Amazon

Saturday, January 9, 2021

मेरे पास कोई जादुई चिराग नहीं जिसे घिस कर ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म कर दूं: रजिया

पंजाब में ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि उनके पास कोई जादुई चिराग नहीं है जिसे घिस कर रातों-रात सूबे से ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म कर देंगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने को लेकर ही विभाग ने सूबे की सभी सरकारी और प्राइवेट बसों में वाहन ट्रेकिंग सिस्टम लगाने का फैसला किया है। पनबस की बसों में यह सिस्टम लगाया जा चुका है, जिससे विभाग को बसों की मूवमेंट का पता चलने के साथ टिकटों की चोरी चेक करने में भी मदद मिलेगी।

युवाओं को सुविधा: 5 हजार मिनी बसों के परमिट दिए जाएंगे

मंत्री ने कहा, विभाग की ओर से युवाओं को खुद को रोजगार देने के मकसद से 5 हजार मिनी बसों के परमिट मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे। इन परमिटों को लेकर विभाग के पास 12 हजार आवेदन आ चुके हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब की सरकारी बसों के नहीं जाने दिए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि इस बारे में कई बार मुख्यमंत्री पंजाब और उन्होंने दिल्ली सरकार को लिखा। लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। पंजाब के पास इस साल में 600 और नई बसें आ जाएंगी।

वाहन के असली कागजात साथ रखने की जरूरत नहीं
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि एम-परिवहन मोबाइल एप की शुरुआत की गई है। इस एप के जरिए वाहन के असली कागज़ात साथ रखने की ज़रूरत नहीं है। वाहन मालिक अपने मोबाइल पर यह दस्तावेज़ डिजिटल फॉर्मेट में ‘एम परिवहन और डिज़ी लॉकर’ में रख सकता है। प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करने वाले सभी केंद्रों को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके अलावा वाहनों को ट्रांसफर करने पर एनओसी की शर्त खत्म कर दी गई है।

अगले वर्ष तक सूबे के 35 लाख ग्रामीण घरों को सप्लाई का पानी मिलेगा

चंडीगढ़ | मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा, सूबे के सभी 35 लाख ग्रामीण घरों को पाइप से पानी की सप्लाई मार्च 2022 तक दिया जाएगा। जल आपूर्ति मंत्री ने बताया कि पंजाब के सभी निजी और सरकारी ग्रामीण स्कूलों में पाईप द्वारा पानी की सप्लाई शिक्षा विभाग की सहायता से मुहैया करवाकर पंजाब ने देशभर में सबसे पहले यह स्थान हासिल किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
I do not have any magic lamp to wear and destroy transport mafia: Razia

https://ift.tt/3s5T0nB
January 09, 2021 at 04:35AM

No comments:

Post a Comment