Amazon

Sunday, January 10, 2021

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर को मिला शिक्षा में उभरते लीडर-2020 का पुरस्कार

वीनस इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर को उनकी कर्मठता, लगन, दूरदर्शिता व शिक्षा जगत में सराहनीय कार्यों के लिए “स्कूल शिक्षा में उभरते लीडर 2020 का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें जस्टिस टी एन वल्लिनायागम न्यायाधीश, लोक अदालत एवं मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश द्वारा चेन्नई में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डाॅ. आशा लता राधाकृष्णन श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं डाॅ. संतोष कुमार मिश्रा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने आधुनिक शिक्षा जगत में आए बदलाव के बारे में विस्तार सहित चर्चा की। स्कूल के डायरेक्टर डाॅ. एस ऍन रुद्रा ने बताया कि फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व पूर्णतया वातानुकूलित विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल बहुत कम समय में नए आयाम स्थापित कर स्थानीय लोगों के दिल में अपनी विलक्षण पहचान बनाने में सफल रहा है।

इस अवसर पर मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसायटी एवं फाउंडेशन की सरपरस्त प्रभा भास्कर, झलकेश्वर भास्कर, प्रो. एच के गुप्ता, संतोख सिंह, शलिंदर भल्ला, मेहर सिंह मल, हर्ष अरोड़ा, अमन देओरा, अमरजीत सिंह भोगल, डाॅ. नरेश खन्ना, डाॅ. हर्ष भोला, हरमीत विद्यार्थी, गुरतेज कोहारवाला, अनिल बांसल, दविंदर नाथ शर्मा, डाॅ. रमेश शर्मा, अमित धवन, अजय तुली, सुरिंदर गोयल व रिक्की शर्मा ने हार्दिक बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaurav Sagar Bhaskar, Chairman of Vivekananda World School, Award for Emerging Leader -2020 in Education

https://ift.tt/3s9Dx5V
January 10, 2021 at 05:13AM

No comments:

Post a Comment