Amazon

Saturday, January 9, 2021

माई हीरां गेट में किरण बुक शॉप और कॉमर्शियल बिल्डिंग निगम ने की सील

अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर निगम के बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई की है। एटीपी वजीर सिंह की अगुआई वाली टीम ने निगम पुलिस बल के साथ शुक्रवार तड़के ही माई हीरां गेट स्थित किरण बुक शॉप को सील कर दिया। साथ ही उसके पीछे रिहायशी निर्माण को गिराकर बनाई जा रही कॉमर्शियल बिल्डिंग को भी सील कर दिया है। वजीर सिंह ने बताया कि किरण बुक शॉप के निर्माण के लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई थी और न ही कोई नक्शा पास कराया है। शॉप के पीछे रिहायशी निर्माण को गिराकर हॉल की तरह कॉमर्शियल निर्माण हो रहा था, उसे भी सील किया गया है।

दोनों बिल्डिंग के आगे और पीछे के गेट को सील कर नोटिस चिपका दिया गया है। एटीपी ने बताया कि आशंका है शॉप का मालिक ही पीछे की तरफ कॉमर्शियल निर्माण कर पुरानी दुकान से अटैच करने की तैयारी में था। चूंकि अब उसे सील कर दिया गया है, ऐसे में दोनों प्रापर्टी का मालिक एक है या दो अलग-अलग हैं उसका पता लग जाएगा।

प्रतापबाग में डिच चलने के बाद फिर बनीं 5 दुकानेंजॉइंट कमिश्नर ने दुकानें ढहाने के दिए आदेश
जालंधर | प्रतापबाग में अवैध रूप से बन रही दुकानें निगम की कार्रवाई के बाद दोबारा बनकर तैयार हो गई हैं। पूर्व कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने पार्क की तरफ गेट वाली बिल्डिंग में मेन रोड की तरफ शटर लगाने के बाद डिच से उसका लेंटर ध्वस्त करवा दिया था। बाद में प्रॉपर्टी के मालिक ने खुद मजदूरों से इसकी दीवार को तुड़वाया था, लेकिन सियासी शह पर 6 माह बाद एक बार फिर से दुकानों में मेन रोड की तरफ शटर लगाया गया है। मामले की शिकायत पर जॉइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने एटीपी राजिंदर शर्मा को कार्रवाई करने को कहा है, बताया कि दुकानों को डिमॉलिश करने का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर अवैध दुकानें बंद करवाई गई थीं और दोबारा तैयार की गई हैं तो उन्हें ढहा दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kiran Book Shop and Commercial Building Corporation seal in My Hiran Gate

https://ift.tt/38smqEt
January 09, 2021 at 04:49AM

No comments:

Post a Comment