Amazon

Monday, January 11, 2021

चौलांग टोल प्लाजा पर धरने का 98वां दिन, किसान नेताओं का आह्वान- 26 को दिल्ली आंदोलन में पहुंचें

जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर चौलांग टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ लगाया गया धरना रविवार को 98वें दिन भी जारी रहा। धरने दौरान इलाके के किसानों को 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च आंदोलन में बढ़-चढ़कर दिल्ली पहुंचने के लिए लामबंद किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

दोआबा किसान कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान के निर्देशों अधीन बलबीर सिंह व रंजीत सिंह बाजवा की अगुवाई में हरनेक सिंह, सतपाल सिंह व गुरमिंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे देश के अन्नदाताओं को नजरअंदाज करना मोदी सरकार की बड़ी भूल करार देते हुए कहा कि मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी को कड़ाके की ठंड में सड़कों पर रातें बतीत कर रहे लाखों किसानों

की आवाज नहीं सुनाई देती। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को और भी लाखों किसान ट्रैक्टर मार्च के लिए दिल्ली कूच करेंगे। इस मौके पर अमरजीत सिंह, स्वरण सिंह, रघुवीर सिंह, हरभजन सिंह, मंजीत सिंह, सतनाम सिंह सत्ती, कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, प्रिथपाल सिंह, मास्टर अमरजीत सिंह, सुखवीर नरवाल, डॉ. भीमा, अवतार सिंह, हरदेव सिंह, जगतार सिंह, बलदेव सिंह, सुखराज सिंह, मनजिंदर सिंह, फकीर सिंह, गियान सिंह, मलकीत सिंह, जगदीप, रतन सिंह, परमजीत सिंह, चन्नन सिंह, जरनैल सिंह आदि किसान उपास्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/38uj6Zt
January 11, 2021 at 05:16AM

No comments:

Post a Comment