Amazon

Thursday, January 7, 2021

राष्ट्रीय वोटर दिवस : मोबाइल वैन लोगों को करेगी जागरूक

मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के निर्देशों तहत राष्ट्रीय वोटर दिवस के उपलक्ष्य पर 25 जनवरी को जिला हेडक्वार्टर में मोबाइल वैन के जरिए झांकियां निकाली जाएंगी। इसका मुख्य उद्देश्य हर श्रेणी के मतदाता जैसे पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर, प्रवासी श्रमिक, बेघर, युवाओं, महिलाओं व सर्विस वोटों में जागरूकता बढ़ाना है। एडीसी (ज)-कम-उप जिला चुनाव अधिकारी तेजिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि इन झांकियों में जिला स्वीप आइकन की तरफ से अधिक से अधिक शिरकत की जाएगी। जिला आइकन के अलावा नेहरू युवा केंद्र व अन्य संस्थाओं जैसे एनसीसी व भारत स्काउट्स एंड गाइडेंस भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक

दूरी को ध्यान में रखते हुए सभ्याचारक गतिविधियों जैसे लोक गीत व लोक नाच आदि कराएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (स) गुरदासपुर-कम-जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला स्तरीय स्वीप टीम को उक्त गतिविधियों के लिए जरूरी प्रबंध करने के जिम्मेदार होंगे। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी व कोआर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र से तालमेल कर उक्त गतिविधियों का मुकम्मल प्लान 7 जनवरी तक बनाकर चुनाव तहसीलदार दफ्तर गुरदासपुर को भेजेंगे। उन्होंने स्वीप आइकन से कहा कि उक्त झांकियों में अपनी शिरकत को यकीनी बनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3oymjg8
January 07, 2021 at 06:12AM

No comments:

Post a Comment