Amazon

Monday, January 11, 2021

एक ही लिखावट में काटे गए बिलों की जांच में जुटा विभाग,65 करोड़ की बोगस बिलिंग का मामला

गिल रोड पर स्क्रैप कारोबारी से मिले 65 करोड़ के फर्जी बिलों के मामले में चेकिंग के लिए जिन हैंडटूल्स और साइकिल पार्ट्स कारोबारियों की फैक्टरी के बिल काटे गए, उनकी व कारोबारी के ऑफिस से मिले बिलों पर एक जैसी लिखावट मिली है। सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टोरेट आॅफ जीएसटी और इंटेलिजेंस विभाग को शक है कि उक्त सभी बिल एक ही शख्स ने काटे हैं। जिन्हें सिर्फ एक से दूसरे ऑफिस में शिफ्ट किया गया है। विभाग उक्त बिलों को फाॅरेंसिक जांच के लिए भेजने का मन बना रहा है, क्योंकि अगर ये बिल वही हैं, तो इसमें कई करोड़ का घोटाला होगा।

इसके साथ ही स्क्रैप कारोबारी की लिखावट को भी चेक किया जा रहा है। कहीं उसी ने उक्त सारे बिल तो नहीं काटे। उधर, कारोबारी के पास से मिले 24 से ज्यादा प्रोडक्ट पर बनाए बिल जिसमें टूल्स, ट्रांसपोर्टेंशन और बाकी की चीजें शामिल हैं। उन सभी में से 22 के करीब बिल फर्जी काटे गए हैं। उन सभी को सील कर दिया है। विभाग ने कारोबारी के मोबाइल वाॅट्सएप से हुई मोबाइल चैट और काॅलिंग को भी खंगाला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Department engaged in investigation of bills cut in a single handwriting, bogus billing case of 65 crores

https://ift.tt/3otcEHQ
January 11, 2021 at 05:02AM

No comments:

Post a Comment