Amazon

Friday, January 8, 2021

ई-स्टांप की मियाद एक दिन करने के रोष में डीलरों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पंजाब की ओर से ई-स्टांप पेपर की मियाद एक दिन करने के रोष में टांडा प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने प्रधान मुकेश कुमार मन्ना की अगुवाई में राज्य सरकार के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार टांडा ओंकार सिंह को सौंपा।
इस मौके प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन टांडा के प्रधान मुकेश कुमार मन्ना ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी नए लोक विरोधी फरमान मुताबिक एक जनवरी से ई-स्टांप पेपर, रजिस्ट्रेशन फीस, कंप्यूटर फीस व अपॉइंटमेंट फीस की मियाद सिर्फ एक दिन कर दी गई है। अगर किसी कारण किसी व्यक्ति की रजिस्ट्री एक दिन में नहीं होती तो रजिस्ट्री संबंधी खरीद किया ई-स्टांप व रजिस्ट्री संबंधी अदा की फीसें खत्म हो जाएंगी, जिससे आम लोगों की ओर से रजिस्ट्रियों के

लिए खर्च किए लाखों रुपए के ई-स्टांप और फीसें व्यर्थ जाएंगी लेकिन राज्य सरकार के खजाने भर जाएंगे। प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन टांडा ने नायब तहसीलदार टांडा ओंकार सिंह को दिए ज्ञापन से राज्य सरकार को अपील की कि आम लोगों की समस्याओं व पैसे की बर्बादी को मुख्य रखते हुए लोकहित में इस लोग विरोधी फैसले को रद्द किया जाए। इस मौके पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, सुमित सिंह, ओंकार सिंह, जगदीप मोहन कपला, सुखविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, तरसेम सिंह, जतिंदर सिंह चौहान, सुरिंदर सिंह ढिल्लों, जोगिंदरपाल, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह तुल्ली, सलिंदर सिंह, भारती, गुरदीप सिंह काकू, गुरदेव ठाकुर, मनजिंदर सिंह मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/35jbh7d
January 08, 2021 at 05:56AM

No comments:

Post a Comment