Amazon

Monday, January 11, 2021

भाकियू कृषि कानूनों की काॅपियां जला मनाएगी लोहड़ी

रविवार को भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) की एक विशेष बैठक गांव धूतखुर्द में हुई। बैठक में यूनियन के समूह मेंबरों ने केंद्र सरकार की ओर से जारी कृषि विरोधी कानूनों को काले कानून करार करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान बलवीर सिंह राजेवाल के दिशा निर्देशों व जिला प्रधान चौधरी हरदेव सिंह धूत की प्रधानगी में हुई इस बैठक दौरान जहां कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ

आवाज बुलंद की गई। इस दौरान होशियारपुर ब्लाॅक-1 का चुनाव सर्वसम्मति के साथ किया गया, जिसमें मंदीप कुमार चक्कोवाल ब्राह्मणा को होशियारपुर ब्लाक-1 का प्रधान, तजिंदर सिंह को उपप्रधान, नवदीप सिंह धामी को जनरल स्कतर नियुक्त किया गया। इस मौके जिला प्रधान चौधरी हरदेव सिंह धूत, जिला उपप्रधान पंकज मेहता, जिला जनरल स्कतर सुखपाल सिंह, प्रेस स्कतर शाम सैनी और ब्लाॅक प्रधान टांडा तारा सिंह ने

मोदी सरकार की ओर से जारी कृषि विरोधी कानूनों की निंदा करते हुए कहा कि यह काले कानून वापस होने तक शुरू किया गया किसान आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ 13 जनवरी काे लोहड़ी के मौके कृषि विरोधी कानूनों की काॅपियां बड़े स्तर पर बुल्लोवाल में जलाकर लोहड़ी मनाई जाएगी और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया जाएगा। वहीं, 26 जनवरी को दिल्ली में

किए जाने वाले ऐतिहासिक ट्रैक्टर मार्च के लिए भी योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर सूबेदार सुरिंदरपाल सिंह, शीतल सिंह, अजीत सिंह, सरदूल सिंह, सरबजीत सिंह सोढ़ी, भूपिंदर सिंह भिंदी, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अशोक कुमार, राहुल शर्मा, तजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रामजी दास, हरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, सरबजीत सिंह सोढ़ी, दिलबाग सिंह, गुरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:16AM

No comments:

Post a Comment