Amazon

Wednesday, January 6, 2021

दपंति के कातिल का सीबीआई ने जारी किया स्कैच,2014 में कांग्रेस नेता और पूर्व कौंसिल प्रधान सुरेश गोयल, उनकी पत्नी के कत्ल का मामला

कांग्रेस नेता व पूर्व कौंसिल प्रधान सुरेश गोयल और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में सीबीआई ने आराेपी का स्कैच जारी किया है। आरोपी की जानकारी देने वाले को दो लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। जानकारी के मुताबिक रेलवे रोड पर 2014 में कांग्रेसी नेता व उसकी पत्नी का कत्ल किया गया था और नाती को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लेकिन, अंधे दोहरे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल नहीं हुई तो मामले की जांच करीब दो साल पहले सीबीआई के पास चली गई। अब सीबीआई ने आरोपी का स्कैच जारी किया है। 2018 में सौपी थी जांच : 2018 को सीबीआई अधिकारी जगराओं पहुंचे थे और सीबीआई के सब इंस्पेक्टर अनुभव त्यागी ने अपनी टीम के साथ सुरेश गोयल के साथ पैसे का लेनदेन करने वाले कमिशन एजेंटों समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की थी।

ये था मामला: रेलवे रोड पर 14 मई 2014 को देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुरेश कुमार गोयल के घर घुस कर उनका और उनकी पत्नी शिमला देवी का कत्ल कर दिया था। जबकि उनकी 18 वर्ष की नाती शगुना गुप्ता पर भी कातिलाना हमला करते हुए चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में नाती शगुना ही चशमदीद गवाह थी। उस समय पुलिस के लिये कातिल तो दूर पुलिस यह भी पता नहीं कर सकी थी कि आरोपी घर से बाहर कैसे निकला। क्योंकि घर के बाहर लगा शटर अंदर से ही बंद था। जिसको लेकर कई एसएसपी आए और चले गए। लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद परिवार के लोग मामला हाईकोर्ट ले गए, और हाईकोर्ट के अादेशों के बाद मामला सीबीआई को हल करने को कहा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CBI released scandal of Dapanti's murderer, case of murder of Congress leader and former council chief Suresh Goyal, his wife in 2014

https://ift.tt/3oj5K82
January 06, 2021 at 05:26AM

No comments:

Post a Comment