Amazon

Sunday, January 10, 2021

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन के कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय अतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय हर्बल कॉस्मोसुटिकल्स फॉर्मूलेशन एंड रेगुलेशन्स था।

इस वेबिनार में मुख्यवक्ता के तौर पर डॉ. संजू नन्दा, प्रो. एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेस, एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक, डॉॅ. रिचा श्री, प्रो. ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेस एंड ड्रग रिसर्च, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला और डॉॅ. शिखा भट्टाचार्या, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उपस्थित हुए। इस वेबिनार का मुख्य उद्ेश्य हर्बल कॉस्मेसुटिकल्स वाली जड़ी-बूटियों की संरक्षा पर सवाल उठाना था।

इस वेबिनार के द्वारा सिंथेटिक कांउटरपार्ट के साथ-साथ उनके निर्माता को नियंत्रित करने वाले नियमों पर उनके लाभ की जानकारी भी प्राप्त कराई गई। लगभग 200 डेलीगेट ने वेबिनार के लिए अनुरोध किया, जोकि गूगल मीट पर आयोजित किया गया।

कॉस्मेटोलॉजि विभाग की पलविंद्रर कौर ने वक्ताओ, शिक्षकों, और उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. रमनीता शारदा ने संयोजक कनिका सचदेवा एवं समनव्यक सिमरप्रीत कौर को अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन पर बधाई दी। साथ ही निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन ने पूरे कॉस्मोटोलजी एवं हेलथ केयर विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:10AM

No comments:

Post a Comment