Amazon

Monday, January 11, 2021

ऑनलाइन मीटिंग-टेस्ट बंदकर सिर्फ सिलेबस पढ़ाने की आजादी मिले

गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन जिला ईकाई की मीटिंग मनीष कुमार की अगुवाई में हुई। इसमें नेताओं ने दिल्ली किसानी संघर्ष के दौरान शहीद हुए किसानों को मौन रख श्रद्धांजलि दी। जत्थेबंदी के प्रधान सुरिंदर कुमार और सेक्रेटरी बलकार वल्टोहा की अगुवाई में फैसला लिया कि जिले के नेता चरन सिंह सराभा, प्रवीन कुमार, सौदागर सिंह सराभा, हरिदेव, टहल सिंह सराभा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के आला अफसरों से मांग की कि कोविड-19 के कारण स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का पहले ही शिक्षा का बड़े स्तर पर नुकसान हो चुके हैं। चाहे स्कूल हेड और टीचर्स की मेहनत से शिक्षा के जरिए यह कमी पूरी करने की कोशिश की गई है, परंतु

सिटी रिपोर्टर | लुधियाना क्लासरूम टीचिंग की जगह नहीं ले सकती। नेताओं ने मांग की कि बीएम-डीएम और दूसरे अफसरों की तरफ से की जाने वाली ऑनलाइन मीटिंगें बंद की जाएं, स्कूलों में आंकड़े इकट्ठे करने बंद किए जाए। सिलेबस के बिना चलते प्रोजेक्ट आज का शब्द, रोचक तथ्य, ऑनलाइन क्रियाएं, ऑनलाइन टेस्ट बंद किए जाएं और अध्यापकों को केवल सिलेबस पढ़ाने की आजादी दी जाए। स्कूलों को स्मार्ट स्कूल पैरामीटर,

ई-पंजाब पोर्टल, ऑनलाइन गूगल शीट जैसे काम बंद किए जाएं, ताकि टीचर्स पूरा समय और ताकत मार्च परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को सिलेबस से जोड़ सकें। इस मौके पर नरिंदरपाल सिंह, जोरा सिंह, भजन सिंह, भारत भूषण, जगमेल सिंह, ज्ञान सिंह, सतविंदरपाल सिंह, अरविंद कुमार, संजीव यादव, संजीव शर्मा, परमिंदर पाल मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Get freedom to teach only syllabus by closing online meeting-test

https://ift.tt/35sx2Bj
January 11, 2021 at 05:05AM

No comments:

Post a Comment