Amazon

Friday, January 8, 2021

ब्लैक स्पॉट पर हादसों को रोकने के लिए परिवहन मंत्री ने एनएचएआई को 31 मार्च तक का दिया समय

हाईवे पर ब्लैक स्पॉट पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने एनएचएआई को आदेश दिए हैं कि 31 मार्च तक नेशनल हाईवे पर सभी अवैध कटों को बंद और ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करवाया जाए। ट्रैफिक एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब से गुजरते हाईवे पर 391 ब्लैक स्पॉट हैं और केवल जालंधर में 21 हैं। इस कारण हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। परागपुर से लेकर विधिपुर तक 10 से अधिक अवैध कट और ब्लैक स्पॉट हैं जिन पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक साल में 3 से 4 लोगों की मौत तक हो चुकी है। दकोहा फाटक, कालिया कॉलोनी नहर के पास ऐसे अवैध कट हैं, जिन्हें आजतक नेशनल हाईवे अथॉरिटी बंद नहीं करवा पाई है। कई अवैध कटों को एनएचएआई ने अगर बंद करवाया भी था तो उसे राजनीतिक दबाव में दोबारा से खोल दिया गया।

25 लाख रुपए खर्च कर 50 हजार पशुओं को लगेंगे रिफ्लेक्टर... हाईवे पर आवारा घूम रहे 50 हजार से अधिक जानवरों पर 25 लाख रुपए खर्च करके रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। 31 मार्च तक इस काम को भी पूरा करने के लिए कहा गया है। क्योंकि कई हादसे आवारा जानवरों के कारण रात के समय हुए हैं। इसी के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि शहर के अंदर जो ब्लैक स्पॉट हैं। उन्हें भी हर हालत में दुरुस्त कर दिया जाए।

अवैध कट बंद करवाने को किए जा रहे उपाय

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरिंदर ने बताया कि हाईवे को और सुरक्षित बनाने के लिए कैट आई, ब्लिंर्क्स, हाजार्ड मार्कर अादि लगाए जा रहे हैं। पीडी ने कहा कि प्रशासन की मदद से हाईवे पर अवैध कटों को बंद करवाने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। जो कट खुले हैं, उन्हें बंद करने का काम किया जा रहा है ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी न आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दकोहा फाटक के बाहर अवैध कट से गुजरता ऑटो।- भास्कर

https://ift.tt/2XncI02
January 08, 2021 at 05:04AM

No comments:

Post a Comment