Amazon

Wednesday, January 6, 2021

आरसी, डीएल के लिए फीस, अपॉइंटमेंट बाहर से करा रहे आवेदक डॉक्यूमेंट अपलोड के नाम पर सेवा केंद्र में देने पड़ रहे 50 रुपए

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा पंजाब के सेवा केंद्रों में डीएल व आरसी संबंधी 35 के करीब सेवाएं शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन, यह आदेश अभी भी सिर्फ नाम के ही हैं। पांच दिनों में एक भी सुविधा सेवा केंद्रों में सही ढंग से शुरू नहीं हो पाई है। आवेदक फीस व अपॉइंटमेंट बाहर दुकानों से एक्सट्रा पैसे दे कटवा रहे हैं। उसके बाद सेवा केंद्र में 50 रुपए अलग से देकर डाक्यूमेंट अपलोड करा रहे हैं। जबकि लर्निंग

लाइसेंस, रिन्युअल व अन्य कोई भी डीएल व आरसी संबंधी काम हो डिपार्टमेंट ने कई तरह के टैक्स जोड़ रखे हैं। इसके बावजूद भी लोगों को सुविधा देने के बजाय 50 रुपए ओर वसूलना शुरू कर दिया है। जबकि फीस जमा करवाते समय डॉक्युमेंट अपलोड वाहन-4 पर हो जाते है। उसके बाद ही फीस काटी जाती है तो दोबारा से अपलोड क्यों।

आवेदक बोले-चार्जेस के नाम पर जनता को जा रहा लूटा

गुरविंदर सिंह रिंपी व रविंदर कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पब्लिक के फायदे की चीज को बंद कर रहा है और अपने फायदे की चीजों को चला रहा है। अगर कोई लर्निंग की फीस 520 रुपए जमा करवाता है तो स्लाॅट बुक करने के 300 रुपए देने पड़ते हैं। उसमें भी कई तरह के टैक्स जैसे यूजर चार्जि, फार्म नंबर-7 फीस, स्केनिंग फीस, सर/यूजर चार्जेस आदि जोड़ कर जनता को लूटा जा रहा है। डिपार्टमेंट को चाहिए कि सेवा केंद्रों में ही फीस काटी जाए और अपॉइंटमेंट बुक की जाए।

सेवा केंद्रों में ही फीस व अपॉइंटमेंट की सुविधा मिले : पुष्पिंदर सिंह व बलदेव सिंह ने बताया कि फीस कटवाने से पहले फार्म अपलोड होते हैं। तो दोबारा सेवा केंद्र द्वारा अपलोड के 50 रुपए मांगना गलता है। सेवा केंद्रों में ही फीस व अपॉइंटमेंट की सुविधा दी जाए। लोकल कार ट्रांसफर के 3720 रुपए वसूले जा रहे हैं। इसमें स्कैनिंग के पहले से ही 20 रुपए जुड़े गए है, फिर दोबारा क्यों। पहले कार ट्रांसफर फीस 100 थी, फिर 300 हो गई, फिर 3000 गुंडा टैक्स लगाया, फिर सोसाइटी, स्मार्ट कार्ड जैसे टैक्स भी जोड़ दिए। 100 रुपए वाली फीस का 3720 कर दिया अब 50 और जोड़ने से 3770 हो जाएगा। सरकार की ओर से सरेआम धक्केशाही है। हर बार सरकार ने फरमान जारी कर पैसे बढ़ा कर मुश्किलें बढ़ाई है कम नहीं की।

काम को लेकर कुछ नहीं बताया गया: सेवा केंद्र के लुधियाना इंचार्ज साहिल ने बताया कि उनके पास अभी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की लेटर आई है कि डीएल व आरसी संबंधी 35 सेवाएं शुरू की जाए। लेकिन, अभी तक कुछ बताया नहीं गया है कि कैसे काम करना है। क्योंकि आईडी के जरिए ही काम शुरू होगा। अभी, फिलहाल आवेदक बाहर से ही अपॉइंटमेंट व फीस कटवाकर आते हैं और यहां लर्निंग का टैब टेस्ट लिया जाता है। इसके अलावा कोई और काम शुरू नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fees for RC, DL, applicants who are making appointments from outside, paying 50 rupees in service center in the name of document upload

https://ift.tt/3pKKxUS
January 06, 2021 at 05:32AM

No comments:

Post a Comment