Amazon

Wednesday, January 6, 2021

बोर्ड ने स्कूलोंं से मांगी डीटीएच चैनल की सेवाएं देने काे सहयोग राशि, स्कूल बोले- स्टूडेंट्स को डीटीएच से नहीं करवाई पढ़ाई

पंजाब शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों को डीटीएच चैनल की सेवाएं देने के लिए निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों से सहयोग राशि लेने काे लेकर लेटर जारी किया है। कोविड-19 में शिक्षा विभाग द्वारा पिक्टस के जरिए डीटीएच चैनल द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सिलेबस से संबंधित सभी कक्षा के लेक्चर को प्रसारित किया गया। इन स्कूलों से सहयोग राशि लेने काे 15 मई 2020 को बोर्ड की मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि यह

राशि सालाना एक बार ली जाएगी। लेकिन, निजी स्कूलों ने बोर्ड द्वारा जारी पत्र का विरोध किया। विभिन्न संगठनों ने इस फरमान पर ऐतराज जताया है कि उनके स्टूडेंट्स ने डीटीएच चैनल से पढ़ाई नहीं की है। बोर्ड द्वारा जबरदस्ती बोझ डाल पैसे वसूले जा रहे हैं। अब इस फरमान को रद्द कराने संबंधी एसोसिएटेड स्कूल ज्वाॅइंट एक्शन फ्रंट ने बोर्ड व पंजाब सरकार को पत्र भी जारी किया है।

सरकारी स्कूलों की तरह निजी स्कूलों को भी दी जाए छूट

एसोसिएटेड स्कूल ज्वाइंट एक्शन फ्रंट के सीनियर वाइस प्रधान आनंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण स्टूडेंट्स यूपी-बिहार चले गए थे। उन्होंने डीटीएच चैनल का लाभ ही नहीं उठाया है तो निजी स्कूलों पर बोझ क्यों डाला जा रहा है। जो स्कूल सीनियर व हाई स्कूल चल रहे हैं उन्हें साल का 14,400 देना होगा। जो कि गलत है। सरकारी स्कूलों की तरह निजी स्कूलों को भी छूट दी जाए।

निजी जिम्मेदारियों से भाग रही सरकार : स्कूल प्रबंधक जेपी भट्ट ने कहा कि सरकारी अपनी निजी जिम्मेदारियों से भाग रही है। सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी स्कूलों पर तलवार चला रही है। सरकारी स्कूलों के लिए ग्रांट जारी की जा रही है और निजी स्कूलों से नाजायज पैसे वसूले जा रहे हैं। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से भेदभाव न कर डीटीएच चैनल के लिए मांगे पैसों के फरमान को वापस लिया जाए। 5वीं से 8वीं तक के स्कूल भी खोले जाए, ताकि बोर्ड की तैयारी आसानी से करवाई जा सकें।

स्कूलों की बात पहुुंचा रहे हैं सरकार तक : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन योगराज शर्मा ने कहा कि डीटीएच चैनल के जरिए सभी बच्चों को कोविड के दौरान सभी विषय की पढ़ाई करवाई गई। सरकार द्वारा डीटीएच चैनल की सेवा देने के लिए सहयोगी राशि लेने संबंधी फरमान जारी किया गया था। स्कूलों की ओर से जो पत्र आ रहे हैं उन्हें सरकार को भेज दिए जाते हैं।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Board asked schools to provide funds for DTH channel services

https://ift.tt/35ebWXp
January 06, 2021 at 05:30AM

No comments:

Post a Comment