Amazon

Saturday, January 9, 2021

बस्ती नौ व बबरीक चौक पर 3 टैक्स डिफॉल्टरों की प्रॉपर्टी सील

कोरोना काल से उबरने के बाद और 31 दिसंबर तक बगैर किसी पेनल्टी के प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर निगम ने डिफॉल्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच की टीम ने ऐसे 3 डिफॉल्टरों की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी सील की है। सुपरिंटेंडेंट महीप सरीन की अगुआई वाली टीम ने निगम पुलिस बल के साथ बस्ती नौ इलाके में एक ट्रेडर्स नाम से सेनेटरी की दुकान और एमए सेल्स को तथा बबरीक चौक नजदीकी प्रिंस कार केयर नाम से चल रहे दफ्तर को बंद करवाकर उसको सील किया है।

सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि सील करने के बाद नोटिस चिपका दिया गया है, सील से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सीलिंग से बचने को लोगों ने टीम को 83,601 रुपए बकाया टैक्स मौके पर भी जमा कराया। कार्रवाई करने वाली टीम में सुपरिंटेंडेंट राजीव रिषी और भूपिंदर सिंह, इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Property tax of 3 tax defaulters sealed at Basti Nau and Babrik Chowk

https://ift.tt/3ov8VJJ
January 09, 2021 at 05:28AM

No comments:

Post a Comment