Amazon

Friday, January 8, 2021

रंग-बिरंगा होगा नीला आसमां, ‘गो कोरोना गो’ जैसे संदेश देंगी पतंगें

लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार भी गुलजार होने लगे हैं। त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए सभी ने तैयारी पूरी करनी शुरू कर दी हैं। मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा है, तो पतंगों का बाजार भी पूरी तरह सज चुका है और पतंग बाजार की रौनक बढ़ गई है। लोहड़ी और संक्रांति पर्व को लेकर पतंगों की खरीदारी जोरों पर है। वैसे तो हर साल पतंगों के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की थीम पर बनी पतंगें ज्यादा बिक रही हैं।

दुकानदारों का त्योहार आने तक बिक्री और ज्यादा बढ़ने के आसार

कोरोना के खिलाफ संदेश आसमान तक पहुंच गया है। पतंग के जरिए बच्चों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश और सेनेटाइजर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नीले आसमान में उड़ने वाली पतंगों के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश दिया जाएगा। कोरोना पतंगों के साथ आसमान में पेच लड़ाते लोगों का जोश देखते ही बनेगा। बच्चे-युवा लोहड़ी और मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करने के लिए पतंग और डोरी खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। बाजार में जगह-जगह पतंग और डोर की दुकानें सजी हुई हैं। बच्चे और युवा अपनी पतंगबाजी के जौहर आसमान में दिखाने की तैयारियों में जुटे हैं। बाजार में पतंगों की खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों का आवागमन शुरू है। दुकानदारों को त्योहार आते-आते बिक्री और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

संक्रमण से बचाव के संदेश लिखी पतंगें आकर्षण का केंद्र

ट्रंका वाले बाजार के दुकानदार शैली ने बताया कि गुजरात से बनी पतंगें बाजार में आ रही हैं। इस समय कोरोना से जागरूक करती हुई पतंगें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। गो कोरोना गो, इंडिया फाइट विद कोरोना, मास्क पहनिए कोरोना संक्रमण से बचिए, कोरोना से जीतेगा इंडिया, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश सहित कई प्रकार के स्लोगन लिखी पतंगें बाजार में छाई हुई हैं। इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगें बच्चों को पसंद आ रही हैं। कोरोना संक्रमण के चलते घरों में ही रह रहे बच्चे और बड़ों ने खूब पतंगबाजी की। अब जब मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है, तो फिर से पतंगों को लेकर लोगों में रुझान और ज्यादा बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kites will give colorful messages like blue sky, 'Go Corona Go'

https://ift.tt/398oi4E
January 08, 2021 at 05:23AM

No comments:

Post a Comment