Amazon

Sunday, January 10, 2021

32 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, सभी झूलों की मरम्मत एक माह में करने के दिए आदेश

निक्कू पार्क को विशेष कर बच्चों को यहां फुटबाल खेलने के लिए उत्साहित करने के लिए नया रूप देने की अपनी, योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने पार्क की देखभाल करने वाली हाई पावर समिति को 32 सीसीटीवी कैमरे लगाने, सभी झूलों की मरम्मत और पेंटिंग के काम को एक महीनों में पूर्ण करने के आदेश दिए हैं।

बीते साल 29 दिसंबर को डिप्टी कमिश्नर ने अपनी फेरी के दौरान हाई पावर समिति को निक्कू पार्क का रूप बदलने के लिए 5 लाख रुपए देने को घोषणा की थी। अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने निर्देश दिए कि पार्क के सभी कार्यों को समय पर पूर्ण किए जाने को यकीनी बनाया जाए क्योंकि यह शहर और यहां के लोगों के लिए एक कीमती संपत्ति है।


डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बंजी जम्पिंग, ब्रेकडांस बुल राइड, फ्रोग राइड समेत अन्य सभी झूलों की मरम्मत की जाएगी, जिस के लिए हाई पावर समिति की तरफ से पहले ही प्राइवेट कंपनी को न्यौता दिया गया है। उन्होंने कहा कि 32 सीसीटीवी कैमरे लगाने, पार्क की चारदीवारी और पार्क के सभी ढांचों की पेंटिंग, फ्लड लाइटों, घास काटने वाली नई मशीनों और बाथरूमों की मरम्मत का काम एक ही समय किया जाएगा। इस अतिरिक्त समिति के प्रमुख जॉइंट कमिश्नर, एमसी हरचरण सिंह, जीओजी, जालंधर के प्रमुख मेजर जनरल (सेवामुक्त) बलविंदर सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
32 CCTV cameras to be installed, order to repair all swings in one month

https://ift.tt/3q2WJAs
January 10, 2021 at 04:55AM

No comments:

Post a Comment