Amazon

Sunday, January 10, 2021

अमृतसर का तस्कर ट्रेस, 8 बार खेप दे चुकी है महिला तस्कर, नौंवीं बार सबसे बड़ी खेप लेकर आई थी और पकड़ी गई

झारखंड से स्टेपनी में अफीम की तस्करी करने वाले लेडी सप्लायर पूनम देवी की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन खुलने के बाद से वह अमृतसर में आठ बार अफीम की खेप की सप्लाई दे चुकी है। करीब 60 किलो अफीम उसने अमृतसर के एक बड़े तस्कर को दी थी। अमृतसर के रहने वाले तस्कर के तार सीधे झारखंड के बड़े अफीम के सौदागर से जुड़े हैं। पूनम ने कहा कि 8 बार में अफीम की डिलीवरी देने के एवज में उसे 6 लाख रुपए कमाएं थे। खर्चा निकाल कर बाकी के पैसे आपस में बांट लेते थे।

पूनम ने कहा कि हर बार अफीम स्टेपनी में ही आती थी। वह स्टेपनी देकर आ जाती थी। हर बार नई स्टेपनी में अफीम पैक की जाती थी। पहली बार बड़ी खेप की सप्लाई लेकर वह दो स्टेपनी में आई थी। पूनम ने कहा कि उस का सपना अमीर बनने का था। पहली बार जब वह अफीम लेकर अमृतसर टाटा सूमो में बेटे और भतीजे संग आई तो डर लग रहा था, मगर रास्ते में कोई दिक्कत नहीं आई। इसके बाद उसे यह काम बड़ा आसान लगने लगा था।

2 स्टेपनियों में किलो के 26 पैकेट लेकर आए थे आरोपी

इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने कहा कि अमृतसर के रहने वाले तस्कर को ट्रेस कर लिया गया है, मगर उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया। उसके पकड़ में आते ही पूरा नेटवर्क ब्रेक हो जाएगा। बता दें कि बुधवार सुबह परागपुर के पास सीआईए स्टाफ की टीम ने एक टाटा सूमो से 2 स्टेपिनियों में से किलो के 26 पैकेट अफीम बरामद कर लेडी सप्लायर पूनम देवी राव, उसके 19 साल के बेटे कृष्ण राव और 29 साल के भतीजे राज कुमार को अरेस्ट किया है। हर स्टेपनी में 13-13 अफीम के पैकेट मिले थे।

पूनम देवी ने कहा कि वह पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) की रहने वाली है और वहां से ही अफीम लेकर आती थी। एक किलो अफीम की डिलीवरी के बदले उसे दस हजार रुपए मिलते थे। थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trafficker trace of Amritsar, women smuggler who has consigned 8 times, brought the biggest consignment for the ninth time and was caught

https://ift.tt/2Ljbpwr
January 10, 2021 at 05:05AM

No comments:

Post a Comment