Amazon

Saturday, January 9, 2021

बैरिकेड हटा मिनी सचिवालय में घुसती आंगनबाड़ी वर्करों के साथियाें की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, सीटू नेता जमीन पर गिरे, पगड़ी भी उतरी

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू ने सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन चलाया। ऐसा दूसरी बार हुआ कि जेल भरो आंदोलन के लिए डीसी दफ्तर पहुंचे आंगनबाड़ी मुलाजिमों को वाहन न होने के कारण लौटा दिया गया। शुक्रवार सुबह 11 बजे ही कचहरी परिसर के पास सीटू नेता जुटने शुरू हो गए।

करीब दोपहर 2 बजे जेल भरो आंदोलन के लिए डीसी दफ्तर के लिए सभी रवाना हुए तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। नेताओं ने बैरिकेड हटा डीसी दफ्तर रवाना हुए। इस दौरान पुलिस मुलाजिमों के साथ धक्का-मुक्की होने के चलते सीटू नेता कमलजीत सिंह जमीन पर गिर पड़े और उनके सिर से पगड़ी भी उतर गई और चोट भी आई।

जिला प्रधान सुभाष रानी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के संविधान को खत्म करके पूंजीवाद को आगे लाने का प्रयास कर रही है। वहीं, पंजाब सरकार अक्टूबर 2018 में केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ाए गए वर्करों, हेल्परों के भत्ते में 40 फीसदी हिस्सा काट लिया गया है। प्राइमरी क्लासों को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शुरू कर आंगनबाड़ी सेंटर बंद करने की कोशिश की जा रही है। मुलाजिमों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barricade removed, mini-secretariat enters Anganwadi workers along with the police, the situ leaders fell to the ground, the turban also descended

https://ift.tt/3saELxF
January 09, 2021 at 05:49AM

No comments:

Post a Comment