Amazon

Monday, January 11, 2021

मल्टीपर्पस हेल्थ इंप्लाइज यूनियन पंजाब ने किया नए साल का कैलेंडर जारी

सेहत विभाग के मल्टीपर्पस हेल्थ इंप्लाइज यूनियन पंजाब की ओर से नए साल का कैलेंडर सिविल अस्पताल मोगा से जारी किया। इस कैलेंडर में कोरोना दौरान कैसे मजदूर औरतें गर्भवती हालत में अपने घरों को वापिस लौटते हुए और हालातों पर केंद्रित करती तस्वीरों को दिखाया गया है। देश को आजाद हुए 70 साल बीत गए है फिर भी मजदूर औरतों को मूलभूत सुविधाओं के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान 21 जनवरी से डायरेक्टर दफ्तर चंडीगढ में मांगों को लेकर सेहत कर्मियों की शुरू हो रही भूख हड़ताल को लेकर तैयारियों संबंधी ड्यूटियां भी लगाई गई। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह, गगनदीप सिंह, सुखविंद्र सिंह, महेंद्रपाल, रणधीर सिंह, कुलप्रीत सिंह, सुखजिंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, मनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अमरदीप सिंह, गगनप्रीत सिंह, बलजोध सिंह, बलराज सिंह, परमिंदर सिंह, हरदीप सिंह, लखवीर सिंह भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:24AM

शाहपुरकंडी में हीरानगर इलेवन ने 39 रन से ललित पठानकोट को हराया

युवा स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरकंडी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन पर जम्मू हीरानगर इलेवन व ललित पठानकोट इलेवन का मुकाबला हुआ। इसमें रखिल शर्मा ने मैच की शुरुआत रिबन काटकर खिलाड़ियों से परिचय कर की। मैच की शुरुआत से पहले हीरानगर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए, जबकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ललित इलेवन 110 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। इस प्रकार हीरानगर इलेवन ने 39 रन से मैच को अपने पक्ष में कर लिया। वहीं, इस मैच में हीरानगर इलेवन के खिलाड़ी बॉबी ने मैच में 40 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते बोवी को मैन आफ दि मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उमेश हैप्पी, योगेश शर्मा, परमजीत सिंह टीपू, राकेश बजीर, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, हरपाल वालिया, गुरनाम सिंह मटौर, गुरनाम सिंह सैनी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:23AM

लोहड़ी पर कृषि कानूनों की सिख जत्थेबंदियां फूंकेंगी काॅपियां

मोदी सरकार की ओर से कारपोरेट घरानों को मुनाफा देने के लिए धक्के से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली के आसपास सड़कों पर रातें काटने के लिए मजबूर किए हुए किसानों-मजदूरों एवं अन्य वर्ग के लोगों को बुनियादी सहूलियत दे रही 4 अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं सिख पंचायत गुरुद्वारा फ्री माउंट, इंडियन डायस्पोरा मिशीगन, गुरुद्वारा सिख सेंटर ऑफ सिएटल एवं सिक्स फॉर ह्यूमेनिटी

कैलिफोर्निया की ओर से किसान आंदोलन की हिमायत एवं संघर्ष को अाैर तेज करने के लिए पंजाबियों एवं अन्य लोगों ने लोहड़ी का त्योहार काले कानूनों को बुराई का प्रतीक मानते लोहड़ी की आग में तीन काले कानूनों की कॉपियां जलाकर मनाने का संदेश दिया है। चारों जत्थेबंदियों की ओर से इस संबंधी जानकारी देते हुए भाई हरेंद्र पाल सिंह खालसा, भाई गुरलाल सिंह, परमिंदर सिंह शाही की ओर से बताया गया कि लोहड़ी

की आग में बुराई को जलाने की परंपaरा सदियों से रही है। वहीं, मौजूदा समय में किरती किसान एवं मजदूरों की जिंदगी को उजाड़ने वाले तीन कृषि के काले कानून बुराई का बड़ा प्रतीक सामने आए हैं, इसलिए हर घर, हर गांव, मोहल्ले यहां भी लोहड़ी की आग जलाई जाएगी वहां पर तीन काले कानूनों की कॉपियां जलाई जानी चाहिएं। इससे संघर्ष कर रहे किसानों का हौसला और बढ़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:22AM

कृषि कानूनों की तुलना जफरनामे से करने पर एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर ने की निंदा

बठिंडा से संबंधित एक भाजपा नेता द्वारा केंद्र सरकार के कृषि विरोधी कानूनों की तुलना गुरु साहिब जी के जफरनामे के साथ करने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कीमती की प्रधान बीबी जगीर कौर ने सख्त शब्दों में निंदा की है। हमारे इस प्रतिनिधि के साथ फोन पर बातचीत करते हुए बीबी जगीर कौर ने कहा कि भाजपा नेता अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं कर रहे, जिस कारण वह ऐसी गलत बयानबाजी करके शांतमय चल रहे

किसान आंदोलन को ख़राब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा नेता खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं। बीबी जगीर कौर ने कहा कि ऐसा किसी को भी हक नहीं है कि वह गुरु साहेब जी के बराबर किसी आम व्यक्ति की तुलना करे और ऐसी दुखदाई व गलत बयानबाजी सिख कौम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि गलत बयानबाजी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हरकत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:21AM

दसूहा में सड़कों की मरम्मत के लिए 110 करोड़ रुपए किए खर्च : डोगरा

12 वर्षों से गांव पलीर पत्ती के थल मोहल्ले की सड़क जो बदहाल स्थिति में हो चुकी थी, इस सड़क के पुनर्निर्माण हेतु साढे़ तीन लाख रुपए खर्च करके यह नई सड़क लोगों को समर्पित की गई। गांव के सरपंच शाम सुंदर के नेतृत्व मे हलका विधायक अरुण डोगरा मिक्की ने वहां उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों से रिबन कटवाकर सड़क का उद्घाटन किया। विधायक डोगरा ने कहा कि दसूहा हलके की जर्जर सड़कों की हालत

सुधारने के लिए अब तक 110 करोड़ रुपए कैप्टन सरकार की ओर से खर्च किए जा चुके हैं और शेष रहती लिंक सड़कों की रिपेयरिंग का काम भी जल्दी शुरू होगा। इस मौके पर ब्लाॅक समिति तलवाड़ा चेयरपर्सन वंदना चाडक, सरपंच शाम सुंदर, जोगिंदर मिन्हास, चौधरी मोहन लाल, नेवी चाडक, विनय अमरोही, ठेकेदार विनोद कुमार शुनका, बिल्लू खमता पत्ती, राकेश भवनौर सहित अन्य गांववासी हाजिर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:19AM

युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए हर गांव में टूर्नामेंट करवाने चाहिएं : राकेश

गांव पिपलीवाल में ग्राम पंचायत द्वारा स्व. चौधरी भगत राम चौहान व शहीद सुनील कुमार जस्सी को समर्पित करवाए जा रहे वालीबॉल टूर्नामेंट का उद‌्घाटन ओबीसी सैल कांग्रेस पंजाब के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार ने किया। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए हर गांव में टूर्नामेंट करवाने चाहिएं। युवा खेलों से जुड़कर मानसिक व शारीरिक तौर पर तंदुरूस्त होकर सेना व पुलिस में भर्ती होने के काबिल बनते हैं। इससे देश व समाज की सेवा कर इलाके व अपने माता-पिता का नाम राेशन कर सकते हैं। उक्त टूर्नामेंट में पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश व हरियाणा से आई टीमें भी हिस्सा लेंगी। इस माैके पर ऑल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब बोपाराय, सरपंच संजय, बलदेव, दिलबाग राय, शेर सिंह जिंदल, परमजीत सिंह, सुरेश पंच, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:18AM

विधायक ने 25 गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की बैठक

हलका विधायक दसूहा अरुण डोगरा ने तलवाड़ा दातारपुर के आसपास के 13 एवं हाजीपुर ब्लॉक के 12 गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उनके बिना कोई भी पार्टी अपने अस्तित्व की कल्पना तक नहीं कर सकती। इस दौरान विधायक ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान प्रीतम सिंह, राजिंदर पिंकी

भोल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कंवर रतन चंद, हैप्पी सरपंच, विजय माल्या, मास्टर बालकिशन, पम्मी सरपंच, रिटायर डीएसपी मुल्तान सिंह, पंच किम्मी शारदा, सरजीवन सिंह पूर्व सरपंच गोएवाल, सरपंच दलवाली खुर्द, पंडित ज्ञान चंद, सरपंच सुरिंदर बिल्ला दलवाली कलां, सरपंच देपुर महन्त मोहल्ला, समिति मैंबर कांता देवी, सरपंच राजिंदर लालोता, सरपंच मनजीत कौर रकड़ी हार, सरपंच रमन झंडा खटिगढ़, सरपंच आशा रानी नगर, सरपंच नारनौल, परमजीत पैसा करोडा, धर्मेश आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:17AM

चौलांग टोल प्लाजा पर धरने का 98वां दिन, किसान नेताओं का आह्वान- 26 को दिल्ली आंदोलन में पहुंचें

जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर चौलांग टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ लगाया गया धरना रविवार को 98वें दिन भी जारी रहा। धरने दौरान इलाके के किसानों को 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च आंदोलन में बढ़-चढ़कर दिल्ली पहुंचने के लिए लामबंद किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

दोआबा किसान कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान के निर्देशों अधीन बलबीर सिंह व रंजीत सिंह बाजवा की अगुवाई में हरनेक सिंह, सतपाल सिंह व गुरमिंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे देश के अन्नदाताओं को नजरअंदाज करना मोदी सरकार की बड़ी भूल करार देते हुए कहा कि मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी को कड़ाके की ठंड में सड़कों पर रातें बतीत कर रहे लाखों किसानों

की आवाज नहीं सुनाई देती। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को और भी लाखों किसान ट्रैक्टर मार्च के लिए दिल्ली कूच करेंगे। इस मौके पर अमरजीत सिंह, स्वरण सिंह, रघुवीर सिंह, हरभजन सिंह, मंजीत सिंह, सतनाम सिंह सत्ती, कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, प्रिथपाल सिंह, मास्टर अमरजीत सिंह, सुखवीर नरवाल, डॉ. भीमा, अवतार सिंह, हरदेव सिंह, जगतार सिंह, बलदेव सिंह, सुखराज सिंह, मनजिंदर सिंह, फकीर सिंह, गियान सिंह, मलकीत सिंह, जगदीप, रतन सिंह, परमजीत सिंह, चन्नन सिंह, जरनैल सिंह आदि किसान उपास्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:16AM

भाकियू कृषि कानूनों की काॅपियां जला मनाएगी लोहड़ी

रविवार को भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) की एक विशेष बैठक गांव धूतखुर्द में हुई। बैठक में यूनियन के समूह मेंबरों ने केंद्र सरकार की ओर से जारी कृषि विरोधी कानूनों को काले कानून करार करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान बलवीर सिंह राजेवाल के दिशा निर्देशों व जिला प्रधान चौधरी हरदेव सिंह धूत की प्रधानगी में हुई इस बैठक दौरान जहां कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ

आवाज बुलंद की गई। इस दौरान होशियारपुर ब्लाॅक-1 का चुनाव सर्वसम्मति के साथ किया गया, जिसमें मंदीप कुमार चक्कोवाल ब्राह्मणा को होशियारपुर ब्लाक-1 का प्रधान, तजिंदर सिंह को उपप्रधान, नवदीप सिंह धामी को जनरल स्कतर नियुक्त किया गया। इस मौके जिला प्रधान चौधरी हरदेव सिंह धूत, जिला उपप्रधान पंकज मेहता, जिला जनरल स्कतर सुखपाल सिंह, प्रेस स्कतर शाम सैनी और ब्लाॅक प्रधान टांडा तारा सिंह ने

मोदी सरकार की ओर से जारी कृषि विरोधी कानूनों की निंदा करते हुए कहा कि यह काले कानून वापस होने तक शुरू किया गया किसान आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ 13 जनवरी काे लोहड़ी के मौके कृषि विरोधी कानूनों की काॅपियां बड़े स्तर पर बुल्लोवाल में जलाकर लोहड़ी मनाई जाएगी और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया जाएगा। वहीं, 26 जनवरी को दिल्ली में

किए जाने वाले ऐतिहासिक ट्रैक्टर मार्च के लिए भी योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर सूबेदार सुरिंदरपाल सिंह, शीतल सिंह, अजीत सिंह, सरदूल सिंह, सरबजीत सिंह सोढ़ी, भूपिंदर सिंह भिंदी, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अशोक कुमार, राहुल शर्मा, तजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रामजी दास, हरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, सरबजीत सिंह सोढ़ी, दिलबाग सिंह, गुरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:16AM

​​​​​​​द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल के किंडरगार्टन की पैरेंट्स-टीचिंर्स मीटिंग हुई

द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में कोविड-19 एवं पंजाब सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शनिवार को किंडरगार्टन की पैरेंट्स-टीचिंर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुनीता बाबू ने बताया कि इस बैठक के दौरान बच्चों के अभिभावकों को टीचर ने असाइनमेंट के नतीजे दिखाते हुए बच्चों की कमजोरियों और

उनकी प्रतिभा पर टीचर्स एवं पैरेंट्स ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग का उद्देश्य सिर्फ बच्चों की कमजोरियां निकालना ही नहीं, बल्कि पैरेंट्स के साथ टीचर का एक सकारात्मक चर्चा करना है। उनके मनोविज्ञान को ठीक से समझकर उनको आगे बढ़ाने में मददगार बने, यही इस बैठक का मूल उद्देश्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:14AM

मकर सक्रांति पर मनचाहा वर पाने को करें भगवान सूर्य देव का पूजन : पं. जोशी

मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव उत्तरायण में होते हैं और मकर राशि में प्रवेश करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं। मकर संक्रांति से ही ऋतु परिवर्तन भी होने लगता है। शास्त्रों के अनुसार इस दौरान स्नान-दान से अनंत गुणा फल प्राप्त होता है। इस दिन सूर्यदेव की विधि-विधान के साथ पूजा करने पर व्यक्ति को मनचाहा वरदान मिलता है। मकर संक्रांति हिंदुओं का प्रमुख पर्व होता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तब ये पर्व मनाया जाता है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने और खाने का खास महत्व होता है। इसी कारण इस पर्व को कई जगहों पर खिचड़ी का पर्व भी कहा जाता है। यह जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पं. पूरन चंद्र जोशी ने गांधी नगर स्थित एक कार्यक्रम के दौरान मकर सक्रांति पर प्रकाश डालते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इसी त्योहार पर सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं।

सूर्य और शनि का संबंध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। आम तौर पर शुक्र का उदय भी लगभग इसी समय होता है। इसलिए यहां से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। अगर कुंडली में सूर्य या शनि की स्थिति खराब हो तो इस पर्व पर विशेष तरह की पूजा से उसको ठीक किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:13AM

मरीजों के लिए रोटरी क्लब मोगा रॉयल ने सौंपे कंबल

पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड लगातार जारी है, जिसको लेकर रविवार को रोटरी क्लब मोगा रॉयल के सदस्य जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में पहुंचे जहां एसएमओ डॉक्टर सुखप्रीत सिंह बराड़ व डीएमसी डॉ. राजेश अत्री को कंबल सौंपे। इस मौके क्लब प्रधान अशीष अग्रवाल, सचिव कपिल देव, कैशियर सुभाष बांसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन अमोल सूद, दिनेश गोयल, जगमीत खुरमी, सूरज मित्तल अनीश बांसल, सिद्धार्थ

महाजन, अश्वनी बांसल, गगनदीप गर्ग, रवि बांसल, अश्वनी बांसल, दिनेश गोयल, सचिन गोयल रुपेश मजीठिया विक्की सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके क्लब प्रधान आशीष अग्रवाल व प्रोजेक्ट चेयरमैन अमोल सूद, दिनेश गोयल ने बताया उन सभी मरीजों को गर्म कंबल बांटे गए हैं, जिनके पास गर्म कपड़ों की कमी थी। वहीं क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि क्लब की ओर से समय-समय पर समाजसेवी कार्य किए जा रहे हैं, जिसके तहत आने वाले समय में जहां हाईवे बस जीटी रोड इत्यादि पर चलने वाले हाईवे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:12AM

द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल के किंडरगार्टन की पैरेंट्स-टीचिंर्स मीटिंग हुई

द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में कोविड-19 एवं पंजाब सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शनिवार को किंडरगार्टन की पैरेंट्स-टीचिंर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुनीता बाबू ने बताया कि इस बैठक के दौरान बच्चों के अभिभावकों को टीचर ने असाइनमेंट के नतीजे दिखाते हुए बच्चों की कमजोरियों और

उनकी प्रतिभा पर टीचर्स एवं पैरेंट्स ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग का उद्देश्य सिर्फ बच्चों की कमजोरियां निकालना ही नहीं, बल्कि पैरेंट्स के साथ टीचर का एक सकारात्मक चर्चा करना है। उनके मनोविज्ञान को ठीक से समझकर उनको आगे बढ़ाने में मददगार बने, यही इस बैठक का मूल उद्देश्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:11AM

किसानों ने मार्च निकालकर कृषि कानूनों का किया विरोध

रोष मार्च निकालकर किसानों ने खेतीबाड़ी कानून वापस लेने की मांग की। यह रोष मार्च किसानों की तरफ से जिले के गांव पक्को कला से शुरू करके धुरकोट, बदरा, रुडेके कला आदि में निकाला गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए लेखक गुरचरण सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर सतनाम सिंह, हरविंदर सिंह, मास्टर निर्मल सिंह, जगरूप सिंह, केवल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बिल पास किए हैं वह पंजाब की बर्बादी का वारंट है। यह कानून अगर वापस नहीं लिए जाते तो पंजाब आने वाले चार-पांच साल में आर्थिक रूप से पूरी तरह से तबाह हो जाएगा।

अपने हितों की रक्षा के लिए हर पंजाबी का फर्ज है कि वह सरकार का डटकर विरोध करें। 26 जनवरी को किसान संगठन दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। सभी किसानों को अपने ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचना चाहिए। इस मौके पर हरजिंदर सिंह, बलदेव सिंह, जगत सिंह, सुखपाल सिंह आदि हाजिर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:10AM

ऑनलाइन मीटिंग-टेस्ट बंदकर सिर्फ सिलेबस पढ़ाने की आजादी मिले

गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन जिला ईकाई की मीटिंग मनीष कुमार की अगुवाई में हुई। इसमें नेताओं ने दिल्ली किसानी संघर्ष के दौरान शहीद हुए किसानों को मौन रख श्रद्धांजलि दी। जत्थेबंदी के प्रधान सुरिंदर कुमार और सेक्रेटरी बलकार वल्टोहा की अगुवाई में फैसला लिया कि जिले के नेता चरन सिंह सराभा, प्रवीन कुमार, सौदागर सिंह सराभा, हरिदेव, टहल सिंह सराभा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के आला अफसरों से मांग की कि कोविड-19 के कारण स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का पहले ही शिक्षा का बड़े स्तर पर नुकसान हो चुके हैं। चाहे स्कूल हेड और टीचर्स की मेहनत से शिक्षा के जरिए यह कमी पूरी करने की कोशिश की गई है, परंतु

सिटी रिपोर्टर | लुधियाना क्लासरूम टीचिंग की जगह नहीं ले सकती। नेताओं ने मांग की कि बीएम-डीएम और दूसरे अफसरों की तरफ से की जाने वाली ऑनलाइन मीटिंगें बंद की जाएं, स्कूलों में आंकड़े इकट्ठे करने बंद किए जाए। सिलेबस के बिना चलते प्रोजेक्ट आज का शब्द, रोचक तथ्य, ऑनलाइन क्रियाएं, ऑनलाइन टेस्ट बंद किए जाएं और अध्यापकों को केवल सिलेबस पढ़ाने की आजादी दी जाए। स्कूलों को स्मार्ट स्कूल पैरामीटर,

ई-पंजाब पोर्टल, ऑनलाइन गूगल शीट जैसे काम बंद किए जाएं, ताकि टीचर्स पूरा समय और ताकत मार्च परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को सिलेबस से जोड़ सकें। इस मौके पर नरिंदरपाल सिंह, जोरा सिंह, भजन सिंह, भारत भूषण, जगमेल सिंह, ज्ञान सिंह, सतविंदरपाल सिंह, अरविंद कुमार, संजीव यादव, संजीव शर्मा, परमिंदर पाल मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Get freedom to teach only syllabus by closing online meeting-test

https://ift.tt/35sx2Bj
January 11, 2021 at 05:05AM

एक ही लिखावट में काटे गए बिलों की जांच में जुटा विभाग,65 करोड़ की बोगस बिलिंग का मामला

गिल रोड पर स्क्रैप कारोबारी से मिले 65 करोड़ के फर्जी बिलों के मामले में चेकिंग के लिए जिन हैंडटूल्स और साइकिल पार्ट्स कारोबारियों की फैक्टरी के बिल काटे गए, उनकी व कारोबारी के ऑफिस से मिले बिलों पर एक जैसी लिखावट मिली है। सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टोरेट आॅफ जीएसटी और इंटेलिजेंस विभाग को शक है कि उक्त सभी बिल एक ही शख्स ने काटे हैं। जिन्हें सिर्फ एक से दूसरे ऑफिस में शिफ्ट किया गया है। विभाग उक्त बिलों को फाॅरेंसिक जांच के लिए भेजने का मन बना रहा है, क्योंकि अगर ये बिल वही हैं, तो इसमें कई करोड़ का घोटाला होगा।

इसके साथ ही स्क्रैप कारोबारी की लिखावट को भी चेक किया जा रहा है। कहीं उसी ने उक्त सारे बिल तो नहीं काटे। उधर, कारोबारी के पास से मिले 24 से ज्यादा प्रोडक्ट पर बनाए बिल जिसमें टूल्स, ट्रांसपोर्टेंशन और बाकी की चीजें शामिल हैं। उन सभी में से 22 के करीब बिल फर्जी काटे गए हैं। उन सभी को सील कर दिया है। विभाग ने कारोबारी के मोबाइल वाॅट्सएप से हुई मोबाइल चैट और काॅलिंग को भी खंगाला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Department engaged in investigation of bills cut in a single handwriting, bogus billing case of 65 crores

https://ift.tt/3otcEHQ
January 11, 2021 at 05:02AM

दोराहा के पास मालगाड़ी के इंजन के चक्के में लगी आग,ग्निशमन सिलेंडरों की सहायता से तुरंत आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया

इंजन का एक्सेल लॉक होने के कारण दोराहा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पहिए में आग लग गई। ड्राइवर ने आग लगने की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन हूटर बजने लगे और सभी आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी इकट्ठा हुए। वहीं हरकत में आए दोराहा रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने अग्निशमन सिलेंडरों की सहायता से तुरंत आग को बुझाने का कार्य शुरू किया। तकरीबन 15 मिनट में चक्के के एक्सेल में लगी आग को बुझा दिया गया। कुछ ही मिनट में लुधियाना रेलवे स्टेशन से एआरटी(एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को मौके के लिए रवाना किया गया।

एआरटी में लुधियाना से गए तकनीकी, इलेक्ट्रिक व मेडिकल विभाग के अधिकारी मौके पर भी पहुंचे। तकनीकी विभाग के अधिकारियों ने इंजन के पहिये में आग के लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामला रविवार शाम करीब 6 बजे का है। दिल्ली की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी अमृतसर के रेलवे स्टेशन भगता वाला रेलवे स्टेशन पर जानी थी। दोराहा रेलवे स्टेशन पर आते ही गाड़ी के इंजन के पहिए में आग लग गई। दोराहा रेलवे स्टेशन अंबाला डिवीजन में होने के बावजूद नजदीकी रेलवे स्टेशन लुधियाना एआरटी को तुरंत मौके पर भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A fire in the engine cart of a goods train near Doraha, immediately extinguishing the fire was started with the help of gunners cylinders

https://ift.tt/35v8jfN
January 11, 2021 at 05:00AM

नशे की लत लगने पर काम छोड़कर करने लगे वारदातें, दो दोस्त काबू

नशे की लत लगने पर नौकरी छोड़कर वारदातें करने वाले दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक दातर व पांच सौ रुपए बरामद किए हैं। थाना टिब्बा की पुलिस ने कक्का रोड के धनी राम की शिकायत पर गांव बूथगढ़ के रहने वाले संदीप सिंह और हरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसएचओ मुहम्मद जमील ने बताया कि शिकायतकर्ता धनी रात सात जनवरी को सुबह सैर कर रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए। उन्होंने से डरा धमकाकर नकदी व मोबाइल छीनकर ले गए थे। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि उक्त आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके चलते उन्हें रेड करके टिब्बा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से शिकायतकर्ता से छीनी पांच सो रुपए की नकदी व मोबाइल बरामद कर लिया।

दो महीने में 7 वारदातों को दे चुके अंजाम

जांच अफसर ने बताया कि दोनों आरोपी दोस्त है और नशा करने के आदी है। पहले वह नौकरी करते थे, लेकिन नशे की लत लगने के कारण उन्होंने वारदातें करनी शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा दो महीने में सात वारदातों को अंजाम दिया गया। वह राहगीरों से छीने मोबाइल प्रवासियों को बेच देते थे। पुलिस आरोपियों द्वारा की वारदातों को ट्रेस कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two friends overcame work due to addiction

https://ift.tt/3ozD6zt
January 11, 2021 at 04:58AM

सीएम के उद्घाटन से पहले वर्षों पुराना खुला कूड़ा डंप हटाया

शहर के कई वॉर्डों से गुजरने वाले बुड्ढे नाले को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से 650 करोड़ रुपए का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के टेंडर भी लगा दिए गए हैं और टेंडर लगने के बाद काम की शुरुआत करने का उद्घाटन मुख्यमंत्री की तरफ से मंगलवार को किया जाएगा। जिस जगह पर नींव पत्थर का उद्घाटन करना है, वहां पर सालों से ओपन कूड़ा डंप बना हुआ था। सीएम के स्वागत के लिए उद्घाटन स्थल पर रविवार को साफ-सफाई जारी रही। कूड़े के ओपन डंप को हटा कर वहां पर लाल मिट्टी बिछा दी गई है।

इतना ही नहीं वहां पर रोजाना मौजूद रहने वाले लावारिस जानवरों को भी पकड़ कर गौशाला भेजा गया। इसके अलावा पीएयू की तरफ से हैबोवाल को आने वाली सड़क के दोनों किनारों को रंगरोगन, सफाई करने के अलावा पैचवर्क भी किया गया। वहीं, पीएयू में सीएम का हेलिकाॅप्टर उतरने के लिए हैलीपेड पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मेयर और विधायक कूड़ा डंप को लेकर हो चुके हैं आमने-सामने

हैबोवाल पुली पर दोनों साइड ओपन कूड़ा डंप बने हुए थे जिसे हटाने के लिए कांग्रेस के ही विधायक राकेश पांडे और उनके हलके के पार्षद नगर निगम के मेयर और निगम के खिलाफ ही धरने पर उतर आए थे। इस डंप के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सत्ताधारी विधायक और पार्षदों ने धरना दिया लेकिन फिर भी कूड़ा डंप नहीं हट पाए। लेकिन अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को स्वच्छ सिटी दिखाने के उद्देश्य से निगम की तरफ से हैबोवाल पुली की दोनों तरफ कूड़े का नामो निशान ही मिटा दिया गया है।

इधर, बिना कमेटी बनाए गए प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर

लुधियाना| टेक्सटाइल एंड निटवियर एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र भेजकर ऐतराज जताया गया कि 12 जनवरी को बुड्ढे नाले की सफाई के काम के शुरूआत के कार्य को रोका जाए। बहादुरके टेक्सटाइल एंड निटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण जैन बावा ने कहा कि बिते दिनों मीटिंग में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु और प्रोजेक्ट से संबंधित आईएएस अफसरों ने प्रेजेंटेशन देते हुए प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी थी परंतु प्रेजेंटेशन से सहमति न प्रगट करते हुए ये मांग की गई थी कि प्रोजेक्ट को लेकर किए जाने वाले सभी कार्य को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाए जिसकी देख रेख में ही पारदर्शिता से ही प्रोजेक्ट को सही ढंग से पूरा किया जा सके। लेकिन अब बिना पारदर्शिता के काम की शुरूआत की जा रही है।

प्रोजेक्ट आधे पैसों में पूरा कराने का कर चुके दावा

पारदर्शिता के लिए कमेटी का गठन किए जाने का विश्वास कैबिनेट मंत्री भारत भूषण अाशु की अोर से भरी मीटिंग में किया गया था। उनकी मांग है कि इस कार्य की शुरुआत से पहले काम में पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए पहले कमेटी का गठन किया जाए। बता दें कि 10 दिसंबर को गुरु नानक देव भवन में सभा का आयोजन किया गया था। इसमें लोकल बॉडीज के आईएएस अफसरों समेत कंपनी के नुमाइंदों ने डीपीआर संबंधी प्रेजेंटेशन दी थी। इसे चैलेंज कर एसोसिएशन ने दावा किया था कि 650 करोड़ के प्रोजेक्ट को वे मात्र 325 करोड़ में पूरा करवा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Removing years old open dump dump before CM's inauguration

https://ift.tt/3scR5O4
January 11, 2021 at 04:53AM

नया आर्म्स लाइसेंस बनवाने पर 10, रिन्यू पर लगाने होंगे 5 पौधे

लुधियाना पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से पर्यावरण सुधार के लिए एक अनोखी पहल की गई है। जिसके चलते विभाग की ओर से आर्म्स लाइसेंस धारकों को पौधे लगाना अनिवार्य किया गया है। नए आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाले धारकों को 10 और लाइसेंस रिन्यू कराने वाले को पांच पौधे लगाने होंगे। अभी विभाग द्वारा कोरोना काल के बाद नए लाइसेंस बनाने पर रोक लगाई हुई है।

इसी के चलते अभी नए असलहा धारक इस मुहिम में शामिल नहीं हो सके हैं। जबकि कई धारकों की ओर से पांच से अधिक भी पौधे लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार धरती पर लगातार पौधों की गिनती कम होती जा रही है। जिसके चलते पर्यावरण सुधारने और पौधे लगाने के लिए जाॅइंट कमिश्नर हेडक्वार्टर जे. एलेनचेजियन की ओर से इस मुहिम की शुरूआत की गई है।

आवेदक को फाइल के साथ पौधे लगाने की फोटो भी देनी होगी-इस मुहिम के चलते लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए अप्लाई करने से पहले पांच पौधे लगाना जरुरी है। इतना ही नहीं हर पौधे को लगाते समय फोटो भी खींचवानी होगी। लाइसेंस रिन्यूवल के लिए अप्लाई करते समय पांचों पौधे लगाने के फोटो भी फाइल के साथ में लगानी होगी। असलहा ब्रांच में तैनात मुलाजिम फोटो को देखने के बाद फाइल को कार्रवाई के लिए आगे भेज देते हैं। अब तक पांच हजार लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए आने वाले धारक इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी ओर से 25 हजार पौधे लगाए गए हैं। इन धारकों में 150 से अधिक महिलाएं भी शामिल हैं।

फलदार, छायादार पौधे लगाना जरूरी: पौधे लगाने के साथ-साथ इसके लिए कई नियम भी बनाए गए हैं। आवेदक किसी भी तरह का पौधा नहीं लगा सकता। वह सिर्फ फलदार और छायादार पौधा ही लगा सकेंगे। क्योंकि फलदार से फल और छायादार से धूप में सहारा मिल सकेगा। इसी के साथ किसी भी जगह पौधे नहीं लगाने होंगे। इन्हें स्कूल, पार्क, कॉलेज, घर व अन्य जगह पर लगाया जाएगा, जहां पर उनकी बाद में देखभाल भी की जा सके। क्योंकि टीम द्वारा इसे बाद में चेक भी किया जाएगा। ताकि कोई लाइसेंस के लिए ही पौधे लगाकर बाद में निकालकर फेंक न सके।

लाइसेंस रिन्यू कराने से पहले पौधे लगाना जरुरी है। पौधे न लगाने पर लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं हो सकेगा। इससे पर्यावरण में सुधार होगा। क्योंकि पौधों की लगातार कम हो रही गिनती एक चिंता का विषय है। यह हमें सांस लेने में सहायता करते हैं। जिसके चलते इन्हें बचाने और गिनती बढ़ाने के लिए इस मुहिम की शुरूआत की गई है। -गुरमीत सिंह, इंस्पेक्टर असलहा ब्रांच



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 to get new arms license, 5 plants to be installed on renewal

https://ift.tt/2XvcfsK
January 11, 2021 at 04:49AM

ढंडारी खुर्द में दुकान के ताले तोड़ 12 नए और 20 पुराने मोबाइल, 15 स्पीकर, तीन एलसीडी चुराईं

ढंडारी खुर्द में चोरों ने एक मोबाइल शाॅप के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। मालिक धरमिंदर सिंह की सूचना पर चौकी ढंडारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते धरमिंदर ने बताया कि उनकी विकास टेलीकाॅम के नाम से मोबाइल शाॅप है। शनिवार की रात को वो दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों का फोन आया कि उनकी दुकान के ताले टूटे हैं। जिसके बाद वो दुकान पर पहुंचे तो देखा कि अंदर से 12 नए मोबाइल, 20 पुराने मोबाइल, 15 स्पीकर और 3 एलसीडी गायब थी।

शाॅप से सवा लाख की नकदी चोरी-अजीत नगर में चोरों ने एक बेकरी शाॅप के ताले तोड़ लाखों की नकदी व सामान चोरी कर लिया। मालिक संजीव सिंह की शिकायत पर थाना डिवीजन 2 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया है। पुलिस को दिए बयानों में संजीव ने बताया कि उनकी अजीत नगर में बेकरी शाॅप है। 17 दिसंबर की रात को वो दुकान बंद कर घर चले गए थे। 18 दिसंबर को उन्हें किसी का फोन आया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब वो दुकान पर पहुंचे तो गल्ले से 1.25 लाख की नकदी, खाने पीने का सामान गायब था।

घर से लाखों का सामान चोरी-सुनील पार्क इलाके में चोरों ने एक घर के ताले तोड़ लाखों का सामान चुरा लिया। मालिक भूपिंदर कुमार की शिकायत पर थाना हैबोवाल पुलिस ने अज्ञात पर पर्चा दर्ज किया है। भूपिंदर ने बताया कि 2 जनवरी को वो परिवार के साथ बठिंडा गए थे। 9 जनवरी को वापस आए तो घर के ताले टूटे थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर उनके घर से दो एलईडी, एक एप्पल का आईपैड, सोनी का कैमरा और बाकी का सामान चोरी कर ले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Broke shop locks in Dhandari Khurd, stole 12 new and 20 old mobiles, 15 speakers, three LCDs

https://ift.tt/3hY8KV4
January 11, 2021 at 04:45AM

जनवरी के 10 दिनों में जिले के 335 मरीज रिकवर, अब तक 95 फीसदी मरीज स्वस्थ

जनवरी के 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन इन 10 दिनों के दौरान पॉजिटिव आने वाले लोगों से ज्यादा रिकवर होने वाले रहे हैं जो राहत की खबर है। यही नहीं इन 10 दिनों से 5 दिन ऐसे रहे हैं जिनमें लुधियाना के 30 से भी कम संक्रमित रहे हैं। वहीं, छह दिन ऐसे रहे जिनमें लुधियाना के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। रिकवरी रेट भी अच्छा रहा। जिनमें 4 दिन 40 से ज्यादा स्वस्थ हुए।

जनवरी में अब तक लुधियाना में कुल 391 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें लुधियाना के 329 संक्रमित पाए गए। जबकि इन 10 दिनों के दौरान 335 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यानि जनवरी के कुल केसों के मुकाबले रिकवरी रेट 85 फीसदी का रहा है। राहत की ये भी खबर है कि अब हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की गिनती में भी गिरावट हो रही है।

लुधियाना में एक्टिव 317 केेस में से 76 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सिविल हॉस्पिटल में जहां लुधियाना के सिर्फ 5 ही मरीज एडमिट हैं। जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में सिर्फ 39 ही मरीज एडमिट हैं। जबकि लुधियाना का एक भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। यानि गंभीर स्थिति में कोई मरीज नहीं है।

रविवार को लुधियाना के 33 संक्रमित, 317 एक्टिव केस

रविवार को लुधियाना में कोविड के 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 33 लुधियाना, 7 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। वहीं, 1 मरीज की मौत हुई जो जालंधर से संबंधित है। 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। लुधियाना के अब तक 25102 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 23808 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जोकि कुल केसों का 95 फीसदी हिस्सा है। लुधियाना के अब 1.3(317 केस) फीसदी ही एक्टिव केस हैं। इनमें 242 होम आइसोलेशन में हैं। लुधियाना के अब तक 977 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों व राज्यों से अब तक 3760 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 37 एक्टिव केस हैं। 460 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

86 मरीजों को किया होम क्वारेंटाइन: रविवार को 2306 सैंपल्स लिए गए। इनमें से सरकारी सेंटर्स में 1783 आरटी-पीसीआर, 2 रैपिड एंटीजैन और 1 ट्रूनेट का सैंपल रहा। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 393 आरटी-पीसीआर सैंपल, 85 रैपिड एंटीजैन और 42 ट्रूनेट के सैंपल रहे। 1514 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं, रविवार को पॉजिटिव आए केेसेस में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क का केवल 1 मरीज, 1 पुलिस कर्मी, ओपीडी के 11 मरीज, आईएलआई के 14 मरीज और 1 ट्रेवलर की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 18 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 105 मरीजों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 86 को होम क्वारेंटाइन किया गया। 940 एक्टिव होम क्वारेंटाइन केस हैं। 55466 को अब तक होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।

सिटी में सिविल हॉस्पिटल, डीएमसी में बनेगी वैक्सीनेशन साइट: वैक्सीनेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी की तारीख की घोषणा कर दी है। हर जिले में फिलहाल 5 ही सेशन साइट्स रखने के लिए कहा गया है। लेकिन उन सेशन साइट्स में कितनी टीम लगेंगी इसके बारे में फिलहाल क्लियर नहीं किया गया है। एक टीम द्वारा 100 लोगों की वैक्सीन एक दिन में की जा सकती है। एक टीम में कम-कम से 10 हेल्थ केयर वर्कर्स रहेंगे। लुधियाना में सबसे ज्यादा 30 हजार हेल्थ केयर वर्कर हैं। ऐसे में टीमें भी उसी तरह से बनाई जाएंगी ताकि वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा समय भी न लगे। सिविल सर्जन डॉ. सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि लुधियाना में 5 साइट्स बनेंगी। इनमें शहर में दो जिनमें सिविल हॉस्पिटल और डीएमसी हॉस्पिटल होगी। एक-एक साइट जगराओं, खन्ना और रायकोट में बनाई जाएगी।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
335 patients recover in 10 days of January, 95% patients still healthy

https://ift.tt/2MNPnlX
January 11, 2021 at 04:40AM

कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई पर बढ़ा फोकस तो सरकारी स्कूल के 40 बच्चों को बांटे टैब

कोरोना के बाद से ऑनलाइन शिक्षा पर बढ़ाये जा रहे फोकस में कम आय वाले परिवारों से आ रहे छात्रों की मदद के लिए हरियाणा और पंजाब की एनआरआई संस्था ने लुधियाना के नजदीक पक्खोवाल गांव में एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत सेवा ट्रस्ट यूके और हरियाणा स्थित गैर सरकारी जिला युवा विकास संगठन ने मिलकर 6 लाख रुपए के खर्च से पक्खोवाल गांव के दो सरकारी स्कूलों के चुने गए 40

बच्चों को टैब्स प्रदान किए हैं। इस संयुक्त कार्यक्रम के तहत शनिवार को लुधियाना के पास सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पक्खोवाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसर राजिंदर कौर, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. प्रतिभा सिंह और जिला युवा विकास संगठन के सचिव नरेश मित्तल ने 40 बच्चों को टैबलेट वितरित किए।

यूके की टीम से चर्चा करने के बाद संस्था ने पक्खोवाल के आसपास के 12 गांवों के छात्रों का किया चयन

सेवा ट्रस्ट यूके के स्टेट को-ऑर्डिनेटर बलजिंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया की स्कूल और शिक्षकों की मदद से उन्होंने पक्खोवाल के आसपास के 12 गांवों के 40 बच्चों और जालंधर के पास के एक गांव के एक छात्र का चयन किया है। 90%से अधिक बच्चे बहुत कम आय वाले परिवारों से हैं जो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इससे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी।

ग्रेवाल ने बताया की कोरोना के कारण शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं। कम आय वाले परिवारों के बच्चे बुरी तरह प्रभावित हुए क्योंकि वे ऑनलाइन सीखने के लिए आवश्यक आईटी उपकरण खरीदने का खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्होंने अपनी यूके टीम के साथ इस प्रतिक्रिया को साझा किया और अध्यक्ष चरण कंवल सिंह सेखों ने हरियाणा के जिला युवा विकास संगठन के साथ एक संयुक्त परियोजना स्थापित करने के लिए इस पहल का नेतृत्व किया। ग्रामीण बच्चों के लिए हरियाणा में कई सफल परियोजनाएं प्रदान कर चुके इस संगठन ने वाईफाई और मोबाइल सिम सक्षम टैब्स वितरित करने का फैसला लिया गया।स्कूल के लिए

सोलर बिजली और अन्य प्रोजेक्ट भी चला रही संस्थाएं

चरण कंवल सिंह सेखों ने बताया के 2016 से पंजाब में काम कर रहे हैं और पक्खोवाल ब्लॉक के कई गांवों में 500 से अधिक बच्चों का समर्थन करते हैं। बरुंडी स्कूल के लिए एक सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया, जो सौर ऊर्जा पर चलने वाला पंजाब राज्य का पहला सरकारी प्राथमिक विद्यालय था। सभी सेवा ट्रस्ट टीम के सदस्य अवैतनिक स्वयंसेवक हैं जो समुदायों को सर्वोत्तम तरीके से सेवा देने की कोशिश कर रहे हैं। हम भव्य कार्यों या वीआईपी समारोहों में एक भी रुपया बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, हर रुपया ज़रूरतमंद बच्चों की मदद के लिए जाता है। उन्होंने बताया की इसके अलावा भी वे एक लाख रुपए और पक्खोवाल और बरुंडी स्कूलों को दान कर रहे हैं। दोनों को 50, 000 रुपये दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के दौरान संस्था ने ब्रिटेन में 650 से अधिक छात्रों और 300 से अधिक परिवारों का समर्थन किया है। सभी सामुदायिक कार्यों के अलावा सेवा ट्रस्ट की टीमें ब्रिटेन में काम कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार्यक्रम के दौरान टैब्स के साथ सरकारी स्कूल पक्खोवाल के स्टूडेंट्स।

https://ift.tt/3i23uzI
January 11, 2021 at 04:36AM

Sunday, January 10, 2021

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर को मिला शिक्षा में उभरते लीडर-2020 का पुरस्कार

वीनस इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर को उनकी कर्मठता, लगन, दूरदर्शिता व शिक्षा जगत में सराहनीय कार्यों के लिए “स्कूल शिक्षा में उभरते लीडर 2020 का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें जस्टिस टी एन वल्लिनायागम न्यायाधीश, लोक अदालत एवं मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश द्वारा चेन्नई में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डाॅ. आशा लता राधाकृष्णन श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं डाॅ. संतोष कुमार मिश्रा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने आधुनिक शिक्षा जगत में आए बदलाव के बारे में विस्तार सहित चर्चा की। स्कूल के डायरेक्टर डाॅ. एस ऍन रुद्रा ने बताया कि फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व पूर्णतया वातानुकूलित विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल बहुत कम समय में नए आयाम स्थापित कर स्थानीय लोगों के दिल में अपनी विलक्षण पहचान बनाने में सफल रहा है।

इस अवसर पर मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसायटी एवं फाउंडेशन की सरपरस्त प्रभा भास्कर, झलकेश्वर भास्कर, प्रो. एच के गुप्ता, संतोख सिंह, शलिंदर भल्ला, मेहर सिंह मल, हर्ष अरोड़ा, अमन देओरा, अमरजीत सिंह भोगल, डाॅ. नरेश खन्ना, डाॅ. हर्ष भोला, हरमीत विद्यार्थी, गुरतेज कोहारवाला, अनिल बांसल, दविंदर नाथ शर्मा, डाॅ. रमेश शर्मा, अमित धवन, अजय तुली, सुरिंदर गोयल व रिक्की शर्मा ने हार्दिक बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaurav Sagar Bhaskar, Chairman of Vivekananda World School, Award for Emerging Leader -2020 in Education

https://ift.tt/3s9Dx5V
January 10, 2021 at 05:13AM

पीटीएम में अभिभावकों ने दिखाया उत्साह

पंजाब की सरकारी स्कूलों में माननीय शिक्षा मंत्री विजेंदर सिंगला और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के योग्य नेतृत्व में दी जा रही शिक्षा बारे अभिभावकों को जानकारी देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला फाजिल्का के मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी के सरकारी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के साथ 7 और 8 जनवरी को मिलनी हुई।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डा. सुखवीर सिंह बल ने बताया कि पंजाब के समूह सरकारी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ते बच्चों को अधिक से अधिक हाजरी यकीनी बनाने के लिए उत्साहित करना इस दो दिवसीय अभिभावक अध्यापक मिलनी का मुख्य मकसद है। इससे आगे डॉ. बल ने बताया कि अभिभावकों को विद्यार्थियों की दिसंबर माह के मूल्यांकन की कारगुजारी से अवगत करवाया। जिससे भविष्य में अभिभावकों का सहयोग ले कर विद्यार्थियों की पढ़ाई को और बेहतर बनाया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:12AM

शिरोमणि अकाली दल बादल यूथ विंग ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

शिरोमणि अकाली दल बादल यूथ विंग के जिला प्रधान सुरेंदर सिंह बब्बू की अगुवाई में यूथ अकाली दल ने कैंट लाल बत्ती चौक पर रोष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पूतला फूंका। इस मौके पर अकाली दल के यूथ वर्करों ने जमकर नारेबाजी की।

जिला प्रधान सुरेंदर सिंह बब्बू ने कहा कि पंजाब सरकार अपने आप को किसानो का हितैषी बताकर उनके साथ धोखा कर रही है। जिन कृषि कानूनों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे है उन्हीं कानूनों के आधार पर पंजाब सरकार ने पिछला धान खरीदा है। इस तरह पंजाब सरकार केंद्र के इशारों पर चलते हुए किसानो को गुमराह कर रही है यह सब पंजाब के मुख्यमंत्री अपने बेटे रणइंद्रर सिंह को बचाने के लिए कर रहे हैं ताकि जिस पर ईडी की कार्रवाई न हो।

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि शिरी बराड़ सिंगर के साथ राइटर भी हैं उन्होंने जो गीत लिखा व गाया वह किसानों के लिए गाया है पर पंजाब सरकार ने केंद्र के इशारों पर सिंगर के साथ धक्का कर व मारपीट कर पर्चा दर्ज करवा दिया जिससे यह साबित होता है कि पंजाब सरकार अंदरूनी तौर पर केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है। इस मौके पर बुट्टा सिंह भुल्लर, कमल गोयल, गुरसेवक झांजी, सुखदीप उगोके, सुखवंत कुलगड़ी, जसपाल विर्क, गुरप्रीत भांगर, गगन सरपंच सहित अन्य उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shiromani Akali Dal Badal Youth Wing burnt effigy of Prime Minister and Chief Minister

https://ift.tt/3hWUwnn
January 10, 2021 at 05:12AM

हरिंद्र सिंह खोसा बने पंजाब मंडी बोर्ड के डाॅयरेक्टर

शनिवार को प्रदेश सरकार की ओर से फिरोजपुर शहरी हलके के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिंद्र सिंह खोसा को पंजाब मंडी बोर्ड का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर हलके के कांग्रेसी नेताओं व वर्करों में खुशी की लहर है। हरिंद्र सिंह खोसा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह व पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ को विश्वास दिलाया कि उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से जोर जिम्मेदारी दी गई है वह उसे तनदेही से निभाएंगें।

उनके पंजाब मंडी बोर्ड का डायरेक्टर बनने की खुशी में मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखविंद्र सिंह अटारी, वाइस चेयरमैन कुलदीप गक्खड़, वाइस चेयरमैन बलबीर बाठ, वाइस चेयरमैन पेडा राजिंद्र छाबड़ा, जनरल सचिव पंजाब बिट्‌टू सांघा, धर्मजीत सिंह ज्ञान हांडा, एडवोकेट गुलशन मोंगा, एडवोकेट तरसेम अरोड़ा, एडवोकेट अवतार सिंह भट्‌टी, एडवोकेट प्रेम चंद मुंजाल, एडवोकेट जे एस कालड़ा, एडवोकेट दीपक मग्गू, एडवोकेट स्वर्णजीत सिंह बराड़, एडवोकेट सिमरनजीत सिंह खोसा, बार कौंसिल सदस्य फिरोजपुर, रिंकू ग्रोवर, बली सिंह, सुखजिंद्र सिंह, राजबीर सिंह वाहका सरपंच, बोहड़ सिंह, कश्मीर भुल्लर, टीटू मल्होत्रा, मुनीश शर्मा, परमजीत अबरोल, आढ़ती यूनियन फिरोजपुर शहर व छावनी, व्यापार मंडल प्रधान लालो हांडज्ञ, रूप नारायण, सिकरी, नानक चंद मित्तल, संजय गुप्ता, अजय जोशी, मोंटी, रविंद्र सिंह काजू, राजिंद्र सिप्पी, भूपिंद्र छाबड़ा, प्रिंस भाऊ, रिशी शर्मा, सुरजीत सिंह सेठी, भगवान सिंह व दीक्षित अरोड़ा सहित अन्यों ने उन्हें बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harindra Singh Khosa became director of Punjab Mandi Board

https://ift.tt/35sS6aX
January 10, 2021 at 05:11AM

शिक्षा सचिव ने सरकारी कन्या स्कूल का किया निरीक्षण

शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने शनिवार को अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल का भी दौरा किया।

कुछ दिन पहले शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अपने दौरे दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सुखवीर सिंह बल, प्रिंसिपल सुनीता बुलंदी, सीनियर लेक्चरर सतिंदर जीत कौर व अन्य उपस्थित स्टाफ को स्कूल के सुधार करने के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद से स्कूल में काफी दिनों से तैयारियां चल रही थी।

स्कूल का कुछ ही दिनों में कायाकल्प किया गया। स्कूल में पेंट, सफाई व अन्य सभी जरूरी परिवर्तन दिशा-निर्देशों अनुसार किए गए। शिक्षा सचिव ने कहा स्कूल और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने स्टाफ की ओर से किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Education Secretary inspects Government Girls School

https://ift.tt/3boEMIl
January 10, 2021 at 05:10AM

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय अतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय हर्बल कॉस्मोसुटिकल्स फॉर्मूलेशन एंड रेगुलेशन्स था।

इस वेबिनार में मुख्यवक्ता के तौर पर डॉ. संजू नन्दा, प्रो. एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेस, एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक, डॉॅ. रिचा श्री, प्रो. ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेस एंड ड्रग रिसर्च, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला और डॉॅ. शिखा भट्टाचार्या, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उपस्थित हुए। इस वेबिनार का मुख्य उद्ेश्य हर्बल कॉस्मेसुटिकल्स वाली जड़ी-बूटियों की संरक्षा पर सवाल उठाना था।

इस वेबिनार के द्वारा सिंथेटिक कांउटरपार्ट के साथ-साथ उनके निर्माता को नियंत्रित करने वाले नियमों पर उनके लाभ की जानकारी भी प्राप्त कराई गई। लगभग 200 डेलीगेट ने वेबिनार के लिए अनुरोध किया, जोकि गूगल मीट पर आयोजित किया गया।

कॉस्मेटोलॉजि विभाग की पलविंद्रर कौर ने वक्ताओ, शिक्षकों, और उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. रमनीता शारदा ने संयोजक कनिका सचदेवा एवं समनव्यक सिमरप्रीत कौर को अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन पर बधाई दी। साथ ही निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन ने पूरे कॉस्मोटोलजी एवं हेलथ केयर विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:10AM

चोरी की बाइक सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

थाना सिटी जीरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकल सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए हवलदार भगवान सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के संबंध में गश्त के दौरान नेशनल हाईवे पर जीरा पुल पर मौजूद थे तो उन्होंने मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियाें को रुकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल नहीं रोका।

पुलिस पार्टी की तरफ से उनका पीछा करके काबू किया तो पूछताछ के दौरान काबू किये व्यक्तियों ने माना के उनके पास चोरी किया हुया मोटरसाइकिल है। आरोपियों की पहचान सलीम और बिल्ला पुत्र बोहड़ा निवासी गांव दुलचीके के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:09AM

सतलुज दरिया के सरकंडों से 16 हजार लीटर लाहन, ड्रम व तिरपालें बरामद

अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई के दौरान गांव चांदी वाला के नजदीक से सतलुज दरिया फाट से 16 हजार लीटर लाहन बरामद हुई है।

जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के हवालदार हरभिन्दर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित के साथ गश्त के दौरान गांव अलीके के पास कच्चे बांध पर ख्वाजा पीर की दरगाह पर पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गुरमुख सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, गुरचरण सिंह पुत्र लक्खा सिंह और किकर सिंह आउटर गुरदेव सिंह निवासी गांव सीना के झुग्गे जिन्होंने मिल कर गांव चांदी वाला सतलुज दरिया की फाट पर सरकंडों के बीच खाली जगह में शराब बनाने के लिए खड्‌डे बनाकर तिरपालों में भारी मात्रा में लाहन इकट्ठा की हुई थी।

पुलिस की तरफ से जब छापेमारी की गई तो उक्त सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को वहां से 16 हजार लीटर लाहन तरपाले लोहे के ड्रम व शराब बनाने का अन्य समान बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए हवालदार परमजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में हुसैनीवाला हेड पर मौजूद थे तो इस दौरान उन्हें जानकारी मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके से 90 बोतल शराब बरामद हुई पर आरोपी मंगा उर्फ मंगी पुत्र प्रेम निवासी गांव गट्टी राजोकी जो पुलिस को देख कर वहा से फरार हो गया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:09AM

बार एसाेसिएशन की 15 सदस्यीय कमेटी से चीफ जस्टिस की मीटिंग, जल्द हाेगी फिजिकल सुनवाई

कोरोना वायरस के चलते करीब 10 महीनों से बंद पड़े अदालती केसों की फिजिकल सुनवाई संबंधी चर्चा करने के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा राज्य की बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने लॉ भवन चंडीगढ़ में मीटिंग की।

इस संबंधी जानकारी देते हुए स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट कुलजिन्द्र सिंह संधू ने बताया कि मीटिंग में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की बार एसोसिएशनों में से 15 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसकी आगे एक मीटिंग पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्री रवि शंकर झा के साथ हुई, जिसमें चीफ जस्टिस श्री झा ने कमेटी को आश्वासन दिया कि जल्द ही अदालतों में सारी श्रेणी के मामलों की फिजिकल सुनवाई शुरू होगी।

श्री संधू ने बताया कि करीब 10 माह से बंद पड़ी अदालतों के चलते उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनके अदालतों में चेक, परनोट और खर्चे संबंधी केस चल रहे हैं। श्री संधू ने कहा कि इस मीटिंग के बाद अब अदालतों में मामलों संबधी सुनवाई होने की उम्मीद जगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:08AM

बाबा साहेब को समर्पित राज्य का पहला म्यूजियम पीटीयू के कैंपस में बनेगा, लागत 100 करोड़, कंसलटेंट की तलाश शुरू

प्रवीण पर्व, राज्य के सांस्कृतिक और सैर सपाटा मामलों के विभाग ने ऐसी कंसलटेंसी फर्मों के लिए बिड रिलीज की हैं जो पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कैंपस में डॉ. बीआर आंबेडकर की शिक्षाओं, जीवन और दर्शन को समर्पित म्यूजियम बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर सके। आईके गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी कैंपस में राज्य का पहला ऐसा संविधान निर्माता को समर्पित म्यूजियम बनने जा रहा है, जिसमें दिल्ली की तरह सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

इस प्रोजेक्ट पर सांस्कृतिक विभाग 100 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यूनिवर्सिटी ने जमीन दी है। अभी तक संविधान निर्माता बाबा साहेब के नाम पर विभिन्न संस्थान स्थापित हुए हैं, लेकिन पहली बार पूरा म्यूजियम बनने जा रहा है, जिसमें सभी किताबें, डिजीटल प्लैटफार्म, कांफ्रेंस हाल होगा।


बाबा साहेब के संघर्षमय जीवन की जानकारी देने वाला लिटरेचर और डिजीटल संसाधन मौजूद होंगे। सांस्कृतिक विभाग के जानकार बताते हैं कि योजना के अनुसार 14 अप्रैल को म्यूजियम योजना की लांचिंग का टारगेट है। पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के समय भी विभिन्न स्मारक बनाए गए थे। उस समय करतारपुर में जंग-ए-आजादी मेमोरियल में स्वतंत्रता संग्राम की झलक देने वाले एग्जीबिशन हाल और लेजर शो का प्रबंध किया या।

पंजाब के सिख इतिहास और धार्मिक शहरों में प्रोजेक्ट लांच हुए थे। अब टूरिज्म को बढ़ावा देने वाला उक्त म्यूजियम प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसके तहत फिलहाल जमीन एलोकेशन, कांसेप्ट और डिजाइन का काम होना है। फिलहाल सरकार ने 100 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी है। ये पैसा आगामी प्रदेश बजट का हिस्सा होगा। दिल्ली में अलीपुर रोड पर बने डॉ. अंबेडकर स्मारक की तरह भव्य इमारत तैयार होगी।


रिसर्च का प्लेटफॉर्म बनेगा म्यूजियम

1991 में प्रदेश से भीम जयंती शताब्दी समारोहों की कमेटी के मेंबर रहे डॉ. ज्ञान चंद्र कौल कहते हैं कि अभी तक पंजाब में बाबा साहेब को समर्पित म्यूजियम नहीं है। हमारी 1991 से ही मांग रही है कि उनकी विचारधारा की जानकारी देने वाला सिलेबस शैक्षणिक कोर्स का हिस्सा होना चाहिए। जो म्यूजियम बनेगा वह रिसर्च का प्लेटफॉर्म बन सकता है। बाबा साहेब की विचारधारा किसी एक वर्ग की बजाय देश के हर नागरिक से जुड़ी थी।

महाराष्ट्र सरकार ने बाबा साहेब की लिखी किताबों को प्रकाश किया था, पंजाब में ऐसा नहीं हो सका। इस म्यूजियम के साथ ही सरकार प्रकाशन पर जोर दे। बाबा साहेब ने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए ऐसे संविधान के निर्माण किया जिसमें नागरिक सर्वोपरि हो। आज देश में हीरो वरशिप के नुकसान के प्रति चर्चाएं छि़ड़ी हैं, नागरिक चेतना के लिए प्रदेश सरकार का कदम सराहनीय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
State's first museum dedicated to Babasaheb will be built on the campus of PTU, costing 100 crores, start search for consultant

https://ift.tt/2LClDbj
January 10, 2021 at 05:08AM

दिल्ली आंदोलन में किसानों को ताकत देने मुक्तसर जिले से दो हजार मजदूर परिवार समेत धरने में हुए शामिल

भाजपा नेताओं की ओर से जहां इस संघर्ष को केवल किसानों का संघर्ष बताया जा रहा है, लेकिन खेत मजदूरों व अन्य वर्गों ने इस संघर्ष में शामिल होकर दिखा दिया है कि यह केवल किसानों का संघर्ष नहीं बल्कि सभी वर्गों का संयुक्त संघर्ष है।

इसी के तहत मुक्तसर जिले से हजारों की संख्या में किसानों के धरने में शामिल होने के लिए खेत मजदूर पहुंचे। जिससे किसानों की ताकत और बढ़ गई। खेत मजदूरों व किसानों के जमावड़े को यूनियन के राज्य महासचिव लक्ष्मण सिंह सेवेवाला ने संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी किसान व मजदूर जात-पात छोड़कर एकजुट होकर मैदान में आए हैं तब उन्होंने जीत प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि इन कानूनों के माध्यम से मोदी हुकूमत की ओर से खेत मजदूरों व दलितों की होंद ही खतरे के मुंह में धकेलने का जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि देश के हाकमों की ओर से इस संघर्ष को खत्म करने के लिए कई प्रयास फेल होने वाली जात पात बांटी की सियासत को मात देने में खेत मजदूरों की शमूलियत एक विशेष रोल अदा करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two thousand laborers from Muktsar district, including families, participated in dharna to give strength to farmers in Delhi movement

https://ift.tt/35sRZMz
January 10, 2021 at 05:08AM

बुजुर्ग महिला को बाहर निकालकर उसके घर पर कब्जा करने के आरोप में चार नामजद

बुजुर्ग महिला को घर से निकालकर उसके घर पर कब्जा करने के आरोप में थाना सदर मुक्तसर की लिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत में हरदयाल कौर वासी गांव उदेकरन ने बताया कि वह वृद्ध अवस्था में होने के कारण कामकाज नहीं कर सकती व उसके पास अपनी मालकी का सामान गांव उदेकरन में है व लखवीर कौर, नरिंदर सिंह , शमिंदर सिंह व कुलविंदर कौर वासी गांव उदेकरन भी उसके परिवार के सदस्य हैं व साथ ही मकान में रहते हैं।

परंतु उक्त आरोपी उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं, इसी कारण आरोपियों ने बुजुर्ग की मारपीट करके उसे उसके अपने ही घर से बाहर निकाल दिया व मकान पर कब्जा किया हुआ है। पुलिस ने लखवीर कौर, नरिंदर सिंह, शमिंदर सिंह व कुलविंदर कौर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:07AM