Amazon

Wednesday, September 30, 2020

प्रदेश में 2 हजार गांवों में शहरों की तर्ज पर दौड़ेंगी 5000 मिनी बसें जालंधर के 442 युवा ऑपरेटरों को दिए जा रहे परमिट, बढ़ेगा रोजगार

(अनुभव अवस्थी) राज्य में शहरों की तर्ज पर ही ग्रामीण एरिया में भी परिवहन की सुविधा मिलने वाली है। जालंधर से ग्रामीण एरिया के करीब 210 रूटों पर दौड़ने के लिए 442 मिनी बसों को परमिट मिल गया है। इन बसों के संचालन को अंतिम रूप देने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा सर्वे कराया जा रहा है।

रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) ने सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया है। अगर कोरोना वायरस का खास प्रभाव नहीं रहा तो अगले महीने से चयनित रूटों पर मिनी बसें चलना शुरू हो जाएंगी। वहीं सूबे में 5000 मिनी बसों को परमिट दिया जा रहा है। ये बसें विभिन्न जिलों के 2,000 से अधिक ग्रामीण रूटों पर आम लोगों के आवागमन के लिए चलेंगी।

8 साल से अधर में लटकी रही योजना, 1990 से 2011 में दो बार सरकार ने मॉडिफाई की ट्रांसपोर्ट स्कीम

पीआरटीसी ने प्रदेश में करीब 8 साल पहले में मिनी बसें चलाने की योजना बनाई थी। अगर ऐसा तब हो जाता तो यह पंजाब की पहली सरकारी मिनी बस सेवा होती। इस योजना के तहत पहले चरण में 50 मिनी बसें सड़कों पर उतारी जानी थीं लेकिन बाद में पता चला कि स्टेज कैरिएज परमिट्स का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण रूट परमिट नहीं मिल सकेंगे।

इस कारण सरकार की ग्रामीण एरिया मेंं सरकारी मिनी बसें चलाने का प्लान अधर में लटक गया। सरकार द्वारा 9 अगस्त 1990 में ट्रांसपोर्ट स्कीम नोटिफाई की गई थी, जिसे बाद में 21 अक्टूबर 1997 और 20 दिसंबर 2011 को दो बार माॅडिफाई किया गया। इसी बीच सरकार की इस स्कीम के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सिविल रिट पिटीशन दायर हुई और 2012 में इसका फैसला सरकार के खिलाफ आया। बाद में इस फैसले के खिलाफ 2013 में पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट गई और मामला अब वहां विचाराधीन है।

कस्बों से शहर आने वाले लोगों को होगा ज्यादा फायदा

खास बात यह है कि मिनी बसों के लगभग सभी परमिट युवा वर्ग केे लोगों को दिए जा रहेे हैं। ग्रामीण एरिया के रूटों में मिनी बसों का संचालन शुरू होने से आम लोगों को कई फायदे होंगे। सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो अपने निजी वाहन से हर दिन किसी न किसी काम से कस्बे या फिर शहर को आते हैं। इन लोगों को अब वाहन लेकर नहीं आना होगा और डीजल व पेट्रोल का अतिरिक्त खर्च भी बचेगा। इसके अलावा निजी वाहन चलने कम हो जाएंगे तो पर्यावरण प्रदूषण में तेजी से गिरावट आएगी।

रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे

रूट सर्वे के बारे आरटीओ बरजिंदर सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से ग्रामीण रूटों पर जिन 442 लोगों को मिनी बस के लिए परमिट दिया गया है। उनके सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जल्दी रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5000 mini buses will run on the lines of cities in 2 thousand villages in the state, 442 youth operators of Jalandhar are being given permits, employment will increase

https://ift.tt/3n27WR5
September 30, 2020 at 05:17AM

बेटी के ससुराल से लौट रहे पिता की कार का अंबाला में एक्सीडेंट, एयरफोर्स कर्मी पर केस दर्ज

यमुनानगर में बेटी शिवांगी के ससुराल से परिवार समेत मारुति जैन एस्टिलो में लौट रहे 43 वर्षीय पिता एवं जालंधर के न्यू मॉडल हाउस निवासी रवि पाल अंबाला कैंट में सड़क हादसे का शिकार हो गए। रवि की कार को आई-20 कार लेकर आ रहे वायुसेना कर्मी भूप सिंह राठौर ने टक्कर मार दी। हादसे में रवि की पत्नी शालू गंभीर रूप से घायल हो गईं। कैंट सदर थाना पुलिस ने आरोपी वायुसेना कर्मी भूप सिंह पर केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता एवं एल्यूमीनियम फैब्रिकेशन कारोबारी रवि पाल ने बताया कि उसने कुछ दिनों पहले यमुनानगर में अपनी बेटी की शादी की है। उसे मिलने के बाद 27 सितंबर को यमुनानगर पहुंचे। बेटी के ससुराल में मिलने के बाद 28 सितंबर की देर शाम को घर को चल दिए। कार में बेटा शान भी था। रात 9:15 बजे अंबाला कैंट के मिलिट्री अस्पताल चौक पर एयरफोर्स स्टेशन की तरफ आई-20 कार लेकर आ रहे भूप सिंह ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद जब उसने कार का नंबर नोट किया। गाली-गलौज के साथ-साथ धमकाने लगा। खुद को एयरफोर्स का कर्मचारी बताया। शिकायतकर्ता ने एयरफोर्स कर्मी पर शराब पीकर वाहन चलाने का भी आरोप लगाया। मामला बढ़ा तो वह कार छोड़ कर मौके से चला गया। राहगीरों ने घायल रवि, पत्नी शालू को सिविल अस्पताल कैंट में भर्ती कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 05:15AM

जिले में 162 को संक्रमण की पुष्टि, 4 ने तोड़ा दम, अब तक 12797 लोग हो चुके रोगी

जिले में मंगलवार को कोरोनावायरस के 162 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 25 बाहरी जिलों के हैं। सरकारी आंकड़ों में जिले के 137 संक्रमितों को ही जोड़ा गया है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12797 तक पहुंच गया है। मंगलवार को संक्रमित मरीज फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट के ज्यादा सामने आए हैं। दूसरी तरफ मंगलवार को 4 कोरोना से पीड़ित लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 59 और 66 साल के दो पुरुष हैं जबकि 52 और 80 साल की दो महिलाएं हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से दो मरीजों का इलाज जिले के बाहर प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था जबकि दो जालंधर में ही प्राइवेट अस्पतालों में उपचाराधीन थे। मरने वाले सभी मरीजों को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थीं। अब तक जिले में कुल 385 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले में 1686 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 172849 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 1561943 निगेटिव आए हैं।

रोज किए जाएं 5000 आरटी-पीसीआर टेस्ट
कोरोना का प्रसार रोकने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की और कहा कि रोज जिले में 5000 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाकर मृत्यु दर और कोरोना चेन कंट्रोल की जा सकती है।

इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी गाइडलाइन का पालन जरूर करें। इस मौके एडीसी (विकास) विशेष सारंगल, एसडीएम राहुल सिंधू, एसडीएम गौतम जैन, एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, ईओ पुडा नवनीत कौर बल, जाॅइंट कमिश्नर नगर निगम इनायत गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला, असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत कौर दुग्गल, डॉ. सतिंदर कौर पवार व अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 05:14AM

दोस्त ही हत्यारा; जिस क्लासमेट से मुझे प्यार था, वो अरमान को पसंद करती थी, वह भी करीब रहता था तो कर दी हत्या

थाना कैंट के लाल कुर्ती एरिया में मंगलवार को एनआरआई के 17 साल के बेटे अरमान की हत्या करने वाला उसका 17 साल का दोस्त ही निकला। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुलिस ने कत्ल के बाद जब सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो अरमान का हत्यारा दोस्त घबराया हुआ भागता नजर आया। फिर मोहल्ले के लोगों को फुटेज दिखाकर पुलिस ने बात की तो और सुराग मिल गए।

पुलिस ने युवक के घर रेड की तो उसने वारदात कबूल कर ली। सोमवार देर रात पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया। आरोपी के खिलाफ दादा अशोक कुमार के बयान पर आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश करके जुवेनाइल होम भेज दिया। आरोपी का कोविड टेस्ट भी करवाया गया है।

सिर पर कई बार बैट से वार किए, नहीं मरा तो गला दबाकर सांसें रोक दीं

अरमान और मैं केवी-4 के स्टूडेंट हैं। मुझे अपनी क्लासमेट से प्यार है लेकिन वो लड़की अरमान के ज्यादा नजदीक थी। अरमान अकसर लड़की के करीब रहता था, जिस कारण मुझे अच्छा नहीं लगता था। इसी कारण मैंने अरमान की हत्या की साजिश रची। इसी कारण वह दोपहर तीन बजे भी अरमान के घर गया। इससे पहले अरमान को सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बनाने के लिए कहा था।

मैंने घर जाकर अरमान को टेप लगाकर पहले कुर्सी से बांध दिया। फिर आंखों पर पट्टी बांधी और मुंह पर भी टेप लगा दी। अरमान वीडियो के सामने बैठा था। मैंने पीछे से उसके सिर पर क्रिकेट बैट से कई वार किए, जिससे अरमान के सिर पर मुंह पर कई चोटें लग गर्ईं। जब क्रिकेट बैट मारने से भी उसकी मौत नहीं हुई तो सांसें रोकने के लिए गला दबा दिया। फिर उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर अपने घर चला गया। (....जैसा आरोपी ने पुलिस को बताया)

17 साल उम्र, माता-पिता दोनों सरकारी टीचर

सीआईए इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की उम्र अभी 17 साल है। दो अक्टूबर को उसका जन्मदिन है लेकिन गुस्से में उसने कत्ल जैसा कदम उठा दिया। उसके माता-पिता दोनों भोगपुर के पास सरकारी स्कूल में टीचर हैं। पूरा परिवार पढ़ा-लिखा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद अरमान का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका कैंट के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी तरफ मामला जल्दी ट्रेस करने पर सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुलाजिमों को इनाम देने का ऐलान भी किया।

यह था मामला

कैंट के लाल कुर्ती एरिया में सोमवार को फ्रांस में रह रहे एनआरआई के 17 साल के बेटे अरमान की हत्या कर दी गई थी। वारदात का उस समय पता चला, जब उसके घर के पास रहने वाला युवक शाम 5 बजे खेलने के लिए उसे बुलाने आया। अरमान का शव कंप्यूटर टेबल पर खून से लथपथ मिला। दोस्त के चिल्लाने पर अरमान के परिजन इकट्‌ठे हो गए और उसे अस्पताल ले गए।

वहां अरमान को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने खून से बने फिंगर और फुट प्रिंट देखे और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दीं। अरमान की दादी ने बताया था कि अरमान के पिता फ्रांस में हैं जबकि चाचा उसकी मां और बहन को उसके ननिहाल छोड़ने गया हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Friend only killer; The classmate I loved, who loved Armaan, was also close, so he murdered

https://ift.tt/30gXbAM
September 30, 2020 at 05:13AM

शहर में हर साल होती थी 16 जगह रामलीला, इस बार मंचन पर कोरोना का पर्दा, दशानन के बड़े पुतलों के ऑर्डर भी नहीं

(हेमंत) कोरोना महामारी का असर हर चीज पर पड़ा है। जान-माल के भारी नुकसान के साथ-साथ धार्मिक, सामाजिक रीति रिवाज भी अछूते नहीं रहे। शहर में मुख्यत: 16 जगहों पर रामलीला का भव्य मंचन होता था। सितंबर-अक्टूबर में रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो जाती थीं। इस बार कोरोना के कारण रामलीला का मंचन हो पाना मुश्किल है क्योंकि कई लोगों के एक जगह पर इकट्‌ठा होने से संक्रमण फैल सकता है।

रामलीला का आयोजन करने वालों और कलाकारों का कहना है कि इस बार मंचन न होने से अहसहज महसूस कर रहे हैं। कलाकारों की तो खुराक ही दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तारीफ हासिल करना होता है। लोग उन्हें असली नाम से कम, किरदारों के नाम से बुलाते ही हैं। रामलीला जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है।

सरकार कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन कर रामलीला मंचन की इजाजत दे। इस संबंध में एडीसी जसबीर सिंह ने कहा कि फिलहाल कोई आवेदन नहीं आया है। आवेदन मिलने पर सरकार की गाइडलाइंस के तहत फैसला लिया जाएगा। दूसरी तरफ रामलीला के बाद दशहरे में कई लोगों का कारोबार चमक जाता है। लोग खूब खरीदारी करते हैं। इस बार एक भी कारीगर को बड़े पुतले का ऑर्डर नहीं मिला।

इस बार शांत रहेंगे दशानन, बड़े पुतलों की गर्जना नहीं होगी

कोरोना के कारण इस बार रामलीलाओं में, मैं हूं लंकापति रावण, चारों दिशाएं मेरे नाम से कांपती हैं... के दमदार डॉयलाग सुनने को नहीं मिलेंगे। श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के प्रधान तरसेम कपूर ने कहा कि प्रशासन को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोई हल निकालना चाहिए। कोरोना के डर से लोग सुविधा केंद्र इजाजत लेने भी नहीं जा रहे।

24 साल से रामलीला कर रहे सुधीर तग्गड़ बोले, जिला प्रशासन को बड़े स्तर पर न सही, छोटे स्तर पर मंचन की इजाजत देनी चाहिए। वहीं, 40 साल से रामलीला करवा रहे भगवान शिव मंदिर रामलीला क्लब, लाडोवाली रोड के डायरेक्टर रवि बमोत्रा बोले, हम 12 दिन की डिजिटल रामलीला भी करवाते थे। तैयारी 3 महीने पहले शुरू होती थी। कोरोना ने धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रोक दिए हैं।

पढ़िए शहर में रामलीला का आयोजन करवाने वालों से लेकर कारोबारियों के जज्बात

  • कमेटियां

प्लानिंग थी पर प्रोग्राम टाल दिया गया

उपकार दशहरा कमेटी आदर्श नगर के प्रधान बृजेश चोपड़ा ने बताया कि 1981 से दशहरा करवाया जा रहा है। अब वे डिजीटल रूप से पर्व मनाते हैं। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले इलेक्ट्रानिक तारों से जोड़े जाते हैं। जो दूर से बटन दबाते ही धू-धू कर जल उठते हैं। इस बार प्लानिंग थी पर कोरोना के कारण प्रोग्राम टाल दिया गया।

रेल हादसे से लगी दशहरे को नजर

श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के प्रधान तरसेम कपूर ने बताया कि 2018 में हुए रेल हादसे से पर्व को नजर लग गई। 2019 में भी इजाजत नहीं मिली और इस बार कोरोना के कारण प्रोग्राम रद्द हो गया। ऐसे त्योहार संस्कृति के प्रतीक हैं। प्रशासन गाइडलाइन जारी करके इसकी इजाजत दे सकता है।

40 साल में पहली बार नहीं होगा मंचन

भगवान शिव मंदिर रामलीला क्लब लाडोवाली रोड के डायरेक्टर रवि बमोत्रा ने बताया कि 40 साल से रामलीला मंचन करवा रहे हैं। कभी ऐसा संकट नहीं देखा। साल 1984 में जब इमरजेंसी लगी थी, तब भी उनके क्लब को प्रशासन से मंचन की इजाजत मिली थी। प्रशासन की इजाजत मिली तो मंचन करेंगे।

  • किरदार

रामलीला से 24 साल से जुड़े हैं तग्गड़

रामलीला में 24 साल से रोल कर रहे सुधीर तग्गड़ कहते हैं कि 8वीं में पढ़ते थे तब से रामलीला का हिस्सा हैं। अंगद से शुरुआत की और सुग्रीव, कुंभकरण, हनुमान के बाद अब 13 साल से रावण का किरदार निभा रहे हैं। कोरोना की वजह से धार्मिक कार्यक्रम को एक तरह से नजर लग गई है। पता नहीं कब हालात सामान्य होंगे।

घर में गूंजते हैं विभीषण के डायलॉग

वेद प्रकाश उर्फ बिट्‌टा 1986 से विभीषण का रोल अदा कर रहे हैं। कहते हैं- असल जिंदगी तो टेल की है लेकिन शौक के लिए रामलीला में रोल निभाता हूं। रामलीला न होने का दुख है। दिल में उत्साह है तो उसे रोका नहीं जा सकता। घर में ही विभीषण के किरदार वाले डायलॉग बोलता रहता हूं। इससे मन शांत हो जाता है।

रामलीला हो या न हो, प्रैक्टिस कर रहे

20 साल से रामलीला में अलग-अलग किरदार निभा रहे राजेश कुमार कहते हैं कि बचपन में रामलीला देखने का चाव था। बाद में भागीदारी का मन बन गया। 9 साल से मेघनाद का किरदार निभा रहा हूं। रामलीला न होने का दुख है। घर में डायलॉग की प्रेक्टिस कर रहे हैं। अब तो लोग कलाकारों को उनके किरदारों के नाम से बुलाते हैं।

  • बाजार

हर साल 6-7 लाख की कमाई थी

राजीव कश्यप बोले, कभी ऐसी मंदी नहीं देखी। अमृतसर के सुच्चा सिंह को जालंधर से आतिशबाजी के ऑर्डर मिलते थे लेकिन इस बार एक भी कमेटी ने उनसे संपर्क नहीं किया। हर साल 6 से 7 लाख रुपए का कारोबार होता था। इस बार उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बेरोजगार होकर घर में बैठे हैं।

2 महीने में साल का कारोबार होता था

कारीगर संजीवन लाल, चंद्र प्रकाश, मनजीत, सन्नी ने बताया कि दशहरे से 3 महीने पहले ही पुतलों के ऑर्डर आ जाते थे। कारीगर व्यस्त रहते थे। दो महीने में इतना काम हो जाता था कि पूरा साल परिवार पल जाता था। इस साल सभी 7 महीने से खाली बैठे हैं। दुकानें खुली हैं पर सामान लेने वाला कोई नहीं।

एक महीना बचा, एक भी ऑर्डर नहीं

बांसां वाला बाजार में कई साल से कारोबार कर रहे गोल्डी आहूजा ने कहा कि जालंधर ही नहीं, पंजाब के दूसरे शहरों से भी लोग दशहरे से दो महीने पहले पहले ही बांसों की खरीद के लिए आते थे। इस बार कोरोना के कारण अभी तक एक भी ऑर्डर नहीं मिला जबकि दशहरे को एक महीने से भी कम समय बचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Every year in the city, there was 16 places of Ramlila, this time the curtain of Corona on stage, not even orders for large effigies of Dashanan

https://ift.tt/36hoXAJ
September 30, 2020 at 05:08AM

किसान धरनों में माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग, एसएसपी को शिकायत

शिव सेना पंजाब की एक बैठक राष्ट्रीय प्रचारक कश्मीर गिरी के निवास स्थान पर हुई। जिसमें शिवसेना पंजाब के उप प्रधान अवतार मौर्य, सिटी चेयरमैन संजीव कुमार, विशाल बत्ता, राजा गिरी, साबर गिल उपस्थित हुए। बैठक में महंत कश्मीर गिरी और अवतार मौर्या ने कहा कि पंजाब के किसानों की मांग का समर्थन पंजाब के सभी हिंदू व्यापारी भी दे रहे हैं। जिससे पता चलता है कि पंजाब में हिंदू सिख भाईचारा बहुत अच्छा चल रहा है।

लेकिन कुछ देश के गद्दार ऐसे समय का गलत फायदा उठा कर पंजाब को देश से तोड़ने की कोशिश में लग चुके हैं। बीते दिन किसान विरोधी धरने पर खालिस्तान के लोगों ने पंजाब को अलग देश की मांग को लेकर पंपलेट बांटे थे। जिसकी शिकायत शिवसेना पंजाब के नेताओं ने एसएसपी को दी है। गिरी और मौर्य ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे धरनों पर अगर देश विरोधी लोगों ने फिर से ऐसा कुछ किया तो प्रशासन उन पर कार्रवाई करें, नहीं तो शिव सेना पंजाब अपनी तरफ से विरोध प्रदर्शन करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complaint to SSP, demanding action on those who spoil the atmosphere in the farmer protests

https://ift.tt/30hbVPO
September 30, 2020 at 05:00AM

अनाज मंडी साहनेवाल में धान की सरकारी खरीद शुरू

अनाज मंडी साहनेवाल में धान की सरकारी खरीद शुरू करवाई गई। इस ख़रीद की शुरुआत ख़रीद एजेंसी पनग्रेन की तरफ से शेर-ए -पंजाब ट्रेडर्स की दुकान पर पड़ा धान की फ़सल गांव कडि्याना खुर्द के किसान दलवीर सिंह की ढेरी 1888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी गई। इस मौके पर मार्केट कमेटी साहनेवाल के चेयरमैन दलजीत सिंह अटवाल और साहनेवाल नगर कौंसिल के प्रधान कैप्टन सुखजीत सिंह हरा, सरपंच गुरदीप सिंह, श्रवण नाथ, एडवोकेट रमनीत सिंह गिल ज़िला परिषद मैंबर, कौंसलर पाल सिंह ग्रेवाल, स‌त‌िन्दरजीत सिंह कूंम खुर्द मौजूद थे।

इस मौके चेयरमैन दलजीत सिंह अटवाल ने कहा कि कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए सरकार की हिदायतें अनुसार मार्केट कमेटी साहनेवाल के अधीन पड़तीं मंडियों में पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। जिससे किसान, आढ़तियों और मंडी में काम करने वाली लेबर को किसी भी किस्म की कोई परेशानी न आ सके। साथ ही कहा कि इस बार तीन ख़रीद एजेंसियां पनग्रेन, मार्कफेड और वेयर हाउस की तरफ से मंडी में धान की खरीद की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government procurement of paddy started in Grain Market Sahnewal

https://ift.tt/33c8H28
September 30, 2020 at 04:59AM

मोटरों से मेन केबल तार, ग्रिप चोरी, पायल में चोर गिरोह का आतंक, लगातार हो रही वारदातें

पायल इलाके में इन दिनों चोर गिरोह ने आतंक मचाया हुआ है। इलाके में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। जबकि पुलिस के हाथ खाली हैं। गांव अलूणा तोला निवासी किसान चरनजोत सिंह चीमा ने बताया कि 28 सितंबर की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी मोटर के साथ साथ कई अन्य मोटरों से मेन केबल तार, ग्रिप चुराते हुए फरार हो गए।

वहीं, उन्होंने कई मोटरों पर बने कमरों के ताले तोड़ कर वहां से भी सामान चुरा लिया। जिसके चलते हर किसान का कम से कम 10 से 15 हज़ार रुपए का नुकसान गया है। गांव अलूना मियाना से एक गरीब किसान जसप्रीत सिंह की 3 भैंसें कोई चोर चोरी करके ले गया था। जिसकी खोज में किसान तथा अन्यों की तरफ से जब इलाके में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो कथित चोर जिस गाड़ी में भैसें चुरा कर ले गया था।

उसका गांव इकोलाहा तक पता चल सका, जिस सबंधी पुलिस को भी सूचना दी गई थी। लेकिन, अभी तक चोरी हुई भैसों का कोई सुराग नहीं लगा। इसी तरह पायल के वाॅर्ड नंबर एक राईमाजरा में करीब 10 दिन पहले भी एक महिला से एक कार में सवार दो महिलाएं सुबह 9 बजे के करीब उसको झांसे में लेते हुए उसकी सोने की चूड़ियां लेकर फ़रार हो गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Main cable wires, motor theft from motors, terror of thief gang in Payal, incessant incidents

https://ift.tt/3cIPs3t
September 30, 2020 at 04:58AM

एसएसपी ऑफिस के बाहर लिप वर्करों ने लगाया धरना, बुजुर्ग की दस्तार की बेअदबी और पार्टी नेताओं को पीटने वाले पुलिस कर्मियों पर केस करने की मांग की

20 सितंबर को पायल थाने में हुए हंगामे के बाद पुलिस के डंडों से घायल हुए लोक इंसाफ पार्टी के लोकसभा हलका इंचार्ज मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, सरबजीत सिंह कंग और अन्य के अलावा बुजुर्ग की दस्तार की बेअदबी करने वाले पुलिस कर्मियों पर करवाई की मांग को लेकर पार्टी प्रमुख सिमरनजीत सिंह बैंस की अगुवाई में पार्टी ने खन्ना में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया। इस दौरान पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का भी आरोप लगाया। बैंस ने कहा कि वायरल हुई वीडियो में दस्तार की बेअदबी साफ दिख रही है। लेकिन अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर इंसाफ न मिला तो रोड जाम किया जाएगा। इस मौके पर इंजी. मानविंदर सिंह ग्यासपुरा, हल्का खन्ना इंचार्ज सर्बजीत सिंह कंग, जगविंदर सिंह काला, अवतार सिंह, हरजिंदर सिंह, भुल्लर भट्टियां, हरिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, विक्की जसपालों, सतवंत तुरमुरी, सिकंदर सिंह, रघुवीर सिंह, बलबीर सिंह, फौजी बेअंत सिंह, मनजोत सिंह, दीपी बाबा, सतवीर सिंह सरपंच, दीवान सिंह खालसा, चेयरमैन गुरमीत सिंह, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे। उधर, एसएसपी खन्ना हरप्रीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिसकी भी गलती होगी। उस पर केस दर्ज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:57AM

मैरिज पैलेस, डीजे, टेंट, हलवाई, कैटरिंग, बैंड बजे वाले सड़क पर उतरे, अमलोह रोड पर धरना

पंजाब लाइट साउंड एसोसिशन की अगुवाई में डीजे, मैरिज पैलेस, टेंट, हलवाई, कैटरिंग, फोटोग्राफर, कलाकार, बैंड बाजा, लाइट साउंड सिस्टम से जुड़े लोग सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे। जीटी रोड पर ग्रीन लैंड होटल से लेकर अमलोह रोड तक रोष मार्च निकाला गया, जिसके बाद अमलोह रोड चोंक पर धरना दिया गया।

धरने में खास तौर पर एसोसिशन के पंजाब प्रधान प्रकाश चंद काला, सेक्रटरी विनोद कुमार बिट्टू, खन्ना प्रधान दविंदर सिंह तग्गर, मनवीर सिंह डिंपल के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। इस दौरान वक्तओं ने कहा कि आज के धरने से पंजाब सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की गई है। इस दौरान सरकार के नाम नायब तहसीलदार विश्वजीत सिंह को मांग पत्र भी दिया गया।

लेकिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते समय लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा न ही लोगों के मास्क पहने थे। अमलोह रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए वक्तओं ने कहा कि सीएम के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द उनके बंद पड़े रोजगार को खोलने की इजाजत मांगी गई है। एसो. पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले 7 माह से मैरिज पैलेस, टेंट, हलवाई, कैटरिंग, फोटोग्राफर, कलाकार, बैंड बाजा, डीजे व लाइट आदि का काम करने वाले बिल्कुल बेरोजगार बैठे हैं, जिसके चलते उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।

अपने मकानों दुकानों के किरायों के साथ-साथ बच्चों की फीस भरने में भी वह लोग असमर्थ हैं। अब जब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए लगभग सभी रोजगारों को खोलने की इजाजत दी है, तो उनके साथ क्यों भेदभाव किया जा रहा है।

इस मौके पर चेयरमैन कमल, उप प्रधान पंजाब मनमोहन ज्योति, मंडल प्रधान रोहित राणा, मनवीर सिंह डिंपल, अजय कुमार, सोनू, अशोक बक्शी, इला दत्ता, नीला, जोरा, मनप्रीत सिंह, हैप्पी, सरताज, रिंकू, जगतार सिंह, बृजेश कुमार, दारा सिंह, गायक बिट्टू खन्ने वाला, बलवीर राय, बिल्लू साउंड, शक्ति साउंड, पासी टेंट, निशी टेंट, सतीश ठेकेदार, नोनी, पवित्र सिंह गिल प्रधान पैलेस एसो., जोशी, लक्की टेंट, बी-21 साउंड, मोहन हलवाई, अनिल शर्मा डालर प्रधान फोटोग्राफर एसो., जस्सा फोटोग्राफर, गगनदीप भादसों, हरीश, बब्बू हलवाई, प्रताप, मोनू डीजे, सुशील अरोड़ा मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Marriage palace, DJ, tent, confectioner, catering, band landed on AM road, picket on Amloh road

https://ift.tt/2ScLvKW
September 30, 2020 at 04:56AM

समाजसेवी स्व. कुकेश कुमार लांबा को गणमान्याें ने दी अंतिम विदाई

पंजाब के मालवा इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी वेद दयाल चंद लांबा के समाजसेवी और कांग्रेस के बड़े नेता सुपुत्र कुकेश कुमार लांबा का हार्ट अटैक से निधन हाे गया था। उनके अचानक निधन पर लोक सभा हल्का फतेहगढ़ साहब से सांसद डॉ. अमर सिंह, कांग्रेस के हलका इंचार्ज कामिल बोपाराय, एसजीपीसी के मेंबर जत्थेदार जगजीत सिंह तलवंडी, पूर्व विधायक रंजीत सिंह तलवंडी .विधायक जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल, शिअद के हलका इंचार्ज बलविंदर सिंह संधू, पूर्व काैंसलर गणेश बहादर, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान रमेश शारदा, अमनदीप सिंह गिल, सुदर्शन जोशी, सलिल जैन, एस.एस जैन सभा के प्रधान ललित जैन, किराना मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान एवंत जैन, नगर कौंसिल के पूर्व उप प्रधान ठेकेदार धर्मपाल काका, हेयर सलून एसोसिएशन के प्रधान चिंत राम, अग्रवाल सभा के सरपरस्त राकेश अग्रवाल व मंदिर शिवाला खाम प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रपाल गोल्डी ने परिवार साथ शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन भेंट किए। उनकी अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि समागम 8 अक्टूबर को दोपहर को 1 से 2:00 तक मंदिर शिवाला खाम वाला में होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:54AM

सरकारी स्कूल में दो एयर कंडीशन हाई टेक स्टूडियो समर्पित

सरकारी प्राइमरी स्कूल खन्ना-8 में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्मदिवस पर सरप्रस्त संस्था तथा स्कूल अध्यापकों ने बच्चों की ऑनलाइन क्लासों के लिए 2 एयर कंडीशन हाईटेक ऑनलाइन स्टूडियो तैयार करते हुए स्कूल को समर्पित किए। मुख्य मेहमान के रूप में बीपीईओ खन्ना-1 व 2 मेला सिंह तथा पूर्व पार्षद गुरमीत नागपाल ने शमूलियत की। संस्था सरपरस्त पदाधिकारियों तथा गणमान्यों ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।

मेला सिंह ने कहा कि अध्यापक कोरोना काल के दौरान भी बच्चों को लगातार ऑनलाइन माध्यम से वीडियोज आदि बना कर शिक्षा दे रहे हैं व इस आधुनिक स्टूडियो से बच्चे शिक्षा को ओर बढ़िया तरीके से समझने में सक्षम होंगे। पूर्व पार्षद गुरमीत नागपाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह की सोच के अनुसार सारे समाज को शिक्षित होना जरूरी है।

स्कूल प्रमुख सतवीर सिंह रौणी ने मुख्य मेहमानों, संस्था के सदस्यों का स्कूल की मदद करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर परमिंदर चौहान, हरदीप सिंह बाहोमाजरा, हरविंदर हैप्पी, कुशलदीप शर्मा, वरिंदर अग्निहोत्री, नवदीप सिंह, प्रोमिला, मीनू, किरनजीत कौर, अमनदीप कौर, बलवीर कौर, नीलू मदान मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:53AM

ट्रैफिक पुलिस ने निकाला पैदल मार्च रोड पर कब्जे करने वालों को हिदायत, दुकानदारों ने 10-10 फुट सड़कों पर कर रखा है कब्जा, लग रहा जाम

लाेगाें काे ट्रैफिक के प्रति जागरुक करने के लिए डीएसपी सुखदेव सिंह रंधावा ने पैदल मार्च निकाला। पुलिस कर्मियों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बाइक को सही तरीके से पार्क करने और दुकानदार सामान दुकान के अंदर रखें और कार मालिक अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर खरीदारी करें। पुलिस विभाग ने तहसील रोड से पैदल मार्च शुरू कर रानी झांसी चौक, कमल चौक, कुक्कड़ चौक, अनारकली बाजार, सब्जी मंडी रोड से होते हुए शहर भर में आमजन व दुकानदारों को जागरूक किया।
दुकानदारों ने कर रखा है कब्जा : वहीं, एक महीने से ज्यादा समय से ट्रैफिक समस्या को हल करने में लगे ट्रैफिक विभाग के डीएसपी सुखदेव सिंह रंधावा का गुस्सा आमजन व दुकानदारों पर दिख रहा था। उन्होंने कहा कि पहले खुद ही शहर के लोग ट्रैफिक समस्या को लेकर शिकायत करते हैं और खुद ही रूल तोड़कर जहां दिल किया बाइक गाड़ी खडी कर देते हैं और दुकानदार 10-10 फुट सड़कों पर कब्जे कर दुकानें सजा कर बैठ जाते हैं। जब पुलिस कारवाई करती है तो पुलिस विभाग को बुरा भला कहा जाने लगता है।

उन्होंने कहा कि आमजन की समस्या को देखते हुए शहर निवासियों की राय लेकर उनके द्वारा सड़कों पर लाइनें लगा दी गई। ताकि वाहन खड़े करने में दिक्कत न आएं। इसके बावजूद दुकानदार न तो सामान दुकान के अंदर रखता दिखाई दिया। न समान खरीदने वाले लोग गाड़ी पार्क करते दिख रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि अब ऐसा नहीं लोग खुद सुधर जाए नहीं तो पुलिस सुधारेगी। बता दें कि दुकानदारों ने दोनों तरफ से 10-10 फुट सड़क पर कब्जा कर रखा था। ऊपर से सामान खरीदने आए लोग गाड़ी सड़क पर पार्क कर देते थे। जिस कारण शहर में कई-कई घंटे जाम लगा रहता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोगांे को बैनर लेकर जागरूक करती ट्रैफिक पुलिस।

https://ift.tt/344PNJK
September 30, 2020 at 04:52AM

helpdeskldheast@gmail.com पर करें आरसी लाइसेंस संबंधी शिकायत

ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर सेक्टर-32 में आवेदकों को समय पर लाइसेंस नहीं मिल पा रहे। इस कारण उन्हें सेंटर के कई चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके मद्देनजर एसडीएम बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने ट्रैक का दौरा कर आवेदकों की समस्याएं सुनी और ईमेल आईडी जारी की। अब helpdeskldheast@gmail.com पर लर्निंग-ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी मदद और कंप्लेंट भेज सकते हैं।

2-3 दिनों में शिकायत हल की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 के कारण निश्चित आवेदकों को ट्रैक पर आने की इजाजत है। काम शुरुआत में प्रभावित हुआ, मगर अब पेंडेंसी निपटा दी गई है। फाइलें अप्रूवल के लिए पेंडिंग थी, उसे भी निपटा दिया गया है। किसी भी आवेदक को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:51AM

रोड का कई बार हो चुका है उद्घाटन, एक बार काम भी शुरू हुआ, पर अब भी खस्ताहालत में

वाॅर्ड नंबर 12, 13, 14 की खस्ताहाल सांझी सड़क को एक साल से सीवरेज पाइप डलने का इंतजार है। मेन रोड के कई बार उद्धघाटन हो चुके हैं, जबकि करीब एक साल पहले टेंडर भी दिए जा चुके हैं। एक बार सड़क बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया लेकिन लोगों के विरोध के बाद इसे रोक दिया गया। लोगों का कहना था कि इलाके में सीवरेज लाइन जाम पड़ी है बिना उसका हल किये सड़क बनाने का कोई फायदा ही नहीं है। लोगों ने कई बार प्रदर्शन भी किये लेकिन प्रशाशन पर इसका कोई असर नही हुआ।

अब इसे नगर कौंसिल की नालायकी ही कहा जाएगा कि खस्ताहाल सड़क से तीन वार्डो के करीब 8 हजार लोग परेशान है, रोजाना हादसे हो रहे हैं, लेकिन नगर कौंसिल आंख बंद करी बैठी है। पांच साल नगर कौंसिल में कांग्रेस की सत्ता रही है, इस दौरान शहर में कई ठीक ठाक सड़को को उखाड़कर नई बना दी गई है पर जिस खस्ताहाल रोड से हजारों लोग परेशान है उसकी सार ही नही ली गई।

वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के पार्षद गुरमीत नागपाल, वार्ड 14 से बीजेपी के पार्षद सुधीर सोनू और वार्ड नंबर 13 से अकाली दल की पार्षद जसबीर कौर भी लोगों को राहत नहीं दिलवा पाएं है। ऐसा नही की पार्षदों ने लोगों की समस्या नही उठाई पर प्रशाशन पर इसका कोई असर नही है। किसी भी समय नगर कौंसिल चुनावो की घोषणा होने वाली है ऐसे में दोबारा लोगों के पास वोट मांगने जाना परेशानी पैदा कर सकता है। ठेकेदार अरुण ने बताया कि उन्होंने तो सड़क बनाने का काम भी शुरू करवा दिया था, लेकिन काम को बीच में ही रुकवा दिया गया। वह खुद कई बार काम शुरू करवाने को कह चुके हैं।

मामले की नहीं जानकारी
नगर कौंसिल के नवनियुक्त ईओ चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नही है वह देखकर ही बता सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खस्ताहाल सड़क की लेफ्ट साइड वाॅर्ड 13, राइट साइड वार्ड 12 और सामने वाॅर्ड 14 पड़ता है।

https://ift.tt/3cOLYwb
September 30, 2020 at 04:51AM

जेल से छूटते ही आरोपी को उठा ले गई पुलिस, हंगामा

ताजपुर रोड इलाके में एक आरोपी के छूटते ही उसे पुलिस ने उठा लिया। जिसके बाद उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन उक्त मामले को पुलिस ने बढ़ने नहीं दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई भी वाकया नहीं हुआ और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्र बताते हैं कि एक मामले में पिछले लंबे समय से जेल में बंद आरोपी को जमानत मिली थी।

जिसके बाद उसके परिजन उसे लेने को जेल के बाहर खड़े थे। जब उसे लेकर जाने लगे तो पुलिस की टीम पहुंच गई, जोकि उक्त युवक को किसी और मामले में उठाकर ले गई। परिवार ने विरोध किया। मगर वो उसे साथ ले गए। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों शिमलापुरी में 4.43 लाख की लूट के मामले में उक्त युवक का जिक्र हुआ था। उसी सिलसिले में ये सब हुआ। लेकिन, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:47AM

ग्राम सभा के बारे में पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘आप’ जल्द करेगी हेल्पलाइन जारी

आम आदमी पार्टी बुधवार से सभी गांवों के सरपंचों से अपील कर कृषि कानूनों के विरोध में ग्राम सभा बुलाएगी। मुहिम के अंतर्गत ही भगवंत मान खुद गांवों में जाकर ग्राम सभा बुलाएंगे। साथ ही कानून का डटकर विरोध करेंगे। ये जानकारी भगवंत मान ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी। पंजाब मामलों के इंचार्ज, विधायक जरनैल सिंह और विपक्ष की उप-नेता बीबी सरबजीत कौर माणुके के साथ मान ने भाजपा, कांग्रेस, शिअद पर किसान विरोधी होने के आरोप लगाए।

मान ने ग्राम पंचायतों-सभाओं को लोकतंत्र की जड़ें करार देकर कहा कि लोकतंत्रीय व्यवस्था का गला दबा कर देश खासकर किसानों पर थोपे जा रहे काले कानूनों को लागू होने से रोकने के लिए गांवों की ग्राम सभाएं कारगर हथियार साबित हो सकती हैं। भगवंत मान ने पंजाब के समूह सरपंचों से अपील की कि राजनीति से ऊपर उठकर गांवों में ग्राम सभा बुलाओ और इस कानून का डटकर विरोध करो।

जनरैल सिंह ने कहा कि ‘आप’ ने पूरे पंजाब में शुरू की मुहिम ग्राम सभा लाओ, गांव बचाओ-पंजाब बचाओ मुहिम के अंतर्गत यदि किसी ने भी ग्राम सभा से जुड़ी कोई जानकारी लेना चाहता है तो उसके लिए आप पंजाब जल्दी ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी।

बादलों ने घोंपा किसानों की पीठ में छुरा

बादलों ने कृषि विरोधी कानूनों की महीनों से जोरदार वकालत कर किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है। एक तरफ सुखबीर रैलियां रख रहे हैं और किसानों के संघर्ष को ‘तारपीडो’ कर किसानों के हितों में भाषण दे रहे हैं। वहीं, कैप्टन कह रहे हैं कि इन कानूनों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और इन किसान विरोधी घातक बिलों को हरसंभव वापस करवा कर रहेंगे।

वास्तविकता यह है कि कैप्टन-बादल दोनों नाटक कर रहे हैं, इन दोनों ने मिलकर कृषि विरोधी काले कानूनों को पास करवाने में अहम भूमिका निभाई है और अब किसानों समेत हर वर्ग को गुमराह कर रहे हैं। कैप्टन कह रहे हैं कि वह ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएंगे, जोकि अभी तक बुलाई नहीं गई।

2022 के चुनावों में भाजपा सभी 117 विस सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार : शर्मा
अकाली-भाजपा गठबंधन टूटने के चंद दिनों में ही दोनों पार्टियों में अब राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ने लगी हैं। पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा मंगलवार को शहर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल की अगुवाई में अकाली नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया।

बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले अकाली नेता रविंदर वर्मा और गुरदेव सिंह पहले पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया और पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल के करीबी रह चुके हैं। अश्वनी शर्मा ने ऐलान किया कि 2022 के चुनावों में इस बार भाजपा 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।

किसानों को गुमराह कर रही शिअद-कांग्रेस
शर्मा ने कहा कि किसानों के बिल को पास करने से पहले तीन महीने तक सुखबीर बादल लगातार संपर्क में रहे हैं और बिल के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कटाक्ष कर कहा कि उन्होंने या तो बिल पढ़ा नहीं है, अगर पढ़ा है तो किसानों को जान-बूझकर गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से किसानों को गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि गुमराह करते समय ये बिल की असलियत बात तो किसानों को बता ही नहीं रहे हैं, जबकि जो बिल में बात नहीं है, वो अपनी तरफ से जोड़कर किसानों को गुमराह करने के लिए कही जा रही हैं।

उन्होंने किसानों से अपील की कि भाजपा की तरफ से एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो किसानों से मुलाकात करते हुए उनकी हर बात का जवाब देगी और बिल उनके हक में है, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:46AM

अस्पताल ने 1 किलोमीटर कैंपस रन के साथ मनाया हृदय दिवस

मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में विश्व हृदय दिवस के मौके पर 1 किलोमीटर कैंपस रन कार्यक्रम कराया गया। इसमें लगभग 70 डॉक्टर्स, प्रशासनिक कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ हिस्सा लिया। अभियान का नेतृत्व मुख्य कार्यकारी अफसर डॉ. संजीव के उप्पल ने किया। अस्पताल के अध्यक्ष जवाहर लाल ओसवाल ने वेब लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. उप्पल ने कहा एक्सरसाइज स्वस्थ दिल के लिए जरूरी है। हर रोज की एक्सरसाइज दिल की शक्तिशाली बनाती है। शोध में पाया गया है कि जितनी ज्यादा देर आप बैठते हैं, उतना ही दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कंप्यूटर पर काम करते समय ब्रेक लेते रहें और ज्यादा देर न बैठें। हेड ऑपरेशन्स योगेन्द्र अवधिया ने बताया कि मोहनदेई ओसवाल अस्पताल द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hospital celebrated heart day with 1 kilometer campus run

https://ift.tt/2Gl9eG4
September 30, 2020 at 04:43AM

मालिक से माल लेकर पैसे नहीं लौटाए, फिर तीसरी बार ऑर्डर उठाने से मुकरा, 10 माह की जांच के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज

होजरी कारोबारी से लाखों का माल लेने के बाद पैसे न लौटाने वाले कंपनी के जीएम के खिलाफ बस्ती जोधेवाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपी की पहचान राहों रोड के अभिषेक अग्रवाल के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच अफसर राजकुमार ने बताया कि आरोपी अभी फरार है। किचलू नगर के सुनील जैन ने बताया कि उनकी गोपाल नगर इलाके में मोना एक्सपोर्ट के नाम से वुलन इंडस्ट्री है। वो पिछले कुछ सालों से आरोपी की कंपनी को माल तैयार कर बेचते थे।

कुछ समय पहले आरोपी ने पहले 6.10 लाख, दूसरी बार में 6.69 लाख का माल बनवाया और ले गए। इसके बाद आरोपी ने फिर उन्हें एक ऑर्डर दे दिया। पीड़ित सुनील ने जब ने उससे पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। वो कई बार उनकी फैक्ट्री भी गए, लेकिन हर बार उन्हें बेइज्जत कर आरोपी वहां से भेज देता था। आरोपी ने जो माॅल का ऑर्डर देकर बनवाया था, उसे उठाने को कहा तो उसे भी उठाने से मना कर दिया। इससे उनका काफी नुकसान हुआ। 29 नंवबर 2019 में उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी और फिर जांच शुरू हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:42AM

आर्थिक तंगी में मां ने 4 माह की बेटी को 4 हजार में बेचा, पुलिस के पास पहुंचा मामला

साहिब लाॅकडाउन के बाद आर्थिक तंगी में मां ने अपनी 4 माह की बेटी केवल चार हजार रुपए में गोद देकर बेच दी। जिसका खुलासा होने पर कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर झुग्गियां बना कर रहते हैं। बच्ची की मां ने बताया कि घर में पहले ही गरीबी व पैसों की कमी है और तीसरा बच्चा होने से उसका पालन-पोषण करना मुशिकल है।

गांव की ही एक महिला ने उसकी 4 माह की बेटी एक परिवार को गोद देने काे रजामंद किया। इसके बाद गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहिब के बाहर ही मां अपनी बच्ची को लेकर आई और वहां बच्ची को गोद लेने वाला परिवार भी पहुंचा। बेटी को गोद देने से पहले मां ने अपना दूध पिलाया। फिर परिवार को दे दिया। जिस बदले उसे केवल 4 हजार रुपए दिए गए।

बच्ची को बेचने का मामला जब समाजसेवी काॅमरेड जगदीश राय बौबी और अन्य को पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। लेकिन, गोद लेने वाला परिवार बच्ची को लेकर चला गया था। वहीं, माछीवाड़ा पुलिस ने मौके पर पूछताछ की। सौदा करवाने वाली महिला से गोद देने वाली मां की पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बच्चा उसने अपनी रजामंदी से दिया है। पुलिस ने लड़की को गोद लेने वाले परिवार और बच्ची की मां समेत दोनों को थाने बुलाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:41AM

महिला जांच अफसर के खिलाफ रेप पीड़िता ने दी शिकायत, कहा-रिश्वत मांग रही पुलिस, विजिलेंस ने दर्ज किए बयान

दुष्कर्म पीड़िता ने उसके मामले की जांच कर रही महिला मुलाजिम पर उससे रिश्वत मांगने का आरोप लगा इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। मामले को गंभीर देखकर विजिलेंस टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इसके पहले चरण में पीड़ित युवती के बयान ले लिए गए हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2019 में हिमाचल के रितेश नाम के युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे और फिर शादी से मुकर गया। पीड़िता ने फोकल पॉइंट थाने में इसकी शिकायत दी थी। इसके बाद उसमें पर्चा दर्ज हो गया। इसकी जांच महिला सब-इंस्पेक्टर को दी। उसने आरोप लगाया कि मुलाजिम ने उससे रेड करने के बदले में 10 हजार की रिश्वत मांगी, जोकि उसने अपनी अंगूठी बेचकर दिए।

इसी तरह से उसने जन्मदिन पर उससे दो हजार रुपए लिए, ये सिलसिला कई बार हुआ। मगर उसकी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सीपी दफ्तर के बाहर धरना भी दिया था, कोई हल तो नहीं हुआ। उलटा आरोपी की जमानत हो गई। अब परेशान होकर उसने विजिलेंस में शिकायत दी। इसकी जांच शुरू हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3jgx5Fg
September 30, 2020 at 04:40AM

8 करोड़ के 5 हजार वाहन कंडम; केस खत्म- फाइलें बंद, जब्त वाहनों को लेने नहीं आए मालिक, अब खरीदार भी नहीं

(गगनदीप रत्न) जिले के थाने-चौकियां किसी कबाड़खाने से कम नहीं, क्योंकि पिछले 15 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी यहां रखी केस प्रॉपर्टी (वारदातों और घटनाओं में शामिल वाहन) को नीलाम नहीं किया जा सका। नतीजतन पुलिस थानों के हालात ये हो गए कि यहां खड़े वाहनों पर घास तक उग आई। दोपहिया में से किसी की टंकी गायब है तो किसी का टायर नहीं है।

इसी तरह से चौपहिया वाहनों में से स्टीरियो और साइड मिरर तक नहीं हैं। आंकड़ों की बात करें तो जिला पुलिस (लुधियाना, खन्ना और जगराओं) के थानों में 5 हजार वाहन खड़े हैं। इन सबकी औसतन कीमत 10 हजार से एक लाख तक की है, इन सब को मिलाया जाए तो करीब 8 करोड़ का आंकड़ा पार होता है। मगर देखना होगा कि महकमे की तरफ से इन वाहनों की कितनी कीमत आंकी जाती है। ज्यादा वाहन होने के चलते चीमा चौक घोड़ा कॉलोनी स्थित निगम के गोदाम में भी इन वाहनों को खड़ा किया गया है।

परवाने भी बेमतलब

महकमे की मानें तो इन वाहनों के मालिकों को तीन साल में कई बार अपने वाहन लेकर जाने के लिए परवाने भेजे गए हैं, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके बाद उन्होंने अखबारों में इश्तिहार देकर नीलामी का समय तय किया, मगर नीलामी में बोली देने के लिए कोई नहीं पहुंचा। इस वजह से हर बार नीलामी को स्थगित करना पड़ा।

ज्योतिष बढ़ा रहा थानों पर बोझ
पुलिस अफसर ने बताया कि थानों पर केस प्रॉपर्टी बढ़ने के दो कारण हैं। सबसे पहला लोग इस बात से डरते हैं कि उन्हें पहले कोर्ट से सुपुर्दगी लेनी पड़ती है, इसके लिए पहले वकील का खर्च और फिर वाहन जिसकी हालत खस्ता होती है, उसपर अलग से खर्च करना पड़ता है। इतने का वाहन नहीं होता, जितना उसे छुड़वाने के लिए खर्च हो जाता है और परेशानी अलग से।

ऐसे में वो वाहन को थाने में ही छोड़ देते हैं। दूसरा जिन लोगों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं या फिर चोरी होने के बाद दोबारा मिल जाते है, लोग उन्हें मनहूस मानते हैं। उनका तर्क होता है कि ज्योतिष ने उन्हें कहा कि वाहन वो दोबारा इस्तेमाल न करें, ऐसे में वो वाहन को उठाने ही नहीं आते।

थानों के हालात बदतर

इन वाहनों ने थानों की जितनी जगह को घेर रखा है, उतनी जगह में दो थानों का स्ट्रक्चर खड़ा हो सकता है। थानों के अब जो हालात है, उसमें न तो ढंग का लॉकअप है और न ही रिकॉर्ड रूम। हालात ये है कि असलहा रखने के लिए भी खस्ताहाल कमरों का इस्तेमाल हो रहा है, जहां शिकायत करने वाले भी आकर खड़े हो जाते हैं, क्योंकि थानों में जगह ही उतनी है।

हर माह 500 वाहन करेंगे नीलाम

वाहनों की नीलामी हमारे लिए चुनौती है। इसलिए अगले महीने से वाहनों की नीलामी का काम तेज किया जाएगा। हर महीने 500 वाहनों को नीलाम करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि मालखाने खाली किए जा सकें। इसके लिए सभी थानों के वाहनों की लिस्टिंग की जा रही है। -राकेश अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीमा चौक के पास निगम के गोदाम में विभिन्न थानों में जब्त वाहन खड़े हैं, जिन पर इतनी हरियाली उग आई है कि वाहन ही नजर नहीं आते।

https://ift.tt/3kWxqNV
September 30, 2020 at 04:39AM

पहली अक्टूबर को एकता कन्वेंशन में टीचर्स होंगे शामिल

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रयासों से अध्यापक एकता कमेटी ओर से 1 अक्टूबर को देश भगत यादगार हाल जालंधर में होने वाली एकता कन्वेंशन में अध्यापक बड़ी गिनती में शामिल होंगे। डीटीएफ लुधियाना के जिला प्रधान जसवीर अकालगढ़ व उप प्रधान रमनजीत संधू ने बताया कि जिस तरह पंजाब सरकार की ओर से शिक्षा, स्टूडेंट्स व अध्यापकों के हित के खिलाफ नीतियां लागू की जा रहीं हैं, उन नीतियों को तीखे संघर्ष के जरिए ही बदला जा सकता है।

इस तरह संघर्षशील जत्थेबंदी डीटीएफ पंजाब, 6060 मास्टर काडर यूनियन, एसएसए, रमसा अध्यापक, यूनियन, 3582 अध्यापक यूनियन की ओर से अध्यापक एकता कमेटी के मंच पर इकट्‌ठा होकर अध्यापक हितों के लिए 1 अक्टूबर को जांलधर में सूबा अध्यापक एकता कन्वेंशनल की जा रही है। बाकि, अध्यापक जत्थेबंदी को भी एकता कन्वेंशन का हिस्सा बनने की अपील की गई। इस मौके पर सुखविंदर लील, जंगपाल सिंह. कुलविंदर, मनप्रीत सिंह, बलवीर बस्सी, रजिंदर जंडियाली, गुरमीत सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers will be included in Ekta Convention on October 1

https://ift.tt/30jHqZC
September 30, 2020 at 04:32AM

Tuesday, September 29, 2020

4 और संक्रमितों ने तोड़ा दम, सभी की मौत का एक कॉमन कारण कार्डियक अरेस्ट भी; 109 नए पॉजिटिव

जिले में कोरोना से 4 संक्रमितों की माैत हो गई। सभी की उम्र 60 प्लस है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इतना ही नहीं संक्रमण सहित मौत का एक कॉमन कारण कार्डियक अरेस्ट होना भी सामने आया है। इन मृतकों में उकलाना स्थित खैरी गांव के 65 वर्षीय वृद्ध हैं जोकि पहले से दिल रोग, हाइपर टेंशन से ग्रस्त थे। कसाबा मोहल्ला में 73 वर्षीय वृद्ध दिल, मधुमेह, सांस लेने में दिक्कत इत्यादि से पीड़ित थे।

हांसी की 80 वर्षीय वृद्धा मधुमेह, हाइपर टेंशन, निमोनिया इत्यादि से ग्रस्त थी। वहीं नलवा गांव के 69 वर्षीय वृद्ध की संक्रमण के अलावा निमोनिया और कार्डियक अरेस्ट के चलते जान चली गई। बता दें कि कार्डियक अरेस्ट में धड़कन पर बुरा असर पड़ता है। सीपीआर के जरिए हार्ट रेट को नियमित किया जाता है। जिन लोगों को पहले हार्ट अटैक आ चुका है, उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने की आंशका ज्यादा रहती है।

ऐसे में कोरोना से 58 की मौत हो चुकी है लेकिन ऑफिशियल तौर पर 55 का आंकड़ा कोविड पोर्टल पर अपडेट है। तीन मृतकों की डेथ समरी का ऑडिट होना बाकी है। इनमें दिवंगत इंद्रप्रस्थ कालोनी के वृद्ध, सेक्टर 14 वासी वकील गारमेंट संचालक और सेक्टर 13 वासी एमबीबीएस इंटर्न की रिपाेर्ट लंबित है। इधर, कोरोना के 109 नये मामले सामने आए हैं। ऐसे में रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 5946 तक पहुंच गया है।

स्कूल टीचर, एचएयू प्रोफेसर, हेड कांस्टेबल, पेट्रोल पंप संचालक पॉजिटिव मिला

आईडीएसपी इंचार्ज के अनुसार 5 टीचर, एचएयू में प्रोफेसर, बरवाला एसके कॉटन मिल में तीन कर्मी, पीएचसी ऋषि नगर में नर्स, अग्रोहा में पेट्रोल पंप संचालक वासी अर्बन एस्टेट, पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल, टायर फैक्ट्री संचालक वासी 12 क्वार्टर, निजी अस्पताल का मेडिकल ऑफिसर वासी सेक्टर 1-4, सिरसा में आबकारी एवं कराधान इंस्पेक्टर वासी सेक्टर 16-17, शिक्षा विभाग में महिला कर्मी वासी विद्युत नगर इत्यादि संक्रमित मिले हैं। इधर, डॉक्टर रमेश पूनिया की टीम ने कृष्णा नगर स्थित सतीजा अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर तीन डॉक्टर व एक मेड पॉजिटिव आई थी। ऐसे में वहां मौजूद स्टाफ इत्यादि के 32 सैंपल लिए हैं। इसके अलावा सेनिटाइज करवाकर 48 घंटों के लिए अस्पताल को बंद करवाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।

https://ift.tt/3n2RLmr
दैनिक भास्कर,,1733

एनएसयूआई के वर्कर्स ने दो घंटे तक नहर में खड़े होकर किया जल सत्याग्रह

कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक नवदीप दलाल के नेतृत्व में लघुसचिवालय के समीप पर बालसमन्द नहर में पानी में दो घंटे खड़े रहकर युवाओं ने सांकेतिक जल सत्याग्रह करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान शहीद भगतसिंह और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

नवदीप दलाल ने कहा कि सरकार कृषि पर तीन अध्यादेश लेकर आई, उक्त अध्यादेश में बहुत सी खामियां हैं और यह पूर्णता किसान मजदूर विरोधी है, इसमें कहीं भी फसल के न्यूनतम मूल्य का जिक्र नहीं है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज टाक माही ने नए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, आकाश यादव, अंकित सिसाय, अजय देशवाल, मोहित नैन, अर्पित जांगड़ा, अजय चौहान, नीटू सोलंकी, विकास दलाल आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NSUI workers performed water satyagraha by standing in canal for two hours

https://ift.tt/3kUtmO1
दैनिक भास्कर,,1733

जोन के 21 सेक्टरों के 21 हजार परिवारों को मिलेगी 578 कराेड़ रुपए की राहत

चंडीगढ़ में 24 सितंबर काे इनहांसमेंट के मुद्दे पर ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन व मुख्यमंत्री के बीच राशि अपडेट को लेकर बनी सहमति के बाद एचएसवीपी मुख्यालय की सभी शाखाएं शनिवार और रविवार अवकाश होने पर भी देर रात तक खुली रहीं। एचएसवीपी के अधिकारी राशि अपडेट प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

राशि अपडेट की प्रक्रिया शुरू होते ही हिसार जोन के 21 सेक्टरों के 21105 प्लॉटधारकों को लगभग 578 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी, हिसार जोन में हिसार के अलावा जीन्द, सिरसा, फतेहाबाद व हांसी के सेक्टर भी शामिल हैं। राशि अपडेट हाेने के बाद प्लाॅट धारकाें पर एकदम से बाेझ नहीं पड़ेगा। जाे इनहांसमेंट बचेगी उसे भी किश्तों में जमा कराना हाेगी।

इसके अलावा यह नियम लागू रहेगा कि 2 अक्टूबर (राशि अपडेट) से लागू इस राशि पर ब्याज दर शुरू हाेगी। बटन दबा राशि अपडेट प्रक्रिया शुरू होगी : शहरी विकास प्राधिकरण की 119वीं बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को होगी। इसमें सेक्टरों की राशि अपडेट के एजेंडा/ प्रस्ताव को बोर्ड मेंबर द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उसके बाद दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री एसोसिएशन पदाधिकारियों की उपस्थिति में बटन दबाकर राशि अपडेट की प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत करेंगे।

इसके बाद एचएसवीपी आईटी सेल प्रत्येक अलाटी के खातों में पीपीएम (विभाग का साॅफ्टवेयर) से नई राशि अपलोड की प्रक्रिया को शुरू करेगा। दो अक्टूबर को राशि अपडेट के प्रदेश के लगभग 60 सेक्टरों को फाइनल किया गया है।

दो अक्टूबर (राशि अपडेट) से लागू होंगी ब्याज दर

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि 24 सितंबर को मुख्यमंत्री से राशि अपडेट पर सहमति के अलावा निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी।
1. सेक्टरों की इनहांसमेंट रीकैलकुलेशन के बाद जो नई राशि बनी है, उसे अलाॅटियों को एक साथ नहीं बल्कि उसे किश्तों में जमा करवाना होगा।
2. रीकैलकुलेशन के बाद जो सेक्टरों की जो नई राशि बनी है, वही अपडेट होगी।
3. नई राशि पर ब्याज दो अक्टूबर से यानि अलाॅटी के खातों में अपलोड होने के एक माह बाद से शुरू होगा।
4. जो अलाॅटी नई राशी भरने में सक्षम नहीं, उनके लिए सरकार बैंकों से टाइअप कर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
5. जिन सेक्टरों की रीकैलकुलेशन शेष है उसे 30 अक्टूबर तक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर राशि अपडेट की जाएगी।
6. जरूरी कार्यों पर इनहांसमेंट भरने की शर्त को 30 सितंबर से पुनः लागू हो रही है। इसलिए इसे भी 30 अक्टूबर तक बढ़ाया जाएगा। ताकि राशि अपडेट होने तक गृह निर्माण कार्यों में कोई रुकावट पैदा न हो।

इनहांसमेंट री-कैलकुलेशन के बाद हिसार के सेक्टरों की स्थिति

हिसार : सेक्टर- 3, 5, 4 पार्ट
इनहांसमेंट राशि : 6024 रु. प्रति स्क्वेयर मीटर से घटकर 1672 रु. प्रति स्क्वेयर मी. तथा 1398 रु. प्रति वर्ग गज हुई (74 प्रतिशत घटी)
हिसार : सेक्टर- 16,17 व 13 पार्ट
इनहांसमेंट राशि: 4615 रु. प्रति स्क्वेयर मी. से घटकर 322 रु. प्रति स्क्वेयर मी. तथा 270 रु. प्रति वर्ग गज हुई (92.95 प्रतिशत घटी)
हिसार: सेक्टर- 1, 4
इनहांसमेंट राशि: 312.24 रु. प्रति स्क्वेयर मी. से रीकैलकुलेशन के बाद पूर्ण घटी।
हिसार: सेक्टर-15 ए
इनहांसमेंट राशि : रीकैलकुलेशन के बाद 449 रु. प्रति स्क्वेयर मी. 376 रु. प्रति वर्ग गज राशि भरनी।
हिसार: सेक्टर 9-11
इनहांसमेंट राशि : 44.82 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर से बढ़कर 52.09 रु. प्रति स्क्वेयर मी. हुई (16 प्रतिशत बढ़ी )
हांसी: सेक्टर- 5, 6 पार्ट
इनहांसमेंट राशि : 4798 रु. प्रति स्क्वेयर मी. से घटकर 3779 रु. स्क्वेयर मी. तथा 3160 रु. वर्ग गज (22 प्रतिशत घटी)
नोट- उपरोक्त सेक्टरों के आंकड़ों में राशि अपडेट के समय थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।

तीन साल तक लंबा संघर्ष किया

2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा एसोसिएशन पदाधिकारियों की उपस्थिति में राशि अपडेट की प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत की जाएगी। इसके बाद से एचएसवीपी मुख्यालय इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में जुटा है। गलत इनहांसमेंट से प्रदेश के 103 सेक्टरों के हजारों परिवार बर्बादी की कगार पर थे। सेक्टरवासियों ने एकजुट होकर तीन साल तक लम्बा संघर्ष किया।

-कुलदीप वत्स, प्रदेशाध्यक्ष, ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसो.।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।

https://ift.tt/3kNO6Ho
दैनिक भास्कर,,1733

भाजपा नेत्री पर पिटाई करने का आरोप, ब्राह्मण समाज के लोग एसपी से मिले; जांच की मांग उठाई

भाजपा के मंडल के अध्यक्ष सुभाष शर्मा द्वारा आदमपुर की भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट पर पिटाई करने के लगाए गए आरोप के मामले में सोमवार को ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक हिसार से मिला। पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण रूप से जांच का आश्वासन दिया है। वहीं सोमवार शाम को बरवाला की ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सभा की एक बैठक हुई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अपनी पीड़ा सभा के पदाधिकारियों के समक्ष रखी।

इस दौरान सुभाष शर्मा ने कहा कि उसे प्रताड़ित किया गया है। ऐसे में वे ब्राह्मण समाज व आमजन का सहयोग लेने के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश की ब्राह्मण सभाओं में मामले को उठाएंगे। बरवाला में आयोजित ब्राह्मण समाज की प्रधान चंद्र मतलोडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया कि मामले के संबंध में पूरे हरियाणा प्रदेश में ब्राह्मण सभाओं का साथ लिया जाएगा व ब्राह्मण समाज के लोग पूरी तरह सुभाष शर्मा के साथ हैं।

हरियाणा ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष दयानंद शर्मा ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में जांच होनी चाहिए व पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा ब्राह्मण युवा सभा सभा के अध्यक्ष सुशील कौशिक मंगाली, प्रधान चंद्र मतलोडा, दयानंद शर्मा, सुशील कौशिक मंगाली, डॉ. कुलदीप, शिव कौशिक, रामावतार शर्मा, सुरेश किरोड़ी, दयानंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक करते समाज के लोग।

https://ift.tt/34mEsoH
दैनिक भास्कर,,1733

गलियों से 1 हफ्ते में हटा लें जनरेटर, लोगों को हो रही है परेशानी

शहरवासी एक सप्ताह में गलियों व सार्वजनिक जगहों पर रखे जनरेटर हटा लें। निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने सोमवार को तहबाजारी टीम के साथ बैठक करने के बाद यह आदेश जारी किए। बैठक में तहबाजारी टीम के कार्यों की समीक्षा की गई। निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि सार्वजनिक व गलियों में लगाए जनरेटरों को एक सप्ताह के अंदर शहरवासियों को हटाना होगा।

नगर निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी शहरवासी जिन्होंने गलियों व सार्वजनिक जगहों पर अपने जनरेटर रखे हुए हैं, वह एक सप्ताह के अंदर जनरेटर हटाएं क्योंकि यह आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। एक सप्ताह के बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा जनरेटर मालिक के खर्च पर जनरेटर हटा दिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तहबाजारी टीम ने साेमवार काे बाजाराें से अतिक्रमण हटाया। निगम टीम ने कई बाजाराें से सामान उठाया और कब्जे में ले लिया। 12 क्वार्टर राेड, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, निरंकारी भवन, गुरुनानक सी. सेकंडरी स्कूल, कैमरी राेड, कैंप चाैक, काठमंडी से अतिक्रमण हटाया।

https://ift.tt/33alFND
दैनिक भास्कर,,1733

हिमाचल प्रदेश सरकार के आग्रह पर सीएम मनोहर लाल ने ट्रिब्यूनल करनाल को किया अधिकृत

हिमाचल प्रदेश सरकार के आग्रह पर सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल करनाल को रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी हिमाचल प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों या निर्णय या किसी आदेश के विरुद्ध अपीलों की सुनवाई के लिए अधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान की है।

रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी, हिमाचल प्रदेश या इसके निर्णय लेने वाले अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों या निर्णय या किसी आदेश के विरुद्ध अपीलों की सुनवाई करने तथा हिमाचल प्रदेश के रियल एस्टेट (विनियमन एवं अधिनियम, 2016 के तहत निर्धारित ऐसे अन्य कार्यों के निष्पादन के संबंध में हरियाणा रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल (एचआरईएटी) करनाल को अधिकृत करने के निर्णय के बारे में हिमाचल प्रदेश सरकार को अवगत करवा दिया गया है।

ट्रिब्यूनल को इसके वार्षिक बजट की 10 प्रतिशत राशि की त्रैमासिक आधार पर प्रतिपूर्ति हिमाचल प्रदेश द्वारा की जाएगी। हिमाचल प्रदेश सरकार के आवास सचिव ने इस संबंध में यथाशीघ्र अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the request of Himachal Pradesh government, CM Manohar Lal authorized the tribunal to Karnal

https://ift.tt/36jt3Z9
दैनिक भास्कर,,1733

बाजरा, मूंग और मक्का की फसल के लिए होंगे अतिरिक्त खरीद केंद्र, किसान नहीं होंगे परेशान

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की खरीफ सीजन की फसल खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे खरीद सीजन में किसानों को कोई समस्या सामने नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने उनके नजदीक ही बढ़ोतरी करते हुए बाजरा, मूंग व मक्का के परचेज सेंटर स्थापित कर दिए हैं।

मूंग व बाजरा की खरीद प्रदेशभर में एक अक्टूबर से शुरू होगी और इन फसलों की खरीद के लिए सरकार ने बाजरा के लिए 121, मूंग के लिए 21 और मक्का के लिए 19 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। किसानों की बाजरा फसल बेचने के लिए बनाए गए परचेज सेंटर के बारे में बताया कि भिवानी जिले में 14, महेंद्रगढ़ में 12, दादरी में 10, जींद व सोनीपत में नौ-नौ, हिसार में आठ खरीद केंद्र होंगे।

वहीं झज्जर व रोहतक जिले में सात-सात, गुरुग्राम-सिरसा में छह-छह, नूंह व पलवल में पांच-पांच, पानीपत में चार खरीद केंद्र बनाए गए है। बाजारा खरीद के लिए फरीदाबाद, रेवाड़ी व यमुनानगर में तीन-तीन, अंबाला, कैथल, करनाल, पंचकूला में दो-दो, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में एक-एक परचेज सेंटर बनाए गए है।

मूंग की खरीद के लिए भिवानी में छह, हिसार व सिरसा में पांच-पांच, फतेहाबाद व महेंद्रगढ़ में दो-दो और दादरी जिले में एक खरीद केंद्र होगा। मक्का बेचने के लिए अंबाला व कुरुक्षेत्र जिले में चार-चार, पंचकूला में तीन, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर व सिरसा में एक-एक खरीद केंद्र की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There will be additional procurement centers for millet, moong and maize crops, farmers will not be worried

https://ift.tt/3i7xYyx
दैनिक भास्कर,,1733

स्वास्थ्य विभाग ने 11 हजार सपोर्टिंग स्टाफ का अनुबंध 31 दिसंबर तक बढ़ाया

स्वास्थ्य विभाग में करीब 11 हजार सपोर्टिंग स्टाफ ठेका कर्मचारियों का अनुबंध 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इनका अनुबंध 30 सितंबर को खत्म हो रहा था। इन कर्मचारियों में डाक्टरों के स्पोर्टिंग स्टाफ सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी, वार्ड सर्वेंट, प्लम्बर, माली, लिफ्ट मैन, इलेक्ट्रीशियन, चपरासी आदि शामिल हैं। मंगलवार को डीजी हेल्थ डॉ सूरजभान कंबोज ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर सेवाएं बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं।

सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने ठेका एक साल की बजाय तीन महीने बढ़ाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में विभाग स्पोर्टिंग स्टाफ के ठेके को किस्तों में बढ़ा रहा है। सरकार एक तरफ इनको कोरोना योद्धा बताकर पुष्प वर्षा कर रही है। तालियां व थालियां बजवा रही है। दूसरी तरफ इन कोरोना योद्धाओं का सेवा विस्तार तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है।

लांबा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 3200 सिक्योरिटी गार्ड को हटाकर होमगार्ड लगाने और अन्य पदों पर तैनात ठेका कर्मचारियों को हटाकर नई गाइडलाइंस के अनुसार नए कर्मचारी लगाने का फैसला किया है। यह गलत है। इसको लेकर ठेका कर्मचारी 11 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अम्बाला स्थित आवास पर प्रदर्शन करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

https://ift.tt/2GeUVCW
दैनिक भास्कर,,1733