

यहां दोनों ने सहमति से संबंध बनाए। इसके बाद 25 जून को विजय को डाबा के एएसआई धरमिंदर का फोन आता है कि वह उससे मिलना चाहते हैं। जैन दा ठेके के पास एएसआई और सुखा दोनों मौजूद थे। वह सुखा को प्रेस रिपोर्टर बता रहा था।

आरोपी ने कहा कि उसने एक महिला के साथ संबंध बनाए है, जिसकी वीडियो उनके पास है और वे इसे सार्वजनिक करंेगे। उस पर पर्चा भी होगा। वह 50 लाख दे तो मामले को दबा देंगे। फिर दोनों पक्षों में 10 लाख में समझौता हुआ। इसमें से 7 लाख देने के लिए पीड़ित ने 2 दिन का समय मांगा।

सारी कहानी विजय ने अपने एक दोस्त को बताई तो उसने पुलिस अधिकारियों को शिकायत के लिए कहा। इस पर विजय ने पुलिस के एक उच्चाधिकारी को फोन कर बात बताई।

उन्होंने ट्रैप लगाया। विजय ने पैसे देने के लिए सिमरन पैलेस के बाहर बुलाया। जब तीनों आरोपी पहुंचे तो उन्हें काबू कर लिया गया। यहां पता चला कि महिला का नाम गुरप्रीत नहीं मंजीत कौर है। सुखा प्रेस रिपोर्टर नहीं, बल्कि केबल का काम करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
50 lakh demanded from property dealer threatening rape, 3 arrested including ASI

https://ift.tt/2YGLP8y
June 30, 2020 at 05:04AM

तय जगह पर ही धरने, ई-मेल से भेजें शिकायतें : ढिल्लों

जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के कारण कहीं भी भीड़ एकजुट करके सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन नहीं करने की हिदायतें जारी की है। मगर इसके बाद भी आलम यह है कि लोग डीसी दफ्तर में ही सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर नियमों-कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

जिस डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने निर्देश जारी किया है कि कोरोना महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यालय के बाहर भीड़ जुटाकर धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।

यदि किसी को धरना देना हो तो वह प्रशासन द्वारा पूर्व में निर्धारित जगह रणजीत एवेन्यू, न्यू अमृतसर (शहरी क्षेत्र) और ग्रामीण इलाकों के लिए दाना मंडी अजनाला, दाना मंडी मजीठा और दाना मंडी सठियाला में जाएंगे।

यहां भी धरना-प्रदर्शन के दौरान लोग भीड़ नहीं जुटाएंगे, जिससे सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई शिकायत या आवेदन लेना हो तो एक ही व्यक्ति को कार्यालय में प्रवेश को की अनुमति होगी।

विशेष परिस्थितियों में यदि कोई दिव्यांग, बुजुर्ग या गर्भवती महिला है तो अपने किसी एक सहयोगी के साथ अंदर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की जरूरी या इमरजेंसी सेवा के लिए हेल्पलाइन (0183-2500398), (2500598, 2500698) और ई-मेल आईडी (dcofficehelpdeskasr@gmail.com) पर संपर्क किया जा सकता है।

हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा (dc.asr@punjab.gov.in) पर भी मेल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों

https://ift.tt/2Aflk0J
June 30, 2020 at 05:02AM

पटवार यूनियन ने 2020-22 के चुनाव की घोषणा की

दी रेवन्यू पटवार यूनियन अमृतसर के जिला प्रधान कुलवंत सिंह डेहरीवाल की अध्यक्षता में तहसील -2 में आगामी 2020-22 के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव की घोषणा करते हुए तिथियों का ऐलान भी कर दिया गया।

इस मौके पर पूर्व पंजाब प्रधान निर्मलजीत सिंह, जिला सचिव हरपाल सिंह और जिला प्रेस सचिव कश्मीर सिंह भुल्लर विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया किसी भी साथी ने आपत्ति नहीं जताई।

ऐसे में अब पटवारी चुनाव की तैयारियों में जुट सकते हैं अभी उनके पास पर्याप्त समय है। इसके अलावा नए भर्ती हुए पटवारियों का प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष करने और ट्रेनिंग का समय भी साथ में किये जाने की मांग की है।

साथ ही 1090 नए भर्ती हो रही पटवारियों और कानूनगो के पदों को सेवामुक्त कर्मियों को देने की जगह पड़े लिखे बेरोजगार युवकों को देने की सरकार से मांग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आगामी चुनावों को लेकर बैठक करते पटवार यूनियन के सदस्य।

https://ift.tt/2Zouq3w
June 30, 2020 at 04:57AM

पुराने तार टूटे, गांव महल में रातभर गुल रही बिजली

रामतीर्थ रोड स्थित गांव महल में पुराने बिजली तार बदलने के लिए स्थानीय लोगों ने पावरकॉम अधिकारियों से गुहार लगाई है।

समाज सेवक चरणजीत शर्मा ने बताया कि शनिवार रात 11.30 बजे मंदिर राधा कृष्ण, लक्ष्मीदास गली, जोगा सिंह वाली गली औरपंडित ताराचंद गली को जाने वाली तार टूटकर जमीन पर गिर गई है, जिस कारण रातभर बिजली बंद होने से लोग परेशान रहे।

सब अर्बन सर्किल के एसई सतिंदर शर्मा से बात करने के बाद रविवार सुबह तार को ठीक किया और बिजली दोपहर 12 बजे चालू हो सकी। शर्मा ने बताया कि इलाके में तार पुरानी हो चुकी है, जाे बार-बार टूट जाती है।

तार को बदलने के लिए अधिकारियों को कई बार कहा गया, पर सुनवाई नहीं। लोगों ने चीफ इंजी. प्रदीप सैनी से तार बदलने का आग्रह किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3dGqaBT
June 30, 2020 at 04:55AM

आसमानी बिजली गिरने से मजदूर की मौत

तरनतारन के गांव कका कंडियाला में खेतों में धान की फसल की बुआई करते समय एक मजदूर की आसमानी बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान किरनजीत सिंह निवासी गांव कका कंडियाला के रूप में हुई है। गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि करनजीत का परिवार गरीब है।

दोनों पति-पत्नी किसानों के खेतों में मजदूरी का काम करके घर का गुजारा चलाते हैं। सोमवार सुबह दोनों पति-पत्नी खेतों में धान की फसल की बुआई कर रहे थे। इसी दौरान हल्की बारिश में किरनजीत सिंह पर आसमानी बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

मृतक किरणजीत का 10 साल के बेटा है। सरपंच ने कहा कि किरनजीत की मौत के बाद अब घर में कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है। उन्होंने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर से जरूरतमंद परिवार की मदद की अपील की है ताकि वह घर का गुजारा कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शव के पास विलाप करती मृतक की पत्नी और पारिवारिक सदस्य।

https://ift.tt/3idUBTc
June 30, 2020 at 04:54AM

नौकरी का नोटिफिकेशन नहीं मिलने तक ड्यूटी पर आने की मनाही, डिग्रियों की काॅपियां जलाकर मंत्री को कोसा

पेंडू विकास एवं पंचायत विभाग के अधीन 14 साल से ठेके पर काम कर रहे रूरल फार्मेसी अफसरों का अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने की मांग को लेकर जिला हेड क्वार्टरों पर चल रहा धरना सोमवार को 11वें दिन में शामिल हो गया।

सोमवार को जिला परिषद दफ्तर में एकत्र फार्मासिस्टों ने अपनी डिग्रियों की काॅपियां जलाकर पंचायत विभाग एवं पंचायत मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

गौर हो कि 11 दिन से हड़ताल पर चल रहे फार्मासिस्टों की कोई सुनवाई न होने पर समूह फार्मासिस्टों का सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। रूरल फार्मेसी अफसर एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप सिंह कलेर ने कहा कि लाखों रुपए खर्च करके हासिल की मेडिकल डिग्रियों को पंजाब सरकार ने बर्बाद करके रख दिया है।

इन डिग्रियों का क्या फायदा जब सरकार उन्हें पक्की नौकरी नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि समूह फार्मासिस्ट रेगुलर होने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हैं।

साल 2006 के दौरान कैप्टन सरकार की ओर से पेंडू सेहत सेवाओं को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ठेके पर नियुक्त किया गया था, लेकिन 14 साल बीत जाने के बाद भी फार्मासिस्टों को रेगुलर नहीं किया जा रहा है।

दूसरी ओर हड़ताल से चल रहे फार्मासिस्टों ने पंजाबभर में प्रभावित हो रही सेहत सेवाओं के लिए पंचायत मंत्री और सेहत मंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया है।

सरकार को जनहितों को ध्यान में रखकर तुरंत पक्के करने का नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए ताकि फार्मासिस्ट तनदेही से महामारी से लड़ सकंे। कोरोना ड्यूटी करते समय संगरूर से कोरोना से पीड़ित फार्मेसी अफसर अरुणा रानी 1 सप्ताह से आइसोलेट है। पंचायत मंत्री ने उसकी सुध तक नहीं ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिला परिषद दफ्तर के बाहर डिग्रियों की कॉपियां जलाकर प्रदर्शन करते फार्मासिस्ट।

https://ift.tt/3g7mdaQ
June 30, 2020 at 04:52AM

वालंटियर की टी-शर्ट सिर्फ पुलिस लाइन में उपलब्ध, बड़ा सवाल : फिर लुटेरों के पास कहां से आई ये टी-शर्ट

अटारी में कोका कोला की एजेंसी चलाने वाले जसविंदर सिंह के घर सोमवार सुबह लूटपाट करने वाले 7 लुटेरों में से जो 4 घर के अंदर गए, उनमें से दो पुलिस ड्रेस में थे जबकि बाकी 2 ने पुलिस के साथ काम कर रहे वालंटियर की वर्दी पहन रखी थी।

कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस का बोझ कम करने के लिए दो महीने पहले पंजाबभर में वालंटियर भर्ती किए गए थे। इनके लिए बाकायदा ड्रेस कोड है। उन्हें आसमानी कलर की टी-शर्ट, जिस पर पंजाब पुलिस का लोगो बना है, पहननी होती है।

यह टी-शर्ट केवल पुलिस लाइन में मिलती है और संबंधित थाने का एसएचओअपने एरिया के वालंटियर को टी-शर्ट देता है। पंजाब पुलिस के लोगो वाली ऐसी टी-शर्ट मार्केट में नहीं मिलती।

ऐसे में सवाल है कि दो लुटेरों के पास ये टी-शर्ट कहां से आईं? कहीं घटना में कोई वालंटियर शामिल तो नहीं है? लुटेरों को पता था कि जसविंदर सिंह के पास स्कॉर्पियो गाड़ी है इसलिए उन्होंने इसी गाड़ी से एक्सीडेंट की बात कही। यानि लुटेरे होमवर्क करके आए थे।

सफेद कार और बुलेट बाइक पर आए थे लुटेरे, सीसी फुटेज से मिले दोनों के रजिस्ट्रेशन नंबर

सातों लुटेरे सफेद कार और बुलेट मोटरसाइकिल पर आए थे और वारदात के बाद इन्हीं पर भाग गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने जब जसविंदर सिंह के घर के बाहर और आसपास लगे क्लोज सर्किट (सीसी) कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें दोनों व्हीकल नजर आए।

इसके बाद पुलिस दोनों व्हीकल के नंबर की पहचान कर आरटीए से डिटेल निकलवाने में जुट गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसी फुटेज में लुटेरों के चेहरे साफ नहीं दिख दे रहे क्योंकि गाड़ी से उतरते ही वह घर के अंदर चले गए मगर दोनों व्हीकल कई देर तक सड़क पर खड़े रहे इसलिए उनके नंबर क्लियर आए हैं।

घरिंडा थाना पुलिस ने जसविंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के अलावा हाईवे पर जहां-जहां सीसी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज देख रहे हैं। इसी हाईवे पर टोल प्लाजा भी है। पुलिस पता लगा रही है कि लुटेरों ने टोल क्रॉस किया या नहीं?

पहला प्लान फेल होते देखकर लुटेरों ने निकाल ली थी पिस्टल

जसविंदर सिंह अपने घर में वक्रांगी सेंटर-कम-एटीएम भी चलाते हैं। इसमें कैश वह खुद ही डालते हैं और इसी सेंटर के लिए उन्होंने घर में 7 लाख रुपए रखे हुए थे।

जसविंदर सिंह के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे घर के गेट पर पुलिस की वर्दी पहने 2 युवक पहुंचे और बोले कि उन्हें शक है कि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी ने 26 जून को एक एक्सीडेंट किया है इसलिए वह कागजात चेक करने आए हैं।

जब उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी तो 15 दिन से घर में ही खड़ी है इसलिए उससे एक्सीडेंट होने का सवाल ही नहीं उठता।

ये सुनकर लुटेरों को लगा कि घर में घुसने का उनका पहला प्लान सिरे नहीं चढ़ने वाला तो उन्होंने पिस्टल तान दी और घर के अंदर ले जाकर जसविंदर सिंह, पत्नी, बेटे व बहू के साथ बंधक बना लिया और दो साल के पोते को गन प्वाइंट पर लेकर परिवार से चाबियां ले ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर जांच करते पुलिसवाले।

https://ift.tt/3idUAP8
June 30, 2020 at 04:48AM

ओटीएस की आज अंतिम तिथि, अब प्राॅपर्टी टैक्स-बिलों पर जुर्माना लगेगा

प्राॅपर्टी टैक्स और पानी-सीवरेज बिलों के लिए निकाली गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की मंगलवार को अंतिम तिथि है। इसके बाद जुर्माना और ब्याज लगेगा।

ओटीएस में बकाया प्राॅपर्टी टैक्स एकमुश्त भरने पर 10% की रिबेट दी है, वहीं जुर्माना और ब्याज माफ किया है। पानी-सीवरेज बिलों पर जुर्माने से छूट है।

निगम के पास 1 अप्रैल से अभी तक 17 हजार करदाताओं ने 85.75 लाख रुपए प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवाया है। वहीं पानी-सीवरेज बिलों के 62.50 लाख रुपए जमा करवाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3dGqaBT
June 30, 2020 at 04:37AM

खुशगवार मौसम, पारा 2 डिग्री लुढ़का, अब चढ़ेगा

शहर में बीते दो दिनों से मौसम खुशगवार बना हुुआ है। शनिवार को मौसम ने मिजाज बदला और रविवार को कुछ देर के लिए राहतभरी बूंदाबांदी हुई। रविवार देर रात आसमान में काली घटाएं के बीच बिजली भी गरजी। मौसम का बदला यह मिजाज सोमवार को भी जारी रहा।

जिसके चलते रविवार की तुलना में सोमवार को तापमान 2 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। अक्सर पसीने छुड़ाने वाला जून माह इस बार औसतन अभी तक कूल ही रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब तापमान में बढ़ोतरी होगी।

जुलाई के पहले तीन पारा चढ़ेगा और यह 41 िडग्री तक जा सकता है। हालांकि इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे। सोमवार को न्यूनतम 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा। वहीं रविवार को न्यूनतम 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3dGqaBT
June 30, 2020 at 04:36AM

बिजली कर्मचारी बनकर लोगों के मीटर चुराते, वही मीटर दूसरे लोगों के यहां लगाकर ले लेते 15 से 25 हजार रुपए

पावरकाॅम कर्मचारी बन एक जगह से बिजली के मीटर चोरी कर दूसरी जगह लगाने वाले दो लोगों को वेरका के थाना एंटी पावर थेफ्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे से चोरी और टेम्परिंग के 14 मीटर भी बरामद किए हैं।

इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान जसवंत सिंह उर्फ कुलदीप और करण मल्होत्रा निवासी गुरु नानकपुरा के रूप में हुई है। वेरका के एसडीओ कश्मीरा लाल को पवन नगर इलाके की गली नंबर 13, 14 और 15 में रहने वाले लोगों ने कुछ बिजली मुलाजिमों की ओर से बिना किसी कारण बिजली मीटर बदलने की शिकायत की थी।

एसडीओ ने इलाके जांच करवाई तो पता चला कि आरोपी जसवंत और करण खुद को बिजली मुलाजिम बताकर लोगों के घरों के बाहर लगे मीटर टेम्परिंग होने की बात करके बदलते थे।

एवज में लोगों से 10 से 25 हजार तक रुपए ऐंठ लेते थे। मामले की शिकायत एसडीओ ने थाना एंटी पावर थेफ्ट की पुलिस को की। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल ट्रेस करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वेस्ट हलके से चोरी के 14 बिजली मीटर और अन्य सामान बरामद किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3dGqaBT
June 30, 2020 at 04:34AM

ट्रेस न हो, इसलिए बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पहुंचे थे लुटेरे

गुरु बाजार में पिछले हफ्ते सोना व्यापारी से हुई लूट की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके दो साथी फरार हैं।

इस घटना में एयरगन का इस्तेमाल करने वाले लुटेरों ने अपनी मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी ताकि बाइक के नंबर से पुलिस उन्हें ट्रेस न कर सके।

जाली नंबर लगाने वाला आइडिया उन्हें एक टीवी धारावाहिक से आया था। पुलिस ने उनसे लूटी गई सोने की तिल्लियां, वारदात में इस्तेमाल एयरगन, दातर और बाइक बरामद कर ली।

एक आरोपी भाई मंझ साहिब और 3 सुल्तानविंड रोड के रहने वाले, सोने की तिल्लियां बरामद

आरोपियों की पहचान इंद्रजीत उर्फ प्रिंस निवासी भाई मंझ साहिब तरनतारन रोड और गुरमीत उर्फ गोरा निवासी मकान नंबर 133, गली नंबर 6, न्यू गुरनाम नगर सुल्तानविंड रोड के रूप में हुई।

गुरमीत इस समय मंदिर वाला बाजार की गली नंबर 7/8 के मकान नंबर 3 में रह रहा था। उनके फरार साथियों के नाम साहिल व टिंकू हैं जो सुल्तानविंड रोड के ही रहने वाले हैं। एडीसीपी सरताज सिंह चाहल के अनुसार, सूचना मिली थी कि गुरु बाजार में लूट करने वाले युवक तरनतारन रोड पर गंदे नाले के पास जमा हैं।

नाकेबंदी कर इंद्रजीत और गुरमीत को बाइक (पीबी-02-बीडब्ल्यू-1774) के साथ पकड़ लिया। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने साहिल व टिंकू के साथ मिलकर वारदात की। दोनों ने बताया कि बाइक पर उन्होंने जाली नंबर प्लेट लगा रखी थी।

उनकी बाइक का असली नंबर पीबी-02-बीक्यू-1274 है। इस पर पुलिस ने एफआईआर में धारा 473 भी जोड़ दी। फरार साहिल व टिंकू की तलाश में छापे मारे जा रहे हैँ। गौरतलब है कि अशोक यादव एंड संस दुकान के अमर यादव 21 जून की दोपहर साढ़े 12 बजे दुकान में नितिन, सागर आनंद सूर्यवंशी और प्रदीप वर्मा के साथ बैठे थे।

उसी दौरान मुंह ढंके लुटेरे दुकान में घुस गए। एक लुटेरे ने गन निकाल ली जबकि दूसरे ने प्रदीप वर्मा के गले में पड़ी सोने की चेन, अंगूठी और काउंटर पर रखी सोने की तिल्लियां उठा लीं। इसके बाद चारों फरार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

https://ift.tt/2YKQl5S
June 30, 2020 at 04:32AM

जिले में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, हैडकांस्टेबल सहित 22 नए केस

जिले में कोरोना मरीजों की आंकड़ा बढ़ रहा है। सोमवार को जिले में हैडकांस्टेबल सहित 22 नए मरीज आए, जबकि दो की मौत हो गई। इनमें से एक गुरु नानकदेव अस्पताल और दूसरा निजी अस्पताल में दाखिल था। जिले में अब तक कोरोना के कुल 945 केस आ चुके हैं और 41 लोग जान गवां चुके हैं।

सोमवार को जो 22 नए मरीज आए, उनमें से 18 कम्यूनिटी से आए हैं जबकि 4 मरीजों के संपर्क वाले हैं। जिले के अस्पतालों में 116 मरीज दाखिल है जबकि 48 को होम आईसोलेट किया है।

सोमवार को गुरु नानकदेव अस्पताल में चौक पासियां के सुभाष कुमार (55) की मौत हो गई। एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल शरीफपुरा के दविंदर सिंह (71) ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोनो से दम तोड़ने वालों में 90 फीसदी से ज्यादा मरीज 60 साल से अधिक उम्र के हैं।

सोमवार को पुलिस हैडकांस्टेबल के अलावा ग्रीन एवेन्यू से एक, शिवाला बाग भाईयां से एक, 100 फुटी रोड से एक, बटाला रोड से एक, संधू कॉलोनी से दो, भगतांवाला से एक, सुल्तानविंड रोड से एक, मक्खनविंडी से एक, कटरा जैमल सिंह से एक, वृंदावन गार्ड से एक, तरनतारन रोड से एक, शरीफपुरा से एक, मजीठा रोड से एक, कटरा बग्गियां से एक, बाबा दीप सिंह एवेन्यू से एक, करतार नगर छेहर्टा से एक मरीज आया।

कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आने वाले तीन छेहर्टा और विजिलेंस ब्यूरो के संपर्क में आने वाला एक मरीज शामिल है।

तरनतारन में 6 नए केस, इनमें डॉक्टर का कंपाउंडर, उसकी मां, पत्नी, बेटी शामिल, 3 ठीक होकर लौटे घर

तरनतारन| तरनतारन में सोमवार को 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। इनमें एक डॉक्टर का कपाउंडर, उसकी मां, पत्नी व बेटी के अलावा एक बेकरीवाला शामिल है। काका कंडियाला गांव में भी एक केस सामने आया।

सोमवार को अमृतसर मेडिकल कॉलेज ने तरनतारन के 256 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट जारी की जिनमें से 6 की रिपोर्ट पॉजीटिव और 250 की रिपोर्ट निगेटिव आई। तरनतारन के सिविल सर्जन डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि सोमवार को जो 6 नए मरीज आए, उनमें 3 महिलाएं हैं।

डॉक्टर के 37 वर्षीय कंपाउंडर के अलावा उसकी 64 वर्षीय मां, 32 साल की पत्नी और 14 साल की बेटी को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। शहर के जिस बेकरीवाले की रिपोर्ट पॉजीटिव आई, उसकी उम्र 55 साल है।

काका कंडियाल गांव में भी 57 साल के एक शख्स की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इन सभी को तरनतारन सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

तरनतारन अस्पताल में भर्ती तीन लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इन्हें 7 दिन घर में आइसोलेट रहने को कहा गया है।

सेहत विभाग की टीम को लोग नहीं दे रहे टैस्ट सैंपल

सेहत विभाग की तरफ से शहर के कई इलाकों में सैंपल लिए जा रहे है, लेकिन लोग सहयोग नहीं दे रहे। सहायक सिविल सर्जन डॉ. अमरजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर लोगों से अपील की कि वह सहयोग दे।

लोग अधिक से अधिक सैंपल देंगे तभी कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नई पॉलिसी के अनुसार अब पॉजिटिव मरीजों को उनके घर आइसोलट किया जा सकता है। विभाग की टीमें ऐसे मरीजाें का घर आकर समय-समय पर मुआयना करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two more deaths from corona in the district, 22 new cases including head constable

https://ift.tt/2BcNbze
June 30, 2020 at 04:29AM

पीपीई किट घोटाले की जांच के लिए आज पुडा दफ्तर जाएगी टीम

अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीयू) में पीपीई किट खरीद घोटाले को लेकर केंद्र के दखल और कैप्टन सरकार को लिखे पत्र के बाद सोमवार से जांच में तेजी आई है।

घोटाले की जांच ग्रीन एवेन्यू िस्थत पूडा दफ्तर में 30 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे से की जाएगी। पूडा की मुख्य प्रशासक पल्लवी चौधरी ने सोमवार को पीपीई किट खरीद के लिए बनाई इंस्पेक्शन कमेटी के समूह मेंबर, नर्सिंग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि और डॉ. शिवचरण सिंह को जांच के लिए बुलाया है।

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सांसद निधि के 41 लाख 43 हजार रुपए से पीपीई किटें खरीद गईं थी। जब डाॅक्टर पहनते थे तो पीपीई किटें फट जाती थीं, डाक्टरों ने विरोध किया तो इसकी जांच के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने डीसी को पत्र लिखा था, जिसके बाद जांच पल्लवी चौधरी को दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3dGqaBT
June 30, 2020 at 04:26AM

दाढ़ी काटने वाले ट्रिमर से सिखों की भावनाओं को चोट पहुंचाने पर दिल्ली कमेटी ने हैवल्स इंडिया को भेजा लीगल नोटिस

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिखों की दाढ़ी काटने वाले ट्रिमर का प्रचार करने के लिए चंडीगढ़ निवासी राजबीर सिंह लूथरा और हैवल्स इंडिया लिमिटेड को लीगल नोटिस भेजा है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन जतिंद्रपाल सिंह गोल्डी ने कहा कि नोटिस में दोनों से कहा गया है कि इस ट्रिमर के प्रचार से जुड़ी सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट हटाने और इससे सिखों की भावनाओं को जो चोट पहुंची, उसके लिए तुरंत माफी मांगी जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3dGqaBT
June 30, 2020 at 04:25AM

और स्मार्ट हुए सरकारी स्कूल, बच्चे पढ़ेंंगे, साथ में बिजली भी बनेगी

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बिजली जाने पर भी गर्मी में नहीं बैठेंगे। बारिश या तूफान में भी सरकारी स्कूलों की बत्ती चालू रहेगी। यह संभव होगा सरकारी स्कूलों में सोलर प्लांट लगने ने।

शिक्षा विभाग ने सौर ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाते हुए सरकारी स्कूलों में सोलर प्लांट लगवाने का फैसला किया है। इससे जहां लाखों रुपए का बिजली बिल कम होगा, वहीं पर्यावरण प्रदूषण भी रुकेगा।

शिक्षा विभाग ने सोलर प्लांट लगाने के पहले फेज में सीनियर सेकंडरी स्कूलों को चुना है जहां ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट से हर महीने तकरीबन 600 यूनिट बिजली उत्पादन होगा। इस सूची में अमृतसर जिले के 20 स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।

पेडा ने दिल्ली-नोएडा की कंपनियों को दिया वर्क ऑर्डर, 25 साल की लाइफ वाले सोलर पैनल की 5 साल मेंटेनेंस भी करेंगी

प्रदेशभर के 880 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शुरुआती चरण में 5-5 किलोवाट के ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (पेडा) स्कूलों के चयन के बाद सर्वे पूरा कर टेंडर के बाद दिल्ली और नोएडा की कंपनियों को वर्क ऑर्डर जारी कर चुकी है।

ये कंपनियां स्कूलों में 25 साल की लाइफ वाले सोलर पैनल इंस्टाल करेगी। साथ ही एनुअल मेंटेनेंस कांट्रेक्ट के तहत कंपनियां 5 साल इन पैनल की देखभाल भी करेगी।

तय योजना के मुताबिक अभी तक स्कूलों में सोलर प्लांट लगने का काम शुरू हाे जाना था मगर लॉकडाउन के चलते इसमें रुकावट अा गई। अगले कुछ दिनाें में साेलर पैनल इंस्टॉल करने का काम शुरू हाे जाने की उम्मीद है।

विभाग को सालाना सवा 6 कराेड़ रुपए के बिजली बिलों से मिलेगी निजात, कनेक्शन कटने की नौबत भी नहीं आएगी

सोलर प्लांट लगने के बाद शिक्षा विभाग को स्कूलों के बिजली बिल से मुक्ति मिल जाएगी। एक अनुमान के अनुसार हर सी.से. स्कूल का दो माह का बिल 12 हजार रुपए अाता है।

यानि हर स्कूल सालाना 72 हजार का बिजली बिल भरता है। प्रदेश के 880 सी.से. स्कूलों में सोलर पैनल लगने से इनके बिजली बिल के रूप में सालाना दिए जाने वाले 6 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए की बचत होगी। स्कूल को बिल जमा न होने पर कनेक्शन कटने जैसी नौबत भी नहीं अाएगी।

अतिरिक्त बिजली पावरकॉम को बेचेंगे

हर स्कूल में 2.90 लाख रुपए से लगने वाले 5 केवी के सोलर पैनल नेट मीटरिंग पर आधारित हाेंगे जिनसे रोज 20 यूनिट बिजली बनेगी। स्कूल की जरूरत पूरी हाेने के बाद अतिरिक्त बिजली पावरकॉम को ट्रांसफर हाेगी।

यानि ग्रिड कनेक्टेड प्लांट की बदौलत स्कूलों काे अतिरिक्त बिजली से आमदनी भी हाेगी।

अमृतसर के 20 स्मार्ट स्कूलों में लगेंगे पैनल

सरकार की योजना के तहत पहले चरण में अमृतसर जिले के 20 सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूलों में साेलर पैनल लगेंगे। पहले चरण के बाद जाे स्कूल रह जाएंगे, उन्हें दूसरे चरण में कवर किया जाएगा।
- सतिंदरबीर सिंह, डीईओ (सेकेंंडरी) अमृतसर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
And smart government schools, children will study, electricity will also be produced

https://ift.tt/38euCXu
June 30, 2020 at 04:23AM

Monday, June 29, 2020

दरबार साहिब के अखंड पाठी की स्कूटी चोरी, केस

दरबार साहिब के अखंड पाठी की अज्ञात चाेर स्कूटी चोरी करके ले गए। थाना सी डिवीजन की पुलिस ने अज्ञात चाेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंगल सिंह ने पुलिस को जानकारी में बताया कि वह दरबार साहिब में अखंड पाठी है और 27 जून को करीब 3 बजे सुबह अपनी डयूटी से दरबार साहिब गया था और उसने अपनी स्कूटी नंबर (पीबी-02 बीडी-6682) वहां पर पार्क कर दी।

जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी स्कूटी वहां पर नहीं थी। सब जगह चैक किया, लेकिन स्कूटी नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:16AM

हथियार दिखा ट्रक चालक से 30 हजार रुपए और फोन लूटा

वेरका थाना पुलिस ने हथियार दिखाकर ट्रक चालक से 30 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूटने के मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह ने वेरका पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी जेपीआरसी ट्रांसपोर्ट नाम की कंपनी है और उसने ट्रक नंबर (पीबी 03-एडब्ल्यू 9051) में 25 हजार ईटें लोड करवाकर पठानकोट भेजनी थी।

रात करीब साढ़े 12 बजे डीएवी स्कूल के नजदीक पुल पर 3 नौजवान आए, जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। उन्होंने आते पिस्टल निकाल लिया और उसकी कनपटी पर लगा दिया।

विरोध करने पर तीनों नकाबपोश युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान उन्होंने 30 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया और जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग गए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज करके अागामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:15AM

एसआई अजयपाल बाठ ने खिलचियां थाने में एसएचओ का पद संभाला

सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह बाठ ने रविवार को खिलचियां थाने में एसएचओ का पद संभाल लिया है। बाठ पुलिस चौकी बाबा बकाला साहिब से बदलकर गए हैं और वह सुखदेव सिंह झामका की जगह लेंगे।

गौर हो कि सब इंस्पेक्टर बाठ ने बॉर्डर पर तैनाती के समय बड़े स्तर पर नशा तस्करों को नकेल डाली थी, जिस कारण उन्हें विभाग ने प्रमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बनाया था। उन्होंने लोगों से पुलिस के सहयोग की अपील की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:14AM

संक्रमितों को होम क्वारेंटाइन करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

एसोसिएशन फॉर साइंटिफिक रिसर्च इन होम्योपैथिक की ओर से बिना लक्षणों वाले कोरोना मरीजों को घरों में क्वारेंटाइन करने के लिए पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया है। एसोसिएशन के सचिव डॉ. एएस मान और सीनियर वाइस प्रधान डॉ. भूपिंदर सिंह ने कहा कि बिना लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर पर क्वारेंटाइन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर घाबदां के प्रबंधों को लेकर वीडियो वायरल करने वाले डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसे तुरंत रद कर सेंटर के कुप्रबंधों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के जिस मरीज को खांसी, बुखार या सांस लेने कोई दिक्कत नहीं उन्हें घर पर क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए। उक्त समस्या होने पर ही उसे आइसोलेशन वार्ड में भेजना चाहिए।

सरकार मरीजों पर 14 दिनों का पैसा खर्च कर रही है और लोगां में सहम का माहौल पैदा किया जा रहा है। इससे क्वारेंटाइन मरीजों और उनके परिवार पर तनाव बढ़ता है। कहा कि घर पर मरीज अच्छे से रह सकते हैं। सरकार लाखों रुपए खर्च कर कुप्रबंधों के इलजाम झेल रही है। मौके पर प्रो. संतोख कौर, प्रो. शविंदर कौर, डॉ. अमनदीप अग्रवाल, रोशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:13AM

पावरकॉम कर्मचारी पर महिला से मोबाइल पर अपशब्द बोलने के आरोप, डीएसपी को शिकायत

जंडियाला गुरु के देवीदासपुरा बिजलीघर में फोन के जरिए बिजली की शिकायत करने के दौरान पावरकॉम कर्मचारी पर भद्दी शब्दाबली का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं।

पंचायत मेंबर सर्बजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह निवासी गांव भंगवा ने डीएसपी जंडियाला गुरु को लिखित शिकायत में बताया कि गांव देवीदासपुरा बिजलीघर में तैनात पावरकॉम कर्मचारी की तरफ से भद्दी शब्दावली बोलते हुए यह कहा कि दोबारा फोन किया तो गोली मार दूंगा।

बिजली विभाग के कर्मचारी से बिजली ठीक करने की जो बातचीत हुई थी उसकी रिकाॅडिंग भी उनके पास है। सर्बजीत कौर ने बताया कि 25 मई को गांव में सुबह से बिजली नहीं आ रही थी।

बिजली शाम 5 बजे बिजली चालू हुई, पर फिर से रात 10.30 बजे सप्लाई बंद हो गई। आधे घंटे बाद बिजली विभाग के दफ्तर से हेल्पलाइन फोन नंबर लेकर फोन किया। बिजली विभाग के कर्मचारी को बिलजी ठीक करने के लिए फोन किया आैर पूछा बिजली कब ठीक होगी।

इसी बात को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी ने गलत शब्दावली का प्रयोग किया। सर्बजीत कौर ने प्रशासन से मांग की कि उक्त कर्मचारी के खिलाफ भद्दी शब्दावली और धमकियां देने के आरोप में बनती कानूनी कार्रवाई की जाए।

बिजली विभाग के कर्मचारी ने कहा कि वह रात 11 बजे आराम करने के लिए अपने घर आया था तो उन्होंने 11.45 बजे फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया था और आरोप बेबुनियाद हैं।

जंडियाला गुरु के डीएसपी मनजीत सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियों को थाने बुलाया गया है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:13AM

सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए दिव्यांगों का बनेगा यूआईडी कार्ड

शारीरिक रूप से विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा व स्त्री बाल विकास विभाग की तरफ से अच्छी खबर है। विशेष जरूरतों वाले लोगों को अब अपने काम करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। केंद्र सरकार के नए फैसले के अनुसार उनके लिए विशेष आईडी कार्ड जारी होगा, जो आधार कार्ड की तरह होगा। इस विशेष कार्ड के आधार पर वह हर उस सरकारी स्कीम का लाभ ले सकेंगे, जो शारीरिक रूप से विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए सरकार की तरफ से जारी की जाएगी।

इससे पहले तक हर स्कीम का लाभ लेने के लिए उन्हें सेहत विभाग द्वारा बनाए गए अपने प्रमाण पत्र को किसी अधिकारी से सर्टिफाई कराना पड़ता था। अब यूआईडी कार्ड पर ही यह काम हो सकेगा। सामाजिक सुरक्षा और स्त्री बाल विकास विभाग की डायरेक्टर जतिंदर कौर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ पारदर्शिता बल्कि कुशलता को उत्साहित करेगा। यह विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को भी यकीनी बनाएगा। जिन लोगों के पास यह सर्टिफिकेट होगा, उनको किसी भी तरह के अन्य प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जिले के हजारों लोगों को इससे फायदा होने की उम्मीद है। गाैरतलब है कि सरकार की तरफ से जब भी शारीरिक रूप से विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए ट्राइसाइकिल बांटने, कानों की मशीनें बांटने, उनको विशेष हाथ-पांव लगाने या कोई अन्य किट मुहैया करवाने आदि का काम किया जाता था तो उनकी पहले अधिकारियों द्वारा शिनाख्त की जाती थी और उन्हें वेरिफाई किया जाता था। इसके बाद वह स्कीम का लाभ ले सकते थे। इसी तरह से जब सरकारी नौकरी पेंशन आदि का काम होता था। तब भी उन्हें पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों से वेरिफाई करवाना पड़ता था। इसके चलते उनके दफ्तरों के चक्कर लगते थे। लेकिन यूआईडी आने से यह परेशानी खत्म होने की उम्मीद है।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
यूआईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट https://ift.tt/3886BBj जाये। इस कार्ड में कार्ड धारक की निजी जानकारी, योग्यता और घर का पता एक ही कार्ड में होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज में पासपोर्ट साइज फोटो, मेडिकल सर्टिफिकेट, घर के पते का सबूत जैसे आधार कार्ड या वोटर कार्ड होना चाहिए। विशेष जरूरतों वाले व्यक्ति सेवा केंद्र, मोबाइल फोन, निजी कंप्यूटर इंटरनेट और पंजाब जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर के दफ्तर के अलावा अस्पताल के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इन योजनाओं में मिलेगा लाभ

सरकारी नौकरी, विकलांग पेंशन, मुफ्त रेलवे सफर, कम आधे किराए में बस का सफर, सरकारी सहायता में मिलने वाली चीजें, नौकरी के दौरान मिलने वाले लाभ आदि में इस यूआईडी कार्ड का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा किसी भी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी। जिले में हजारों की संख्या में विशेष जरूरतों वाले लोग हैं। जिनको इसका लाभ मिल सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:12AM

डाक विभाग ने 1662 लोगों के 24 दिन में बनाए आधार कार्ड

डाक विभाग ने लोगों के आधार कार्ड बनवाने को लेकर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक पब्लिक डीलिंग का काम करने के साथ 1.30 बजे के बाद 4 बजे तक अप्वाइंटमेंट लेकर आने वालों का आधार बनाया जा रहा है।

अभी तक 25 अप्वाइंटमेंट की व्यवस्था की गई है। कार्यालय 2 जून को खुलने के बाद विभाग ने 9 दिन में 242 लोगों के आधार कार्ड बनाए थे, लेकिन अगले 15 दिन में 1420 लोगों के आधार बनाए गए।

सुपरिंटेंडेंट डाक विभाग कुलवंत सिंह ने बताया कि अप्वाइंटमेंट लेकर करीब 250 तक लोगों ने आधार बनवाए हैं। उन्होंने बताया कि डाकघर खुलने के दौरान भीड़ महज 110 तक ही होती थी, लेकिन अब संख्या 250 तक हो जा रही है।

गांधी बाजार, गोल्डन टेंपल, छेहर्टा, जीएनडीयू और तरनतारन डाकघरों में आधार का काम लोग सोमवार से करा सकेंगे। सीनियर सुपरिंटेंडेंट हरिमोहन ने बताया कि लोगों को आधार बनवाने के लिए दूर-दराज न आना पड़े, इसलिए सभी डाकघरों में नियमों के तहत काम शुरू किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:11AM

जिले में 24 घंटे में 69 लोग संक्रमित मालेरकोटला से 45 केस आए सामने

शनिवार को सेहत विभाग के पास पहुंची 45 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची को टेक्निकल मिस्टेक बता रोकने वाले सेहत विभाग ने उसी सूची को बिना किसी संशोधन किए रविवार बाद दोपहर जारी कर दिया। वहीं रविवार देर शाम को भी जारी लिस्ट में 24 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं। 24 घंटे में ही 69 मरीज सामने आ गए है। मालेरकोटला में एक्टिव मरीजों का सैकड़ा हो गया है।

जहां पर कुल 183 मरीजों में से 127 मरीज एक्टिव है। वहीं जिले में भी पहली बार एक्टिव मरीजों का दोहरा शतक हुआ है। अब जिले में 251 मरीज एक्टिव है। जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। दोनों दिनों में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 2 साल की बच्ची से लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। रविवार को विभाग ने 5 मरीजों को छुट्टी दी है। इधर, मालेरकोटला में केस बढ़ने के कारण वहां मंगलवार व बुधवार को लॉकडाउन रहेगा। जरूरी चीजों की दुकाने खुली रहेंगी।

सेहत विभाग सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा : चीमा

विधानसभा में विपक्ष नेता व दिड़बा विधायक एडवोकेट हरपाल चीमा ने कहा है कि महामारी की लोगों को सही व समय पर जानकारी मिलनी चाहिए। पर सेहत विभाग सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है। विभाग को डर था कि एक दिन में तीन मरीजों की मौत और 45 पॉजिटिव मरीज सामने आने से लोगों में डर पैदा होगा। विभाग की इस लापरवाही का मुद्दा सरकार के पास उठाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मालेरकोटला में प्रतिदिन शहर को किया जा रहा है सैनिटाइज।

https://ift.tt/3dHuIrt
June 29, 2020 at 05:11AM

झगड़े के मामले में नामजद किसान कमेटी के दो मेंबर गिरफ्तार, भड़के किसानों ने हरिके थाना का किया घेराव

हरिके पत्तन के गांव ददेहर साहिब के पास फरवरी 2020 में दर्ज मुकद्दमे में नामजद किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के 2 मेंबरों को रविवार को हरिके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे गुस्साए संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने हरिक थाने का घेराव किया और गिरफ्तार किए कमेटी के मेंबरों को छोड़ने के लिए प्रदर्शन किया।

इस मौके पर किसान संघर्ष कमेटी के नेता अजीत सिंह ने कहा कि 2 फरवरी को कुलविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी ददेहर साहिब का आपस में गांव के लोगों से झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने सियासी शह पर कुलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और उसके साथियों पर पर्चा दर्ज कर दिया गया था। इस दौरान कुलविंदर सिंह के साथियों को चोटें भी लगी थीं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

दोनों पार्टियां रविवार को इकट्ठा हुईं तो पुलिस ने कुलविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मांग की कि गिरफ्तार किए दोनों व्यक्तियों को रिहा किया जाए और इंक्वायरी करके केस की असलियत सामने लाई जाए।

इस मौके पर जसवंत सिंह, अमरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, दलजीत सिंह, सतनाम सिंह मौजूद थे। हरिके थाना प्रमुख जरनैल सिंह ने बताया कि फरवरी महीने में गांव ददेहर के पास झगड़ा हुआ था, जिसमें 3 व्यक्तियों कुलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह और 5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 326, 323, 342, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसमें कुलविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएसपी पट्टी की ओर से इंक्वायरी करने के बाद उक्त दोनों लोग आरोपी पाए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:09AM

हरिके में नियमों का उल्लंघन देर रात तक खुल रहे शराब ठेके

सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोराेना से बचाव और रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों की पालना के लिए सख्ती के निर्देश दिए जा रहे हैं।

वहीं, नियमों की पालन न करने वालों पर जुर्माने और केस दर्ज किए जा रहे हैं। वहींं, दूसरी ओर जिला प्रशासन की नाक तले शराब के ठेके देर रात तक खुल रहे हैं, जो सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

इसी तरह हरिके पत्तन बाजार में शराब के ठेके देर रात तक खुल रहे हैं। हरिके पुलिस यह सब देखकर चुप बैठी है। शराब ठेके खुलने का सही समय सुबह 7 से शाम 8 बजे तक का है, जबकि रात 9 बजे से कर्फ्यू लग जाता है।

मगर ठेके देर रात साढ़े 9 और 10 बजे तक खुल रहते हैं। एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अमनबीर सिंह ने कहा कि सरकारी हिदायतों के मुताबिक 9 बजे के बाद ठेके खोलने पर पाबंदी है।

अगर कोई देर रात तक ठेका खोलता है तो कार्रवाई की जाएगी। जम्हूरी किसान सभा के नेता निरपाल सिंह ने कहा कि ठेकेदार सियासी शह पर बिना डर के देर रात तक ठेके खुले रखते हैं। सरकार को चाहिए कि ठेकेदारों पर सख्ती से लगाम कसी जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3g4BUzB
June 29, 2020 at 05:08AM